रविवार, 10 नवंबर 2013

कर्नल मानवेन्द्र सिंह शिव से भाजपा प्रत्यासी घोषितसोमवार को परचा भरेंगे भाजपा की 20 नामों की सूची-

कर्नल मानवेन्द्र सिंह शिव से भाजपा प्रत्यासी घोषितसोमवार को परचा भरेंगे 


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार देर रात जारी सूचि में बाड़मेर जिले कि शिव क्षेत्र से कार्मल मानवेन्द्र सिंह को प्रत्यासी घोषित किया हें। इस सूचि में बीस नाम हें। शिव कि सीट को लेकर कयास लगाये जा रहे थे जबकि पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह आशवस्त थे उन्होंने ग्यारह नवम्बर को नामांकन दाखिल करने का एलान भी कर दिया। कल सुबह दस बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे


भाजपा की 20 नामों की सूची-

अनूपगढ़ (अजा) -शिमला बावरी (प्रियंका बालां के स्थान पर)
हनुमानगढ़ - डॉ.रामप्रताप
बीकानेर पश्चिम - गोपाल जोशी
तारानगर - जयनारायण पूनिया
मण्डावा- सलीम तंवर
उदयपुरवाटी - शुभकरण चौधरी
फुलेरा - निर्मल कुमावत
तिजारा - मम्मन यादव
अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव
हिण्डौन (अजा) - राजकुमारी जाटव
मालपुरा - कन्हैयालाल
जैतारण- सुरेन्द्र गोयल
सोजत (अजा)- संजना आगरी
ओसियां - भैराराम
शिव - मानवेन्द्र सिंह
वल्लभनगर - गणपत मेनारिया
धरियावद (अजजा) - गौतम मीणा
सहाड़ा - डॉ.बालूराम जाट
केशोरायपाटन (अजा) - बाबूलाल वर्मा
किशनगंज (अजजा)- ललित मीणा

कांग्रेस की एक और सूची जारी, 23 नाम

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 176 टिकटों के फाइनल होने के बाद 23 टिकट फानल हो चुके हैं। कांग्रेस की यह चौथी सूची है, इन नामों पर दिल्ली में मंथन पूरा हो चुका है और केन्द्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर मुहर लगा दी है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 22 नए नाम बताए जा रहे हैं और एक सीट पर प्रत्याशी को बदला गया है।
कांग्रेस ने जारी की 23 नामों की सूची, एक नाम रोका

23 नामों की सूची जारी

बीकानेर पूर्व - गोपाल गहलोत
तारानगर -चंद्रशेखर वैद्य
पिलानी (अजा)- मदनलाल
खण्डेला -गिर्राज सिंह
विराटनगर -रामचंद्र सिराधना
झोटवाड़ा -रेखा कटारिया
आमेर -गंगासहाय शर्मा
मुण्डावर- मेजर ओ.पी.यादव
अलवर -शहर नरेन्द्र शर्मा
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ (अजजा)
भरतपुर -महेन्द्र तिवाड़ी
बसेड़ी (अजा) -ओमप्रकाश जाटव
जैतारण -दिलीप चौधरी
उदयपुर- दिनेश श्रीमाली
कपासन (अजा) -आर.डी.जावा
भीम -गोपाल सिंह रावत
माण्डल -रामपाल शर्मा
सहाड़ा -कैलाश चंद्र त्रिवेदी
भीलवाड़ा -रामप्रताप सोनी
जहाजपुर -धीरज गुर्जर
माण्डलगढ़-विवेक धाकड़
हिण्डौली-अशोक चांदना
रामगंज मण्डी (अजा)-बाबूलाल मेघवाल

