जयपुर। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा किरण राठौड़ की शादी की अफवाहें अक्सर उड़ती रहती हैं। खुद किरण ने एक बार कहा था कि अब तक मीडिया ने उनकी शादी के सात बार किस्से उड़ा दिए थे। लेकिन हर बार ऐसी खबरें कोरी अफवाह ही साबित हुईं। दो साल पहले भी मीडिया में खबर आई थी कि किरण ने अपने एक फ्रेंड के साथ सीक्रेट मैरिज कर ली है। इसके बाद किरण के फैंस और दोस्तों ने फोन पर लगातार उन्हें बधाई संदेश भेजते रहे।
अंत में किरण सामने आईं और शादी की खबर को बकवास करार दिया। वैसे किरण के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब भी उनकी कोई नई फिल्म रीलीज होने वाली होती है, वे चर्चा में छा जाती हैं। शादी की खबरों से किरण आगबबूला हो जाती हैं। जब भी मीडिया में उनकी शादी की खबर सामने आती है तो वे कुछ दिनों की खामोशी के बाद सामने आती हैं और ऐसी खबरों पर से रहस्य हटाती हैं।
किरण कहती हैं कि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। आज भी वे सिंगल ही हैं। किरण खुद मानती हैं कि वे एक लड़के के साथ लंबे वक्त तक अफेयर में थीं। लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं। राजस्थान के राजपूत परिवार की इस बेटी का मानना है कि जब तक बड़ों का आर्शीवाद नहीं मिलेगा, वे शादी नहीं करेंगी।
अंत में किरण सामने आईं और शादी की खबर को बकवास करार दिया। वैसे किरण के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब भी उनकी कोई नई फिल्म रीलीज होने वाली होती है, वे चर्चा में छा जाती हैं। शादी की खबरों से किरण आगबबूला हो जाती हैं। जब भी मीडिया में उनकी शादी की खबर सामने आती है तो वे कुछ दिनों की खामोशी के बाद सामने आती हैं और ऐसी खबरों पर से रहस्य हटाती हैं।
किरण कहती हैं कि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। आज भी वे सिंगल ही हैं। किरण खुद मानती हैं कि वे एक लड़के के साथ लंबे वक्त तक अफेयर में थीं। लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं। राजस्थान के राजपूत परिवार की इस बेटी का मानना है कि जब तक बड़ों का आर्शीवाद नहीं मिलेगा, वे शादी नहीं करेंगी।
किरण का जन्म जयपुर में 11 जनवरी 1981 में हुआ था। बॉलीवुड अदाकारा रविना टंडन की रिश्तेदार किरण अपने जिस्म प्रदर्शन के लिए काफी बदनाम हैं। फिल्मी अभिनेत्री किरण राठौड़ ने 'अता,पता,लापता' के अलावा वर्ष 2001 में आई 'यादें' फिल्म में भी एक छोटा सा रोल किया था।दक्षिण की फिल्मों में तड़क भड़क अंदाज में किया गया अभिनय लोगों को खूब रास आया। यहां से फिर किरण को फिर पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। उनके अब तक वो हिन्दी, मलयालम,तेलगू सहित कई भाषाओं की फिल्मों में हर तरह के किरदार कर अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। किरण इसके अलावा जानी दुश्मन, सावन और वी केयर फुल में अभिनय कर चुकी हैं।
किरण राठौड़ की मां का नाम अनिता है। बॉलीवुड के स्टार किरण राठौड़ का फ़िल्मी करियर लगभग 5 साल का है। किरण का जन्म 11 जनवरी 1981 में जयपुर के एक राजपूत परिवार में हुआ था। वह मुंबई से ग्रेजुएट हैं। और अब तक 30 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं।
पिंक सिटी में जन्मी इस खूबसूरत बाला के खाते में अभी तक जो भी फिल्में गई उनमें से अधिकाशं मशालेदार फिल्में रहीं हैं। तो कई फिल्मों में इन्होंने बतौर आयटम गर्ल के तौर पर काम किया। कन्नड़ फिल्मों में दिए गए सेक्सी और बोल्डनेस सीन को लेकर भी किरण की चर्चाएं आम रहीं।
तमिल फिल्म वसूल में निभाए गए वसूल रानी के किरदार के लिए किरण को खूब वाहवाही मिली। और फिल्म को शानदार सफलता भी। इस फिल्म में दिए गए रोमांटिक शॉट को लेकर भी किरण काफी चर्चा में रही।
किरण को सकारात्मक किरदारों की तुलना में नकारात्मक खूब भाए। चाहे वह फिल्म वसूल की वसूल रानी हो या फिल्म जेमिनी में निभाए गए विलेन का किरदार। किरण ने अभिनय के साथ कई फिल्मों में डायरेक्शन के क्षेत्र में वाहवाही बटोरीं । 2003 में रुपहले पर्दे पर आयी फिल्म एन्बी शिवम में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया
इस समय किरण वॉलीवुड और कालीवुड और तमिल फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दिनों उनके पास कई फिल्में हैं। वे हिन्दी फिल्म कुशल मंगल में काम कर रही हैं, जो मई में रिलीज होगी। किरण ने अब तक ऐसी किसी फिल्म में भी काम नहीं किया है, जिसके वजह से उन्हे कोई पुरस्कार मिलता। 30 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद भी उनके झोली में अभी तक कोई अवॉर्ड नहीं है।
किरण राठौड़ की मां का नाम अनिता है। बॉलीवुड के स्टार किरण राठौड़ का फ़िल्मी करियर लगभग 5 साल का है। किरण का जन्म 11 जनवरी 1981 में जयपुर के एक राजपूत परिवार में हुआ था। वह मुंबई से ग्रेजुएट हैं। और अब तक 30 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं।
पिंक सिटी में जन्मी इस खूबसूरत बाला के खाते में अभी तक जो भी फिल्में गई उनमें से अधिकाशं मशालेदार फिल्में रहीं हैं। तो कई फिल्मों में इन्होंने बतौर आयटम गर्ल के तौर पर काम किया। कन्नड़ फिल्मों में दिए गए सेक्सी और बोल्डनेस सीन को लेकर भी किरण की चर्चाएं आम रहीं।
तमिल फिल्म वसूल में निभाए गए वसूल रानी के किरदार के लिए किरण को खूब वाहवाही मिली। और फिल्म को शानदार सफलता भी। इस फिल्म में दिए गए रोमांटिक शॉट को लेकर भी किरण काफी चर्चा में रही।
किरण को सकारात्मक किरदारों की तुलना में नकारात्मक खूब भाए। चाहे वह फिल्म वसूल की वसूल रानी हो या फिल्म जेमिनी में निभाए गए विलेन का किरदार। किरण ने अभिनय के साथ कई फिल्मों में डायरेक्शन के क्षेत्र में वाहवाही बटोरीं । 2003 में रुपहले पर्दे पर आयी फिल्म एन्बी शिवम में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया
इस समय किरण वॉलीवुड और कालीवुड और तमिल फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दिनों उनके पास कई फिल्में हैं। वे हिन्दी फिल्म कुशल मंगल में काम कर रही हैं, जो मई में रिलीज होगी। किरण ने अब तक ऐसी किसी फिल्म में भी काम नहीं किया है, जिसके वजह से उन्हे कोई पुरस्कार मिलता। 30 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद भी उनके झोली में अभी तक कोई अवॉर्ड नहीं है।
फिल्म इंडस्ट्री में पहुँच चुकी या चुके किसी भी सख्स में मारवाड़ी, राजपूती या अन्य विशेषताएँ तलाशने का कोई महत्त्व नहीं ! क्योंकि उनकी जाति व उनका क्षेत्र सिर्फ फ़िल्मी दुनियां ही रह जाता है !!
जवाब देंहटाएं