जातिगत राजनीती से विकास अवरुद्ध होता हैं। ।जसवंत सिंह
बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने कहा की यह चुनाव लोकतंत्र की मजबूती के लिए अहम हैं ,इन चुनावो में देश की नई तकदीर लिखी जनि हैं जिसमे बाड़मेर जिले की भागीदारी होना जरुरी हैं। जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास जटिया समाज आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजनीती का चेहरा बदलने के लिए युवाओ को आगे आना होगा ,राजनीती में जातिवाद को कोई स्थान नहीं होना चाहिए ,उन्होंने कहा की राजनीती सिद्धांतो के साथ होनी चाहिए ,सिद्धांतो के साथ समझौता कर हम अपने स्वाभिमान को नहीं मार सकते। उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर जिलो में विकास की असीम संभनाए हैं ,इन सम्भावनाओ को अमली जाम पहनने का पूरा प्रयास होगा ,उन्होंने कहा की दलित वर्ग के लिए कुछ ख़ास करने के प्रयास होंगे ,जसवंत सिंह ने कहा की युवाओ का जोश हैं आप इस जोश और सिंह ने कहा की भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओ पर भरोसा करने की बजाय कांग्रेस के एक ऐसे नेता पर भरोसा किया जो पिछले बीस सालो से आपके खिलाफ चुनाव लड़ रहा था ,उन्होंने कहा की गत विधानसभा चुनावो में जनता ने उन्हें नकार दिया तो भाजपा में आ गए ,। कार्यकर्ताओ की भावनाओ की कद्र पार्टी को करनी चाहिए क्यूंकि पार्टी की जान कार्यकर्ता ही होते हैं ,भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओ की भावनो को कुचल कर अच्छा नन्ही किया इसका जवाब आपको देना हैं ,सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की वसुंधरा राजे अच्छा नहीं कर रही ,वसुंधरा को सबक सिखाना होगा , .सभा को ,रमेश मोसलपुरिया ,कैलाश मेहता ,हब्बिरहमान रब्बानी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया ,सभा के दौरान जटिया समाज के सेकड़ो लोगो ने हाथ खड़े कर जसवंत सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया। सभा में बड़ी तादाद में जटिया समाज सहित शहर के लोग उपस्थित थे