शनिवार, 4 जनवरी 2014

महान संत कवि तुकाराम

संत तुकाराम केवल वारकरी संप्रदाय के ही शिखर नहीं वरन दुनिया भर के साहित्य में भी उनकी जगह असाधारण है। उनके अभंग अंगरेजी भाषा में भी अनुवादित हुए हैं। उनका काव्य और साहित्य रत्नों का खजाना है। यही वजह है कि आज सैकड़ों वर्षों बाद भी वे आम आदमी के मन में सीधे उतरते हैं। तुकाराम
दुनियादारी निभाते एक आम आदमी संत कैसे बना, साथ ही किसी भी जाति या धर्म में जन्म लेकर उत्कट भक्ति और सदाचार के बल पर आत्मविकास साधा जा सकता है। यह विश्वास आम इंसान के मन में निर्माण करने वाले थे संत तुकाराम यानी तुकोबा।

अपने विचारों, अपने आचरण और अपनी वाणी से अर्थपूर्ण तालमेल साधते अपनी जिंदगी को परिपूर्ण करने वाले तुकाराम जनसामान्य को हमेशा कैसे जीना चाहिए, यही प्रेरणा देते हैं।

उनके जीवन में एक समय ऐसा भी जब वे जिंदगी के पूर्वार्द्ध में आए हादसों से हार कर निराश हो चुके थे। जिंदगी पर उनका भरोसा उठ चुका था। ऐसे में उन्हें किसी सहारे की बेहद जरूरत थी, लौकिक सहारा तो किसी का था नहीं। सो पाडुरंग पर उन्होंने अपना सारा भार सौंप दिया और साधना शुरू की, जबकि उस वक्त उनके गुरु कोई भी नहीं थे।

उन्होंने विट्ठल (विष्णु) भक्ति की परपंरा का जतन करके नामदेव भक्ति की अभंग रचना की। दुनियादारी से लगाव छोड़ने की बात भले ही तुकाराम ने कही हो लेकिन दुनियादारी मत करो, ऐसा कभी नहीं कहा। सच कहें तो किसी भी संत ने दुनियादारी छोड़ने की बात की ही नहीं। उल्टे संत नामदेव, एकनाथ ने सही व्यवस्थित तरीके से दुनियादारी निभाई।

ऐसे महान संत कवि तुकाराम का 17वीं सदी में पुणे के देहू कस्बे में जन्म हुआ था। उनके पिता छोटे-से काराबोरी थे। उन्होंने महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन की नींव डाली। वे विट्ठल यानी विष्णु के परम भक्त थे।

तुकराम जी की गहरी अनुभव दृष्टि बेहद गहरी व ईशपरक रही, जिसके चलते उन्हें कहने में संकोच न था कि उनकी वाणी स्वयंभू, ईश्वर की वाणी है। उनका कहना था कि दुनिया में कोई भी दिखावटी चीज नहीं टिकती। झूठ लंबे समय तक संभाला नहीं जा सकता। झूठ से सख्त परहेज रखने वाले तुकाराम को संत नामदेव का रूप माना गया है। इनका समय सत्रहवीं सदी के पूर्वार्द्ध का रहा।

वे समर्थ रामदास व छत्रपति शिवाजी के समकालीन थे। आपका व्यक्तित्व बड़ा मौलिक व प्रेरणास्पद है। निम्न वर्ग में जन्म लेने के बावजूद वे कई शास्त्रकारों व समकालीन संतों से वे बहुत आगे थे। वे धर्म व अध्यात्म के साकार विग्रह थे।

शनि के अशुभ प्रभाव कैसे करें कम सज्जनों को तंग नहीं करते शनिदेव



शनि देव न्यायप्रिय राजा हैं। अगर आप बुरे काम नहीं करते हैं किसी से धोखा, छल-कपट आदि नहीं करते हैं तो इस ग्रह से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि शनिदेव सज्जनों को तंग नहीं करते।





1. शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए तिल का तेल एक कटोरी में लेकर उसमें अपना मुंह देखकर शनि मंदिर में रख आएं (जिस कटोरी में तेल हो उसे भी घर ना लाएं)। कहते हैं तिल के तेल से शनि विशेष प्रसन्न रहते हैं।
2. सवापाव साबुत काले उड़द लेकर काले कपड़े में बांध कर शुक्रवार को अपने पास रखकर सोएं। ध्यान रहे अपने पास किसी को भी ना सुलाएं। फिर शनिवार को उसे शनि मंदिर में रख आएं।




3. काला सुरमा एक शीशी में लेकर अपने ऊपर से शनिवार को नौ बार सिर से पैर तक किसी से उतरवा कर सुनसान जमीन में गाड़ देवें।

4. शनि का कोई रत्न बिना किसी सलाह के न पहनें, ना ही लोहे का बना छल्ला पहने। बिना परामर्श के इन्हें पहनने से शनि का कुप्रभाव और बढ़ सकता है।



5 शनि मंत्र का जप भी किया जाए तो काफी हद तक शनि के कुप्रभाव से बचा जा सकता है।

मंत्र - ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।

माँ बगलामुखी का प्राचीन मंदिर


''ह्मीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलम बुद्धिं विनाशय ह्मीं ॐ स्वाहा।''

प्राचीन तंत्र ग्रंथों में दस महाविद्याओं का उल्लेख मिलता है। उनमें से एक है बगलामुखी। माँ भगवती बगलामुखी का महत्व समस्त देवियों में सबसे विशिष्ट है। विश्व में इनके सिर्फ तीन ही महत्वपूर्ण प्राचीन मंदिर हैं, जिन्हें सिद्धपीठ कहा जाता है। उनमें से एक है नलखेड़ा में। तो आइए धर्मयात्रा में इस बार हम अपको ले चलते हैं माँ बगलामुखी के मंदिर।

भारत में माँ बगलामुखी के तीन ही प्रमुख ऐतिहासिक मंदिर माने गए हैं जो क्रमश: दतिया (मध्यप्रदेश), कांगड़ा (हिमाचल) तथा नलखेड़ा जिला शाजापुर (मध्यप्रदेश) में हैं। तीनों का अपना अलग-अलग महत्व है।






मध्यप्रदेश में तीन मुखों वाली त्रिशक्ति माता बगलामुखी का यह मंदिर शाजापुर तहसील नलखेड़ा में लखुंदर नदी के किनारे स्थित है। द्वापर युगीन यह मंदिर अत्यंत चमत्कारिक है। यहाँ देशभर से शैव और शाक्त मार्गी साधु-संत तांत्रिक अनुष्ठान के लिए आते रहते हैं।

इस मंदिर में माता बगलामुखी के अतिरिक्त माता लक्ष्मी, कृष्ण, हनुमान, भैरव तथा सरस्वती भी विराजमान हैं। इस मंदिर की स्थापना महाभारत में विजय पाने के लिए भगवान कृष्ण के निर्देश पर महाराजा युधि‍ष्ठिर ने की थी। मान्यता यह भी है कि यहाँ की बगलामुखी प्रतिमा स्वयंभू है।






यहाँ के पंडितजी कैलाश नारायण शर्मा ने बताया कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है। यहाँ के पुजारी अपनी दसवीं पीढ़ी से पूजा-पाठ करते आए हैं। 1815 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था। इस मंदिर में लोग अपनी मनोकामना पूरी करने या किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्त करने के लिए यज्ञ, हवन या पूजन-पाठ कराते हैं।

यहाँ के अन्य पंडित गोपालजी पंडा, मनोहरलाल पंडा आदि ने बताया कि यह मंदिर श्मशान क्षेत्र में स्थित है। बगलामुखी माता मूलत: तंत्र की देवी हैं, इसलिए यहाँ पर तांत्रिक अनुष्ठानों का महत्व अधिक है। यह मंदिर इसलिए महत्व रखता है, क्योंकि यहाँ की मूर्ति स्वयंभू और जाग्रत है तथा इस मंदिर की स्थापना स्वयं महाराज युधिष्ठिर ने की थी।





इस मंदिर में बिल्वपत्र, चंपा, सफेद आँकड़ा, आँवला, नीम एवं पीपल के वृक्ष एक साथ स्थित हैं। इसके आसपास सुंदर और हरा-भरा बगीचा देखते ही बनता है। नवरात्रि में यहाँ पर भक्तों का हुजूम लगा रहता है। मंदिर श्मशान क्षेत्र में होने के कारण वर्षभर यहाँ पर कम ही लोग आते हैं।

