बुधवार, 16 जुलाई 2014

बाड़मेर सिंघोड़िया में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास,जांच शुरू

बाड़मेर सिंघोड़िया में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास,जांच शुरू 



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के सिंघोड़िया गांव में महिला के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का परिवाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बायतु थाना में जांच हेतु भेजा गया ,उक्त पुलिस अधीक्षक अनुसूचित जाती जनजाति शाखा द्वारा शुरू की गयी ,


परिवादी गणपत मेघवाल द्वारा पेश किये परिवाद में लिखा हैं की में कुछ रोज पूर्व अपनी पत्नी कमला के साथ घर पर बैठा था ,शाम करीब सात बजे गांव बाटाडू निवासी जोगाराम सुथार अपने दो अन्य साथियो साथ शराब के नशे में धुत होकर आया तथा दारू के लिए एक रुपये देने को कहा ,उनके द्वारा शराब कारन मैंने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझे धमकी दी की हम यहाँ के दादा हे हमारी , उन्होंने हमें जातिगत शब्दों से गालिया देते हुए पत्नी कमला को और मेरे को पीटना शुरू किया ,साथ ही पत्नी की कुर्ती फाड़ दी और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे ,मेरे द्वारा चिलये जाने पर गांव के नगाराम ,और मगाराम आये और उन्होंने बीच बचाव और थोड़ा नोरा कर छुड़ाया , लोग मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म कर इज़्ज़त लूट लेते ,उन्होंने लिखा जोगाराम और उसके साथी बाहुबली और रसूख वाले लोग हे जो मेरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन लोगो से मेरे परिवार की सुरक्षा की जाये ,मामले की जाँच पुलिस उप अधीक्षक ओ पी उज्जवल कर रहे हैं।

बाड़मेर सरकारी आवास योजनाओ में मिनी बेंको का घोटाला ,लाभार्थियों को भुगतान नहीं

बाड़मेर सरकारी आवास योजनाओ में मिनी बेंको का घोटाला ,लाभार्थियों को भुगतान नहीं



बाड़मेर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सरकारी आवास योजनाओ मुख्यमंत्री आवास योजना और इंदिरा आवास योजना में स्वीकृत राशि का भुगतान करने की बजाय ग्राम सहकर समितियों की मिनी बेंको ने लाभार्थियों के पैसे का उपयोग अन्यत्र कर सरकारी राशि को चुना लगा दिया जबकि जिला परिषद द्वारा चयनित आवासो की किस्तों का भुगतान कर दिया गया मगर लाभार्थियों तक नहीं पहुंची ,जिला परिषद के पास शिकायते भी वो कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं ,


जानकारी के अनुसार जिला परिषद बाड़मेर द्वारा वर्ष 2011 -2012 में मुख्यमंत्री आवास योजना के 1802 12 -13 में 8794 तथा 2013 -14 में 5154 तथा इंदिरा आवास योजना में 13798 ,9098 एवं 1606 आवास चयनित परिवारो को स्वीकृत किये गए थे जिसमे से 22697 मुख्यमंत्री आवास तथा 13397 इंदिरा आवास पूर्ण हो चुके हैं। इन आवासो के लाभार्थियों को उनका भुगतान राशि चुकी हैं।


ग्राम पंचायतो में धांधली और कमिसन खोरी के चलते लाभार्थियों के कहते राष्ट्रीयकृत बेंको में खोलने की बजाय ग्राम सहकारी बेंको में खोले गए जिसके चलते अधिकांश ग्राम पंचायतो में लाभार्थियों द्वारा अपनी भुगतान राशि के चेक मिनी बेंको में जमा करा दिए। लाभार्थियों को करीब एक साल से अधिक समय से मिनी बनके भुगतान नहीं कर रही ,मिनी समितियों की देनदारियों के समायोजन में गरीबो की राशि से समायोजन मगर घटे में चल रहे मिनी बेंको के लिए अब लाभार्थियों द्वारा जमा कराई राशि पुनः देने में छेंके आ रही हैं। सूत्रानुसार शिव उप खंड के गगरिया ,बूठिया , सहित करीब आठ दस पंचायतो में गड़बड़ झाला सामने आया हे तो सिणधरी और पंचायतो में मिनी बेंको द्वारा लाभार्थियों का भुगतान नहीं करने की शिकायते प्राप्त हो रही हैं ,जिला परिषद के सूत्रों द्वारा जारी कर ,दिया लाभार्थियों के खाते जिन बेंको में खुले भुगतान वो ही ,करेंगे। गाँवो में बैठे चयनित परिवारो को मिनी बेंको द्वारा झांसे में लेकर ठग दिया ,गया करोडो रुपयो का बनके गरीबो के हज़म कर गए ,इस गड़बड़ झाले की जाँच को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा गया हैं

मोदी के गढ़ में वैदिक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा



लखनऊ। मुंबई हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर पूर्व पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
case filed against ved pratap vaidik in varanasi cjm court


वैदिक के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वाराणसी के सीजेएम कोर्ट में बुधवार को वैदिक के खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले पर 25 जुलाई को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान दौरे के समय वैदिक ने जमात उद दावा के सरगना सईद से मुलाकात की थी और उससे संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया था। इसके बाद से ही वह विवादों में घिर गए।

कांग्रेस और विपक्षी दलों ने संसद में इस मसले को लेकर मोदी सरकार पर बयान देने का दबाव बनाया। सरकार ने कहा कि वैदिक की यात्रा और मुलाकात से सरकार का कोई वास्ता नहीं है। न ही इस यात्रा के बारे में सरकार को कोई जानकारी दी गई थी।

सरकार के इस बयान के बाद शिवसेना ने हमला बोल दिया और सरकार के रवैये पर सख्त ऎतराज जताया। उसने कहा कि वैदिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, उन्होंने राष्ट्रद्रोह किया है। अगर इस समय कांग्रेस की सरकार होती तो भी इस मसले पर उसका यही रवैया होता।

पति ने तोड़ी सारी मर्यादाएं, पिता से करवाया बीवी का रेप -

टोंक। एक कलयुगी ससुर रिश्तों की मर्यादा को ताक में रखकर अपनी बहू की अस्मत लूटता रहा।woman raped by father in law in tonk rajasthan

यही नहीं इस करतूत में उसका पति भी दरिंदे पिता का साथ देता था।

रिश्तों को तार-तार करने वाली यह घटना राजस्थान के टोंक जिले की है।

आपको यह बात जानकर और भी हैरानी होगी की पीडिता का पति एक पुलिसकर्मी है।

जानकारी के अनुसार शहर के पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की पत्नी ने पति और ससुर के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।

पुरानी टोंक थाने में इस्तगासे द्वारा यह मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल के साथ उसके पिता भी रहते हैं।

पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका ससुर उसके साथ आए दिन दुष्कर्म करता है। इस घिनौने काम में उसका पति भी ससुर का साथ देता है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया जोरदार झटका

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने का कोई विचार नहीं है।retirement age of central govt employees will not be changed says jitendra singh
लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुए कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उसके समक्ष के ंद्रीय सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

मीडिया में आई कुछ खबरों में दावा किया गया था कि मंत्रालय ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी और इस मामले में केंद्रीय मंत्रिमंडल की सहमति भी मांगी थी।

सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के मामले पर केंद्र सरकार के इस रूख से कर्मचारी निराश हैं। गौरतलब है कि देशभर में फैले विभिन्न विभागों में लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी काम करते हैं।

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ने बच्चों को परोसा खाना


former US president bill clinton serves food to school childrens during jaipur visit

जयपुर। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने बुधवार को राजधानी जयपुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को अपने हाथ से खाना परोसा।

सांगानेर के प्रतापनगर सेेक्टर छह में स्थित सरकारी संंस्कृत स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चों की खुशी तब और बढ़ गई जब क्लिंटन ने उनको खाना परोसा। क्लिंटन ने अक्षय पात्र फाउडेंशन द्वारा बच्चों के लिए दोपहर भोजन योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से भी बात की।

पूर्व राष्ट्रपति अक्षय पात्र फाउंडेशन की एशिया में सबसे बड़ी उस रसोई में भी गए जहां 40 हजार बच्चों का भोजन पकाया जाता है। इसके अलावा फाउंडेशन लोगों को 5 रूपए में सस्ता खाना भी उपलब्ध कराता है।

क्लिंटन ने मौके पर ही बनने वाले खाने का स्वाद भी चखा। सोमवार की रात जयपुर पहुंचे क्लिंटन वृहस्पतिवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

धोती पर हुई "महाभारत" तो जयललिता ने दी चेतावनी

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को धोती पहन कर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन क्लब में जाने से रोक ने की घटना की कडी निंदा की है।
jayalalitha gives ultimatum on dhoti issue


उन्होंने क्लब का लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी। जयललिता ने विधानसभा में कहा कि समस्या के स्थाई हल के लिए एक विधेयक पेश किया जाएगा और इसी सत्र में इसे पारित भी कर दिया जाएगा।

उन्होंने द्रविड मुनेत्र कणगम के समय की दो घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि तमिलों की पारंपरिक पोशाक लुंगी पहन कर क्लब में घुसने नहीं देने की घटनाओं पर तत्कालीन सरकार तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने में नाकाम रही थी।

गौरतलब है कि दो दिन पहले मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को क्लब में जाने से सिर्फ इसलिए रोका गया था क्योंकि वे लोग लुंगी पहने हुए थे। न्यायाधीश वहां एक पुस्तक के विमोचन के लिए गए थे।

टीएनसीए क्लब के नियमों में कहा गया है कि रंग-बिरंगे बरमुडा, रंगबिरंगी अथवा रंगीन लुंगी, बनियान अथवा हवाई चप्पल पहने व्यक्तियों को क्लब में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ब्रेकिंग न्यूज़। । बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़। । बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत 


बाड़मेर सरहदी जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में सुबह एक सड़क हादसे में दो जनो की मौत हो गयी। पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे। सूत्रानुसार बुधवार प्रातः सिणधरी के पायला कला गांव के समीप मेगा हाई वे पर तेज गति से जा रही  पलटी खा गयी ,गाड़ी में  की मौत हो गयी ,मृतक बालोतरा के बताये जा रहे हैं। 

कॉमर्स स्कूल व्याख्याता परीक्षा रद्द, एक महीने में दोबारा होगी -



अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) ने स्कूल व्याख्याता के लिए सोमवार को दूसरी पारी में हुई कॉमर्स (वाणिज्य संकाय) की परीक्षा रद्द कर दी है। आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में परीक्षा एक महीने में दोबारा कराने का निर्णय भी लिया गया। लेकिन इस बार ये परीक्षा केवल अजमेर में ही होगी। एक सप्ताह में आरपीएससी ने दूसरी परीक्षा रद्द की है। इससे पहले आरएएस प्री परीक्षा भी रद्द करनी पड़ी थी।
RPSC canceled commerce school lecturer exam
कॉमर्स व्याख्याता के पेपर में करीब 50 प्रश्नों में दोहराव होने और अन्य गड़बडियों के चलते यह कदम उठाया गया है।आयोग की बैठक में प्रथम दृष्ट्या प्रिंटिंग प्रेस की गलती सामने आई है। आयोग ने संबंधित प्रिंटिंग प्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला भी किया है। उसे भविष्य के कार्यो के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। आरपीएससी सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि परीक्षा में ए, बी सीरीज के प्रश्न तो सही थे, पर सी और डी सीरीज के प्रश्न रिपीट थे। कुछ में क्रमांक की गलती थी और कुछ प्रकाशित ही नहीं हुए।

आयोग की ओर से गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक सभी 33 जिलों में वितरित प्रश्न पत्रों की सी और डी सीरीज में प्रश्नों का दोहराव हुआ। इससे उनकी संख्या भी गड़बड़ा गई। गलती बाइंडिंग के वक्त हुई। इसमें सी सीरीज के प्रश्न डी में और डी के सी में लग गए।

-  

मंत्री के बेटे ने दोस्तों के मिलकर की छेड़खानी, मामला दर्ज -



अलवर। राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटे सुरेंद्र भड़ाना के बेटे के खिलाफ एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस मामले में सुरेन्द्र और उसके तीन दोस्तों नीरज, मोन्टू व सुमित के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की नामजद रिपोर्ट की गई है।
Eve teasing case filed against PDS minister Hem Singh Bhadana`s son
पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात 8 बजे अपनाघर शालीमार ग्रुप हाउसिंग की है। सोसायटी में एक युवती और महिला घूम रही थी, तभी इन चारों ने छेड़छाड़ की। विरोध पर हाथापाई कर डाली। भीड़ जुटी तो ये सभी जी-ब्लॉक के फ्लैट 308 में घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस पहुंची तो चारों पाइप के सहारे नीचे उतरकर भागे, लेकिन नीरज को पकड़ लिया गया। ये हंगामा करीब दो घंटे तक चला। लोगों का कहना है कि ये लड़के मंत्री के बेटे के साथ अक्सर युवतियों से छेड़छाड़ और अभद्र हरकतें करते हैं। विरोध पर धमकाते हैं।

दूसरी ओर, नीरज का कहना था कि वे सभी लैपटॉप से पिक्चर देखने के लिए फ्लैट पर जा रहे थे। गलत फहमी में उनके साथ मारपीट की गई। अपनी जान बचाकर वे फ्लैट में जाकर छिप गए और पीछे से पाइप के सहारे उतरकर भागे।

पत्नी के नाम फ्लैट, शपथ पत्र में छिपाया
युवक जिस फ्लैट जी-308 में छिपे, वह सोसायटी के रिकार्ड में कृष्णा देवी पत्नी हेमसिंह भड़ाना के नाम दर्ज है। कृष्णा देवी का संपर्क नंबर 9414017901 लिखा है। विधानसभा की सूचना के अनुसार यह मोबाइल नंबर राज्यमंत्री हेमसिंह भड़ाना ही इस्तेमाल करते हैं। भड़ाना ने विस चुनाव-2013 के नामांकन के साथ दिए संपत्ति के शपथ पत्र में इस फ्लैट का उल्लेख नहीं किया है। उन्होंने इसी सोसायटी में खुद के नाम एक अन्य फ्लैट सी-48 की जानकारी दी है।

इनका कहना है
मेरा बेटा अपनाघर शालीमार नहीं गया। वह तो शाम छह बजे से घर पर है। हमारा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। हमें बदनाम किया जा रहा है।
- हेम सिंह भड़ाना, राज्यमंत्री

जैसलमेर लड़की को भगा ले जाने का मामला गरमाया


जैसलमेर लड़की को भगा ले जाने का मामला गरमाया


परिजन बैठे धरने पर, लड़की की मां की तबीयत बिगड़ी, आज निकलेगा जुलूस, एनएसयूआई ने दिया समर्थन




जैसलमेर. कलेक्ट्रेटके सामने धरने पर बैठे सोनी समाज के लोग।
  जैसलमेर शहरमें पिछले दिनों एक लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया था, जो अब गरमाने लगा है। लड़की के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए मंगलवार से कलेक्ट्रेट के सामने धरना देना शुरू कर दिया। धरने के पहले दिन लड़की के परिजनों के साथ सुनार समाज के कई मौजिज लोग भी शामिल हुए। दूसरी तरफ लड़की की मां की तबीयत दिन दिन बिगड़ती जा रही है। लड़की के गायब होने के गम में उसकी मां बेहाल हो गई है।
लड़की के पिता की तरफ से कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सुमेरनाथ द्वारा उसकी पुत्री को भाग ले जाने के संबंध में 2 जुलाई को पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था। लेकिन आज दिन तक पुलिस तो लड़की को ढूंढ पाई है और ही सुमेरनाथ को गिरफ्तार कर पाई है।
लड़की के पिता ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि सुमेरनाथ पूर्व उप अधीक्षक पुलिस के छोटे भाई ईश्वरनाथ का पुत्र है, उसकी शह संरक्षण की वजह से पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ रहा है।
आजनिकलेगा जुलूस
लड़कीके पिता ने ज्ञापन में बताया कि सुनार समाज एकजुट होकर बुधवार सुबह 11 बजे गड़ीसर चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालेगा। उन्होंने शहर के अन्य समाजों से भी समर्थन मांगा है। एनएसयूआई ने दी बंद की चेतावनी एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अशोक बारूपाल ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर लड़की की बरामदगी करने की मांग की है। लड़की के परिजन पुलिस से इस संबंध में मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बारूपाल ने बताया कि आगामी तीन दिनों में यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो एनएसयूआई 18 जुलाई को बंद का आह्वान करेगा।

