रामनवमी पर निकली झाकी, झूमते रहे लोग
बाड़मेर:- : बाड़मेर में रामनवमी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में मगलवार को बाड़मेर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में भव्य झांकी व जुलूस निकाले गए। जुलूस में महावीरी पताकों के साथ लोग जय श्री राम का उदघोष कर रहे थे। इस अवसर पर जुलूस में शामिल लोगों ने परंपरागत हथियारों को परिचालन का शानदार प्रदर्शन किया। रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे!
रामनवमी के मौके बाड़मेर में विभिन्न क्लबों द्वारा रामनवमी की झाकिया निकाली गई ! झाकिया करीब 1बजे तक बाड़मेर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण करती रहीं। जुलूस में शामिल भक्तगण राम नाम का जयकारा लगाते रहे। झांकी देखने जगह- जगह लोग जमे रहे। झाकी में शामिल आयोजकों के अलावा युवा डीजे एवं ताशा की आवाज में थिरकते रहे। विभिन व्यवस्था को लेकर पुलिस सजगरही।
बाड़मेर:- : बाड़मेर में रामनवमी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में मगलवार को बाड़मेर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में भव्य झांकी व जुलूस निकाले गए। जुलूस में महावीरी पताकों के साथ लोग जय श्री राम का उदघोष कर रहे थे। इस अवसर पर जुलूस में शामिल लोगों ने परंपरागत हथियारों को परिचालन का शानदार प्रदर्शन किया। रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे!
रामनवमी के मौके बाड़मेर में विभिन्न क्लबों द्वारा रामनवमी की झाकिया निकाली गई ! झाकिया करीब 1बजे तक बाड़मेर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण करती रहीं। जुलूस में शामिल भक्तगण राम नाम का जयकारा लगाते रहे। झांकी देखने जगह- जगह लोग जमे रहे। झाकी में शामिल आयोजकों के अलावा युवा डीजे एवं ताशा की आवाज में थिरकते रहे। विभिन व्यवस्था को लेकर पुलिस सजगरही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें