शुक्रवार, 20 जून 2014

02 जुलाई को रवाना होगे अमरनाथ यात्रा पर

02 जुलाई को रवाना होगे अमरनाथ यात्रा पर


बाड़मेर : शिवभक्तों तैयार हो जाओ। इस साल भी अमरनाथ यात्रा के लिए शिवभक्त उत्साहित हैं। बाड़मेर से अमरनाथ यात्रा के लिये 02 जुलाई को रवाना होगा। अमरनाथ यात्री ग्रुप के सदस्य यात्रा पर रवाना होने की तैयारियों में जुट गए है। बाड़मेर मुख्यालय से 02 जुलाई को शिवभक्तों का 25 से 30 अमरनाथ यात्री ग्रुप सदस्यों जत्था रवाना होगा। ग्रुप के सदस्य धुडाराम सोनी ने बताया की अमरनाथ यात्री ग्रुप बाड़मेर से पिछले 11 वर्षो से अमरनाथ की यात्रा कर रहा है। पिछले वर्षो जाने वाले शिवभक्तों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। सोनी ने बताया है कि यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 02 जुलाई बाड़मेर सें रवाना होने वाले जत्थे में 25 से 30 यात्री अमरनाथ के लिए रवाना होंगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि जो शिवभक्त अमरनाथ जाने के इच्छुक हैं अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीण क्षैत्र का दौरा कर जन समस्याऐ सुनी



शिव विधायक  मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीण क्षैत्र का दौरा कर जन समस्याऐ सुनी

बाड़मेर 20 जूनशिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों एंव ग्रामीणों से रूबरू होकर जन समस्या सुनी । विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर के बीसनपीर चांधन एंव जैसलमेर शहरी क्षै़त्र में कई सामाजिक कार्यक्रमो में भाग लिया । उसके बाद विधायक मानवेन्द्र सिंह ताणुरावजी ,उटल आदि गांवों को दौरा ग्रामीणों से रूबरू होकर जन समस्या एंव सामजिक कार्यक्रमों में भाग लिया । साथ ही विधायक ने पेयजल,चारा एंव बिजली की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश प्रदान कियें । कहा विधानसभा क्षैत्र शिव में ग्रामीणों को आवश्यक समस्याओं को तत्काल निस्तारण करें । इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरते । विधायक मानवेन्द्र सिंह ने सांय 5 बजे से 6 बजे तक अपने कार्यालय में रामसर,गिराब,चेतरोंड़ी,आसाड़ी एंव रमजान की गफन ने आये ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनी साथ ही तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कियें ।

वेश्यालय पर मारा छापा, 6 लड़कियों को कराया मुक्त

आगरा। उत्तर प्रदेश के एक वेश्यालय से पश्चिम बंगाल की छह लड़कियों को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई के गैर-सरकारी संगठन "रेस्क्यु फाउंडेशन" की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सलभ माथुर ने गुरूवार को वेश्यालय में छापा मारा।Six girls rescued from Agra brothel
पुलिस ने बताया कि दो पुलिस थानों की संयुक्त टीम ने कश्मीरी बाजार इलाके में छापा मारा, जहां दो वेश्यालय बंद पड़े थे, जबकि तीसरे में छह लड़कियां थीं, जिन्हें हाल में पश्चिम बंगाल से लाया गया था।

पुलिस अधिकारी मनीषा सिंह ने कहा कि मुक्त कराई गई लड़कियों को नारी निकेतन भेजा जाएगा। शहर के रेड लाइट इलाकों में माल का बाजार, शिव का बाजार और कश्मीरी बाजार शामिल हैं।

आगरा मानव तस्करी का मुख्य केंद्र है और यहां से लड़कियों की आपूर्ति अन्य शहरों में की जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने कहा कि यहां तक कि मुंबई के डांस बारों में नियमित रूप से आगरा क्षेत्र की लड़कियों को लाया जाता है।

दिल्ली-मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी

नई दिल्ली। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन दिल्ली और महाराष्ट्र को दहलाने की साजिश रच रहा है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर यह चेतावनी दी है।
nia alerts delhi and maharashtra govt for terrorist attack
एनआईए की चेतावनी के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने सभी प्रमुख जगहों बस अड्डों, हवाई अड्डों सहित रेलवे स्टेशन पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

एनआईए ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी सहित इंडियन मुजाहिदीन के कई आतंकवादियों ने अप्रेल माह में महाराष्ट्र और दिल्ली में कई जगहों क ी रैकी की है।

दिल्ली में लोटस टेंपल, कुतुब मीनार और आनंद विहार बस टर्मिनल सहित कई जगहों की रैकी की गई है।

एनआईए की चिट्ठी के बाद से ही दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। -  

हिंदी में कामकाज के सरकारी आदेश पर जयललिता के बाद उमर को भी एतराज



नई दिल्ली: हिंदी में कामकाज का विवाद बढ़ता जा रहा है. गृह मंत्रालय ने हिंदी में कामकाज को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर हिंदी का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इसका विरोध किया है और पीएम को चिट्ठी लिखी है.



