शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

ये क्या: सेक्स के दौरान लड़के की मौत !



वाशिंगटन : अमेरिका में सेक्स के दौरान दम घुटने से एक लड़के की मौत हो गई है. उसके साथ सेक्स करने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ से मिली जानकारी के मुताबिक लड़के की पहचान जैसन एश के रुप में की गई है.



पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि वे दोनों सहमति से सेक्स कर रहे थे तभी अचानक उसकी मौत हो गई. लेकिन पुलिस को कथित आरोपी लड़की की बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है. पुलिस का कहना है कि जब वह वहां पहुंची तो लड़की वहां से भाग चुकी थी, लेकिन बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया.



जब पुलिस ने पूछताछ की तो लड़की की मां का कहना था कि दोनों सहमति से सेक्स कर रहे थे, तभी दम घुटने से लड़के की मौत हो गई. पुलिस को इस बात का शक है कि ये हिंसात्मक सेक्स का मामला हो सकता है. दरअसल, कुछ लोग क्रूर सेक्स करना पसंद करते हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और इस मामले की जांच कर रही है.

संपत्ति के लिए बेटे ने खत्म कर दिया परिवार

बुलंदशहर  बुलंदशहर के नरौरा क्षेत्र के पिलखना गांव में घर के चिराग ने ही पूरे परिवार को तलवार से काट डाला. गुरुवार देर रात दस बजे बेटे ने अपने बाप, मां, भांजी, भतीजा, भाई और उसकी पत्नी को तलवारों से काट डाला. इस नरसंहार से पूरा शहर दहल उठा है.
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर बाहर खड़ा हो गया. जानकारी के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे. देर रात करीब दस बजे परिवार का एक सदस्य बाहर से घर आया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि तबतक उसका पूरा परिवार समाप्त हो चुका था.
अली शेर ने दरवाजा खोला तो घर का खूनी नजारा देखकर उसके पांव तले की जमीन खिसक गई. घर के अलग-अलग कमरों में सभी छह सदस्यों के खून से सने शव बिखरे पड़े थे. मौसम, असगरी, शौकीन, सन्नो, समद और मुस्कान को तलवारों से बेरहमी से काटा गया था. दूसरे बेटे मोमीन का परिवार गायब था, जबकि मोमीन घर के बाहर खड़ा था. अली शेर ने पुलिस को सूचना दी. छह कत्ल की वारदात से पुलिस विभाग में मेरठ तक हड़कंप मच गया. आइजी और एसएसपी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मोबीन को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान मोमीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

आइजी मेरठ जोन आलोक शर्मा के मुताबिक, वारदात की वजह संपत्तिविवाद माना जा रहा है.

सेना ने बंद किया चौदह साल पुराना पथरीबल मुठभेड़ मामला

सेना ने 14 साल पुराने पथरीबल मुठभेड़ मामले को बंद करते हुए कहा है कि रिकॉर्ड में दर्ज सबूतों से किसी भी आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप साबित नहीं हो सके। सैन्य अधिकारियों ने श्रीनगर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को इस फैसले से अवगत करा दिया है।
Image Loading
एक रक्षा प्रवक्ता ने जम्मू में बताया कि रिकॉर्ड में दर्ज सबूतों से किसी भी आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप साबित नहीं हो सके। प्रवक्ता ने कहा कि बहरहाल, यह साबित हो गया कि यह (पथरीबल मुठभेड़) पुलिस और सेना का विशेष खुफिया सूचनाओं पर आधारित एक संयुक्त अभियान था।

इस प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य अधिकारियों ने कल यह मामला बंद कर दिया है और श्रीनगर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। वर्ष 2006 में सीबीआई ने कथित फर्जी मुठभेड़ के लिए सेना के पांच अधिकारियों पर अभियोग लगाया था और राज्य पुलिस को क्लीन चिट दे दी थी।

जांच के लिए यह मामला जनवरी 2003 में सीबीआई के सुपुर्द किया गया था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि 7-राष्ट्रीय राइफल्स के अधिकारी और जवाऩ ब्रिगेडियर अजय सक्सेना, लेफ्टिनेंट कर्नल ब्रहेन्द्र प्रताप सिंह, मेजर सौरभ शर्मा, मेजर अमित सक्सेना और सूबेदार इदरीस खान ने फर्जी मुठभेड़ कर पांच बेकसूर नागरिकों को मार डाला और कहा कि ये लोग दक्षिण कश्मीर के छत्तीसिंहपोरा में सिखों पर हुए हमले में शामिल आतंकवादी थे।

दक्षिण कश्मीर के पथरीबल में 26 मार्च 2000 को पांच व्यक्ति मारे गए थे। सेना ने दावा किया था कि जो लोग मारे गए, वे 21 मार्च 2000 को सिख समुदाय के 35 सदस्यों को गोली मार कर मौत के घाट उतार देने के लिए जिम्मेदार थे। जब यह घटना हुई थी तब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत के दौरे पर थे।

प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई की जांच और मार्च 2012 में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सेना ने श्रीनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से यह मामला ले लिया। उन्होंने बताया, 50 से अधिक गवाहों से जिरह की गई। इनमें कई नागरिक, राज्य सरकार और पुलिस के अधिकारी शामिल थे।

सीबीआई के 18 पन्नों के आरोपपत्र में कहा गया था कि सिख समुदाय के लोगों के मारे जाने के बाद उस इलाके में तैनात सेना की यूनिट परिणाम देने के लिए जबर्दस्त मनोवैज्ञानिक दबाव में थी। प्रवक्ता ने बताया कि अतीत में जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के 59 मामलों में 123 सैन्य कर्मियों को दोषी पाया गया।

इंसानों के साथ भी शारीरिक रिश्ते बना सकेंगे रोबॉट, पैदा करेंगे बच्चे!



आपने रजनीकांत की रोबॉट फिल्म तो देखी होगी। इसमें रोबॉट बने रजनीकांत का उसके साथी मजाक बनाते हैं कि वह सेक्स नहीं कर सकता, इसलिए वह इंसानों जैसा नहीं है। लेकिन जरा सोचिए क्या हो, अगर रोबॉट भी सेक्स करने लगें और बच्चे पैदा करने लगें। हालांकि इंजीनियर और नोवेलिस्ट जॉर्ज जैरकैडाकिस का मानना है कि अगले 20-30 साल में ऐसा संभव है। जॉर्ज के मुताबिक, भविष्य में रोबॉट न सिर्फ दूसरे रोबॉट के साथ सेक्स कर सकेंगे, बल्कि इंसानों के साथ भी शारीरिक रिश्ते बना सकेंगे।

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंजीनियर जॉर्ज का मानना है कि ऐसा करने से बेहतर रोबॉट पैदा होंगे। उनके मुताबिक, रोबॉट के इंसानों के साथ संबंध बनाने से हाइब्रिड प्रजाति विकसित होगी। रोबॉट और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञों के अनुसार, यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि वर्तमान में ही ऐसे रिसर्च और तकनीक उपलब्ध हैं, जिससे ऐसा संभव हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों को भी इसके बुरे प्रभाव को लेकर चिंता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर रोबॉट इंसानों से ज्यादा पैदा होने लगे, तो वह समय बुरे सपने से कम नहीं होगा।

बच्चे पैदा नहीं, प्रिंट होंगे: रोबॉट के विकास से जुड़े वैज्ञानिकों की अगर मानें तो यह रोबॉट बच्चे पैदा नहीं प्रिंट करेंगे। शेफील्ड यूनिवर्सिटी के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और रोबॉटिक्स के प्रफेसर नोएल शार्की के अनुसार, रोबॉट 3-डी तकनीक का इस्तेमाल कर बच्चों को जन्म दे सकते हैं। नोएल के अनुसार, रोबॉट अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव लाकर सेक्स के दौरान अपनी खूबियों को बढ़ा या एक्सचेंज कर सकते हैं। उनके बच्चों में इन खूबियों का मिश्रण देखने को मिल सकता है। इन रोबॉट के पास कार्बन और सिलिकन से बना डिजिटल दिमाग होगा।




वायरस से भी होगी सुरक्षा: विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना है कि रोबॉट द्वारा सेक्स करने से उनके सॉफ्टवेयर वायरस से भी बचे रहेंगे। ठीक उसी तरह जैसे सेक्स करने से मनुष्यों को कई संक्रमित बीमारियां नहीं होतीं।

बुढ़ापे का इलाज: वैज्ञानिकों के अनुसार इन रोबॉट-इंसानों के हाइब्रिड की दिशा में हो रही रिसर्च से बुढ़ापे के बारे में भी और जानकारी मिल सकती है। यह रिसर्च इंसानी शरीर को जानने की दिशा में लाभदायक होगी और यह जाना जा सकेगा कि बुढ़ापे के लिए जिम्मेदार अल्टशाइमर्त्स बीमारी का असर इंसानी दिमाग पर किस तरह और कितना होता है। प्रफेसर वार्विक ने कहा कि रोबॉट का एक दूसरे से सेक्स करना और रोबॉट पैदा करना सामाजिक स्वीकार्यता पर भी निर्भर करेगा। 20 साल के बाद जब यह पूरी तरह से संभव हो जाएगा तब इस तकनीक को स्वीकार करने मे नैतिक दिक्कते आएंगी। वैसे वैज्ञानिकों की इस रिसर्च से काफी उम्मीदें हैं। वैज्ञानिका जॉर्ज डायसन का मानना है कि ऐसे रोबॉट शनि के चांद एनक्लेडस से मंगल ग्रह पर बर्फ लाने में मदद कर सकते हैं।

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

यूपी में मोदी का असर, "आप" बेअसर: सर्वे

नई दिल्ली। ऎसा कहा जाता है कि भारत में प्रधानमंत्री बनने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। यूपी में कराए गए एक ताजा सर्वे में बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है।
लोकसभा चुनाव के लिए राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में इस बार क्या तस्वीर होगी इस पर एबीपी न्यूज और नील्सन ने एक सर्वे किया है।

जिसमें उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी का असर दिख रहा है। वहीं पहली बार राजनीति में आकर दिल्ली में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी का असर नहीं दिख रहा है।

80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में भी सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को निराशा हाथ लगने वाली है। 2009 में कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं। इनमें भारी कमी आएगी।

एबीपी न्यूज और नील्सन के आपिनियन के मुताबिक लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी बनकर उभरेगी। पोल के मुताबिक बीजेपी को 35, बसपा को 15, सपा को 14 और कांग्रेस को 12 सीटें मिलेंगी।

दिल्ली की राजनीति में तहलका मचाने वाली आप आदमी को सर्वे के मुताबिक सिर्फ दो सीटें मिलेंगी। इसके अलावा दो सीटें अन्य को मिलेंगी।

आपको बता दें कि 2009 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी को 23 सीटें मिली थी। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी 20 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी।

2009 में बीजेपी को 10 सीटें, आरएलडी को पांच और अन्य को एक सीट मिली थी।

एबीपी न्यूज और नील्सन के इस सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटें :

पूर्वी उत्तर प्रदेश (35 सीटें)
एबीपी न्यूज-नीलसन के ताजा सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव हुए तो पूर्वी उत्तर प्रदेश की 35 सीटों में बीजेपी को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिलेंगी। जबकि कांग्रेस को 4, बीएसपी को 7 और एसपी 6 सीटें जीत पाएगी।

सर्वे के मुताबिक दिल्ली की राजनीति में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी का यहां खाता भी नहीं खुल पाएगी। जबकि एक सीट निर्दलीय को जाएगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश ( 29 सीटें)
इस ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी नरेंद्र मोदी का असर दिख रहा है और यहां भी बीजेपी को 11 सीटी में रही हैं। वहीं कांग्रेस 2, आरएलडी 4, बीएसपी 4 और एसपी 5 सीटों पर सिमट जाएगी।

केजरीवाल की पार्टी आप यहां अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल करेगी और उसे 2 सीटें मिलेंगी।

मध्य उत्तर प्रदेश या अवध (12 सीटें)
एबीपी न्यूज और नील्सन के इस ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी के अवध और मध्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 2, बीजेपी को 5, बीएसपी को 3 और एसपी को 2 सीटें मिलेंगी। आम आदमी पार्टी का खाता यहां भी नहीं खुल पा रहा है।

अमेठी और राय बरेली की सीटें इसी इलाके में आती हैं। जहां से राहुल गांधी और सोनिया गांधी सांसद हैं और सर्वे के मुताबिक सिर्फ यहीं दोनों सीटें कांग्रेस को मिल रही हैं।

बुंदेलखंड (04 सीटें)
बुंदेलखंड की चार सीटों पर भी भाजपा को फायदा होता हुआ दिख रहा है। बीजेपी को यहां कि चार सीटों में से दो सीटें मिल रही हैं। बीजेपी के लिए खुशी की बात है क्योंकि पिछले लोकसभा में बुंदेलखंड में एक भी सीटें नहीं मिली थी।

यहां एक सीट बीएसपी और एक सीट सपा के खाते में जाएगी, जबकि कांग्रेस यहां खाता खोलने में नाकाम रहेगी।

सहकारिता राज्यमंत्री कल बाडमेर आएगें

सहकारिता राज्यमंत्री कल बाडमेर आएगें

बाडमेर, 23 जनवरी। सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह 25 जनवरी को दोपहर 2.15 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सायं 6.15 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के पश्चात दोपहर 12.30 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करे जाएगें।

गणतन्त्र दिवस समारोह का डोग शौ एवं केमल टेटू शौ होगा आकर्षण

गणतन्त्र दिवस समारोह का डोग शौ एवं केमल टेटू शौ होगा आकर्षण

बाडमेर, 23 जनवरी। गणतन्त्र दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान दो नये कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

अपर जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के प्रात:कालीन कार्यक्रम के दौरान डोग शौ एवं केमल टेटू शौ नये कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली जाएगी शपथ


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली जाएगी शपथ

बाडमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में सरकारी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होने से सरकारी कार्यालयों में 24 जनवरी को संक्षिप्त समारोह आयोजित कर मतदाताओं को मतदाता शपथ '' हम भारत के नागरिक लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे'' दिलवार्इ जाना सुनिशिचत करेंगे। उन्होने बताया शैक्षणिक संस्थानों में 25 जनवरी को अवकाश नहीं होने से उन्हें 25 जनवरी को शपथ दिलवार्इ जाने के निर्देश दिए गए है।

विज्ञान प्रदर्षनी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी 27 जनवरी तक जमा करा सकेगें प्रविषिटया


विज्ञान प्रदर्षनी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी 27 जनवरी तक जमा करा सकेगें प्रविषिटया



बाड़मेर विष्व की प्रथम भारतीय अंतरिक्ष महिला यात्री कल्पना चावला की पूण्य तिथि के अवसर पर 28 जनवरी से 01 फरवरी 2014 तक स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ बाड़मेर में होने वाली विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान विज्ञान माडल प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधार्थी 27 जनवरी 2014 को स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़, बाड़मेर में अपनी प्रविषिटयां जमा एवं नामांकन करा सकेगे।।

संस्था प्रवक्ता तरूण पारिक ने बताया कि निबंध लेखन का विषय कल्पना चावला के जीवन से मुझे प्रेरणा होगा। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय नये अविष्कार वरदान या अभिषाप होगा।

उक्त विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थीयों को 1 फरवरी को होने वाले समापन समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

28 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान जिले भर से सरकारी, गैर सरकारी, हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम के हजारों विधार्थीयों के साथ गुरूजन एवं आमजन भाग लेगें।

गुरूवर्या श्री सुरंजना श्री जी का सीयाणी नगर प्रवेष सम्पन्न

गुरूवर्या श्री सुरंजना श्री जी का सीयाणी नगर प्रवेष सम्पन्न

उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

सीयाणी - थार नगरी के समीपवर्ती सीयाणी नगर में प्रथम बार दिक्षा मुमुक्षु पींकी छाजेड़ की श्री विचक्षण मणि, सौम्यामूर्ति, शान्त स्वभावी गुरूवर्या श्री सुरंजना श्री म.सा. आदि ठाणा के पावन सानिध्य में सम्पन्न आगामी 13 फरवरी को होगी। पूज्य गुरूवर्या श्री का आज सीयाणी नगर में भव्य नगर प्रवेष सम्पन्न हुआ।

भूरचंद छाजेड़ ने बताया कि पूज्य गुरूवर्या श्री सुरंजना श्री जी ने बाड़मेर से विहार कर मारूड़ी देरासर, हाथमा, क होते हुए आज प्रात: 11 बजे सियाणी नगर में प्रवेष किया। पूज्य गुरूवर्या श्री का पंचायत भवन पर बैण्ड बाजों, ढोल नगाड़ो, एवं सामैया द्वारा स्वागत किया गया। पूज्य गुरूवर्या श्री ने सामैया पर वासक्षेप डालकर मंगलचरण सुनाकर प्रवेष की शौभायात्रा रवाना हुर्इ। प्रवेष की शौभायात्रा में शहर के सुप्रसिद्ध बैण्ड अपनी मधुर स्वर लहरीयों बिखेरता हुआ वातावरण को धर्ममय बनाता हुआ चल रहा बाद में ढोल नगाड़ो, पुरूष वर्ग जयकारों के साथ आगे चल रहे थे। पिछे दीक्षार्थी पिंकी छाजेड़ एवं सम्बोधि बालिका मण्डल की बालिकाएं नृत्य करती हुर्इ पूज्य गुरूवर्या श्री के आगे चल रही थी बाद में गुरूवर्या अपनी साध्वी मण्डल के साथ बाद में मंगलकलष सिर पर धारण किये महिलाएं एवं मंगल गीत गाती महिलाएं चल रही थी। प्रवेष की शौभायात्रा पंचायत भवन से नगर में मुख्य मार्गो से होती हुर्इ आदिनाथ जिनालय दर्षन वंदन कर पास में कुषल विचक्षण नगर में धर्मसभा में परिवर्तित हुर्इ। शौभायात्रा का जगह-जगह अक्षत की गहुलियों से स्वागत एवं जगह-जगह बालक एवं बालिकाओं झूमते नृत्य करते हुए चल रहे थे। धर्मसभा में पूज्य गुरूवर्या श्री सुरंजना श्री के मुखारबिंद से मंगलाचरण से कार्यक्रम शुरू हुआ तत्पष्चात गुरूवंदना किया बाद में चौहटन जैन श्री संघ के अध्यक्ष मोहनलाल डोसी, कुषलवाटिका ट्रस्ट के मंत्री सम्पतराज बोथरा, ने विचार व्यक्त किये मुमुक्षु पिंकी छोजेड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिक्षा महोत्सव पर आप सभी ज्यादा से ज्यादा पधारकर मुझे आर्षीवाद देवें। बाद में संबोधि बालिका मण्डाल स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वीवर्या श्री सिद्धाजंना श्री जी ने कहा कि जिस व्यकित ने मन का उपयोग करना सिख लिया वह व्यकित मन से परे स्वयं के चेतन्य जगत को प्राप्त कर लेता है मन का वातावरण अलग है मन यदि र्इन्द्रीयों से जुड़ता है शरीर से जुड़ता है संसार से जुड़ता है, बाहय आकर्षण से जुड़ता है तो वह नाना योनियों में भटकता है नाना विचारों में भटकता है मन यदि संसार से जुड़ता है तो वह भटकता और भटकाता है यदि सयमं से, निजी चेतना से जुड़ता है तो सिथर होता है और सिथर बनता है तो सिद्ध सिला पर सिथत हो जाता है। मुमुक्षु पींकी छाजेड़ की आगामी 13 फरवरी को दीक्षा है इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में आप अपनी भागीदारी निभाकर दिक्षा के कार्यक्रम को सफल बनावें। इस अवसर पर बाड़मेर,बिषाला, धोरिमन्ना, चौहटन, भादरेष, नवसारी, बालोतरा, जोधपुर, देवड़ा, रामसर, अहमदाबाद सहित कर्इ क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। मंच का सफल संचालन डा. बंषीधर तातेड़ ने किया।

रक्तदान महादान है - प्रियंका चौधरी

रक्तदान महादान है - प्रियंका चौधरी
स्थानीय भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती गोपीकिषन गेस्ट हाउस में मनार्इ व भाजपा कार्यकर्ता द्वारा रक्तदान किया गया।

भाजपा नगर मंहामंत्री हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला अध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह महेचा, डा. प्रियंका चौधरी प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य, जिला महामंत्री वीरसिंह भाटी, के सानिध्य व कैलाष मेहता की अध्यक्षता में जंयती कार्यक्रम में सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर दीप प्रजोलित कर पुष्पाजंलि का कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते मेजर पर्बतसिंह जिला अध्यक्ष, सुरेष मोदी प्रतिपक्ष नेता नगर परिषद, अम्बालाल अलबेला, असरफ अली, वीरसिंह भाटी, कैलाष मेहता, ने सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर विचार व्यक्त किये और भाजपा नगर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान महादान की रैली के रूप में सुभाष चन्द्र बोस जिन्दाबाद, तुम मुझे खुुन दो मैं तुमे आजादी दूंगा के नारों के साथ पैदल राजकीय अस्पताल पहुंचे और रक्तदान का षिविर आयोजित किया जिसमें सर्वप्रथम डा. प्रियंका चौधरी, गजेन्द्रसिंह रावणा, ताराराम सियाणी, भगवानसिंह षिव, चन्दन जाटोल, गोपालदास वडेरा, बाबूलाल सोनी, जीवाराम मेघवाल, हरीसिंह राठौड़ नगर महांमंत्री, किषनलाल खोरवाल, मनोज कुमार छाजेड़, ने रक्तदान किया, और भाजपा के कर्इ पदाधिकारियों ने रक्तदान किया डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि रक्तदान कार्य एक महादान का कार्य है जिला महामंत्री वीरसिंह भाटी ने बताया रक्तदान करने से दो जिन्दगीयों को जीवन मिलता है रक्तदान करना चाहिए नगर अध्यक्ष कैलाष मेहता ने कहा भाजपा नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र मार्ग जीवन पर चलकर जो रक्तदान किया सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ।

इस कार्यक्रम में पहाड़सिंह चूली, आनंद पुरोहित, चंदन जाटोल, जीवाराम मेघवाल नगर मंत्री, विषाल चौधरी उपाध्यक्ष, बलवन्तसिंह भाटी, प्रकाष सर्राफ पार्षद, सवार्इसिंह राठौड़, फुसाराम पंवार, प्रेम सांवासिया, महेन्द्र पुरोहित, किषोर भार्गव, स्वरूपाराम प्रजापत, नियामा खां मैरासी, कैलाष आचार्य, हितेष सिंधी, लक्ष्मणसिंह सोढा, अनवरसिंह बंधड़ा, भाजपा के कर्इ कार्यकर्ता शामिल थे।

हर राजस्व गांव में लगेगी आशा सहयोगिनी,विभाग ने मांगे आवेदन

हर राजस्व गांव में लगेगी आशा सहयोगिनी
-स्वास्थ्य विभाग ने मांगे आवेदन, जल्द दिया जाएगा नवचयनित आशाओं को प्रशिक्षण
बाड़मेर। जिले के राजस्व गांवों में सिथत आंगनबाड़ी केंद्र अब खाली नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने हर आंगनबाड़ी केंद्र पर आशा सहयोगिनी नियुक्त करने के कार्य को गति देते हुए रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। साथ ही आशा सुपरवार्इजरों व चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आशा सहयोगिनियों के चयन संबंधी कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए आवश्यक कार्रवार्इ करें। आशाओं के चयन होते ही सभी को जिलास्तर पर प्रशिक्षण देकर उन्हें शीघ्र ही पदस्थापित किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने जिलास्तर पर आरसीएचओ एवं आशा समन्वयक को नियमित मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ ने बताया कि जिले में आशा सहयोगिनी के तीन हजार 25 पद स्वीकृत हैं, जबकि वर्तमान में दो हजार एक सौ 23 आशा सहयोगिनी कार्यरत हैं। जिले में 902 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशा सहयोगिनी कार्यरत नहीं हैं, जिस कारण आशा सहयोगिनी के जरिए आमजन को पर्याप्त लाभ नहीं मिल रहा है। खासकर टीकाकरण एवं जननी व शिशु सुरक्षा जैसे कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। इसी के चलते रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आरसीएचओ डा. खुशवंत खत्री के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी या आशा सुपरवार्इजर से रिक्त स्थानों की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए 21 से 45 वर्ष की महिला का 10वीं पास होना जरूरी है। राज्य सरकार ने वर्तमान में बहू एवं बेटी दोनों को ही चयन करने संबंधी छूट दी है, हालांकि दोनों की उपलब्धता होने की सिथति में संबंधित गांव की बहू को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संंबंध में अधिक जानकारी के लिए आरसीएचओ डा. खुशवंत खत्री के मोबाइल नंबर 8875187777 और आशा समन्वयक राकेश भाटी के मोबाइल नंबर 9462442557 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी से भी जानकारी ली जा सकती है। उल्लेखनीय है कि आशा सहयोगिनी स्वास्थ्य विभाग की एक अहम कड़ी है, जिसकी जरिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओं व शिशुओं को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने स्थानीय जनप्रतिनिधयों व सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे आशा सहयोगिनी के चयन में अहम भागीदारी निभाएं ताकि जन-जन स्वास्थ्य सेवाओं से लाभानिवत हो सके।
टीम को समय पर पहुंचने के निर्देश
-स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुर्इ स्वास्थ्य अधिकारियों बैठक
बाड़मेर। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उददेश्य को लेकर गुरूवार को जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. हेमंत सिंगल की अध्यक्षता में बैठक हुर्इ। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न समस्याओं एवं इनके निराकरण को लेकर चर्चा की गर्इ। बैठक में डिप्टी कंट्रोलर डा. हेमराज सोनी, निश्चेतक विशेषज्ञ मदन सारदा, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. जसराज बोहरा, हेल्थ मैनेजर विजय कुमार और जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ मौजूद थे।
सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ ने बताया कि बैठक में परिवार कल्याण, जननी शिशु सुरक्षा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, नि:शुल्क दवा योजना एवं अन्य सेवाओं को लेकर चर्चा की गर्इ। जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार परिवार कल्याण शिविरों में जाने वाली टीम के समय को लेकर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि भविष्य में हर टीम शिविर स्थल पर समय पर पहुंचेगी। संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया गया कि टीम को समय पर पहुंचने के लिए पाबंद किया जाए। इसी तरह परिवार कल्याण में लक्ष्य के प्रति लापरवाह कार्मिकों को नोटिस देने व आवश्य कार्रवार्इ का निर्णय लिया गया। पीएमएओ डा. हेमंत सिंगल द्वारा जननी शिशु सुरक्षा योजना और नि:शुल्क जांच व दवा योजना को लेकर समीक्षा की गर्इ। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवार कल्याण शिविरों में आमजन की भागीदारी के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में सुगम वेबसार्इट आदि के माध्यम से आने वाली शिकायतों को तुरंत प्रभाव से निपटाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को पीएमओ द्वारा पाबंद किया गया।

पाकिस्तान से जिंदा भाग और भारत से टयूरिंग टाकिज जिफ 2014 में ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्म

पाकिस्तान से जिंदा भाग और भारत से टयूरिंग टाकिज
जिफ 2014 में ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्म




जयपुर 23 जनवरी: छ्टे जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह-जिफ में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म यानि ओपनिंग फिल्म पकिस्तान से “जिंदा भाग’ को चुना गया है. फिल्म का निर्देशन मीनु गौड और फर्जाद नबी ने किया है. इस फिल्म में भारत से नसीरूद्दीन शाह ने भी उम्दा अभिनय किया है. जिन्दा भाग इस साल पकिस्तान से ऑस्कर के लिये ओफिसियल एंट्री के रूप में चयनित फिल्म भी है.

जिन्दा भाग तीन युवा लोगों कि कहानी है जो रोजाना जिन्दगी कि वास्तविकता से रू-ब-रू होते हैं. कई उरतार चढावों के बीच कहानी बहुत ही रोचक बन जाती है जिसे दर्शक अंत तक देखे बिना नहीं रह सकता.


फिल्म रंगीन है और इसकी अवधि 2 घंटे है.

ये फिल्म एक फरवरी को राजमन्दिर सिनेमा हाल में शाम को ओपनिंग सेरेमनि के बाद प्रदर्शित होगी.


