लखनऊ। अब एक ऎसी छोटी गन आ चुकी है जो विपरीत परिस्थतियों में महिलाओं की रक्षा करेगी। इस छोटी सी गन को कानपुर स्थित इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बनाया गया हैं तथा "निर्भीक गन" नाम दिया गया है।
बताया गया है कि साल 2012 में दिल्ली में निर्भया से हुए गेंगरेप के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस छोटी गन को बनाया गया है, जिसका वजन मात्र 500 ग्राम है। विशेषतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई निर्भीक गन भारत की पहली ऎसी गन है जिसें टाइटेनियम अलॉय से बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक निर्भीग गन की कीमत 1,22,360 रूपए रखी गई तथा इसें जदरस्त रेस्पॉंस मिल रहा है। विशेषतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई इस छोटी को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब तक इसके बारे 80 से ज्यादा लोगों द्वारा पूछताछ की जा चुकी है। साथ ही 20 से ज्याद निर्भीग गन की बुकिंग्स भी हो चुकी है।
निर्भीग गन की विशेषता ये है कि छोटी तथा वजन में हल्की होने के कारण महिलाएं इसें आसानी पर्स में रखकर ले जा सकती है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इससें 6 राउंड फायरिंग की जा सकती है।
हालांकी महिलाओं से छेड़छाड़ तथा रेप जैसी बढ़ती घटनाओं के कारण उनसे रक्षा करने या बचने हेतु और भी कई गेजेट्स बाजार में उतारे जा चुके हैं जिनमें एंटी रेप अंडरवियर, इलेक्ट्रिक शॉकिंग सेंडल तथा बेल्ट, बालों वाले मोजे आदि। लेकिन इन सभी में निर्भीक गन सबसे खतरनाक हथियार है जो विपरीत परिथितियों में महिलाओं पर हमला करने वाले को मुंहतोड जवाब दे सकता है।
जयपुर। शिप्रापथ थाना क्षेत्र में एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो युवतियों सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि यहां करीब डेढ़-दो साल से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मुखबीर की सूचना पर एसीपी मानसरोवर ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसीपी सरिता शत्रुघ्न ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास स्थित एक होटल में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी। जिस पर अपराह्न करीब तीन बजे बोगस ग्राहक भेजे गए। वहां पर दलाल के मार्फत पांच हजार रूपए में सौदा तय हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही होटल पर दबिश दी गई।
कार्रवाई में होटल संचालक शिव प्रकाश मंत्री, मैनेजर वेदप्रकाश और ग्राहक दौसा निवासी लक्की मीणा को गिरफ्तार किया गया। देह व्यापार में लिप्त गाजियाबाद निवासी साहिबा खान और बिहार निवासी बबिता गोस्वामी को पकड़ा गया है। आरोपियों से थाने में पूछताछ की जा रही है। एसीपी ने बताया कि आरोपियों के द्वारा ग्राहक की मांग के अनुरूप लड़कियों की सप्लाई होती थी।
जयपुर। राजस्थान को बीमारू राज्य से समृद्ध राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को प्रवासी भारतीयों ने 10 महत्वपूर्ण नसीहतें दी हैं। 12वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में पहुंचे इन एनआरआई की मानें तो राजे उनके सुझाव मानती हैं तो प्रदेश जल्द ही विश्व मानचीत्र पर समृद्ध राज्य के रूप में नजर आएगा।
राजे को नसीहतें देने वाले प्रवासी भारतीयों ने अपनी बात शुक्रवार को राजस्थान पर आयोजित परिचर्चा में रखी। इनमें डॉक्टर, प्रोफेसर, बिजनेसमैन और एनजीओ संचालक शामिल हैं। पढिए राजे को प्रवासी भारतीयों की वो 10 नसीहतें-
1. पर्यटन में बनें सिरमौर- बताया कैसे?
दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र डूंगरपुर से कुवैत में जा बसे जुहार अली हुसैन ने सरकार को सुझाव दिया कि राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर राज्य बनाने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों डूंगरपुर-बांसवाड़ा जैसे वागड़ अंचल के लिए नए पर्यटन सर्किट बनाने और आदिवासियों की कला संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया और सुझाव दिया कि विश्व प्रसिद्घ गलियाकोट दरगाह और अरथूना के प्राचीन मंदिरों के साथ माही-कडाणा बांध के बैकवॉटर में पानी के मध्य स्थित टापुओं को विकसित कर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है।
2. ग्रामीणों तक पहुंचाएं लाभ- करें तकनीक का इस्तेमाल
जयपुर मूल के निवासी और नीदरलैंड से आए रवि तिवाड़ी ने सुझाव दिया कि रेल में नई तकनीक के टॉयलेट बनाने और उन्हें क्लीन करने की तकनीक से जुड़े उनके अनुभवों का लाभ ग्रामीण व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सकता है।
3. आईटी हब बने - सिलिकॉन वैली की तर्ज पर हो विकास
दुबई से आए और बेंगलुरू मूल के डॉ. राजन शांति सदानंदन ने राजस्थान में पर्यटन विकास के काम को दुबई की तर्ज पर विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन की आधारभूत सुविधाओं और प्रशिक्षित लोगों की मदद से आज दुबई पर्यटन मानचित्र में दुनिया में सबसे आगे हैं। डॉं. सदानंदन ने सुझाव दिया कि अच्छे सॉफ्टवेयर टीचर्स तैयार कर आई.टी. सेक्टर में भी हम सिलिकॉन वैली अमरीका की तरह राजस्थान को आगे ले जा सकते हैं।
4. चिकित्सा सेवाएं हों बेहतर- केरल से सबक
दुबई के डॉ. सदानंदन ने प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु दर बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि बेहतर चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से राजस्थान में भी केरल और अन्य राज्यों की तरह इस मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। उन्होंने पर्यटन, आई.टी. और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अनिवासी भारतीयों को जोड़ने पर बल दिया।
5. वर्ल्ड कल्चरल डेस्टिनेशन हब- शेखावाटी में संभावनाएं
श्रुति पोद्दार ट्रस्ट से जुड़ी श्रुति नाडा पोद्दार ने सुझाव दिया कि चूरू और रामगढ़ शेखावाटी का क्षेत्र देश में सबसे गर्म और सबसे सर्द क्षेत्र माना जाता है। भव्य हवेलियों से भरपूर इस क्षेत्र को "वल्र्ड कल्चरल डेस्टिनेशन हब" के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोन चिडिया और हिरणों की अठखेलियों के साथ जादुई अनुभूति प्रदान करने वाले इस अंचल के भित्ति चित्रों और चूना पत्थर से निर्मित हवेलियों की निर्माण कला, उन्हें संरक्षित रखने के लिए विषय विशेषज्ञों की सेवाएं लेकर उन्हें बढ़ावा देने के प्रयास भी पर्यटन क्षेत्र मेंं एक नया आयाम स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने इस अभिनव प्रयोग के लिए राज्य सरकार से भागीदारी करने बनने का सुझाव दिया।
6. मनोरंजन क्षेत्र को प्रोत्साहन- बने फिल्म सिटी
परिचर्चा में भाग ले रहे फिल्म निर्माण यूनिट से जुड़े आरके जिंदल ने सुझाव दिया कि राजस्थान में "फिल्म सिटी" बनाई जानी चाहिए। विशेषकर एनीमेशन फिल्म निर्माण क्षेत्र और पोस्ट प्रोडक्शन सुविधाओं को विकसित करने से राजस्थान में एक और आकर्षण पैदा किया जा सकता है।
7. लाचारी का खातमता जयपुर फुट को करें सुलभ
नीदरलैंड के रवि तिवाड़ी ने ही "जयपुर फुट" को और अधिक लोकप्रिय बनाने पर भी जोर दिया, ताकि विकलांग लोगों को कृत्रिम पैर जैसी सुविधाओं का अधिक लाभ मिल सके।
8. विकसीत हों गांव- ग्रामीण विकास को बढ़ावा
अमरीका में भारत विकास गठबंधन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मोहन लाल जैन ने ग्रामीण विकास के लिए योगदान देने की मंशा व्यक्त की।
9. आर्थिक संबंल- प्राकृतिक गैस और एग्रो फूड का सहयोग
कनाडा इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नवल बजाज ने "प्राकृतिक गैस" और "एग्रो फूड" क्षेत्र में कनाडा में बसे अनिवासी भारतीयों की मदद लेने का सुझाव किया। उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था में करीब 30 प्रतिशत का योगदान प्रदान कर राजस्थानी इसकी रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। उन्होंने इन लोगों को भी राजस्थान के विकास से जोड़ने का सुझाव दिया।
10. आधारभूत सुविधाओं में इजाफा- बिजली-पानी-सड़क पर दें ध्यान