जयललिता के बाद अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी एतराज़ जताया है. उमर अब्दुल्ला भी फैसले से खुश नहीं हैं और उनका कहना है कि देश भर में एक भाषा थोपी नहीं जा सकती.इससे पहले कल डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने भी एतराज जताया था.



प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में जयललिता ने मांग की है कि सोशल मीडिया में इंग्लिश का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाए. साथ ही जयललिता ने तमिल को भारती की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता देने की मांग की है.



बीजेपी का कहना है कि ये हिंदी का सम्मान है अंग्रेजी का अपमान नहीं.

लड़कियां क्यों करें रिजेक्ट माल लड़कों को पसंद: आनंदीबेन

सूरत। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने लड़कों पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक समारोह में लडकों को रिजेक्ट माल बता डाला।gujrat cm compares boys with rejected material
सूरत के सरकारी स्कूल में गुरूवार को बच्चों के प्रवेश उत्सव के दौरान कार्यकम में पहुंची गुजरात की मुख्यमंत्री ने लड़कों को रिजेक्ट माल बता दिया।

उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर बेटियां बोल गई...आपको कहां लगा कि बेटिया पीछे है ?

बेन कहा कि अब बेटियां लड़कों से आगे है और मैं देख रही हूं कि आने वाले समय में पांच-सात साल के बाद भले ही लडकियों की संख्या कम हो लेकिन उन्हें लड़कों का सलेक्शन करने में तकलीफ नहीं आएगी।

आनंदी बेन ने कहा कि अब लड़कियां खुद से भी ज्यादा पढ़े लिखे लड़के को पसंद करती है। आजकल की लड़की पढ़ लिखकर जब तैयार होगी तो वो ऎसे कमजोर गंदे लड़कों को कभी पसंद नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि एक तो लड़कियों की कमी हैं और इतना पढ़ने लिखने के बाद तो लडकियां इन लड़कों को रिजेक्ट ही करेंगी। वे क्यों रिजेक्ट माल को पसंद करेंगी? -  

केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार

नयी दिल्ली, 20 जून :भाषा: हिन्दी की आधुनिक पीढ़ी के रचनाकार केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 के लिए देश का सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। वह यह पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के 10वें लेखक हैं।
ज्ञानपीठ द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीताकांत महापात्रा की अध्यक्षता में आज यहां हुई चयन समिति की बैठक में हिन्दी के जाने माने कवि केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 का 49वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिये जाने का निर्णय किया गया।

केदारनाथ सिंह इस पुरस्कार को हासिल करने वाले हिन्दी के 10वें रचनाकार है. इससे पहले हिन्दी साहित्य के जाने माने हस्ताक्षर सुमित्रनंदन पंत, रामधारी सिंह दिनकर, सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय, महादेवी वर्मा, नरेश मेहता, निर्मल वर्मा, कुंवर नारायण, श्रीलाल शुक्ल और अमरकांत को यह पुरस्कार मिल चुका है. पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम के लेखक जी शंकर कुरूप (1965) को प्रदान किया गया था.

केदार जी का जन्म उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के ग्राम चकिया में वर्ष 1934 में हुआ था. उनकी प्रमुख कृतियों में ‘अभी बिल्कुल अभी’, ‘जमीन पक रही है’, ‘यहां से देखो’, ‘अकाल में सारस’, ‘बाघ’, ‘सृष्टि पर पहरा’, ‘मेरे समय के शब्द’, ‘कल्पना और छायावाद’ और ‘तालस्ताय और साइकिल’ आदि शामिल हैं.

पुरस्कार के रूप में केदारनाथ सिंह को 11 लाख रूपये, प्रशस्ति पत्र और वाग्देवी की प्रतिमा प्रदान की जायेगी.

रेल किराये में भारी बढ़ोतरी



नई दिल्ली   केंद्र सरकार ने रेल किराये में बहुत बड़ी बढ़ोतरी की है। रेल किराया 14.2 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। माल भाड़े में भी 6.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। हाल के समय में अब तक की यह सबसे बड़ी वृद्धि है।
rAIL
बेसिक किराये में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4.2 फीसदी फ्यूल अजस्टमेंट कॉस्ट है। बढ़े दाम शुक्रवार से ही लागू हो जाएंगे। अगर आप पहले ही टिकट कटा चुके हैं, तो भी आपको बढ़ा हुआ किराया यात्रा करते वक्त टीटीई को देना होगा।

इतनी अधिक बढ़ोतरी के पीछे सरकार का तर्क है कि यह फैसला यूपीए सरकार के वक्त ही ले लिया गया था, लेकिन अचार संहिता की वजह से लागू नहीं हो पाया था, इसलिए इसे अब लागू किया जा रहा है। 9 जुलाई को रेल बजट पेश होना है, लेकिन सरकार ने उससे पहले ही किरायों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

इस बढ़ोतरी के मुताबिक दिल्ली से मुंबई का स्लीपर क्लास का जो किराया अब तक 555 रुपये था, अब लगभग 632 रुपये हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एसी-2 का किराया 2495 रुपये से बढ़कर 2849 रुपये और एसी थ्री का किराया 1815 रुपये से बढ़कर 2073 रुपये हो जाएगा।

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस फैसले की निंदा की है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि अच्छे दिनों के नाम पर जनादेश हासिल करने वाली सरकार के इस कदम की हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, 'तेल जैसी जो चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, उन पर आप कुछ नहीं कर सकते, लेकिन रेल भाड़ा नहीं बढ़ाना आपके नियंत्रण में है तो इससे बचा जा सकता है। सरकार वादाखिलाफी कर रही है।'

सीपीएम के मोहम्मद सलीम ने सरकार के इस तर्क को खारिज किया कि यह फैसला यूपीए सरकार में लिया गया था। उन्होंने कहा कि नई सरकार आने से नीतियों में भी बदलाव आना चाहिए, अगर कोई गलत फैसला पिछली सरकार ने लिया है तो उसे बदलना ही नई सरकार का काम है।

रविवार, 15 जून 2014

जैसलमेर दुनिया का एक मात्र मंदिर जहां महिला पुजारी करती हे पूजा


जैसलमेर दुनिया का एक मात्र मंदिर जहां महिला पुजारी करती हे पूजा
( 5088 बार पढ़ी गयी)
 

क्षेत्रपाल का मंदिर जहां विवाह बंधन सूत्र खुलते हें जैसलमेर | अपनी अनूठी संस्कृति और परम्पराओ के निर्वहन के लिए जाना जाने वाले जैसलमेर जिले में स्थानीय लोक देवता क्षेत्रपाल का अनूठा मंदिर जिला मुख्यालय से छ किलोमीटर दूर ,स्थित हें जहां स्थानीय वासिंदे शादी के बाद विवाह सूत्र बंधन जिसे स्थानीय भाषा में कोंकण डोरा कहते हें खोलने आते हें ,इस मंदिर में अब तक लाखो की तादाद में दुल्हा दुलहन धोक देकर कोंकण डोरा खोल , हें खास बात की इस मंदिर की पूजा परम्परागत रूप से माली जाती की महिलाए करती हें ,दुल्हा दुल्हन से विधिवत पूजा पाठ महिला पुजारी कराती हें पूजा पाठ के बाद नव दम्पति के विवाह सूत्र बंधन क्षेत्रपाल को मान कर खोले जाते हें ,ताकि क्षेत्रपाल दादे की मेहर टा उम्र दूल्हा दुल्हन पर बनी रहे ,जैसलमेर राज्य की स्थापना के यह परंपरा शुरू हुई थी सेकड़ो सालो से चल रही परम्परा आज भी निर्विवाद रूप से चल रही हें ,इस मंदिर में जैसलमेर के हर जाती धर्म के स्थानीय निवासी निवासी धोक देते हें ,क्षेत्रपाल को शरादालू इच्छानुसार सवा किलो से ले कर सवा मन तक का चूरमा का भोग देते हें ,जैसलमेर में हर जाती ,धर्म में होने वाली शादी के बाद तीसरे या चोथे दिन नव विवाहित जोड़े के कोंकण डोरे खोलने बड़ा बाग़ स्थित क्षेत्रपाल मंदिर परिजनों के साथ आना होता हें ..इस मंदिर में अब तक लाखो लोग अपने विवाह बंधन सूत्र खोल चुके हें ,विश्व का ऐसा एक मात्र मंदिर हें ,


इस मंदिर में वर्त्तमान में माली जाती की पचास वर्षीय महिला किशनी देवी पूजा पाठ का जिम्मा संभाल रही हें ,किशनी देवी ने बताया की क्षेत्रपाल मंदिर बड़ा चमत्कारिक और इच्छा पूरी वाला हें ,जैसलमेर में होने वाली हर शादी के नव विवाहित दम्पति की शादी की रश्म कोंकण डोरा क्षेत्रपाल को साक्षी मानकर ही खोले जाते हें ,उन्होंने गत तीन सालो में सेकड़ो नव दम्पतियों के विवाह बंधन सूत्र विधिवत पूजा पाठ करने के बाद ,खुलवाए हें उन्होंने बताया की जैसलमेर के लोग जो बाहरी प्रान्तों या विदेशो में भी हें वे भी कोंकण डोरा खोलने क्शेत्रेअपल मंदिर आते हें ,क्षेत्रपाल को चूरमे का भोग चदता हें ,किसी की मन्नत पूरी होने पर बलि भी हें .पहले मंदिर परिसर में बलि दी जाती थी मगर अब परिसर में बलि करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया हें .

उन्होंने बताया की मंदिर की पूजा बड़ा बाग़ के स्थानी माली परिवार ही करते हें इसके लिए निविदा जारी होती हें ,जो ज्यादा विकास के लिए लगते हें उसे क्षेत्रपाल की पूजा का मिलाता हें ,उन्हें दो लाख सत्रह हज़ार में निविदा तीन साल पूर्व मिली थी . भी स्थानीय वन माली परिवार ही पोजा पाठ करते ,आये हें क्षेत्रपाल की पूजा महिलाए ही परंपरागत रूप से करती आई हें .मंदिर में जो भी चढ़ावा आता हें उससे उनके परिवार का भरण पोषण होता हें ,उन्होंने बताया की कोई परिवार विवाह के बाद क्षेत्रपाल की धोक देने की भूल करते हें उससे दादा क्षेत्रपाल जात मांग कर कर ,लेते हें लाखो की तादाद में क्षेत्रपाल के मुरीद परिवार हे जो ही नहीं विदेशो के कोने कोने में बसे हें

लू लगने से भगवान जगन्नाथ भी हुए बीमार !



पन्ना । प्राचीन एवं भव्य मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना नगर में अनूठी धार्मिक परम्पराओं के तहत चिलचिलाती धूप में पवित्र तीर्थो के सुगंधित जल से स्नान करने के बाद जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी लू लगने से बीमार पड गये हैं।

Lord Jagannath falls ill, Rath Yatra scheduled on recoveryभगवान के ज्वर पीडित होने का यह धार्मिक आयोजन स्नानयात्रा के रूप में पन्ना के श््री जगन्नाथ स्वामी मन्दिर में हजारों श््रद्धालुओं के बीच सम्पन्न हुआ। भगवान के बीमार पडने के साथ ही रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।

सदियों पुरानी इस अनूठी परम्परा के अनुसार ज्येष्ठ शुकल पूर्णिमाको भगवान बलभद्र बहिन सुभद्रा व भगवान श््री जगन्नाथ स्वामी को हजार छिद्र वाले घडे से स्नान कराया जाता है। धूप और तशिप में स्नान करने से भगवान को लू लग जाती है जिससे वे बीमार पड जाते हैं। भगवान के ज्वर पीडित होने का यह धार्मिक आयोजन पन्ना के बडा दीवाला मन्दिर में पूरे भकित भाव के साथ होता है।

मन्दिर के पुजारी पं.राकेश गोस्वामी ने बताया कि भगवान कीविधिवत पूजा अर्चना के उपरान्त उन्हें गर्भ ग्रह से बाहर लाया जाता है। मन्दिर प्रांगण में हजारों श््रद्धालुओं के बीच भगवान को स्नान कराते हैं। धूप में स्नान करने से लू लग जाने के कारण जब भगवान बीमार पड जाते हैं तो उन्हें पुन: गर्भगृह में लाकर सिंहासन पर आसीन किया जाता है तथा गर्म कपडे पहनाये जाते हैं ताकि पसीना आने पर ज्वर उतर सके। लेकिन भगवान का ज्वर जल्दी नहीं उतरता।

