बुधवार, 9 अप्रैल 2014

बाड़मेर चार हादसों में 8 की मौत, 14 घायल





बाड़मेर



बाड़मेर बालोतरा-सिणधरी मेगा हाइवे पर पिछले 24 घंटों में हुए दो भीषण हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं सिवाना मार्ग पर बाइक-ट्रक की भिडंत में एक की मौत हो गई। अलग-अलग हुए इन हादसों में कुल 8 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही सिवाना एसडीएम भी वाहन दुर्घटना में घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया।
पंजाब से कांडला पोर्ट की ओर जाने वाले स्टेट मेगा हाईवे पर टापरा व कालूड़ी गांव के बीच मंगलवार रात एक ट्रेलर व जीप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में जीप में सवार पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक बोलेरो कैंपर जीप में सवार यात्री बीकानेर में शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने गांव बांड (गुड़ामालानी) की ओर जा रहे थे। इस बीच सामने गुजरात की ओर से आ रहे ट्रेलर ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि इस दुर्घटना में जीप में सवार बृजलाल (60) पुत्र बंशीलाल, देवीलाल (24) पुत्र धीमाराम, कैलाश (14) पुत्र बनवारीलाल, पवन (12) पुत्र बनवारी लाल सभी जाति विश्नोई निवासी नई बांड व जीप ड्राइवर हुकमाराम (36) पुत्र चुतराराम जाट निवासी सियोड़ों की बेरी बांड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल रामकुमार (38) पुत्र हीरालाल, भजन लाल (20) पुत्र बाबूलाल, बनवारीलाल (42) पुत्र हीरालाल, सुनील (19) पुत्र मदनलाल, नरपतराम उर्फ नरेंद्र (19) पुत्र सूरजभान व ओमप्रकाश (38) पुत्र मामराज सभी गायणा विश्नोई निवासी नई बांड को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। सूचना मिलने पर बालोतरा थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
बाइक-ट्रक भिड़ंत में एक मरा
सिवाना रोड पर कुशीप सरहद में मंगलवार देर शाम बाइक पर सवार प्रकाश (42) पुत्र कपूरजी घांची निवासी सिवाना को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।



मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

रामनवमी पर निकली झाकी, झूमते रहे लोग

रामनवमी पर निकली झाकी, झूमते रहे लोग
Displaying IMG_20140408_131756.jpg
बाड़मेर:- : बाड़मेर में रामनवमी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में मगलवार को बाड़मेर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में भव्य झांकी व जुलूस निकाले गए। जुलूस में महावीरी पताकों के साथ लोग जय श्री राम का उदघोष कर रहे थे। इस अवसर पर जुलूस में शामिल लोगों ने परंपरागत हथियारों को परिचालन का शानदार प्रदर्शन किया। रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे!
रामनवमी के मौके बाड़मेर में विभिन्न क्लबों द्वारा रामनवमी की झाकिया निकाली गई ! झाकिया करीब 1बजे तक बाड़मेर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण करती रहीं। जुलूस में शामिल भक्तगण राम नाम का जयकारा लगाते रहे। झांकी देखने जगह- जगह लोग जमे रहे। झाकी में शामिल आयोजकों के अलावा युवा डीजे एवं ताशा की आवाज में थिरकते रहे। विभिन व्यवस्था को लेकर पुलिस सजगरही।

राहुल गांधी का बाड़मेर चुनावी दौरा रद्द

जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में दस अप्रैल का बाड़मेर चुनावी दौरा रद्द कर दिया गया हैं। rahul gandhi election campaign cancelled in barmer
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि राज्य में पहले चरण में सत्रह अप्रैल को होने वाला मतदान नजदीक आने से राहुल की राज्य में कई जगहों पर चुनाव सभाएं होनी है ऎसे में उनकी दस अप्रैल को बाड़मेर में होने वाली चुनाव सभा को रद्द कर दिया गया हैं।

उन्होंने बताया कि राहुल दस अप्रैल को झुंझुनूं एवं उदयपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 12 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।

शर्मा ने बताया कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नौ अप्रैल को झुंझुनूं एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कई सभाओं को संबोधित करेगें। - 

सच्चाई का साथ दे। ।चित्रा सिंह

सच्चाई का साथ दे। ।चित्रा सिंह


चित्रा सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो गाँवो का दौरा किया



बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने मंगलवार को शिव विधान सभा क्षेत्र के दर्जन भर गाँवों का दौरा कर जसवंत सिंह के समर्थन माँगा। चित्रा सिंह ने मंगलवार को निम्बला ,साजीतड़ा ,शिव ,बिसु कल्ला ,पुषड़,धारवी ,लांगो कि ढाणी ,देवका खोड़ाल आदि गाँवों में सभाए कर जसवंत के पक्ष में वोट मांगे ,उन्होंने सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिव कि जनता ने मानवेन्द्र सिंह को जो स्नेह और समर्थन दिया उसे बरकरार रखते हुए जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी ,बनाए उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर जिलो के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर जिलो में विकास कि प्राथमिकताए तय कर ली हें, चित्रा सिंह ने कहा कि भाजपा अपने सिद्धांतो से भटक गयी हें ,उधर के नेताओ पर भरोसा कर पार्टी के लोगो को दरकिनार कर रही हें जिससे कार्यकर्ता मायूस हें ,उन्होंने कहा भाजपा ने कार्यकर्ताओ कि भावनाओ का सम्मान नहीं किया ,जसवंत सिंह के साथ षड़यंत्र रच टिकट से वंचित रखा ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह राजनीती के अंतिम पड़ाव में अपने घर कि सेवा करना चाहते हें ,आप लोगो ने जसवंत सिंह को जो प्यार और सम्मान दिया उससे हमारा हौंसला बढ़ा हें। उन्होंने कहा कि सत्तरह अप्रैल तक यह हौंसला और जज़बा बनाए रखे और जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाए।


चित्रा सिंह ने रामनवमी शोभा यात्रा में कि शिरकत


बाड़मेर चित्रा सिंह ने मंगलवार को रामनवमी शोभायात्रा में शिरकत कर भगवन राम को पुष्पाहार भेंट कर पूजा अर्चना कि। उन्होंने रामनवमी कि बाड़मेर जैसलमेर कि जनता को शुभकामनाए दी

मेरी जनता ने मुझे टिकट दिया जसवंत

जसवंत सिंह का कल्याणपुरा ,मंडली ,और पाटौदी में भव्य स्वागत 

मेरी जनता ने मुझे टिकट दिया जसवंत 

जसवंत सिंह के समर्थन में आगे आया उनका गृह क्षेत्र


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने मंगलवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मंडली ,पाटौदी और कल्याणपुरा का दौरा कर भव्य स्वागत किया तथा जसवंत के गृह क्षेत्र कि जनता ने जम के समर्थन दिया। जसवंत सिंह ने सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा बदल गयी हें उसके सिद्धांतो में बदलाव आ गया हें ,उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया उसने मुझे आहात किया ,जसवंत सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे ने मेरे साथ अन्याय किया ,अब मेरे क्षेत्र कि जनता अन्याय का जवाब देगी ,जसवंत ने कहा कि आप लोगो ने जो प्यार ,उत्साह और समर्थन का जोश मेरे प्रति दिखाया उससे मुझे नै ऊर्जा मिली हें ,जसवंत सिंह ने कहा कि अब बात स्वाभिमान कि हें ,उसे खोने मत देना ,जसवंत ने कहा कि मैंने अपना अंतिम चुनाव अपने गृह जिले से लड़ने कि इच्छा जताई थी क्या गुनाह किया ,इतने साल तक पार्टी ने जंहा चुनाव लड़ने भेजा मैं पार्टी हित में गया ,कई बार बाड़मेर से चुनाव लड़ने कि इच्छा हुई मगर पार्टी सीट निकलने के लिए जंहा भेजती में गया ,उन्होंने कहा कि बाड़मेर और जोधपुर ,चित्तोड़गढ़ और पश्चिमी बंगाल में दार्जिलिंग में पहली बार जीत का सेहरा मेरे परिवार ने बंधवाया ,उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत हें कि मैंने क्षेत्र बदल कर चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जंहा से लड़ने का आदेश देती वाही से लड़ा ,उन्होंने कहा अंतिम चुनाव अपने घर से भाजपा से लड़ना था मगर टिकट नहीं दी मगर मेरी जनता ने मुझे टिकट दे दिया हें। जसवंत सिंह का पटौदी ,कल्याणपुरा और मंडली क्षेत्र के गाँवों में जोरदार ढोल थाली के साथ स्वागत हुआ ,

केजरीवाल पर फिर हमला, अज्ञात शख्स ने थप्पड़ मारा



नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आज फिर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद भाग रहे अज्ञात शख्स को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।


केजरीवाल पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आज रोड शो कर रहे थे। तभी केजरीवाल से नाराज बताया जा रहा एक अज्ञात शख्स केजरीवाल की गाड़ी के नजदीक आया और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही अज्ञात शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ मारने वाले अज्ञात शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। केजरीवाल इस रोड के बाद राजघाट जाएंगे।



गौरतलब है कि केजरीवाल पर बीते कुछ दिनों से हमले हो रहे हैं। इससे पहले भी केजरीवाल को रोड़ शो के दौरान एक अज्ञात शख्स ने थप्पड़ मारा दिया था।

सोमवार, 7 अप्रैल 2014

दोस्तों देखिये श्री जसवंत सिंह कि पाकिस्तान हिंगलाज यात्रा। भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी शामिल थे जो अब जसवंत सिंह पर आरोप लगा रहे हें।





दोस्तों देखिये श्री जसवंत  सिंह कि पाकिस्तान हिंगलाज यात्रा। जसवंत को पीर पगारो साब कि दावत जिसमे भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी शामिल थे जो अब जसवंत सिंह पर आरोप लगा रहे हें। 

दोस्तों देखिये श्री जसवंत सिंह कि पाकिस्तान हिंगलाज यात्रा। जसवंत को पीर पगारो साब कि दावत





दोस्तों देखिये श्री जसवंत  सिंह कि पाकिस्तान हिंगलाज यात्रा। जसवंत को पीर पगारो साब कि दावत जिसमे भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी शामिल थे जो अब जसवंत सिंह पर आरोप लगा रहे हें। 

वसुन्धरा राजे ने कहा कि आज लड़ाई परिवर्तन की हैं विकास की लड़ाई हैं



जैसलमेर विमल भाटिया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इषारों इषारों में आज भाजपा से निष्काषित किये गये पूर्व वित व विदेषी मंत्री जवसंत सिंह पर निषाना साधते हुवे कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लड़ा जा रहा हैं जो उनका विरोध करेगा उनकी राह में कांटे बिखेरेगा या जीत मे आड़े आयेगा वह न तो समाज का हैं और न ही देष की। वसुन्धरा राजे ने यह बात सोमवार देर सांय जैसलमेर के हनुमान चैराहे पर बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याषी कर्नल सोनाराम चैधरी के समर्थन में एक आम सभा को संबोधित करते हुवे कहीं। उन्होंने जसवंत सिंह पर इषारों में करते हुवे कहा कि उन्हें जहां पार्टी ने भेजा वे वहीं की होकर रह गई कहीं उधर इधर नहीं गई, आज से 25 साल पूर्व भैरोसिंह जी शेखावत ने उन्हें झालावाड़ भेजा। वे रो कर गई लेकिन मैने अपना दिल वहीं लगाया कहीं दूसरी जिले में जाने का सोचना तक नहीं आज जिस जनता ने हमे ंचलना सिखाया, परिवार की राह मान सम्मान दिया उसे भला वे कैसे भूल सकती हैं। सब जाति 36 काॅम मजहब सब मेरे साथ हैं मैने किसी को अलग करने का सोचा ही नहीं है।

जिस जनता से जिन्दगी भर साथ निभाने का पला बांधा आज उसी के साथ परिवार की तरह रहते विकास का वचन दिया हैं आज उस बात को 25 साल से उपर हो गये हैं तथा वादा पूरा कर रहे है।

वसुन्धरा राजे ने कहा कि आज लड़ाई परिवर्तन की हैं विकास की लड़ाई हैं इसके लिये भाजपा ने प्रधानमंत्री के लिये नरेन्द्र मोदी को एक कार्यकर्ता को ही चुना हैं ये भाजपा की आदत हैं पूर्व प्रधामंत्री अटल जी भी भाजपा के कार्यकर्ता थे।


उन्होंने नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुवे कहा कि उनके गुजरात के विकास के माॅडल को दुनिया भर में सराहा हैं दुनिया भर के लोग ये माॅडल देखने गुजरात आ रहे हैं अमेरिका चीन आदि ने भी उनकी तारीफ की हैं आज नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर पहुंचकर अटल जी के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे अटल जी का आर्षिवाद उन्हें मिला है।


वसुन्धरा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुवे कहा कि आज के 65 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने देष में गरीबी हटाओ का नारा दिया हैं आज भी देष में कांग्रेस के शासन में वही गरीबी हटाओ नारा चल रहा हैं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुवे कहा कि वे जगह जगह कहते फिर रहे हैं कि वसुन्धरा ने तीन महिने में क्या किया मगर गहलोत तो बताये कि उन्होंने पांच सालों में क्या किया वहां से यहां पत्थर तक नहीं रखे, जनता से वादे तो किये लेकिन काम कुछ नहीं किया।


वसुन्धरा ने जनता से गोचर भूमी विकास बोर्ड बनाने का वादा किया, वहीं पाकिस्तानी विस्थापितों की समस्याओं को समयवृद्व तरीके से निपटाने का आष्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देष की सीमाओं की सुरक्षा की पैरवी करते हुवे कहा कि ये बहुत जरूरी हैं हमे ंपरिवर्तन करके नये भारत का निर्माण करना है। वसुन्धरा सोनार किले को बचाने का आहवान दिया तथा यहां पर हवाई सेवा शुरू करने के साथ नहरी भूमी की समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया।

जनसेवक बनकर जनता सेवा की करूंगा- कर्नल सोनाराम


जनसेवक बनकर जनता सेवा की करूंगा- कर्नल सोनाराम

बाडमेर। संसदीय क्षेत्र बाडमेर जैसलमेर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के समर्थन में विभिन्न समाज की बुलाई गई बैठकों में भाग लेते हुए जटिया समाज द्वारा कर्नल चैधरी का भव्य स्वागत किया गया। समाज को सम्बोधित करते हुए कहाॅ कि मैंने फोज मे रहे कर देश की सेवा की जनसेवक बनने के उददेश्य से राजनीति में आया राष्टवादी विचारधारा के कारण मुझे भाजपा की और आकर्षित किया मैं आप लोगों के बिच आया हूॅ जनसेवक बनकर आपकी सेवा करूंगा। मेरे लिए सभी समाज एवं सभी नागरीक एक समान है। समाज को मोहन लाल कुर्डिया, छगन जाटाल, मोहन गोसाई ईश्वर नवल ने भी सम्बोधित किया।

सिंधि धर्मशाला में आयेाजित बाडमेर शहर मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया उसमें प्रत्याशी कर्नल सोनाराम ने कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी शक्ति है। मैं कार्यकर्ताओं के लिए ही पार्टी में जीता हूॅ। उनका सम्मान ही मेरा घ्येय है। नरेन्द्रमोदी को प्रधानमन्त्री बनाने के लक्ष्य से साधना के साथ इस रण भूमि में उतरे एवं लक्ष्य की प्राप्ती करे। मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सरार्फ ने कर्नल को कार्यकर्ताओं की तरफ से पूर्ण आश्वात किया गया।


नेहरू नगर में अध्यक्ष चान्दराम के नेतृत्व में भील समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कर्नल सोनाराम ने कहाॅ कि पिछडे एवं वंचित समाज का उत्थान ही करने के लिए ही मैं राजनीति में आया हूॅ उनकी सेवा ही मेरा भाव है। समाज की बैठक केा पातारामभील, तगाराम, अजूर्न भवानी, आदि ने सम्बोधित किया गया है।

सिणधरी - भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चैधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए डण्डाली, गिरली कितपाल, कमठाई, भूंका भगतसिंह नाकेाडा क्षेत्र में पूर्व विधायक टीकमचन्द कान्त द्वारा आमसभाऐं रखी गई। कान्त ने कहाॅ कि वसुन्धराज राजे के राज में सुराज की कल्पना की गई है। जिसको सही रूप मे ंसाकार करने के लिए कडी से कडी को जोडना आवश्यक है। केन्द्र में कुशल नेतृत्व के लिए प्रधानमन्त्री के पद पर नरेन्द्र मोदी को देखना हर देशवासी की अभिलाषा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चैधरी के पक्ष में 17अप्रेल केा कमल के निशान पर बटन दबाकर विजयी बनावे। इनके साथ सरपंच गोरधनलाल पुरोहीत, केहराराम, भाजपा नेता सोहनलाल यति, भेराराम देवासी, राणाराम लखारा, चम्पालाल प्रजापत आदि थे।