न्यूयार्क में रहने वाले राजस्थान मूल (मलसीसर-झुंझुनूं) के प्रोफेसर सुरेन्द्र के कौशिक ने राजस्थान में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास में अनिवासी भारतीयों की मदद लेने का आग्रह किया। उन्होंने शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन सम्भावनाओं को और प्रभावी ढंग से उजागर किए जाने की सलाह भी दी।
जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बलात्कार के आरोपी बाबूलाल नागर शुक्रवार को जमानत पर रिहा हो सकते हैं, बशर्त्ते हाईकोर्ट उनकी याचिका मंजूर कर ले।
उल्लेखनीय है कि जस्टिस कंवलजीत सिंह आहलुवालिया की अदालत में उनकी याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। शुक्रवार को ये सुनवाई होनी है। बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने तीन जनवरी को नागर की जमानत खारिज कर दी थी।
अब डीजे कोर्ट में पहुंची सुनवाई
बलात्कार मामले में आरोपी बाबूलाल नागर मामले की सुनवाई अब जिला एवं सत्र न्यायालय में होगी। निचली अदालत से मामला कमिट होने के बाद अब प्रकरण को सुनवाई के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में भेजा जाएगा।
सरकारी बंगले में बलात्कार का आरोप
गौरतलब है कि राजधानी निवासी महिला ने तत्कालीन डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। महिला ने पूर्व मंत्री पर काम के बहाने कमरे में ले जाकर जबरदस्ती करने की बात कहते हुए निचली अदालत में परिवाद दाखिल किया था। इस पर अदालत ने पुलिस को मामला दर्जकर जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने जांच करने के बाद नागर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था।
सीबीआई की जांच के बाद चार्जशीट दाखिल
नागर तीन माह से हिरासत में चल रहे हैं। सीबीआई ने मामले की जांच के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें नागर के खिलाफ सबूत होने की बात कहीं गई थी। इसके बाद शुक्रवार को निचली अदालत में मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है मामला अदालत में कमिट होने के बाद अब सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में भेजा जाएगा।
SBBJ बेंक आसोतरा मे चोरी का प्रयास,चोरो ने तोङे बेंक के तालेछगन सिंह द्वारा बालोतरा वृत के आसोतरा गांव में स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की शाखा में गुरुवार रात्रि को चोरों द्वारा सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। चोरों ने पहले मुख्य लोहे का द्वार तोड़ कर बैंक में प्रवेश करने का प्रयास किया। मैन गेट का कुंडा नहीं टूटने के कारण चोरों ने बैंक के पिछवाड़ स्कूल परिसर की ओर बैंक की दीवार में बनी हुई खिडक़ी के नीचे से पत्थर हटाकर सुराग बनाया और बैंक में प्रवेश किया। चोर जैसे ही बैंक के सेफ इलाके में घुसे वैसे ही सेफ्टी अलार्म बजना शुरू हो गया। अलार्म बजते ही चोर मौके से फरार हो गए। शुक्रवार सुबह बैंक कर्मचारियों के बैंक में आने पर उन्हें वारदात का पता चला। बैंक कर्मियों ने सिवाना पुलिस को इतला दी। इस पर उप पुलिस अधीक्षक अमृत जीनगर और सिवाना थानाअधिकारी सुमेरसिंह मौके पर पहुंचे तथा उचित कार्रवाई शुरू की। इस संबंध शाखा प्रबंधक ने सिवाना थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है।
नई दिल्ली. नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिक लांसनायक हेमराज का सिर कलम करने के एक साल बाद इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक पाकिस्तानी नागरिकको हेमराज का कटा हुआ सिर लेकर घूमते हुए दिखाया गया है। उस व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखाया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां बना था? वीडियो में भारतीय सिक्के और बैटरियां भी दिखाई गईं हैं।
शहीद की पत्नी धर्मवती ने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि यह सिर उनके पति का ही है। धर्मवती ने कहा कि वीडियो में जो टॉर्च दिख रहा है वही टॉर्च उनके पति अपने पास रखते थे। उनके पति जो तंबाकू खाते थे उसका रैपर भी इस वीडियो में दिख रहा है।
सेना ने वीडियो की प्रामाणिकता पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं, भारत सरकार ने इस घटना की निंदा की है।
जयपुर। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक इस बात का संकल्प लेकर अपने जिलों में जाएं कि हम आपसी सामन्जस्य, समन्वय और सहयोग से जनता की भावना के अनुरूप कार्य करेंगे।