यमराज को एक सावित्री से हार माननी पड़ी



ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन यमराज को एक ऐसी स्त्री से हार माननी पड़ी थी जो अपने पति को ही भगवान मानकर उसकी सेवा करती थी। उस स्त्री का नाम है सावित्री और इनके पति का नाम है सत्यवान। इन दोनों की प्रेम कथा ऐसी है जो संसार में सभी प्रेमियों के लिए आदरणीय और पूजनीय है।


Vat Savitri Amavasya fast


इनके प्रेम और समर्पण को याद करके आज भी सुहागन स्त्रियां हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री का व्रत रखकर इनकी पूजा करती हैं। सुहागन स्त्रियां प्रार्थना करती हैं कि उन्हें भी ऐसी शक्ति और आशीर्वाद प्राप्त हो कि वह अपने पति के प्रति समर्पित हो सके और उनके पति की आयु लंबी हो।

यह व्रत पूजन इस वर्ष बुधवार 28 मई को है। सावित्री और सत्यवान की कथा का जो उल्लेख मिलता है उसके अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन यमराज ने सत्यवान के प्राण छीन लिए। लेकिन प्रेम और पति के प्रति समर्पण की शक्ति से सावित्री ने यमराज को ऐसा उलझा दिया कि यमराज को सत्यवान के प्राण लौटाने पड़े। यमराज ने सावित्री को एक चना दिया और कहा इसे ले जाकर अपने मृत पति के मुंह में डाल दो, वह जीवित हो जाएगा।



सावित्री ने ठीक वैसा ही किया जैसा यमराज ने कहा था। चना मुंह में डालते ही सत्यवान जीवित हो उठा और सौ वर्षों तक सावित्री ने पति के साथ गृहस्थ जीवन बिताया। इसलिए वटसावित्री व्रत में प्रसाद के तौर पर चना अर्पित किया जाता है और यह प्रसाद पत्नी अपने पति को खिलाती है ताकि पति दीर्घायु हो।

सावित्री के साथ सुहागन स्त्रियां इस व्रत में वट वृक्ष की भी पूजा करती है। इसके पीछे यह कारण माना जाता है कि जब यमराज सत्यवान के प्राण ले कर जा रहे थे और सावित्री यमराज के पीछे-पीछे चल रही थी उस समय हिंसक जीवों से सत्यवान के मृत शरीर को बचाने के लिए वट वृक्ष ने अपनी शाखाओं का घेरा बनाकर सुरक्षा प्रदान किया था। इसलिए इस व्रत में वट वृक्ष भी पूजनीय माना जाता है।

बेहद लुभावना है प्राचीन कलाओं वाला अक्षरधाम मंदिर

देश की राजधानी दिल्ली में कई बेहद शानदार टूरिस्ट प्लेसेस हैं। इन खूबसूरत जगहों में अक्षरधाम मंदिर का अपना अलग स्थान है। नोएडा मोड़ पर यमुना नदी के किनारे भगवान स्वामीनारायण की याद में बना यह मंदिर दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है।
Akshardham Temple: Blend of anicent art and modern amenities



यहां ‌दिखतें हैं एक से बढ़कर एक आकर्षण

अक्षरधाम मंदिर
इसमें प्राचीन कलाकृतियों और अनोखी मूर्तियों से भारत की प्राचीन संस्कृति का शानदार डिसप्ले किया गया है। यहां पहुंच कर लगता है मानो हम भारत के राजा-महाराजाओं वाले पीरियड का हिस्सा हो गए हों।

नीलकंठ अभिषेक
यह एक परंपरा है। इसमें संसार के कल्याण के लिए प्रार्थनाएं की जाती हैं। जिसके लिए भारत की 151 पवित्र नदियों, झीलों और तालाबों के पानी का उपयोग किया जाता है।

