रविवार, 6 अप्रैल 2014

... तो वसुंधरा राजे की होगी गिरफ्तारी?

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री राजे की गिरफ्तारी की मांग की है। congress demands vasundhara raje arrest
प्रकोष्ठ के सचिव केसी मित्तल ने आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि वसंुधरा ने संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। कांग्रेस ने वसुंधरा राजे द्वारा करौली जिले में एक रैली में की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को चुनाव आयोग को शिकायत की।

वसुंधरा राजे ने रैली में सहारनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा था कि चुनाव तय करेंगे कि कौन बचेगा और किसकी बोटी काटी जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने आयोग से वसुंधरा राजे की गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त बीएस संपत को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अमित शाह के खिलाफ भी कथित भडकाऊ बयान देने की शिकायत की है।

बाड़मेर ही नहीं पाली में भी जसवंत बिगाड़ेंगे भाजपा का खेल



बाड़मेर। राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट नाक की लड़ाई में तब्दील होने लगी है। ऐसा होता है तो जसवंत फैक्टर बाड़मेर ही नहीं जोधपुर और पाली में भी समीकरण बदल सकता है। अगर राजपूत वोटों को मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन का रुख मतदान के दिन तक बना रहा तो तीनों सीटों पर इसका असर दिख सकता है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय के तौर पर बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह ने इस चुनाव को राजपूतों की नाक की लड़ाई में तब्दील कर दिया है। कांग्रेस से भाजपा में आए पार्टी प्रत्याशी कर्नल सोनाराम और कांग्रेस के हरीश चौधरी दोनों जाट नेता हैं। हालांकि, बाड़मेर जैसलमेर जाट बहुल सीट है, लेकिन इस लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता भी पर्याप्त संख्या में हैं। जसवंत को भाजपा से टिकट नहीं मिलने से क्षेत्र के राजपूतों में तो नाराजगी है ही अगर इन्हें मुस्लिम मतदाताओं का साथ मिलता है तो इस सीट पर तस्वीर बदल भी सकती है।

लद्दाख के बाद पाकिस्तान सीमा से लगी देश की इस दूसरी सबसे बड़ी लोकसभा सीट के मुसलमानों पर सीमा पार के सूफी-संतों का खासा असर है। मुस्लिम परंपरागत रूप से सीमा पार से जिस प्रत्याशी को समर्थन का एलान होता है उसे ही वोट करते आए हैं। पिछले दिनों ही सीमा पार से जसवंत के समर्थन का एलान किया गया था। उसके बाद से ही मुस्लिम मतदाताओं के रुख में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं। इस सीट पर तीन लाख से ज्यादा जाट मतदाता हैं। राजपूतों की संख्या ढाई लाख के आसपास है। इनके अलावा करीब डेढ़ लाख मुस्लिम मतदाता हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के एक बेहद करीबी का मानना है कि अभी तक के रुख से यही लग रहा है कि राजपूत व मुस्लिम समीकरण इस सीट के भविष्य को तय करने में काफी प्रभावी साबित होगा। कांग्रेस से भाजपा में आए कर्नल सोनाराम को राजपूत और मुस्लिम वोटों के अलावा दूसरी जातियों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। खासतौर पर वैश्य समुदाय के जैन मतदाता कर्नल के विरोध में जा सकते हैं। इसकी वजह मौजूदा कांग्रेस विधायक मेवालाल जैन और कर्नल का आपसी विरोध बताया जा रहा है।

अगर ये समीकरण बनते हैं और क्षेत्र के राजपूत जसवंत को टिकट नहीं मिलने को नाक की लड़ाई बनाते हैं तो इसका असर जोधपुर और पाली पर भी दिख सकता है। जोधपुर का राजघराना भी जसवंत सिंह के समर्थन में है। हालांकि, ऐसा होने में मोदी फैक्टर कितना प्रभावी होता है यह देखने की बात है। पाली संसदीय क्षेत्र के सेंदड़ा में चाय की दुकान पर चुस्कियां लेते थान सिंह मानते हैं कि जसवंत के साथ नाइंसाफी हुई है, लेकिन वो ये भी मानते हैं कि देश को इस वक्त मोदी की जरूरत है। इसी तरह टैक्सी ड्राइवर ओम सिंह भी मानते हैं कि राजपूत दिल से जसवंत के साथ है, लेकिन पीएम के तौर पर मोदी को लाना भी जरूरी है। अब देखना होगा कि बाड़मेर का ऊंट किस करवट बैठता है?

बाड़मेर सीट : मटके से चुनावी जागरूकता



लोकसभा सीट बाड़मेर क्षेत्र में गर्म चुनावी माहौल के बीच मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पानी को ठंडा रखने वाली मिट्टी की मटकियों का सहारा लिया जा रहा है.
बाड़मेर सीट : मटके से चुनावी जागरूकता
चुनाव अधिकारियों ने इसके लिए खासतौर पर कुम्हारों से विशेष मटके बनवाए हैं. थार रेगिस्तान से सटे इस क्षेत्र में मतदाताओं को उनकी ताकत के बारे में समझाने के लिए विशेष मटके तैयार कराए जा रहे हैं. उन पर हिन्दी में नारे लिखे जा रहे हैं ताकि मतदाता उन्हें देखकर आकषिर्त हो सकें.

बाड़मेर लोकसभा सीट से इस बार नाक की लड़ाई है. इस सीट से पार्टी से निकाले गए भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सोनाराम चौधरी से होना है. सीट से फिल्हाल कांग्रेस के हरीश चौधरी सांसद हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों में मटकों का उपयोग क्षेत्र के लगभग हर घर में होता है. ऐसे में सुदूर इलाकों सहित हर क्षेत्र में लोगों तक आसानी से पहुंचने का सबसे आसान तरीका यह मटकियां ही हैं.

व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (एसवीईईपी) कार्यक्र म के तहत अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने यहां कहा ‘मटकियां आसानी से उपलब्ध हैं और दुकानों, घरों या चुनावी रैलियों हर जगह इनका उपयोग होता है. इसलिए संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए मटकियों के उपयोग के विचार पर काम किया जा रहा है.’ इन मटकियों पर नारों के अलावा मतदान की तारीख भी लिखी हुई है.

विवाहिता की दहेज के लिए हत्या का आरोप


बाड़मेर. गुडामालानी थाना क्षेत्र के बूठ गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। रावता राम पुत्र हरजीराम जाति जाट निवासी मंगले की बेरी ने मामला दर्ज करवाया कि 10 माह पूर्व उसकी पुत्री पूरो देवी का विवाह बूठ निवासी रेखाराम पुत्र पदमाराम जाट से हुआ था। शादी के समय से दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडि़त कर रहे है। जिसके बाद दो दिन पूर्व विवाहिता की हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से ससुर पक्ष के लोग विवाहिता को परेशान कर रहे थे, जिससे बाद उसे मार दिया गया। शनिवार को विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम किया। परिजनों ने पूरे मामले की जांच करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

शनिवार, 5 अप्रैल 2014

जसवंत युवा आर्मी कि बैठक में प्रचार रणनीति तय

जसवंत युवा आर्मी कि बैठक में प्रचार रणनीति तय

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के प्रचार प्रसार को लेकर जिला कार्यालय में जसवंत युवा आर्मी कि अहम् बैठक जिला अध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर कि अध्यक्षता में आयोजित कि गयी। बैठक में बाड़मेर शहर में डोर तू डोर जनसम्पर्क को लेकर चर्चा कि गयी ,रविवार से आक्रामक प्रचार युवाओ द्वारा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अशरफ अली ,मगाराम माली ,भोम सिंह बलाई ,जगदीश राजपुरोहित ,विक्रम माली ,तरुण मुखी ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सतपाल चारण ,डूंगर सिंह ,सुरेश त्रिवेदी ,रामदान चारण ,जोगराज सिंह ,राजू वडेरा ,हंसराज भील ,राहुल बोथरा ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चित्रा सिंह ने सिवाना के दर्जनो गाँवों में जसवंत सिंह के लिए सभाए कि

चित्रा सिंह ने सिवाना के दर्जनो गाँवों में जसवंत सिंह के लिए सभाए कि




बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने शनिवार को सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कुंडल ,रमणिया ,पादरू ,सैला ,हेमे कि ढ़ाणी ,गोलिया ,मोकलसर ,काठाड़ी सहित दर्जनो गाँवों में सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। चित्रा सिंह ने सिवाना मुख्यालय पर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर जसवंत सिंह को जिताने कि अपील कि। चित्रा सिंह के साथ वीर सिंह सैला ,पृथ्वी सिंह रामदेरिया ,जेठू सिंह कुंडल ,भवानी सिंह ,टीकम सिंह राजपुरोहित ,भंवर लाल भील ,भागु खान ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,रघुवीर सिंह ,सहित कई लोग मौजूद थे। चित्र सिंह ने सिवाना में घर घर संपर्क कर वोट कि अपील कि

जसवंत सिंह रविवार को सिणली ,जागसा जसोल में आम सभा

जसवंत सिंह रविवार को सिणली ,जागसा जसोल में आम सभा 

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह रविवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क और सभाए करेंगे 

प्रवक्ता बद्री शारदा  ने बताया कि जसवंत सिंह रविवार को ग्यारह बजे सिणली और बारह बजे बुड़ीवाड़ा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जसवंत सिंह पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के जसोल में बड़ी सभा को सम्बोधित करेंगे  . 

जसवंत सिंह कि सभाओ में उमड़ा जन सैलाब



जसवंत सिंह कि सभाओ में उमड़ा जन सैलाब

छतीस कौम ने उत्साह के साथ समर्थन का दिया भरोसा

सच्चाई का साथ दे जनता। … जसवंत सिंह


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शनिवार को गुड़ा मालानी ,धोरीमना और सिणधरी ने विशाल जन सभाओ को सम्बोधित किया। जसवंत सिंह ने इस दौरान विभिन धार्मिक स्थलो पर जाकर धोक दे कर जीत कि कामना कि। जसवंत सिंह ने धोरीमना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके उत्साह ने मेरा आत्मविश्वास लौटा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चाहे मेरे साथ अच्छा नहीं किया मगर मालानी कि जनता ने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया हें उससे मेरा हौंसला बढ़ा हें ,उन्होंने कहा कि यह जोश सत्तरह अप्रैल तक बरकरार रखे ,उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मूल सिद्धांतो से हट गयी हें ,आज भाजपा अतिक्रमण का शिकार हो गयी जिसके कारन मूल भाजपाई घुटन महसूस कर रहे हें ,उन्होंने कहा कि आप लोग विकास कि जो मांग करेंगे उसे मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा ,काम और विकास में कोई कमी नहीं आएगी ,उन्होंने कहा कि नरमदा का पानी गांव गांव तक पहुंचे मेरी प्राथमिकता रहेगी।




जसवंत सिंह ने कहा कि आलमजी कि इस पावन धारा के विकास का वादा करता हूँ ,जसवंत सिंह ने सभा में उमड़े जन सैलाब के लिए जनता को साधुवाद दिया। इस अवसर परस्वरूप सिंह राठोड ने कहा कि भाजपा को अपने लोगो कि पहचान नहीं रही भाजपा ने कांग्रेसी घर कर रहे हें भाजपाईयो को बाहर किया जा रहा हें ,कार्यकर्ता इस तानाशाह रवैये से दुखी हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह जैसे राजनीतिज्ञ बाड़मेर से चुनाव लड़ रहे हें यह सौभाग्य कि बात हें। सभा को सम्बोधित करते हुए दिनेश विश्नोई ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह को छतीस कौम का समर्थन हें ,उन्हें भारी बहुमत से जीता कर उनके असम्मान का बदला लिया जायेगा। रतन सिंह बाखासर ने कहा कि आज बाड़मेर जैसलमेर में जसवंत लह्जार चल रही हें ,हर समाज वर्ग जाती धर्म के लीग जसवंत सिंह के साथ खड़े हें ,उन्होंने कहा कि भाजपा को शायद गलतफहमी हो गयी कि कार्यकर्ताओ कि अनदेखी कर वो थापे हुए उम्मीदवार को जीता देंगे। सत्तरह अप्रैल को भाजपा को जवाब मिल जाएगा। सभा में वीर सिंह भाटी ,बलराम प्रजापत ,केप्टेन हीर सिंह भाटी ,मौलाना ताज मोहम्मद ,बशीर खान धारेजा ,बहादुर सिंह बामडाला सहित कई जसवंत सिंह समर्थक मौजूद थे। जसवंत सिंह ने गुड़ा मालानी और सिणधरी में भी सभाओ को सम्बोधित कर समर्थन माँगा

चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा के गाँवो में जनसभाएं करेंगी

चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा के गाँवो में जनसभाएं करेंगी


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में सभाए और जनसमपर्क कर समर्थन जुटाएगी।


प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि चित्रा सिंह रविवार को लंगेरा ,आटी ,मारूड़ी ,दारूडा ,गड़ीसर ,मिठीसर ,रड़वा ,बालेरा ,जसाई,जूना ,उंडाखा में सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाएगी

चित्रासिंह है जसवंत सिंह की स्टार प्रचारक

बाड़मेर। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंतसिंह की स्टार प्रचारक इस वक्त शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की पत्नी चित्रासिंह हैं।

मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के लिए मूंछ की लड़ाई बनी इस सीट के लिए खुद वसुंधरा दो बार दौरा कर चुकी है और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी भी 12 अप्रेल को आ रहे हैं।

स्टार प्रचारकों के बूते लहर लगाने की इस कोशिश में जसवंतसिंह के लिए उनकी बहू चित्रासिंह स्टार प्रचारक बनी हुई है। चित्रासिंह प्रतिदिन दर्जनों बैठकों में भाग लेकर बेबाकी से जसवंतसिंह और उनके परिवार के साथ धोखा होने की बात कह रही है। महिलाओं के साथ वे आम लोगों से भी मुलाकात मे जुटी है।

मानवेन्द्र से ज्यादा सक्रिय
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह अभी भी भाजपा के खुलकर विरोध में नहीं आए और न ही बयान जारी कर रहे हैं। ऎसे में चित्रासिंह पर यह दारोमदार ज्यादा हो गया है।

पहले भी कमान संभाली है
मानवेन्द्रसिंह ने तीन बार लोकसभा और एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है। चित्रासिंह ने पहले भी उनके प्रचार प्रसार में भाग लिया है लेकिन इस बार वे बड़ा रोल अदा कर रही है। पत्नी - जसवंत परिवार से उनकी पत्नी शीतलकंवर जैसलमेर में कमान संभाले हैं।

...इधर प्रचारकों की भरमार
भाजपा में राष्ट्रीय स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधराराजे और कई केन्द्रीय व राज्य स्तर के नेता बाड़मेर में प्रचार प्रसार में जुटे हैं। भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ उनका बेटा रमन कमान संभाले हैं, रमन भाजपा में किसी पद पर नहीं हैं।

कांग्रेस में अभी स्थानीय नेता
कांग्रेस से अभी तक स्थानीय नेता ही प्रचार प्रसार में जुटे है। प्रत्याशी हरीश चौधरी के अलावा पूर्व मंत्री हेमाराम, अमीनखां के साथ कांग्रेस के अन्य नेता है।

भाई और बेटा भी
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी का चुनावी मैनेजमेंट उनके छोटे भाई मनीष चौधरी देख रहे हैं। मनीष कांग्रेस संगठन में किसी पद पर नहीं हंै। -


वसुंधरा ने कहा, चुनाव बाद देखते हैं किसके होते हैं टुकडे

करौली। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने करौली में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद देखते हैं कि किसके कितने टुकडे होते हैं। vasundhara raje gives controversial statement in karauli
वह सपा प्रत्याशी इमरान मसूद के उस बयान पर बोल रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मोदी को बोटी-बोटी कर देंगे। जिसके बाद मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया था।

भाजपा की जनसभा में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने माथुर स्टेडियम में शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर हाथ को शक्ति व तरक्की का नारा दिया, लेकिन साठ सालों में न किसी को शक्ति मिली और न ही तरक्की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आमजन को धमका रहे हैं। नरेन्द्र मोदी के टुकड़े करने की धमकी दी जा रही है, लेकिन यह चुनावों के बाद सामने आ जाएगा कि टुकड़े किसके होंगे।

कांग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने वसुंधरा के इस बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। - 

उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है भाजपा: कांग्रेस

उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है भाजपा: कांग्रेस
Displaying YD.JPG

बाड़मेर। निर्दलीय जसवं‍तसिंह और भाजपा नेताओं की जबानी जंग के बीच शनिवार को कांग्रेस ने अपने पुराने कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम के सहारे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनाने का दावा करने वाली पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए नेता तक नहीं है। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने भाजपा पर अवसरवादी और जातिगत राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है।



जोशी ने भाजपा उम्‍मीदवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी ने इस बार बाड़मेर लोकसभा सीट पर अपनी ही विचारधारा से मेल खाते उम्‍मीदवार का चयन किया। उन्‍होनें कहा कि जिस तरह भाजपा अवसरवादी राजनीति कर रही है, उसी तरह जीवनभर कांग्रेस के साथ रहे कर्नल सोनाराम चौधरी ने अवसरवादी राजनीति का परिचय देते हुए इस बार भाजपा का दामन थाम लिया।



लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए जोशी ने कहा‍ कि जसवंतसिंह के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का सीधा नुकसान भाजपा को होगा। उन्‍होनें यह भी कहा कि अवसरवादी राजनीति करने वाली पार्टी पुरी तरह से अदंरूनी कलह के कारण बिखर चुकी है और ऐसी पार्टी का चाल-चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ गया। जोशी ने कहा कि जनता भाजपा की कुनीतियों से वाकिफ हो चुकी है और एक बार फिर से यूपीए-3 के रूप में देश का स्‍थायी कांग्रेसी सरकार मिलेगी।

राहुल गांधी 10 को बाड़मेर में




राहुल गांधी 10 को बाड़मेर में बाड़मेर। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रेल को बाड़मेर में कांग्रेस के लोकसभा उम्‍मीदवार हरीश चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करेगें। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि राहुल गांधी 10 अप्रेल को बाड़मेर में स्‍थानीय आर्दशन स्‍टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगें। जोशी ने बताया कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष के कार्यक्रम मिलने के बाद पार्टी की स्‍थानीय इकाई ने जोरो-शोरों से राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है।उन्‍होनें बताया कि जिला संगठन, ब्‍लाक इकाइयां, अग्रिम संगठनों, के कार्यकर्ता शामिल होंगे 

भाजपा और कांग्रेस, दोनों भितरघात झेल रहे बाड़मेर में, कौन होगा विनर, सोनाराम या जसवंत



संसदीय चुनावों में बाड़मेर लोकसभा सीट पर यह संभवत: पहला मौका होगा जब कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला नहीं होगा. इस बार यहां भाजपा बनाम भाजपा और कांग्रेस बनाम कांग्रेस का सीन है. दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे को चुनौती देने के बजाय, अपने परंपरागत वोट बैंक को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं. इसकी वजह हैं पाला बदल कर कांग्रेसी से भाजपाई बने कर्नल सोनाराम चौधरी और भाजपा से निष्कासित नेता जसवंत सिंह जो अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

बाड़मेर से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद हरीश चौधरी को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद पार्टी छोड़कर कुछ ही दिन पहले भाजपा में शामिल हुए सोनाराम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा उम्मीदवार चौधरी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चार बार लोकसभा चुनाव लड़कर तीन बार संसद में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दो बार विधानसभा चुनाव लड़कर एक बार राज्य विधानसभा में बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

वसुंधरा लहर में विधानसभा चुनाव हारे सोनाराम
हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा के कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सोनाराम को करीब 15 हजार मतों से हराया था. शिकस्त के बाद सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस से लोकसभा का टिकट मांगा लेकिन पार्टी की ओर से हरीश चौधरी को मौका देने पर सोनाराम दलबदल कर कांग्रेसी से भाजपाई बन गए.

जसवंत का बेटा एक बार हारा सोनाराम से
बाड़मेर संसदीय सीट पर कुछ ऐसी ही स्थिति वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की भी है. भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण इसे स्वाभिमान की लड़ाई बताकर सिंह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर पड़े हैं. बगावत के बाद उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. हालांकि, जसवंत सिंह इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन उनके पुत्र और वर्तमान में बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट के विधायक मानवेंद्र सिंह इस सीट से तीन बार 1998, 2004 और 2009 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वर्ष 1998 में मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के सोनाराम चौधरी से शिकस्त खाई और 2004 के चुनावों में सोनाराम चौधरी को करारी शिकस्त दी. मानवेन्द्र 2009 में कांग्रेस के हरीश चौधरी से चुनाव हार गए थे.

क्या हैं जाति समीकरण
बाड़मेर लोकसभा सीट पर करीब 17 लाख मतदाताओं में से 3.5 लाख जाट, 2.5 लाख राजपूत, 4 लाख एससी-एसटी, 3 लाख अल्पसंख्यक और शेष अन्य जातियों के मतदाता हैं. विश्लेषकों का मानना है कि सोनाराम चौधरी के कारण कांग्रेसी वोट बैंक में बिखराव आ सकता है. चौधरी भी 50 फीसदी कांग्रेसी वोट मिलने का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस की तरह की ही स्थिति भाजपा की है, जिसे पार्टी के परंपरागत वोट बैंक के जसवंत सिंह के पक्ष में लामबंद होने का डर सता रहा है. इसमें राजपूत और ओबीसी चारण, पुरोहित, प्रजापत जैसी जातियां शामिल हैं. सिर्फ यही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग भी जसवंत सिंह के पक्ष में खुलकर खड़ा है.


 

जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए जारी किया अपना मेनिफेस्‍टो



बीजेपी ने तो अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है, लेकिन भाजपा से निष्‍कासित जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए अपना मेनिफेस्‍टो जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टिकट नहीं मिलने के बाद बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने अपना घोषणा पत्र जारी कर थार एक्सप्रेस रोजाना चलाने के प्रयास और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का वादा किया है।
जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए जारी किया अपना मेनिफेस्‍टो
जसवंत सिंह ने बाड़मेर-जैसलमेर की जनता से विकास का वादा करते हुए अपने घोषणा पत्र में विकास की कई योजनाओं को जगह दी है। इसमें सिंह ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस रास्ते पर चलने वाली थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ इस साप्ताहिक रेलसेवा को प्रतिदिन कराने के प्रयास किए जाएंगे।

जसवंत सिंह के कार्यालय से जारी अधिकारिक प्रेस बयान में कहा गया है कि बाड़मेर-जैसलमेर के विकास के लिए ही वह अपना अंतिम चुनाव घर से लड़ना चाहते हैं। इलाके में आज भी विकास के कई काम बाकी हैं, जो पहले हो जाने चाहिए, लेकिन नहीं हो सके। घोषणा पत्र में सरहदी जिले बाड़मेर, जैसलमेर में सामाजिक समरसता बरकरार रखने, आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

जसवंत सिंह ने कहा है कि बाड़मेर जिले में काफी खनिज सम्पदा है। खनिज बेचने और निकलने के तरीके में क्षेत्र के हित को प्राथमिकता मिलेगी। बाहरी लोगांे के बजाय स्थानीय लोगांे को इसका अधिक फायदा मिले, इसके यथासम्भव प्रयास किये जायेंगे।

भाजपा से दूसरी बार निष्कासित सिंह ने अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी समाप्त कराने का वादा किया है।

जसवंत ने कहा है कि बाड़मेर में थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ इलाके में सीमाशुल्क कार्यालय की सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा बाड़मेर या जोधपुर में वीजा कार्यालय खुलवाने के प्रयास भी किए जायेंगे। उन्होंने कहा है कि रेगिस्तानी इलाके में गौ संरक्षण के लिए चारागाह के निर्माण के साथ मरू गोचर योजना को पुनर्जीवित करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि आम पशुपालकों को इसका सीधा फायदा मिले।

बीकानेर की तर्ज पर बाड़मेर में अनुसन्धान केंद्र स्थापित कराने का वादा किया गया है। बाड़मेर से महानगरों के लिए व्यावसायिक विमान सेवा आरम्भ करने के प्रयास की भी बात कही गई है।

जसवंत सिंह ने पेयजल किल्लत की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नर्मदा नहर और राजस्थान नहर योजना को प्राथमिकता से पूरा कराने का वादा किया। उन्होंने कहा है कि बाड़मेर, जैसलमेर जिला मुख्यालयों में अत्याधुनिक अस्पताल खुलवाने के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालयों में भी आधुनिक सुविधायु स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना का प्रयास करेंगे।

जसवंत सिंह ने बाड़मेर, जैसलमेर जिले में शिक्षा हब स्थापना के प्रयासों पर चर्चा करते हुए कहा है कि इन स्थानों पर तकनीकी शिक्षा केंद्र स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने शिव क्षेत्र में राष्ट्रीय मरू उद्यान योजना से प्रभावित गांवों में विकास के समग्र प्रयास और स्थायी समाधान का वादा किया है।