इससे आने वाले पांच वर्षों में धरातल पर वास्तविक रूप से बदलाव दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सभी जिला अधिकारियों के साथ मिलकर टीम भावना के साथ कार्य करें जिससे कि एक नई मिसाल कायम हो सके।
मुख्यमंत्री राजे ने मुख्यमंत्री कार्यालय में जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र को सम्बोधित कर रही थी।
मुख्यमंत्री ने कानून और व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से अपने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों का दौरा करें और वहां रात्रि विश्राम कर स्थानीय समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें ताकि कोई भी घटना बड़ा रूप नहीं ले पाए।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टतम व्यकितयों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाए, चाहे वो कितना ही बडा और प्रभावशाली व्यकित क्यों ना हो।
उन्होंने साफ कहा कि भ्रष्टाचार के छोटे-छोटे प्रकरणों में तो कार्रवाई होती है लेकिन अमूमन बडे लोगों पर हाथ डालने से बचा जाता है जो न्यायसंगत नहीं है।
उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में बडी मछलियों को भी तुरन्त पकडे जाने के निर्देश दिए।
हमने नहीं, केजरीवाल ने अपनाया हमारा रास्ता
चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि सरकार में सादगी व मितव्ययिता का रास्ता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेकर नहीं अपनाया है।
उन्होंने कहा कि राजे ने नौ दिसम्बर से ही ट्रैफिक में आम लोगों की तरह लाल बत्ती पर रूककर, सीएम हाउस में रहने के बजाय साधारण सरकारी आवास में रहने की पहल कर दी थी। जबकि, इस तरह की चीजें अरविंद केजरीवाल ने राजे के बाद शुरू की है।
राठौड़ ने आगे कहा कि ऎसे में केजरीवाल या आप पार्टी के दबाव में प्रेरणा लेने जैसी कोई बात नहीं है। राठौड़ ने यह बात गुरूवार को सीएमओ के बाहर पत्रकारों से की।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने गुरूवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए विभिन्न राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों का ऎलान कर दिया।
पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल को राजस्थान में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कमेटी में कुलजीत नागरा, गुरूदास कामत और डॉ. चंद्रभान को शामिल किया गया है।
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्क्रीनिंग कमेटी के नामों को हरी झंडी दी। डॉ. सीपी जोशी को असम, अंडमान-निकोबार, बिहार और पं. बंगाल में स्क्रीनिंग कमेटी में बतौर कांग्रेस महसचिव शामिल किया गया है।
राज्यों में कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य
उत्तरप्रदेश : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, अविनाश पांडे
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर : भुवनेश कालिता, हरीश चौधरी
अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा : नारायण स्वामी, चेन्ना रेaी
असम, अंडमान निकोबार, बिहार, पं.बंगाल : सुशील कुमार शिंदे, मानिक टैगोर
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र : मल्लिकार्जुन खड़गे, परेश धानानी
आंध्रप्रदेश, गोवा, कर्नाटक : व्यालार रवि, भक्तचरण दास
केरल, लक्षद्वीप, पुड्डूचेरी, तमिलनाडू : गुलामनबी आजाद, शुभंकर सरकार
दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब : पीसी चाको, दीपक बाबारिया
छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा : ऑस्कर फर्नाडीस, मीनाक्षी नटराजन
मुंबई। बॉलीवुड में फिल्म "लाइफ की तो लग गई" से अपना कॅरियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने हिरासत मे लिया है। पुलिस को शक है कि अभिनेत्री वेश्यावृति करवाती थी। ओशिवारा पुलिस शक होने पर मिष्टी के घर छापा मारा।
छापे मारी में दिल्ली के एक फैशन डिजानर राकेश कटोरिया के साथ मिष्टी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। पुलिस को मीरा टावर की 15वीं मंजिल पर स्थि मिष्टी का आलीशन फ्लैट से एक लाख की ब्लू फिल्मों सीडी और डीवीडी बरामद हुई हैं। पुलिस ने मिष्टी के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को शक है कि अभिनेत्री का पूरा परिवार वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त है। ओशिवारा स्थित मीरा टावर में करीब 70 आइएएस और आइपीएस अफसरों के फ्लैट हैं।