लोटस गार्डन
यहां कमल के आकार का एक बागीचा है। यह भारत के महान दर्शनशास्त्रियों, वैज्ञानिकों और लीडरों की सोच पर आधारित है।

प्रदर्शनी 1: कल्चरल बोट राइड
यह भारत की शानदार विरासत के 10,000 वर्षों का सफ़र कराती है। इसमें भारत के ऋषियों-वैज्ञानिकों की खोजों और आविष्कारों की जानकारी दी जाती है।

2: फिल्म और रोबोटिक शो
अहिंसा और ईमानदारी पर आधारित फिल्म और रोबोटिक शो यहां के खास आकर्षण में शामिल हैं।

3: योगी की अविश्वसनीय कथा
इसमें नीलकंठ नाम के एक 11 वर्षीय योगी की अविश्वसनीय कथा के माध्यम से भारत की जानकारी दी जाती है। इस दौरान भारतीय रीति-रिवाज़ों को जीवन में उतारने की कला दिखाई जाती है।

संगीतमय फव्वारा
यहां एक दर्शनीय संगीतमय फव्वारा शो होता है। इसमें भारतीय दर्शन के अनुरूप जन्म, जीवनकाल और मृत्यु चक्र के बारे में बताया जाता है।

गार्डन ऑफ इंडिया
इस साठ एकड़ के हरे-भरे लॉन वाले बाग में भारत की महान विभुतियों की कांस्य की प्रतिमाएं रखीं हुईं हैं। इसमें बाल-वीर, वीर योद्धा, राष्ट्रीय देशभक्त, महान महिला आदि शामिल हैं।

ऐसे पहुंचें अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर जाने के लिए दिल्ली के किसी हिस्से से बसें उपलब्‍ध हैं। साथ ही मैट्रो का भी सहारा लिया जा सकता है। मेट्रो स्टेशन अक्षरधाम से कुछ ही मीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में हो चुका है शामिल
यह 100 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इसकी विशाल रचना को देखते हुए 26 दिसंबर 2007 को गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इसे जगह मिली।

अक्षरधाम की संक्षिप्‍त जानकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित
फोन: 22016688, 22026688
नज़दीकी मेट्रो स्टेशन: अक्षरधाम
प्रथम प्रवेश: प्रातः 9:30 बजे
अंतिम प्रवेश: सायं 6:30 बजे
परिसर में प्रवेश: निःशुल्क
प्रदर्शनी: शुल्क, व्यस्क-170
वरिष्ठ नागरिक-125
बच्चा (4-11 वर्ष)-100
बच्चा (4 वर्ष से कम)- निःशुल्क
संगीतमय फव्वारा: शुल्क, व्यस्क-30
वरिष्ठ नागरिक-30, बच्चा (4-11 वर्ष)-20
बच्चा (4 वर्ष से कम)-निःशुल्क
अवकाश का दिन: सोमवार
फोटोग्राफी: अनुमति नहीं है
मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स: अनुमति नहीं है

एक रात की बेहिसाब काली कमाई 3.65 लाख

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुजरात-राजस्थान सीमा पर स्थित परिवहन विभाग के कर संग्रहण केन्द्र माखुपुरा पर स्थित परिवहन विभाग की चौकी पर छापा मारा तो भ्रष्टाचार के खुले खेल का खुलासा हुआ। यहां परिवहन निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी सहित आठ कर्मचारियों से 6 लाख्ख 76 हजार 210 रूपए मिले, लेकिन 3 लाख्ख 65,720 रूपए का हिसाब ही नहीं था। ब्यूरो ने अवैध वसूली मानते हुए इस रकम को जब्त कर दिया। परिवहन निरीक्षक के जोधपुर में भगत की कोठी स्थित घर व सांचौर में ठिकाने पर छापा मारा तो करोड़ों रूपए की सम्पत्ति संबंधी दस्तावेज भी मिले हैं। anti corruption bureau detains rto inspector over disproportionate assets


ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार गुजरात से आने वाले ट्रकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी।

ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जालोर जिले की सांचौर के पास माखुपुरा स्थित परिवहन विभाग की चौकी पर तैनात निरीक्षकों एवं सुरक्षा गार्डो द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।

