बुधवार, 23 अप्रैल 2014

मां ने की तीन बेटियों की हत्या

मालाखेड़ा। राजस्थान में अलवर के बालेटा गांव में एक महिला ने अपनी तीन बालिकाओं की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शव कब्जे में लेने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया है। हत्या की आरोपित महिला दिगामी रूप से कमजोर बताई जा रही है।mother killed three daughters in alwar
थानाधिकारी मुकेश जोशी ने बताया कि बालेटा गांव निवासी बीना पत्नी महेन्द्र कोली सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी तीन मासूम बालिकाओं खुशबू (2), मुस्कान (4) व मोनिका (6) को साथ लेकर घर से गायब हो गई।

परिजनों ने उनकी काफी तलाश की। मंगलवार शाम करीब सात बजे बीना अचानक घर आ गई। परिजनों ने तीनों बालिकाओं के बारे में पूछने पर बीना ने बताया कि उसने तीनों बालिकाओं की पहाड़ी में पानी की टंकी के समीप पत्थरों से हत्या कर शवों को गड्ढे में पत्थर से छुपा दिया है।

उसने अब अपने चार माह के पुत्र को भी जान से मारने की बात कही। बीना की बात सुन घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पहाड़ी से तीनों शवों को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।

मंगलवार, 22 अप्रैल 2014

बेटी को मोदी के भरोसे छोड़ कूदा ट्रेन के आगे

मसूरी। गाजियाबाद से सटे लोनी में सोमवार को आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ghaziabad man suicide from train
आत्महत्या करने वाले व्यक्ति ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है वो बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम है।

मोदी के नाम लिखे इस सुसाइड नोट के मिलने से मामला और हाईप्रोफाइल हो गया। लोनी में रहने वाले इस व्यक्ति ने मसूरी आकर सुसाइड क्यों किया, यह बात समझ नहीं रही है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली थी।

लोनी की कावेरी कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय ओमप्रकाश तिवारी ने सोमवार शाम मसूरी के कल्लूगढ़ी में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी से होता था झगड़ा
उसकी जेब से नरेंद्र मोदी के नाम सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है, प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मैं अपनी बेटी की जिम्मेदारी आपको सौंप रहा हूं।

मैं गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर रहा हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। एसओ मसूरी ने बताया कि ओमप्रकाश कैंटीन चलाता था। उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।

एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने महिला सहकर्मी को...

चेन्नई। एकतरफा प्यार ने 29 साल के इस युवा आईटी प्रोफेशनल को इतना पागल कर दिया कि उसने अपनी 24 साल की महिला सहकर्मी की हत्या कर दी। one side love causes lover to attack female colleague
दोनों ही टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में काम किया करते थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वैंकटचलापथी को महिला सहकर्मी वैश्य और उसके एक दोस्त के बीच चल रहे प्यार के बारे में पता चल गया था।

शायद यही उसकोे इतना नागवार गुजरा कि उसने वैश्य को मौत की नींद ही सुला दिया।

बताया जा रहा है कि 20 दिनों के लिए शहर आया प्रवीण इन दिनों वैश्य के साथ उसका कमरा भी शेयर कर रहा था।

पहले उसने विरोध किया और फिर न मानने पर उसने वैश्य को मनरगुड़ी रेलवे स्टेशन पर बुलाया। यहां पर उसने वैश्य के साथ पहले तो खूब जोर-जोर से चिल्लाकर लड़ाई की और फिर इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं के वार कर डाले।

वैश्य को 16 बार चाकू मारा गया। बताया जा रहा है कि उसने वहीं दम तोड़ दिया। इसके बाद वैंकटचलापथी ने खुद को भी चाकूओं के वार से बुरी तरह से घायल कर लिया।

घटना के बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को इत्तला की। वैंकटचलापथी को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वैश्य की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मेरे पति को बनाया जा रहा निशाना: प्रियंका गांधी



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी व पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने अपने पति राबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों पर पहली बार अपना मुंह खोलते हुए आक्रामक तेवर दिखाए। भाजपा के गांधी परिवार पर तीखे हमलों पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मेरे पति व परिवार को अपमानित किया जा रहा है। इससे मुझे तकलीफ होती है। मुझे बच्चों को रोज बताना पड़ रहा है कि यह सच नहीं है।’
Image Loading
प्रियंका ने कहा कि मैं इंदिरा गांधी की तरह इन सबका दृढ़ता से मुकाबला करूंगी। सच्चाई का कवच मेरे साथ है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सोनिया गांधी के लिए रायबरेली में कई जनसभाओं कीं। गंगागंज में पहली ही जनसभा में उन्होंने कहा, ‘आप लोग टेलीविजन देखते हैं। मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। कई सालों से हो रहा है। वे लोग (भाजपा) काफी समय से ऐसा कर रहे है लेकिन मुझे तकलीफ इस बात से नहीं है कि मेरे पति व परिवार पर आरोप लग रहे हैं या मुझे अपने बच्चों को रोज-रोज इनके बारे में बताना पड़ रहा है, तकलीफ तो इस बात की है कि चुनाव के वक्त इस तरह की राजनीति हो रही है। राजनीतिक हमलों के लिए मेरे पति को निशाना बनाया जा रहा है।

प्रियंका गांधी ने यह बात तब कही जब एक अमेरिकी वेबसाइट ने हाल ही में राबर्ट वाड्रा पर कम वक्त में सम्पत्ति कई गुना बढ़ा लेने पर पर सवाल उठाए हैं। इसी के हवाले से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुड़गांव की रैली में राहुल गांधी को याद करते हुए कहा था कि उनके घर में क्या चल रहा है कैसे एक लाख से करोड़ों रुपए बन गए। भाजपा नेता उमा भारती ने वाड्रा को जेल भेजने की बात कही थी।

नरेंद्र मोदी पर हमला
नरेंद्र मोदी व भाजपा पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि इनकी विचारधारा नफरत फैलाने वाली व लोगों को बांटने वाली है। इनका तंग नजरिया युवाओं को आगे नहीं बढ़ने नहीं देगा। यह बात तो सबके विकास की करते हैं लेकिन विकास कुछ ही लोगों का करेंगे। इन लोगों विचारधारा में एक कौम को आगे बढ़ाया जाएगा दूसरी को पीछे किया जाएगा।

प्रियंका ने कहा कि किसी परिवार को उसका मुखिया एक दृष्टि से देखता है और सबका ख्याल रखता है। भाजपा की नीति इसके उलट है। उसकी राजनीति व्यक्तिवादी केन्द्रित है। सारा प्रचार एक व्यक्ति पर निर्भर हो गया है। एक ही व्यक्ति सब कुछ करेगा। सारे निर्णय वही लेगा। सब समाधान वही करेगा। किसी से कु छ पूछा नहीं जाएगा इसके विपरीत राहुल जी,सोनिया जी की नीति सबको ताकत देने की है।

कितना मैला हो गया है यह चुनाव
प्रियंका ने लोगों से पूछा कि आप लोग टीवी में देखते होंगे, कितना माहौल खराब हो गया है चुनाव का। बात विकास की होनी चाहिए थी लेकिन अब गाली गलौच होने लगी है। कठोर भाषा का इस्तेमाल होने लगा है। जहर घोला जा रहा है। यह चुनाव देश बचाने के लिए है।

शाजिया इल्‍मी ने दिया विवादित बयान, सामने आया वीडियो



आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्‍मी एक बार फिर से विवादों में घिरती दिख रही हैं. शाजिया से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्‍हें सेक्‍युलरिज्‍म को लेकर विवादित टिप्‍पणी करते सुना जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्‍मी
इस वीडियो में शाजिया को कुछ मुस्लिम नेताओं से कांग्रेस के बजाय 'आप' को सपोर्ट करने की गुहार करते देखा जा रहा है. शाजिया कहती हैं, 'मुसलमान बहुत सेक्‍युलर हैं. मुसलमानों को कम सेक्‍युलर होने की जरूरत है और अपनी भलाई के लिए उन्‍हें थोड़ा सांप्रदायिक भी होना चाहिए.' वो यह भी कहती हैं, 'मैं जानती हूं कि यह विवादास्‍पद है, लेकिन जरूरी है.'

'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने शाजिया के इस बयान की आलोचना की है. उन्‍होंने कहा, शाजिया का यब बयान गलत है. उन्‍हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.


हालांकि, यू ट्यूब पर मौजूद यह वीडियो कहां और कब शूट किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं‍ मिल सकी है. लेकिन, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर शाजिया की खूब आलोचना हो रही है. 'इंडिया टुडे ग्रुप' इस वीडियो की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है.


'आप' की चर्चित नेता शाजिया गाजियाबाद लोकसभा सीट से पार्टी की उम्‍मीदवार हैं. इससे पहले, दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में महज 326 मतों के अंतर से हार गईं थी. अन्‍ना हजारे की अगुवाई वाले इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन मूवमेंट की प्रवक्‍ता भी रही हैं.