यह बिल्डिंग पहले भी हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट को लेकर सुर्खियों में रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मीरा टावर के फ्लैट नंबर 1502 से सैक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है। जब पुलिस ने दबिश दी तो मिष्टी और कटोरिया आपत्तिजनक हालत में मिले।
मिष्टी अपने पिता, भाई और मां के साथ किराए के इस फ्लैट में पिछले कई वर्षो से रह रही हैं। अभिनेत्री के पिता सीपी मुखर्जी और भाई समर्थ के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कृष्ण कुणाल जयपुर कलेक्टर ,डॉ वीणा प्रधान नागौर ,गिरिराज सिंह भरतपुर कलेक्टर बादमेर राजय सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जरी कर कृष्णा कुणाल को जयपुर कलेक्टर लगाया हें। वाही डॉ वीणा प्रधान को नागौर ,गिरिराज सिंह कुशवाह को भरतपुर और रवि कुमार सुरपुर को भीलवाड़ा कलेक्टर लगाया हें। कृष्णा कुणाल पहले भरतपुर कलेक्टर रहे जहा गोपालगढ़ काण्ड के बाद उन्हें हटाया गया था ,वसुंधरा राजे ने उन्हें जयपुर कलेक्टर लगाया हें.देखिये पूरी सूचि इस लिंक पर
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सैकण्डरी और प्रवेशिका का परीक्षा कार्यक्रम गुरूवार को जारी कर दिया है। परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होंगी और 24 मार्च को पूरी होगी। परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर पौने 12 बजे तक चलेगी। सैकण्डरी परीक्षा के लिए 11 लाख 50 हजार जबकि प्रवेशिका के लिए 8250 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।
सैकण्डरी का परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:
तारीख - विषय
13 मार्च - अंग्रेजी अनिवार्य
14 मार्च - हिन्दी अनिवार्य
15 मार्च - तृतीय भाषा
19 मार्च - गणित
21 मार्च - विज्ञान
24 मार्च - सामाजिक विज्ञान
प्रवेशिका परीक्षा कार्यक्रम
13 मार्च - अंग्रेजी अनिवार्य
14 मार्च - हिन्दी अनिवार्य
15 मार्च - संस्कृत
19 मार्च - गणित
21 मार्च - विज्ञान
24 मार्च - सामाजिक विज्ञान
बरेली। एक महिला जो असमय ही विधवा हो गई थी अब दो पतियों की पत्नी बन चुकी है। जी हां, एकता कपूर के धारावाहिकों में चलने वाली कहानियों की तरह एक महिला के अब दो पति हो गए हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि दोनों पति सगे भाई ही है।
देवरनिया के भुडुवा गांव में ग्यारह साल पहले 25 वर्षीय छत्रपाल को सांप के काटने के बाद नदी में बहा दिया गया था। बहुत जल्दी पति की मौत से व्यथित छत्रपाल की गर्भवती विधवा उर्मिला की युवा अवस्था को देखते हुए उसकी शादी छत्रपाल के छोटे भाई तेजपाल से कर दी गई। उसकी पहली संतान नहीं बच सकी परन्तु तेजपाल से उसके दो बच्चे हुए।
सब कुछ बहुत बढिया चल रहा था परन्तु सोमवार को दिन पूरे परिवार के लिए खुशखबरी लेकर आया। 11 वर्ष पहले मरने वाला छत्रपाल अचानक फिर से अपने घर लौट आया। उसने बताया कि वह मरा नहीं था, मात्र बेहोश हो गया था। नदी के पास ही सपेरों की बस्ती थी जिन्होंने उसका इलाज कर उसे फिर से चंगा कर दिया।
उर्मिला मानती है दोनों को परमेश्वर
रिश्तों की डोर में उलझी उर्मिला दोनों को ही पति मानती है। वह कहती है कि यदि दोनों भाई राजी हो जाते हैं तो वह दोनों की ही पत्नी बनकर रहेगी। उसने कहा कि वह दोनों को ही पति मानती है, और दोनों से ही रिश्ता रखेगी। धर्म व समाज चाहे जो भी कहे। फिलहाल उर्मिला छोटे भाई के साथ ही रह रही है।
मुंबई। फिल्म 'शोले के 3डी' संस्करण की सफलता को देख एक्टर-फिल्ममेकर सतीश कौशिक फिल्म शोले के प्रीक्वल की योजना बना रहे हैं। चर्चा है कि फिल्म की कहानी लेखक शांतनु धर की किताब पर आधारित होगी।
कौशिक महसूस करते हैं कि ठाकुर का किरदार निभाने के लिए अजय देवगन या सलमान खान सर्वश्रेष्ठ कलाकार होंगे। वे शोले 3डी के निर्माता जयंतीलाल गढ़ा और साशा सिप्पी से भी इसके प्रीक्वल की बात कर रहे हैं।
धर ने पहले 'द कंपनी रेड' नाम की किताब लिखी है। कौशिक कहते हैं यह किताब बताती है कि कैसे एक पुलिसवाला ठाकुर बलदेव सिंह बन गया। यह किताब समझाती है कि क्यों उन्हें अपने गांववालों को डाकू गब्बर सिंह से बचाने के लिए पुलिसवाला बनना पड़ा।
भले ही फिल्म का केंद्र बलदेव सिंह का किरदार हो लेकिन इसमें जय और वीरू नाम के किरदार भी होंगे। शोले में जय और वीरू का रोल अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र ने निभाया था। धर ने बताया कि जगदीप का निभाया हुआ किरदार सूरमा भोपाली भी कहानी का हिस्सा हैं।