लखनऊ। मुंबई हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर पूर्व पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
वैदिक के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वाराणसी के सीजेएम कोर्ट में बुधवार को वैदिक के खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले पर 25 जुलाई को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान दौरे के समय वैदिक ने जमात उद दावा के सरगना सईद से मुलाकात की थी और उससे संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया था। इसके बाद से ही वह विवादों में घिर गए।
कांग्रेस और विपक्षी दलों ने संसद में इस मसले को लेकर मोदी सरकार पर बयान देने का दबाव बनाया। सरकार ने कहा कि वैदिक की यात्रा और मुलाकात से सरकार का कोई वास्ता नहीं है। न ही इस यात्रा के बारे में सरकार को कोई जानकारी दी गई थी।
सरकार के इस बयान के बाद शिवसेना ने हमला बोल दिया और सरकार के रवैये पर सख्त ऎतराज जताया। उसने कहा कि वैदिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, उन्होंने राष्ट्रद्रोह किया है। अगर इस समय कांग्रेस की सरकार होती तो भी इस मसले पर उसका यही रवैया होता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें