गुरुवार, 23 जनवरी 2014

विज्ञान प्रदर्षनी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी 27 जनवरी तक जमा करा सकेगें प्रविषिटया


विज्ञान प्रदर्षनी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी 27 जनवरी तक जमा करा सकेगें प्रविषिटया



बाड़मेर विष्व की प्रथम भारतीय अंतरिक्ष महिला यात्री कल्पना चावला की पूण्य तिथि के अवसर पर 28 जनवरी से 01 फरवरी 2014 तक स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ बाड़मेर में होने वाली विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान विज्ञान माडल प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधार्थी 27 जनवरी 2014 को स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़, बाड़मेर में अपनी प्रविषिटयां जमा एवं नामांकन करा सकेगे।।

संस्था प्रवक्ता तरूण पारिक ने बताया कि निबंध लेखन का विषय कल्पना चावला के जीवन से मुझे प्रेरणा होगा। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय नये अविष्कार वरदान या अभिषाप होगा।

उक्त विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थीयों को 1 फरवरी को होने वाले समापन समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

28 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान जिले भर से सरकारी, गैर सरकारी, हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम के हजारों विधार्थीयों के साथ गुरूजन एवं आमजन भाग लेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें