मालाखेड़ा। राजस्थान में अलवर के बालेटा गांव में एक महिला ने अपनी तीन बालिकाओं की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शव कब्जे में लेने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया है। हत्या की आरोपित महिला दिगामी रूप से कमजोर बताई जा रही है।
थानाधिकारी मुकेश जोशी ने बताया कि बालेटा गांव निवासी बीना पत्नी महेन्द्र कोली सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी तीन मासूम बालिकाओं खुशबू (2), मुस्कान (4) व मोनिका (6) को साथ लेकर घर से गायब हो गई।
परिजनों ने उनकी काफी तलाश की। मंगलवार शाम करीब सात बजे बीना अचानक घर आ गई। परिजनों ने तीनों बालिकाओं के बारे में पूछने पर बीना ने बताया कि उसने तीनों बालिकाओं की पहाड़ी में पानी की टंकी के समीप पत्थरों से हत्या कर शवों को गड्ढे में पत्थर से छुपा दिया है।
उसने अब अपने चार माह के पुत्र को भी जान से मारने की बात कही। बीना की बात सुन घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पहाड़ी से तीनों शवों को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।
थानाधिकारी मुकेश जोशी ने बताया कि बालेटा गांव निवासी बीना पत्नी महेन्द्र कोली सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी तीन मासूम बालिकाओं खुशबू (2), मुस्कान (4) व मोनिका (6) को साथ लेकर घर से गायब हो गई।
परिजनों ने उनकी काफी तलाश की। मंगलवार शाम करीब सात बजे बीना अचानक घर आ गई। परिजनों ने तीनों बालिकाओं के बारे में पूछने पर बीना ने बताया कि उसने तीनों बालिकाओं की पहाड़ी में पानी की टंकी के समीप पत्थरों से हत्या कर शवों को गड्ढे में पत्थर से छुपा दिया है।
उसने अब अपने चार माह के पुत्र को भी जान से मारने की बात कही। बीना की बात सुन घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पहाड़ी से तीनों शवों को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।