उन्होने बताया अषाढ कृष्ण अमावस्या को जगन्नाथ स्वामी स्वस्थ होते हैं फलस्वरूप अगले दिन धूप कपूर की झांकी लगाई जाती है। दोज के दिन भगवान रथ पर सवार होकर निकलते हैं। यह रथयात्रा दो दिन बाद पन्ना से 5 किमी.दूर जनकपुर पहुंचती है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस ऎतिहासिक रथयात्रा महोत्सव में हजाराें की संख्या में श््रद्धालु शामिल होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के भूटान दौरे पर



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी पहली विदेश यात्रा पर भूटान जा रहे हैं। दो दिन की यात्रा में प्रधानमंत्री भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगे।

PM Narendra Modi on two-day visit of Bhutan 

 अपनी यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात कहा कि उनकी पहली विदेश यात्रा के लिए भूटान 'अद्वितीय और अद्भुत संबंधों' की वजह से एक 'स्वाभाविक पसंद' है तथा उनकी यात्रा विकास सहयोग को और भी अधिक प्रभावी बनाने पर केंद्रित होगी।

यात्रा पर रवाना होने से पूर्व मोदी ने अपने बयान में कहा कि भूटान के साथ संबंध उनकी सरकार की महत्वपूर्ण विदेश नीति की प्राथमिकता होगी। मोदी ने कहा, मैं भूटान की अपनी पहली यात्रा एवं भूटान के साथ भारत के विशेष संबंधों को और भी अधिक गहरा तथा मजबूत बनाए जाने को लेकर उत्सुक हूं। उनका यह दौरा भूटान नरेश और भूटानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर हो रहा है।

मोदी ने कहा, मैं पहले से ही मजबूत संबंधों को और मजबूत करने के लिए अत्यंत खुशी एवं दृढ़ इच्छा के साथ भूटान जा रहा हूं। मोदी ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भूटान को क्यों चुना। उन्होंने कहा, समान हितों और साझा समृद्धि से बंधे भारत और भूटान के बीच अद्वितीय और खास संबंध हैं, जो भूगोल, इतिहास और संस्कृति के रिश्तों से बने हैं, इसलिए प्रधानमंत्री के रूप में मेरी पहली विदेश यात्रा के गंतव्य के रूप में भूटान एक स्वाभाविक पसंद है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान उन्हें द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलू पर भूटान नरेश तथा भूटानी प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे विकास सहयोग कार्यक्रम की भूटानी नेतृत्व के साथ मैं समीक्षा करूंगा, ताकि इसे भूटान के लोगों की बदलती आकांक्षाओं के परिप्रेक्ष्य में और अधिक प्रभावी तथा जवाबदेह बनाया जा सके।

मोदी ने कहा, भूटान और भारत के बीच बेहद खास रिश्ता है, जो वक्त पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि भूटान का शांतिपूर्ण एवं सुगम तरीके से लोकतांत्रिक संवैधानिक राष्ट्र के रूप में बदलाव एक सफल कहानी रहा है। उसके गौरवों की बुद्धिमानी पूर्ण दूरदर्शिता के अनुरूप क्रमिक ढंग से इसका चुनाव आयोजन इसके लोकतंत्र के मजबूत होने का साक्ष्य है।

यात्रा के दौरान मोदी भूटान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह भारत की सहायता वाली परियोजनाओं में से एक भूटान के सुप्रीम कोर्ट की इमारत का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी ने बयान में कहा, भारत सरकार भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास में इसकी विशेषाधिकृत और अग्रणी साझेदार रही है। हम भूटान की उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि और इसकी प्रगति तथा समृद्धि से अभिभूत हैं। हम भूटान को इसके विकास प्रयासों में अपना भरपूर समर्थन जारी रखने को कटिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि भूटान के साथ पनबिजली सहयोग फायदे वाले सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण तथा समूचे क्षेत्र के लिए एक मॉडल है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 600 मेगावाट की खोलोंगचू पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

महिला ने बच्चे को नहीं, छिपकली को दिया जन्म!

अजीबो-गरीब घटनाओं की लिस्ट में एक घटना और जुड़ गई है।
a young woman gave birth to a lizard 
लेकिन यह घटना कुछ विशेष है क्योंकि इसमें कुछ ऎसा हुआ है जिस पर सुनने वाले को शायद ही यकीन हो।

एक दाई के दिए गए बयान के मुताबिक उसके गांव की किसी गर्भवती महिला ने छिपकली को जन्म दिया है।

प्रसव इसी दाई ने करवाया था। जब बच्चे की जगह छिपकली जन्मी तो दाई के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।

अब इस महिला और उसके परिवार पर उसके गांव के लोगों ने काला जादू करने का आरोप लगाया है।

हालांकि मेडिकल साइंस में इसे एकदम बकवास करार दिया गया है कि किसी औरत के छिपकली जन्मी है।

फिर भी दाई के इस दावे की शिनाख्त के वास्ते डॉक्टरों की एक टीम उस गांव की ओर रवाना की गई है।

नाबालिग से बाथरूम में रेप, बनाई अश्लील क्लिपिंग



झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील क्लिपिंग बनाए जाने का मामला सामने आया है।

three man rapes minor girl and prepared video clip in jhunjhunu 
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बागोरिया की ढाणी तन चिराना के एक युवक ने गांव के बजरंगलाल, मुकेश एवं श्रवण के खिलाफ उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले लड़की को मकान के बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली। बाद में अश्लील क्लिपिंग को इंटरनेट पर डाउनलोड करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वृद्ध ने किया मासूम से दुष्कर्म

उदयपुर के बागड़ गांव में शनिवार शाम नशे में धुत एक वृद्ध ने आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया। मासूम को यहां चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर, पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपित कालूसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शाम करीब चार बजे बच्ची अपने घर के अहाते में खेल रही थी तभी आरोपी कालूसिंह नशे में वहां पहुंचा तथा मासूम से दुष्कर्म कर दिया।

बजट बैठक : खानापूर्ति से बीजेपी कार्यकर्ता खफा



अजमेर। राजस्थान में आगामी आम बजट में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शनिवार को संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

bip workers meeting for budget 
सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बैठक में भाग लेने के लिए संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को बजट में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए फार्म दिया तथा उनसे सुझाव मांगे। बैठक के बाद खान ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आम कार्यकर्ताओं के सुझाव को अह्म मानती है और राज्य सरकार की रीति नीति में सबकी भागीदारी हो इसलिए उनसे राय ली जा रही है।

उधर, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात से नाराज थे कि बैठक में खान केवल फार्म देकर लिखित में सुझाव देने के निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं से बिना मिले ही लौट गए। कार्यकर्ताओं ने रोष जताया कि खान महज 20 से 25 मिनट तक कार्यकर्ताओं के बीच रहे और फार्म देकर चले गए। इस दौरान कई कार्यकर्ता अलग से बात करने का प्रयास करते रहे।

बैठक के लिए संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। बैठक में शामिल होने आए नावां नगरपालिका अध्यक्ष उतरचंद गहलोत ने इस खानापूर्ति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्रकारों को बताया कि 200 से 300 किलोमीटर का सफर और पैसे खर्च करके आए कार्यकर्ता इससे अपने आपको ठगा सा महसूस करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को एक फार्म देकर सुझाव मांगे गए जो घर बैठे भी पूरा हो सकता था। गहलोत ने कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बने हुए सात माह गुजरने के बावजूद अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और अधिकारियों के स्थानांतरण नहीं हुए हैं जिसके कारण अधिकारी भी काम करना नहीं चाहते। इससे जनता में गलत संदेश भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों के पास भी समय नहीं है कि वे व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी क्षेत्रों की समस्याओं को समझें। ऎसी स्थिति में आलाकमान को हस्तक्षेप करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे पास नहीं है जादू की छड़ी

बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार के छह माह के कार्यकाल को लेकर आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास ऎसी कोई जादू की छड़ी नहीं कि जिसे घुमाते ही बदलाव आ जाए।
i do not have magical stick 
जनता ने हमें पांच साल का समय दिया है। इस अवधि में राजस्थान को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। देवी मां और संतों के आशीर्वाद से नए राजस्थान का सपना साकार करेंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार को यहां रवींद्र ध्यान आश्रम में भारतीय गुरूभक्त मण्डल एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित "संतों का साहित्यिक अवदान" विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं।

राजे ने कहा कि राजस्थान का नाम यहां की धरोहर से निकलता है। ऎसे में इसे सुदृढ़ करने के लिए विशेष्ा प्रयास किए जाएंगे। संत-महात्मा जब तक साथ नहीं होते, तब तक राज्य आगे नहीं बढ़ सकता।

इस अवसर पर उत्तम स्वामी ने कहा कि जीवन में संत, पंत, मंत्र व ग्रंथ हो तो परमात्मा की कृपा बनी रहती है। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने की।

विशिष्ट अतिथि साहित्य परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवननाथ शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर, गुरूभक्त मण्डल के तपन भौमिक थे। संगोष्ठी में 16 प्रांतों के 40 साहित्यकार भाग ले रहे हैं। -