भाई से भाई को लड़ाने का काम करती हैं भाजपाः गर्ग


भाई से भाई को लड़ाने का काम करती हैं भाजपाः गर्ग


बाड़मेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी गिरीश गर्ग के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद हरीश चैधरी के समर्थन में सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मौहल्लो में पहुंचे और मतदान की अपील की।

सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने किसान बोर्डिंग रोड़, बाल मंदिर रोड़, लक्ष्मीपुरा, राॅय काॅलोनी न्यू इंकम टैक्स आॅफिस, पांच बत्ती चोराहा, रावतसिंह वकील की गली, राॅय काॅलोनी स्कूल के पीछे, पुराना इंकम टैक्स आॅफिस की गली, पुराना जाटावास, रिखबदास जी के गेरेज के पीछे, रिखबदास जैन मार्ग के पीछे वाली गली, काॅपरेटिव मार्केटिव सोसायटी के पीछे वाली गली सहित अन्य ईलाको में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आव्हान किया।

इस दौरान गिरीश गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार साम्प्रदायिक रूप से प्रदेश के लोगो को लड़ाने का काम करती हैं। उन्हें विकास में विश्वास नहीं हैं बल्कि वह भाई से भाई को लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटिया सेकना चाहती हैं।

नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता मुकेश जैन ने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा सरकार ने जनता को भ्रमाने के लिए साठ दिवसीय कार्ययोजना बनाई। लेकिन इस कार्ययोजना का आम जनता को कोई लाभ नहीं मिला। भाजपा की यह साठ दिवसीय कार्ययोजना महज ढ़कोसला हैं। जनता भाजपा सरकार के तीन महिने के कार्यकाल से समझ चुकी हैं कि यह सिर्फ झूठे एवं थोथे वादे कर सकते हैं।




जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने विकास के कार्यो में कोई कसर नहीं रखी। इसलिए विकास के इस क्रम को बरकरार रखने के लिए कांगे्रस को मत एवं समर्थन दे।

सुनील परिहार, अनिल टाटिया, चैनसिंह भाटी, मेवाराम सोनी, नारायणसिंह पंवार, शंकरसिंह, गोविन्द शारदा, जगजीवनराम, मेघराज खत्री, जगनाथ राठी, दीन मोहम्मद पार्षद,़, ठाकराराम माली, नारायणसिंह, दलपतसिंह, दिलीपसिंह, कोडूमल सिंधी, किरण मंगल, धनाराम, अशोक गोलेच्छा, वासू सोनी, मेवाराम भील पार्षद, रमेश आचार्य, नखताराम मेघवाल एवं कमला देवी सहित एनएसयूआई के गंगाराम, भूराराम एवं रेखाराम, रूघसिंह मौजुद थे।

हिमाचल प्रदेश में बस खाई में गिरी 17 की मौत, 12 घायल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बस के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत और 12 लोग घायल हो गए। राज्य के मिल्ला गांव से पोइंटा साहिब जा रही बस 400 मीटर उंचाई से गिर गई। बस में सवार सात लोगों की की मौके पर ही मौत हो गई, दो ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया जबकि आठ लोगों की मौत पोइंटा साहिब के अस्पताल में हो गई। मृतकों को शवों को बरामद कर लिया गया है, 17 में से 10 शवों की पहचान कर ली गई है। हिमाचल प्रदेश में बस खाई में गिरी 17 की मौत, 12 घायल
घायलों को नजदीकी अस्पताल शिलाई में भेजा गया जहां से उन्हें पोइंटा साहिब में सब डिविजन अस्पताल में रैफर कर दिया। घायलों में पांच की स्थिती ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें चंड़ीगढ़ के पीजीआई में रैफर कर दिया गया।

दुर्घटना के कारणों का पता करने के लिए मजिस्ट्रेट जांच बैठाई गई है।

कांग्रेस के नेता घोषणाओं को ही उपलब्घि मानते हैं: राजे

जैसलमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमले बोले। राजे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज में गरीबों की संख्या बढ़कर 20 से 70 करोड़ हो गई। राजे ने अजमेर के पुष्कर, जोधपुर जिले के रतकुडिया और जैसलमेर में जनसभाओं के दौरान ये आरोप जड़े। रतकुडिया में राजे ने नरेन्द्र मोदी के साथ सभा की।कांग्रेस के नेता घोषणाओं को ही उपलब्घि मानते हैं: राजे
इन सभाओं में मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने। उस वक्त देश में करीब 20 करोड़ गरीब थे। तब नेहरू जी ने नारा दिया था गरीबी हटाओ। आज भी कांग्रेस का वही नारा चल रहा है। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी इसी नारे का सहारा लिया। अभी हाल ही में राहुल गांधी ने ये कहा कि कांग्रेस 70 करोड़ गरीबों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि राहुल के इस बयान से साफ हो गया है कि जैसे-जैसे देश में कांग्रेस की सरकार बनती गई, वैसे-वैसे देश में गरीबी बढ़ती गई। नेहरू जी के समय देश में गरीबों की संख्या 20 करोड़ थी, जो अब 70 करोड़ हो गई।

कांग्रेस घोषणाओं में तो माहिर पर काम में जीरो
राजे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल घोषणा करने में माहिर है, लेकिन काम करने में पूरी तरह जीरो है। पार्टी के नेता घोषणाओं को ही अपनी उपलब्धि मानते है, जबकि वास्तविक रूप में जमीन पर कुछ नही मिलता है। लोगों को गुमराह करना कांग्रेस की आदत है, जो छूट नही सकती। जनता अब इस हकीकत को समझ गई है।

भाजपा ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जिस तरह से प्रदेश की जनता ने अपना जादू दिखाकर देश में एक नया इतिहास रचा और भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत दिया। इसे फिर दोहराते हुए लोकसभा चुनाव में भी जनता 25 की 25 सीटें नरेन्द्र मोदी की झोली में डालेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा कार्यकर्तायों को ही आगे बढ़ाया है।

जसवंत समर्थको ने शहर के विभिन वार्डो में किया जनसम्पर्क

जसवंत समर्थको ने शहर के विभिन वार्डो में किया जनसम्पर्क 

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार को शहर के वार्ड संख्या छह ,सात और आठ में जसवंत समर्थको ने जनसम्पर्क कर वोट मांगे ,लोगो ने जसवंत सिंह को जिताने के प्रति उत्साह दिखाया। कैलाश मेहता और महेंद्र सिंह तारातरा के नेतृत्व में सेकड़ो युवा कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर पीले चावल बाँट लोगो को जसवंत के समर्थन में वोट देने कि अपील कि कुस्त मल  ,अनिल मारूड़ी , सुलतान सिंह देवड़ा ,भूर चंद सिंघवी ,प्रेम सिंह केलनोर ,रमेश धारीवाल ,विक्रम मेहता ,राहुल बोथरा ,विक्रम माली ,मगाराम माली ,  तरुण मुखी ,इसलाम खान ,विजय सिंह तारातरा ,बांक सिंह ,राहुल वडेरा ,प्रेम सिंह राजपुरोहित , विमल वडेरा  ,सबोज खान सहित सेकड़ो कार्यकर्ता थे। 

महारानी अति कर रही हें जसवंत

महारानी अति कर रही हें जसवंत
पूर्व विदेश मंत्री व बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत सिंह ने बालोतरा ,आसोतरा और पचपदरा में सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराणी(वसुंधरा) मेरे परिवार के पीछे पड़ी हुई है। मेरे साथ अपमान व अत्याचार हुआ। अब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं, फिर भी महाराणी मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है। बाड़मेर से मेरा यह चुनाव फस्ट एंड लास्ट होगा।

जसवंत ने कहा कि मैंने बाड़मेर से चुनाव लडऩे को लेकर 10 बार शीर्ष नेतृत्व के सामने बात रखी। इसमें आडवाणी जी तो जानते थे, लेकिन राजनाथसिंह अज्ञान थे। जिसके बाद चुनाव समिति ने मेरा बाड़मेर से टिकट काट दिया। अब मैं निर्दलीय मैदान में उतरा हूं, तो मुझे और पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। जसोल गांव में उन्होंने मारवाड़ी बोलते हुए कहा कि 'अब आपणे मेरी लाज राखणी है, 17 अप्रेल रै दिन टॉर्च रौ बटन दबा कै भारी वोटों सूं जिताओ तब तो बात बणै'। सोमवार को जसवंत सिंह ने बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा ब्रह्मधाम मंदिर में दर्शन कर जीत के लिए मन्नतें मांगी, जसवंत सिंह को उनके गृह क्षेत्र में आम जन से भरोसा दिलाया कि क्षेत्र कि जनता पूरी तरह उनके साथ हें। इस अवसर पर उनके साथ कई समर्थक मौजूद थे .