चुनाव आयोग ने गिरिराज की सभाओं पर रोक लगाई



चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह के भड़काऊ भाषणों पर कठोर रुख अपनाते हुए बिहार एवं झारखंड में उनकी चुनावी सभाओं एवं रैलियों पर मंगलवार को रोक लगा दी। आयोग ने सिंह को उनके उक्त बयान के सिलसिले में नोटिसजारी कर दो दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।
Image Loading
आयोग ने बिहार तथा झारखंड के मुख्य सचिवों को आज एक पत्न भेजकर कहा कि सिंह ने हाल में भड़काऊ भाषण एवं बयान दिए हैं जो विभिन्न समुदायों के बीच घृणा एवं शत्नुता की भावना पैदा करते हैं। ऐसे वक्तव्यों से धार्मिक संवेदनाओं के आहत होने और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है।

आयोग ने इस बयान को अत्यंत आपत्तिजनक और संविधान की भावना के खिलाफ माना है जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं देने वाले मतदाताओं को पाकिस्तान जाना होगा।

आयोग ने कहा है कि सिंह के वक्तव्य न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं बल्कि जनप्रतिनिधित्व कानून एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गंभीर अपराध भी हैं। आयोग ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों से अपने इन निर्देशों केअनुपालन के संबंध में 24 अप्रैल को पांच बजे तक रिपोर्ट तलब की है। सिंह से भी 24 अप्रैल को इसी समय तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। आयोग ने मुख्य सचिवों को सिंह के विरुद्ध दायर एफआईआर की जल्द जांच की जाए और उस पर उचित कार्रवाई के लिए कहा है।

सोमवार, 21 अप्रैल 2014

मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे जसवंत सिंह

मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे जसवंत सिंह

बाड़मेर एक माह के अपने चुनावी अभियान की मतदान के पश्चात जसवंत सिंह मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रानुसार राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दिग्गज नेता जसवंत सिंह करीब एक माह तक बाड़मेर जैसलमेर रहे जहा उन्होंने अपने लिए प्रचार अभियान में भाग लिया। देश विदेश के लिए आकर्षण का केंद्र बने जसवंत सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नज़र आये , उन्होंने स्पष्ट कहा की वो भाजपा में नहीं जाएंगे। जसवंत सिंह के दिल्ली पहुँचाने बाद सभी राजनितिक दलों की नज़ारे उन पर रहेगी। जसवंत सिंह के संपर्क में काफी राजनितिक दल हैं। तीसरे मोर्चे की सम्भावनाओ को जसवंत सिंह के कारन बल मिलेगा

मोदी को समर्थन देंगे मुख्‍तार, काश्‍ाी में मुश्किल में केजरीवाल?



नई दिल्‍ली. वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है। मुख्‍तार अंसारी ने केजरीवाल की बजाय अब नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। कौमी एकता दल के नेता मुख्‍तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने मोदी को समर्थन देते हुए कहा है कि देश के मुसलमान बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार के शासन में सुरक्षित रहेंगे। उधर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना मदनी एक बार फिर नरेंद्र मोदी के बचाव में सामने आए हैं। गुजरात दंगों के लिए मोदी के माफी मांगने के सवाल को मदनी ने गैरजरूरी बताया है और कहा है कि मोदी को माफी मांगने की आवश्यकता नहीं है।

मोदी को समर्थन देंगे मुख्‍तार, काश्‍ाी में मुश्किल में केजरीवाल?

मोदी को समर्थन देने की बात पर अफजाल ने कहा, 'देश को मोदी की जरूरत है। मुसलमान तब भी सुरक्षित रहेंगे जब मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। यही वजह है कि वाराणसी के मुसलमान मोदी को वोट देने पर विचार कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी से राजधर्म का पालन करने को कहा था और 2002 के गुजरात दंगों के बाद मोदी ने राज्‍य में इसका पालन किया।'



इससे पहले मुख्‍तार अंसारी ने मोदी को हराने की बात कहते हुए जब वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी तो ऐसा माना गया था कि वह केजरीवाल को समर्थन दे सकते हैं। केजरीवाल से भी जब मुख्‍तार से समर्थन लेने की बाबत सवाल पूछा गया था तो उन्‍होंने ऐसे संकेत दिए थे कि उन्‍हें अंसारी का समर्थन लेने से परहेज नहीं होगी। ऐसा माना जा रहा था कि मुख्‍तार के समर्थन देने से केजरीवाल को मुस्लिम वोट बैंक का फायदा हो सकता था।

खाप पंचायत का ऐतिहासिक फैसला, अंतर्जातीय शादी को दी हरी झंडी

जींद: हिसार जिले के नारनौंद कस्बे में रविवार को सतरोल खाप ने करीब 650 साल से चली आ रही परम्परा को पलटते हुए शादी के बंधन को खाप की सीमाओं व जातीय जंजीरों से मुक्त कर दिया । नारनौंद कस्बे के देवराज धर्मशाला में आयोजित महापंचायत में खाप चौधरियों ने एक सुर में ऐलान किया कि अब सतरोल खाप के 42 गांवों के लोग अपनी संतानों के रिश्ते कर सकेंगे ।खाप पंचायत का ऐतिहासिक फैसला, अंतर्जातीय शादी को दी हरी झंडी
इसके साथ ही जातीय जंजीरों को तोड़ते हुए फैसला लिया गया कि कोई भी युवक व युवती अपनी जाति से बाहर भी अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। शर्त केवल यह रखी गई है कि ऐसे अंतरजातीय विवाह खुद के गांव, गोत्र व पड़ोसी गांव को छोड़कर हों । इसके बाद खाप पंचायत को कोई एतराज नहीं होगा बल्कि अंतरजातीय विवाह का यह खाप जोरदार स्वागत करेगी ।

महापंचायत की अध्यक्षता करने वाले सतरोल खाप के प्रधान सूबेदार इन्द्र सिंह ने कहा कि इस फैसले का मकसद सतरोल खाप के भाईचारे को तोड़ना नहीं बल्कि रिश्ते-नातों के बंधन को खोलना है । महापंचायत में वजीर मान राजथल ने कहा कि समय को देखते हुए रिश्ते-नाते के बंधन को खोल देना चाहिए। इससे सतरोल खाप का भाईचारा खत्म नहीं होगा बल्कि रिश्तेदारी होने के बाद खाप को और ज्यादा मजबूती मिलेगी ।

बसाऊराम नारनौंद ने कहा कि हमें रिश्ते-नाते करने में काफी परेशानी आ रही है क्योंकि सतरोल खाप का दायरा काफी बड़ा है और इसे रिश्ते-नाते के हिसाब से छोटा कर देना चाहिए ताकि वह अपने बच्चों के रिश्ते नजदीक के दायरे में कर सकें।

उन्होंने कहा कि लड़कियों की संख्या बहुत कम हो गई है जिसकी वजह से हमें अपने बच्चों के रिश्ते के लिए दूर-दराज भटकना पड़ता है। अब समय आ गया है कि इस वष्रो पुरानी परम्परा को बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार खाप ने अपने नियमों में पहले भी बदलाव किए हैं और अब भी समय की मांग को देखते हुए बदलने चाहिए।

महापंचायत में सभी लोगों की रायशुमारी कर पांच लोगों की एक समिति बनाई गई जिसमें उगालन तपा से जिले सिंह, नारनौंद तपा से होशियार सिंह, बास तपा से हंसराज और कैप्टन महाबीर सिंह व सतरोल खाप के प्रधान सुबेदार इन्द्र सिंह को शामिल कर निर्णय लिया गया ।

इस समिति ने फैसला लिया कि आज से सतरोल खाप के लोग आपस में रिश्तेदारी कर सकेंगें। लेकिन महापंचायत के इस ऐतिहासिक फैसले का विरोध भी हुआ। करीब 650 साल पुरानी परपंरा को तोड़ने के विरोध में पेटवाड़ तपा के लोगों ने अपने विचार रखे और कहा कि खाप का मतलब ही आपसी भाईचारा होता है। इसमें रिश्तेदारी नहीं हो सकती है। जब आपस में रिश्तेदारी होने लगेगी तो फिर भाईचारा कहां बचता है। इसका कड़ा विरोध करते हुए तपा की अगुवाई कर रहे लोगों ने महापंचायत का बहिष्कार करने का निर्णय किया और महापंचायत से उठकर चले गए ।