बाड़मेर सैलाऊ पीर कंभीर अहमद का इंतकाल

पीर कंभीर अहमद का इंतकाल



बाड़मेर  पछमार्इ पीर सयैद कंभीर अहमद बुखारी का हदय गति रूकने से शुक्रवार को इंतकाल हो गया। दरगाह पीर हाजी आलीषाह कमेटी के सचिव युनूस खान ने बताया कि पीर कबीर अहमद चौहटन में अपने मुरीदों के यहां मिलने गये हुए थे जहां मिलने के दौरान उनकी हदय गति रूकने से इंतकाल हो गया। जिससे यह सुनकर संभाग पूरे में उनके मुरीदों में शोक की लहर फैल गर्इ।

उन्होने बताया कि पीर कबीर अहमद साहब की जनाजे की नमाज कल शनिवार को दोपहर 1 बजे सैलाऊ में पढार्इ जायेगी। नमाज के बाद सैलाऊ कबि्रस्तान में ही सुप्रुते खाक किया जाएगा। जिसमें पाली, जोधपुर, जैसलमेंर सहित संभाग के कर्इ जिलो से उनके अनुयायी उनके अंतिम जनाजे की नमाज में पहुचेगें।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2014

इस लड़की से नहीं करता कोई शादी!

बीजिंग। लड़की खूबसूरत और जवान होने के साथ-साथ शिक्षित और सर्वगुण संपन्न हो तो भला कौन उससें शादी नहीं करना चाहेगा, लेकिन इस दुनिया में एक लड़की ऎसी भी जो शादी के चक्कर में अब तक 19 लड़कों के साथ डेट पर जा चुकी है, लेकिन कोई भी उससें शादी नहीं करना चाहता।
दरअसल वू नाम की खूबसूरत लड़की चीन के वूहान की रहने वाली है तथा इकॉनॉमिक में पीएचडी कर चुकी है और लगातार लड़कों से प्यार करके डेट पर जाने को आतुर रहती है।

यह पिछले 6 माह में 19 लड़कों को प्यार का प्रस्ताव देने के बाद उनके साथ डेट पर जा चुकी है, लेकिन किसी ने भी उससें एकबार मिलने के बाद दुबारा मिलने का सोचा भी नहीं।

दरअसल इसके पीछे कारण शायद वू की मां हैं। क्योंकि जब यह लड़की किसी लड़के के साथ डेट पर जाती तो अपनी मां को साथ में ले जाती। इसी वजह से लड़कों ने उस पर ध्यान नहीं दिया और एकबार मिलने के बाद दुबारा मुड़कर ही नहीं देखा।

लेकिन अब यह बात वू की समझ में आ चुकी है लड़कों किसी वजह से उसें घास नहीं डाली और क्यों कुंवारी रही।

गर्लफ्रेंड से रेप के बाद फेसबुक पर डाल दी न्यूड फोटो

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी महिला मित्र को पहले तो बेहोश करके उसके साथ रेप किया और उसके बाद उसकी न्यूड फोटो खींचकर सोशल नेटवर्किग साइट पर डाल दी। गर्लफ्रेंड से रेप के बाद फेसबुक पर डाल दी न्यूड फोटो
पुलिस ने बताया कि मणिपुरी लड़की के साथ अलाम रजक मकक्यूम ने सितंबर 2012 को मेघालय के तुरा स्थित एक लॉज में रेप किया। दोनों के बीच एक साल से दोस्ती चल रही थी।

उन्होंने बताया कि बाद में शादी का आश्वासन देकर अलाम पुणे चला गया, जहां से वह पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है। तुरा के एक कॉलेज में पढाई करने वाली पीडिता छुट्टी में मणिपुर के थौउबल जिले स्थित घर वापस लौटी और उसने पाया कि पिछले साल 20 दिसंबर को सोशल नेटवर्किग साइट पर उसकी न्यूड फोटो डाली गई हैं।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी भी मणिपुर का रहने वाला है।

स्कूल के कमरे में लूटी छात्रा की अस्मत

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढागौडजी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को क्षेत्र के मणकसास निवासी नरेन्द्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हैं।
मामले के अनुसार क्षेत्र के नेवरी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक नरेन्द्र सिंह ने गत 23 दिसम्बर को दसवीं कक्षा की इस छात्रा को कापी जांचने के बहाने सुबह जल्दी स्कूल बुला लिया और बाद में एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।

बाद में शिक्षक ने छात्रा को घटना के बारे में किसी को बताने परजान से मारने की धमकी देकर घर भेज दिया। इससे घबराई छात्रा स्कूल नहीं गई। वह शीतकालीन अवकाश के बाद भी स्कूल नहीं जाने पर परिजनों के छात्रा से पूछताछ करने पर इस शर्मनाक घटना का खुलासा हुआ।

स्कूल के प्रधानाचार्य मूलचंद ने बताया कि घटना के बाद आरोपी शिक्षक भी स्कूल नहीं आ रहा हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल भेजा गया हैं।

सर्दी के कारण स्कूलों में 11 तक छुट्टी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए अवकाश अब 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
जिला कलकटर टी. रविकांत ने बताया कि मौसम विभाग के सूत्रों की जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने और तापमान गिरने की अधिक संभावना है।

इसलिए अत्यधिक ठंड को देखते हुए जयपुर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा पंचम तक पूर्व में घोषित एक से 4 जनवरी तक के अवकाश को बढ़ाते हुए 11 जनवरी तक कर दिया गया है।

बाड़मेर 210 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद

बाड़मेर 210 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद


बाड़मेर जिले कि पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज 210 किलो डोडा बरामद करने में सफलता हासिल कि। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि थानाधिकारी, पुलिस थाना, आर0जी0टी0 रावलीनाडी श्री उम्मेदसिंह, उप निरीक्षक को जरिये खास मुखबीर इत्तला मिली कि बुद्धाराम पुत्र बिड़दाराम जाति विष्नोर्इ निवासी अणदाणियों की बेरी, राणासर खुर्द लम्बे समय से अवैध पोस्त डोडा का धंधा करता हैं। बुद्धाराम ने आज सुबह भारी मात्रा में पोस्त डोडे लाकर बेचने के लिए अपने रहवासी ढ़ाणी के पास खेत में खड़ी अरण्डी की फसल के अन्दर छिपाकर रखे हैं।

इस इत्तला पर थानाधिकारी आर0जी0टी0 तथा थानाधिकारी गुड़ामालानी श्री देवाराम निरीक्षक पुलिस ने मय जाब्ता बुद्धाराम के ढ़ाणी व खेत में दबिष दी तो उसकी रिहायषी ढ़ाणी से चिपते अरण्डी की फसल में छुपाकर रखी 11 बोरी डोडा पोस्त के भरी हुर्इ मिली जिनका तोल किया गया तो बोरियों सहित 210 किलोग्राम हुआ। मुलजिम की तलाष की मगर मुलजिम नहीं मिला। बरामद डोडा पोस्त के सम्बन्ध में थाना आर0जी0टी0 पर मुकदमा नम्बर 2 दिनांक 03.01.2014 धारा 815 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा किया जा रहा हैं।


जैसलमेर आपरेषन वेलकम टीम द्वारा दो लपके गिरफतार

जैसलमेर आपरेषन वेलकम टीम द्वारा दो  लपके गिरफतार


जैसलमेर शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर हेमन्त शर्मा के आदेशानुसार चलाये जा रहे आपरेषन वेलकल के तहत आज दिनांक 03.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेशन वेलकम टीम द्वारा जैसलमेर में अलग-अलग जगह से 02 लपको को सैलानियों को परेशान करते हुए गिरफतार किया गया।

जिसमें से पुलिस टीम द्वारा जिसमें प्रकाश पुत्र जगदीश वालिमकी निवासी एयरफोर्स गेट के पास, एयरफोर्स रोड, जैसलमेर को रेल्वे स्टेशन के बाहर स्पेशन ट्रेन से आने वाले सैलानियों को परेशान करते हुए तथा तालबखा पुत्र जियणखा निवासी छत्रैल को जोधपुर रोंड, बीएसएफ के सामने पर्यटको की गाडी का पिछाकर परेशान करते हुए पाया जाने पर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा तालबखा के कब्जे से मोटरसार्इकिल नम्बर आरजे 15 एसबी 7202 को कब्जा में लेकर कार्यवाही की गर्इ।

जैसलमेर पिडिता की लज्जाभंग करने वाला आरोपी गिरफतार

जैसलमेर  पिडिता की लज्जाभंग करने वाला आरोपी गिरफतार

 जैसलमेर एक पिडिता निवासी नर्इ राजमथार्इ्र ने पुलिस थाना फलसुण्उ पेश होकर एक लिखित रिर्पोट इस आशय की पेश की कि दिनांक 13.12.13 को शाम करीब 05 बजे मंै मेरे घर मे बैठी थी। मेरी अकेली का फायदा उठाकर हनीफखां पुत्र अकबरखां मुसलमान निवासी बलाड मोटरसार्इकल लेकर मेरे घर आया तथा मोटरसार्इकल को घर के आगे खडी कर मेरे घर मे घुस गया तथा उसने मेरे द्वारा मना करने पर भी मेरा हाथ पकडकर मेरे साथ खींचा-तानी की तथा मेरा ओड़णा खींचकर गिरा दिया तथा मेरी लज्जा भंग की मैने हो हल्ला करने पर पप्पुराम व भैराराम भागकर आये जिन्हे देखकर हनीफखां मोटरसार्इकल लेकर भाग गया। वगैरा रिर्पोट पर पुलिस थाना फलसुण्ड में लज्लाभंग का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया जाकर मुलजिम की तलाश शुरू की गर्इ।

दौराने तलाश कल दिनांक 02.01.2014 को माणकराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड में जाब्ता द्वारा मुलजिम हनीफखां पुत्र अकबरखां मुसलमान नि0 बलाड थाना फलसुण्ड को गिरफतार किया जाकर वारदात मे प्रयुक्त मोटरसार्इकल बरामद की गर्इ।

जैसलमेर हार्डकोर अपराधियो को बचने वाले दो सिपाही निलम्बित


जैसलमेर हार्डकोर अपराधियो को बचने वाले दो सिपाही निलम्बित 


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला जैसलमेर में पदस्थापित कानिस्टेबल बालेन्द्रसिंह एवं गंगांिसंह को अपराधियों के प्रति सहानुभूति रखने एवं उनका सहयोग करने के जूर्म में निलमिबत किया गया।

ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार कानिस्टेबल बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह को जिला जैसलमेर में पवन ऊर्जा सयंत्रों एवं अन्य चोरी की वारदातों में सक्रिय कुख्यात एवं वांछित अपराधी गोरधनसिंह व उनके गैंग के सदस्यों की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम में शरीक कर पुलिस चौकी म्याजलार व आस-पास के क्षैत्र में तलाश व सुरागरसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर भेजा गया था। इस दौरान दिनांक 09.12.2013 को अपराधी गोरधनसिंह की गैंग के सदस्य शम्भूसिंह पुत्र अनोपसिंह राणा राजपूत निवासी म्याजलार स्कार्पियो गाड़ी बिना नम्बरी को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ पुलिस चौकी म्याजलार के परिसर में आया तथा चौकी परिसर में कानि. कामलखां की खड़ी मोटरसार्इकिल के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर चला गया। उस समय पुलिस चौकी म्याजलार में पदस्थापित कानि. धमेन्द्र ने गाड़ी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया, मगर उसे कोर्इ पता नहीं चला। जिस पर इस घटना के बारे में कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा मालुमात कर उक्त घटना शम्भूसिंह द्वारा कारित करने का पता लगाकर गांव के मौजिज व्यकितयों से सम्पर्क कर क्षतिग्रस्त मोटरसार्इकिल की मरम्मत करवाकर अपराधी गोरधनसिंह की गैंग के सक्रिय सदस्य शम्भूसिंह का सहयोग किया तथा उक्त घटना की सूचना थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली व अन्य उच्चाधिकारियों को नहीं देने हेतु कानि. कामलखां पर भी दबाव देकर कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा थानाधिकारी झिझनियाली व उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी जाकर अपराधियों के प्रति सहानुभूति रखते हुए आपने कत्र्तव्य विमुखता का परिचय दिया एवं अपराधियों से संलिप्त होकर अपराधी को फरार होने का मौका दिया। उक्त आरोपों के को देखते हुए कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा को को निलमिबत किया गया। दोनों के विरूद्ध विभागीय जाच जारी है।

राजस्थानी भाषा समिति मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

राजस्थानी भाषा समिति मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित




बाडमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संर्घष समिति और मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति शोध संसथान के संयुक्त तत्वाधान में जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए संथन कि और से प्रतिभाओ से आवेदन आमंत्रित किये गए हें। समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड और प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थांनी लोक गीत संगीत क्षेत्र में देश विदेशो में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभावान कलाकारो से आवेदन मांगे गए हें उन्होंने बताया समिति के सचिव मांगणियार फकीरा खान के पास उक्त आवेदन दस जनवरी तक जमा होंगे। उन्होंने बताया यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाएगा जिसमे लोक गीत संगीत के गायको ,संगीतकारों और राजस्थानी सहितीकरो को सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि पुरस्कारो का चयन स्तरीय कमेटी करेगी ,उन्होंने बताया कि बाडमेर जैसलमेर जोधपुर के मांगणियार ,लंगा लोक कलाकारो को प्राथमिकता दी। जायवेगी। समिति द्वारा आवेदन सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड गढ मंदिर बाडमेर ,और फकीरा खान मांगणियार लोक गायक कलाकार इंदिरा कालोनी ,मांगणियार कालोनी बाडमेर के नाम भेजे जा सकते हें वाही व्यक्तिश प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के पास अपना आवेदन जमा करा सकते हें

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार



जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 10 को

बाडमेर, 3 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 10 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, मनरेगा योजना वर्ष 2014-15 के वार्षिक प्लान का अनुमोदन, पेयजल, विधुत, सडक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की प्रगति समीक्षा एवं जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

लिपिक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा

व्यवस्थाओं के संबंध मंें समीक्षा बैठक 8 को


बाड़मेर, 3 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा लिपिक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा शनिवार 11 जनवरी को प्रात: 9.00 से 12.00 बजे एवं दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं परीक्षा समन्वयक एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त परीक्षा के संबंध में कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की गर्इ व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 8 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त

बाडमेर, 3 जनवरी। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर 7 जनवरी को गुरू गोविन्दसिंह जयन्ती, 14 को बारावफात एवं 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के धार्मिक त्यौहारराष्ट्रीय पर्व के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टे्रट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टे्रट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टे्रट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण) व पचपदरा (ग्रामीण) के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रटों को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टे्रटस को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिशिचत करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे।

-0-

छेड़खानी से आहत युवती ने लगाई आग

रीवा/इंदौर/पन्ना। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में छेड़खानी से आहत एक युवती ने आग लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीणा गांव निवासी युवती ने गुरूवार को अपने घर में मिट्टी का तेल उडेल कर आग लगा ली। युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीडित युवती के परिजनों ने खुलासा किया कि गत 31 दिसंबर को युवती धार्मिक स्थल बसामन मामा दर्शन के लिए गई। इसी दौरान शहर के ढेकहा निवासी एक युवक अखिलेश ने उससे छेड़छाड़ की।

इस घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी लेकिन परिजनों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया और घटना से आहत युवती ने आग लगा ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।

छेड़छाड़ के मामले में डिप्टी रेंजर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की सलेहा पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सगरा बैरियर में प्रभारी के पद पर पदस्थ डिप्टी रेंजर बाराती गोंड को पुलिस ने सुबह डयुटी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने गत 31 दिसंबर की रात बैरियर के समीप स्थित एक चाय की दुकान चलाने वाली महिला से छेड़छाड़ की थी। घटना की रात ही महिला ने सलेहा थाना पहुंच कर आरोपी डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र में मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेडिमेट काम्प्लेक्स क्षेत्र में चार वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी धनराज कुर्मी को लोगों ने गुरूवार रात पकड़ कर जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने बालिका को घर की छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया इसी दौरान एक लड़की ने उसे यह करते देख लिया था। पुलिस प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।