क्लोजिंग फिल्म के रूप में भारत से गजेन्द्र अहीरे (Gajendra Ahire) निर्देशीत फिल्म टयूरिंग टाकिज का चयन किया गया है. ये एक् रंगीन फिल्म है जिसकी अवधि 105 मिनट है और निर्देश्क ने एक आर्ट से जुडे विषय को बडी ही खूबसूरती और मनोरंजन के साथ पेश किया है. दर्शको के लिये ये फिल्म खाश इस लिये है कि फिल्म उस जमाने में ले जाती है जब भारत मे फिल्मे मेले आदि में टेंट लगाकर कर दिखाई जाती थी. इस फिल्म को दर्शक देखकर एक अनुभूति का अहसास कर सकेगा. एक तरह से ये फिल्म घूमंतु सिनेमा के सबसे पुराने भारतीय युग की याद ताजा कर् देती है. इस फिल्म का चयन ऑस्कर 2013 में चयनित 289 फिल्मों की सूची में है.

फिल्म क प्रदर्शन 5 फरवरी को गोलछा सिनेमा हाल में शाम को क्लोजिंग सेरेमनि के बाद होगा.


2017 में बंद हो जाएगी फेसबुक!

प्रिंस्टन। प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक के यूजर्स के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है क्योंकि हाल ही में एक ताजा सर्वे के जारी आंकड़ों के मुताबिक यह अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली।2017 में बंद हो जाएगी फेसबुक!
अमरीका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स पर किए गए शोध में सामने आया है साल 2017 तक फेसबुक अपने 80 फीसदी यूजर्स से वंचित हो जाएगी।

साल 2017 में फेसबुक की दुकान बंद कराने की घोषणा करने वाला यह सर्वे जॉन केन्नेरेल्ला तथा सोशू स्पीचलर नाम के दो लोगों ने गूगल ट्रेंड के चलते पेश किया है।

शोधकर्ताओं ने फेसबुक के 80 फीसदी यूजर्स खोने का कारण दूसरी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स को बताया है। उनके मुताबिक आने वाले समय में फेसबुक को मायस्पेस तथा बीबो जैसी वेबसाइट्स के कड़ी चुनौति मिलेगी।

शोर्घकर्ताओं ने फेसबुक के बंद होने से संबंधित रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है ज्यादातर लोग अब स्मार्टफोन्स के जरिए सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स पर लॉगिंग कर रहे है। इसी के चलते फेसबुक के डेली यूजर्स में शामिल यूथ तथा टीन्ज की संख्या में पिछले तीन महीनों के दौरान भारी कमी आई है।

सरकार ने अटकाई शिक्षक भर्ती!

जयपुर। राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को जिस तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के परीक्षा से सरकारी नौकरी की आस थी अब उसके परिणाम को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। परीक्षा देने वाले युवाओं ने परिणाम जल्द से जल्द जारी करने के लिए अब जिलावार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राजधानी जयपुर में भी शुक्रवार को प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई है। छात्रों ने साढ़े तीन माह में भी परीक्षा परिणाम घोçष्ात नहीं करने व भर्ती प्रक्रिया को अटकाने का आरोप लगाया है।
राज्य सरकार ने 2013 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए आवेदन के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर जिला परिष्ाद ने 11 अक्टूबर को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया।

करीब बीस हजार शिक्षक पदों के लिए छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी, लेकिन इसके बाद अभी तक भी परीक्षा का परिणाम आज तक घोçष्ात नहीं किया गया।

राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन यादव के मुताबिक, परीक्षा परीणाम घोçष्ात नहीं होने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है छात्र अन्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में छात्रों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में मुख्य पेच आरटेट में आरक्षित एवं अन्य श्रेणी में छात्रों को दी गई छूट है। इसी की वजह से परीक्षा परिणाम घोçष्ात नहीं किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, परिणाम करीब करीब तैयार हो चुका है, लेकिन आरटेट परीक्षा के उर्तीणांक को लेकर चल रहे विवाद के चलते परिणाम जारी नहीं किया गया है। इस विष्ाय पर जल्द निर्णय नहीं होने पर भर्ती प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के बाद तक टाल सकती है।

क्रमबद्ध प्रदर्शन

परिणाम घोçष्ात नहीं होने की वजह से छात्रों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन शुरू किया है। छात्र गुरूवार को सीकर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले 15 जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। जयपुर में भी शुक्रवार को प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बना रहे है।