मोदी का वादा - दागियों को भेजेंगे जेल, भाजपा में 32 फीसद दागी प्रत्याशी -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो आपराधिक रिकोर्ड रखने वाले सांसदों को जेल भेज देंगे। उन्होंने कहा कि वे भाजपा और एनडीए को सांसदों को भी नहीं छोड़ेंगे। मोदी समर्थक उनके निर्णय को लेकर उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन सच्चाई बिल्कुल इसके उलट है क्योंकि भाजपा के हर तीन में से एक उम्मीदवार का आपराधिक रिकोर्ड है।
Modi promises jail for criminal candidates, BJP has 32 pc candidate with criminal candidates
एडीआर(एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा के 32 फीसद से ज्यादा उम्मीदवारों का आपराधिक रिकोर्ड है। भाजपा ने चुनावी मैदान में 394 में उम्मीदवार उतारे हैं। जब बात आपराधिक रिकोर्ड की आती है तो भाजपा ने राष्ट्रीय पार्टियों में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस के 26 फीसद उम्मीदवारों के आपराधिक रिकोर्ड हैं।

आपराधिक रिकोर्ड के साथ उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट में 5380 उम्मीदवारों पर अध्ययन किया गया है। इनमें से 16 फीसद 879 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताए हैं। भाजपा के 32 फीसद उम्मीदवारों का आपराधिक रिकोर्ड हैं। यह आंकड़ा कांग्रेस को भी पीछे छोड़ रहा है। कांग्रेस में 26 फीसद, सपा 25 फीसद और बसपा के 20 फीसद उम्मीदवारों के आपराधिक रिकोर्ड हैं।

एनसीपी और शिवसेना के उम्मीदवारों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक रिकोर्ड हैं। एनसीपी के 59 फीसद और शिवसेना के 58 फीसद उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। एमएनएस के सभी उम्मीदवारों का आपराधिक रिकोर्ड हैं। अगर भाजपा के सभी 32 फीसद दागी प्रत्याशी जीत जाते हैं तो मोदी के लिए यह एक कठिन काम होगा। मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस का कहना है कि वह मतदाताओं को पागल बना रहे हैं। जबकि उसकी पार्टी के ही सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक रिकोर्ड हैं। उसका कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वे ऎसे बयान दें।

5380 में से 10 फीसद 533 ने अपने खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले बताए हैं। जिनमें मर्डर, रेप, और लूट जैसे मामले शामिल हैं। कांग्रेस के 287 में से 26 फीसद 75 प्रत्याशी, भाजपा के 279 में से 32 फीसद 88 प्रत्याशी, आम आदमी पार्टी के 291 में से 15 फीसद 44 प्रत्याशी और बसपा के 318 में से 20 फीसद 65 उम्मीदवारों ने अपना आपराधिक रिकोर्ड बताया है।

-  

जोशी का पर्दाफाश: इंटरव्यू फिक्स करने को कहा,पत्रकार को धमकाया -



नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी मुश्किल में पड़ गए हैं। एक समाचार चैनल ने दावा किया है कि जोशी ने उसके पत्रकारों को धमकाया। जोशी ने समाचार चैनल के पत्रकारों से कहा,नरेन्द्र मोदी से संबंधित सवाल मत पूछो।
Murli Manohar Joshi exposed, demanding deleting of question over Modi
समाचार चैनल के मुताबिक साक्षात्कार के बीच में जोशी ने पत्रकार को रोक दिया। जोशी ने पत्रकार से राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस करने और नरेन्द्र मोदी से संबंधित सवाल नहीं पूछने को कहा। जोशी ने समाचार चैनल के क्रू से पूरे साक्षात्कार के फुटेज दिखाने को कहा। जोशी ने विवाद से बचने के लिए कुछ अंश हटाने को कहा।

जब समाचार चैनल के क्रू ने इसका विरोध किया और जोशी से साक्षात्कार फिक्स नहीं करने अनुरोध किया तो वह धमकाने लगे। जोशी ने क्रू से कहा जब तक अंश डिलीट नहीं करोगे,घर से नहीं जा पाओगे। समाचार चैनल के मुताबिक जोशी ने न केवल पूरे फुटेज की समीक्षा की बल्कि विवाद से बचने के लिए अंश हटवा दिए।

गौरतलब है कि जोशी ने कुछ दिन पहले कहा था कि देश में मोदी की नहीं भाजपा की लहर है। जोशी ने यह भी कहा था कि गुजरात का मॉडल पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता।

 

बेटों ने लाठी-सरियों से पीट पिता को मार डाला

जयपुर। जमीनी विवाद के चलते दो बेटों ने मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने बताया कि भांकरोटा थाना क्षेत्र स्थित महापुरा निवासी रामलाल (45) की उसके बेटों ने लाठी व सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
son killed their father
इस संबंध में मृतक के भाई भंवर लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को महापुरा में बाप-बेटों में झगड़े की सूचना मिली थी।

रामलाल को लहुलुहान हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस के अनुसार रामलाल व उसके दो पुत्रों मांगीलाल व रमेश के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालही में रामलाल ने जमीन बेची थी, लेकिन अपने पुत्रों को उसमें कोई हिस्सा नहीं दिया था। साथ ही जिस प्लाट में वह अभी रह रहे थे उसे भी वह बेचना चाहता था।

इसको लेकर दोनों पुत्र काफी नाराज थे और पिता का विरोध कर रहे थे। रविवार दोपहर को उनके बीच में झगड़ा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने पाइप, सरियों व लाठियों से पिता की पिटाई की थी, जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया था।

बीती शाम को ही शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया था। एसीपी वैशाली नगर मोहेश चौधरी ने बताया कि मामले में दोनों आरोपी बेटों को हिरासत में ले लिया है।  

बाड़मेर पुनर्मतदान में भारी मतदान


बाड़मेर पुनर्मतदान में भारी मतदान 

बाड़मेर लोकसभास क्षेत्र के  पर पुनर्मतदान सोमवार को सम्पन हुआ जिसमे शिव विधानसभा क्षेत्र के पुंजराज का पार  में 98. 86 फीसदी ,बांकासर में  67. 64  जिले के भागु का गाँव में 94 . 37 फीसदी मतदान हुआ ,मतदान केन्द्रो पर सुरक्ष के अतिरिक्त बंदोबस्त किये गए थे 

राजस्थान में आज चार जगहों पर पुनः मतदान चल रहा है इन में से देश की सबसे चर्चित बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के तीन मतदान केन्द्रो पर भी पुनः मतदान जारी है लेकिन किस तरह आचार सहित की धज्जिया उड़ाई जा रही है इसका एक नजरा हम आपको बताते है कि बाड़मेर जिले के बांकासरा में पुनः मतदान केंद्र पर भारी मात्र में पुलिस बल चारो तरफ तैनात के बीच ही मतदान जारी है लेकिन मतदान केंद्र के चंद मीटर दूर ही नेता और मतदाता जाजम लगाकर खुले आम सार्वजनिक जगहों पर जमकर डोडा पोस्ट के सेवन करते नजर आ रहे है और एक दूसरे को मनुहार करते नजर आ रहे है दरसल राजस्थान के ग्रमीणों इलाको में ख़ुशी और गम के मोके पर डोडा और अफीम की मनुहार की परम्परा है आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते है किस तरह खुले आम डोडा पोस्ट का सेवन कर रहे है और इस जाजम पर कई भाजपा के नेता भी मौजूद है सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मतदान केंद्र पर पुनः मतदान हो रहा है लिहाजा पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला यह पर डेरा डाले हुए है लेकिन किसी को भी डोडा पोस्ट की मनुहार नजर नहीं आ रही है या हम यह कहे कि अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर रहे है नेता किस तरह अपने वोटरो को अपने पक्ष में करने के लिए किस तरह डोडा का सहरा ले रहे है

बेकाबू कार ने माँ बेटो को कुचला - माँ की मोके पर ही मौत। कार चालक ने भी तोडा दम



बेकाबू कार ने माँ बेटो को कुचला - माँ की मोके पर ही मौत। कार चालक ने भी तोडा दम
बाड़मेर :- बाड़मेर जिले के पचपदरा गाँव के पास एक बेकाबू कार ने महिला ओर उसके दो बच्चो को लिया चपेट मे लिया जिससे महिला सहित दो बच्चो व कार चालक की मौत होगी !मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे पचपदरा गाँव के पास एक कार चालक ने कार का नियंत्रण खो दिया कार बेकाबू होकर एक बिजली के खंभे से टकरा कर हवा में उछाल गई और सड़क के किनारे चल रही महिला ओर उसके दो मासूम बच्चो को लिया चपेट मे लेकर सड़क से दो -तीन फिट दूर खली पड़े भूखण्ड में जा गिरी ! घटना में महिला सहित दो बच्चो व कार चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की विस्तृत जानकारी आना बाकि है

महेंद्र सिंह तारातरा युथ फेडरेसन के जिला अध्यक्ष मनोनीत

महेंद्र सिंह तारातरा युथ फेडरेसन के जिला अध्यक्ष मनोनीत 


बाड़मेर युथ फेडरसन जयपुर ने बाड़मेर इकाई के लिए महेंद्र सिंह तारातरा को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया हैं ,प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया सामाजिक सरोकार से जुड़े महेंद्र सिंह तारातरा को जिला अध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें युवाओ के लिए कार्य करने को कहा गया हैं