उन्होंने बताया कि शिकायतों की पुष्टि होने पर ब्यूरो की जालोर चौकी की टीम ने सुबह साढ़े पांच बजे कर संग्रहण केन्द्र पर दबिश दी। उन्होंने बताया कि मौके पर परिवहन विभाग का निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी तथा गार्ड मोहन लाल, हरसुख राम, भंवर सिंह जाट भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि निजी सुरक्षा गार्ड भंवर सिंह रावणा राजपूत, कैलाश नाई, राजेन्द्र चतुर्वेदी, जितेन्द्र माली और हरिसिंह राजपूत ट्रक एवं बस चालकों से अवैध वसूली करते हुए पाए गए।

छिपाकर रखे थे पौने 7 लाख

केन्द्र पर बने कमरों में छुपाकर रखे 6 लाख 76 हजार 210 रूपए मिले। रसीदें 3 लाख्ख 10 हजार 490 रूपए की मिलीं। शेष 3 लाख्ख 65 हजार 720 रूपए के बारे में वे जवाब नहीं दे पाए।

पिता उप जिला प्रमुख, भाई भी परिवहन निरीक्षक

परिवहन निरीक्षक ओमप्रकाश जोधपुर के उप जिला प्रमुख व कांग्रेस नेता हीरालाल मुण्डेल के पुत्र हैं। चौधरी का भाई अनूप चौधरी भी परिवहन निरीक्षक है। ब्यूरो का कहना है कि परिवहन निरीक्षक करीब सात वर्षो से इस मलाईदार चेक पोस्ट पर तैनात थे।

मिला करोड़ों का माल

- जोधपुर में 95 लाख का मकान
- पूरा घर एसी, शानदार फर्नीचर
- एक करोड़ से अधिक की रैंज रॉवर, फॉरच्यूनर और इनोवा कार
- पौने 5 लाख के आभूषण, थोड़ी नकदी भी
- पाल में प्लॉट, आशापूर्णा सिटी में फ्लैट
- बासनी के कृष्णा नगर में महंगा घर
- बैंक खातों और लॉकर की जांच बाकी
- सांचौर में दो फर्मो में हिस्सेदारी की चर्चा - 

नाग पंचमी पर सुहागिन करेंगी नाग पूजा

लोकपर्व नागपंचमी बुधवार को मनाई जाएगी। श्रद्धालु नाग पाश यंत्र, गरूड़ यंत्र की पूजा करेंगे। साथ ही सर्पसुक्त के पाठ सुनाएंगे। चांदपोल पुलिस लाइन के पास स्थित जोबनेर वालों के बाग में नागपंचमी पर लोक देवता हरदेवजी का सालाना मेला भरेगा। nag panchami worship today


इस दिन सुहागिन महिलाएं हरदेव महाराज को अंकुरित अनाज व शीतल व्यंजनों का भोग लगाकर वंश वृद्धि के लिए मनौती मांगेंगी।

ज्योतिषाचार्य पं.चंद्रमोहन दाधीच के मुताबिक ज्योतिष में राहू को सर्प का मुख और केतू का पूंछ माना गया है। जन्म कुण्डली में जब राहू-केतू के बीच सभी ग्रह आ जाते हैं तो कालसर्प दोष होता है। इसके कारण व्यक्ति का जीवन संघर्षपूर्ण हो जाता है।

नाग पंचमी के दिन धातु के अष्टनाग की पूजा कर जल में विसर्जित करने तथा जीवित नाग-नागिन के जोड़े को बंधनमुक्त कराने से कालसर्प दोष की निवृत्ति होती है।

छोड़े जाएंगे नाग-नागिन के जोड़े
दिल्ली रोड स्थित स्वयं आत्माराम जलेश्वर महोदव मन्दिर में नागपंचमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान कालसर्प दोष, सर्व दोष व प्रदोष निवारण के लिए नाग देव की पूजा होगी।

साथ ही दो दर्जन से अधिक नाग-नागिन के जोड़े छोड़े जाएंगे। बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि मंदिर प्रांगण में सुबह 8 बजे से नागपाश स्त्रोत, मृत्युंजय स्त्रोत और सर्व सूक्त के पाठ किए जाएंगे। -