राजस्थानी भाषा के विद्वान विजयदान देथा बिज्जी नहीं रहे सादर श्रद्धांजलि

राजस्थानी भाषा के विद्वान विजयदान देथा बिज्जी नहीं रहे सादर श्रद्धांजलि 

राजस्थानी भाषा के सुविख्यात लेखक कवी विजयदान देथा हमारे बीच नै रहे। राजस्थानी भाषा के विकास में उनका अतुल्य योगदान को बहलाया नहीं जा सकता। युगपुरुष के चले जेन से राजस्थानी साहित्य को बड़ी क्षति पहुंची। विजयदान देथा (जन्म: १ सितम्बर १९२६) जिन्हें बिज्जी के नाम से भी जाना है राजस्थान के विख्यात लेखक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति हैं। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और साहित्य चुड़ामणी पुरस्कार जैसे विभिन्न अन्य पुरस्कारों से भी समानित किया जा चुका है।



 पूर्व जीवन 

विजयदान देथा चारण जाति से हैं। उनके पिता सबलदान देथा और दादा जुगतिदान देथा भी राजस्थान के जाने-माने कवियों में से हैं। देथा ने अपने पिता और दो भाइयों को एक पुश्तैनी दुश्मनी में मात्र चार वर्ष की आयु में खो दिया।


अपनी मातृ भाषा राजस्थानी के के समादर के लिए 'बिज्जी' ने कभी अन्य किसी भाषा में नहीं लिखा, उनका अधिकतर कार्य उनके एक पुत्र कैलाश कबीर द्वारा हिन्दी में अनुवादित किया।
उषा, १९४६, कविताएँ
बापु के तीन हत्यारे, १९४८, आलोचना
ज्वाला साप्ताहिक में स्तम्भ, १९४९–१९५२
साहित्य और समाज, १९६०, निबन्ध
अनोखा पेड़, सचित्र बच्चों की कहानियाँ, १९६८
फूलवारी, कैलाश कबीर द्वारा हिन्दी अनुवादित, १९९२
चौधरायन की चतुराई, लघु कथाएँ, १९९६
अन्तराल, १९९७, लघु कथाएँ
सपन प्रिया, १९९७, लघु कथाएँ
मेरो दर्द ना जाणे कोय, १९९७, निबन्ध
अतिरिक्ता, १९९७, आलोचना
महामिलन, उपन्यास, १९९८
प्रिया मृणाल, लघु कथाएँ, १९९८
राजस्थानी
बाताँ री फुलवारी, भाग १-१४, १९६०-१९७५, लोक लोरियाँ
प्रेरणा कोमल कोठारी द्वारा सह-सम्पादित, १९५३
सोरठा, १९५६–१९५८

परम्परा, इसमें तीन विशेष चीजें सम्पादित हैं - लोक संगीत, गोरा हातजा, जेथवा रा * राजस्थानी लोक गीत, राजस्थान के लोक गीत, छः भाग, १९५८
टिडो राव, राजस्थानी की प्रथम जेब में रखने लायक पुस्तक, १९६५
उलझन,१९८४, उपन्यास
अलेखुन हिटलर, १९८४, लघु कथाएँ
रूँख, १९८७
कबू रानी, १९८९, बच्चों की कहानियाँ

देथा भी निम्नलिखित कार्यों के सम्पादन के लिए भी आकलित किया जाता है
साहित्य अकादमी के लिए गणेशी लाल व्यास का कार्य पूर्ण किया।
राजस्थानी-हिन्दी कहावत कोष।
पुरस्कार और सम्मान


राजस्थानी के लिए १९७४ का साहित्य अकादमी पुरस्कार
१९९२ में भारतीय भाषा परिषद पुरस्कार
१९९५ का मरुधारा पुरस्का 
र 
२००२ का बिहारी पुरस्कार
२००६ का साहित्य चूड़ामणि पुरस्का 
र 
२००७ में पद्मश्री 
मेहरानगढ़ संग्राहलय ट्रस्ट द्वारा २०११ में राव सिंह पुरस्कार

शनिवार, 9 नवंबर 2013

निर्दलीय नाथू सिंह ने समर्थको कि भीड़ के साथ परचा दाखिल किया

निर्दलीय नाथू सिंह ने समर्थको कि भीड़ के साथ परचा दाखिल किया

बाड़मेर बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष निर्दलीय प्रत्यासी नाथू सिंह ने अपना परचा दाखिल किया ,नाथी सिंह के साथ रावणा राजपूत समाज सहित सेकड़ो समर्थको कि भीड़ थी ,उन्होंने दोपहर एक बजे के बाद अपना नामांकन दाखिल किया ,नामांकन दाखिल करने के बाद नाथू सिंह ने बताया कि उन्हें छतीस कौम का समर्थन हासिल हें वो जन सेवा करने लिए अपना परचा दाखिल किया हें उन्होंने कहा समाज हित सर्वोपरि हें समाज के हितो कि रक्षा करने में कांग्रेस भाजपा विफल रहे ,उन्होंने समाज को चंद लोगो के हाथो गिरवी रखने कि नाकाम कोशिश कि ,उनका परचा दाखिल करना उन लोगो को चेतावनी हें जो लोग समाज हित कि अनदेखी कर वोटो के सौदे करने में लगे हें। नाथू सिंह के साथ आये सेकड़ो समर्थको में जबर्दस्त जोश था

शनिवार को सतरह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

शनिवार को सतरह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए


बाडमेर, 9 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए शनिवार को जिले में 17 प्रत्याशियों ने अपने 22 नामांकन पत्र दाखिल किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि शनिवार को शिव विधानसभा क्षेत्र से अमीन खान ने कांग्रेस, रेखाराम ने बसपा तथा शोभसिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से प्रेम प्रकाश एवं नाथूसिंह ने निर्दलीय तथा लालचन्द ने जागो पार्टी की तरफ से पर्चे भरे। इसी तरह बायतु विधानसभा क्षेत्र से शिवाराम ने बसपा तथा रहमततुल्ला खान ने भारतीय युवा शकित पार्टी एवं पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से अमराराम ने भाजपा की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार सिवाना विधानसभा क्षेत्र से सांवलसिंह ने निर्दलीय, महंत निर्मलदास ने कांग्रेस, विजय राज ने बसपा, हिमताराम ने भारतीय युवा शकित तथा रेवत कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह गुडामालानी विधान सभा क्षेत्र से सुमार ने बसपा, रिडमल राम ने सीपीआर्इ तथा रामलाल ने भारतीय युवा शकित पार्टी कीे तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया।

"मैंने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मार दिया"

केसरीसिंहपुर(श्रीगंगानगर)। समीपवर्ती गांव एक एक्स में शनिवार तड़के करीब चार बजे नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की कुल्हाडी के वार से हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने खुद ही पड़ोसी को घटनाक्रम बता दिया।
पड़ोसी शव को गर्दन में फंसी कुल्हाड़ी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर राजकीय चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पारिवारिक कलह के चलते लगभग तीन वष्ाü पहले दोनों एक-दूसरे से अलग भी रहे।

जानकारी के अनुसार मलकीतसिंह उर्फ मीती का किसी बात को लेकर पत्नी जसपालकौर से झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी की तैश में आकर मलकीत ने घर में ही रखी कुल्हाड़ी उठाकर जसपाल की गर्दन पर तीन-चार वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस वारदात के बाद मलकीत अपने पड़ोसी भोलासिंह के घर पहुंचा और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। भोला सिंह भागकर घर पहुंचा, वहां जसपाल का लहूलुहान शव पड़ा था। उसकी गर्दन में कुल्हाड़ी धंसी थी। उसने पुलिस व एम्बूलेंस को सूचना दी। दो घंटे इंतजार के बाद भी एम्बूलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीण शव को ट्रॉली में डाल कर राजकीय चिकित्सालय ले गए। थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद मलकीत घर में ही बैठा मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रथम प्रशिक्षण आज से,अनुपसिथति पर निलम्बन

प्रथम प्रशिक्षण आज से,अनुपसिथति पर निलम्बन

बाडमेर, 9 नवम्बर । विधानसभा चुनाव 2013 के लिए प्रथम प्रशिक्षण रविवार से प्रारम्भ होगा, प्रशिक्षण में अनुपसिथत कार्मिकों को सीधा निलमिबत किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम मतदान अधिकारियों को भाग लेना अनिवार्य है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2013 केे लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 10 से 14 नवम्बर तक आंचल सिनेमा में दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी हेतु डयूटी आदेश जारी किये जाकर तामील कराये जा चुके है। उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 10 से 14 नवम्बर तक दो पारीयों में आंचल सिनेमा उतरलार्इ रोड में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण दो पारीयों में प्रात: 10 बजे से 1.00 बजे तक व दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक आयोजित होगा जिसमें पहले मतदान अधिकारियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण तथा इसके पश्चात र्इ.वी.एम. का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में सेक्टर अधिकारी, रिटनिर्ंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अघिकारी तथा चुनाव से जुडे अन्य सभी अधिकारी भी भाग लेंगे। उन्होने सख्त हिदायत दी है कि विधानसभा चुनाव के मददे नजर कोर्इ भी कार्मिक बिना किसी सक्षम अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेगें। मतदान डयूटी आदेशों कीे तामिल तथा प्रशिक्षण में कोर्इ कार्मिक अनुपसिथत पाए जाने पर संबंधिेात के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जाएगी जिसमें सीधा संबंधित कर्मचारी को निलमिबत किया जाएगा।

-0-

बाड़मेर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका ने किया सघन दौरा

बाड़मेर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका ने किया सघन दौरा

बाड़मेर विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने बाड़मेर विधानसभा की कर्इ ग्रामों पंचायतों व राजस्व गांवों का दौरा कर मतदाताओं से जन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जनता के साथ रहकर उनकी मंषा अनुरूप जनहित में कार्य करने का वादा किया। इस दौरान लोगों ने पेयजल, बिजली, चिकित्सा सेवा, सड़क, षिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डा. प्रियंका से सहयोग मांगा। डा. प्रियंका ने विष्वास दिलाया कि जन भावनाओं के अनुरूप वे कार्य करेगी।

निजी प्रवक्ता जय चौधरी ने बताया कि डा. प्रियंका चौधरी ने भाडखा, रोहिली, मूढों की ढाणी, जाखड़ों का तला, खोथो की ढाणी, सनावड़ा आदि क्षेत्रों का दौरा कर सघन जन संपर्क किया। इस दौरान इनके साथ फकीर उम्मेद अली, जालूराम बेनीवाल, भाजपा युवा नेता अषरफ अली, जवाहरलाल नेहरू, बाछड़ाउ के पूर्व सरपंच मानाराम बेनीवाल, जोगाराम जाखड़, लूणाराम बेनीवाल सहित कर्इ नेता रहे। इस दौरान विभिन्न लोगों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। डा. प्रियंका ने लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार आने पर प्राथमिकता के साथ इन समस्याओं को हल किया जाएगा।

बीजेपी कार्यालय का उदघाटन आज

भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर विधानसभा का शहर चुनाव कार्यालय का उदघाटन स्थानीय हार्इ स्कुल रोड़ पर दीपक भवन में दिनांक 10.11.2013 रविवार को सुबह 10 बजे बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चौधरी द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष कैलाष मेहता के नेतृत्व में शहर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद विधायक, जिला भाजपा पदाधिकारी एवं आमजन उपसिथत रहेगें।

विधानसभा चुनाव 2013

वाहन रैली से फोर्स देगा मतदान जागरुकता का संदेष ::

वाहन रैली से फोर्स देगा मतदान जागरुकता का संदेष ::

बाड़मेर 09.11.2013 :- श्री रावणा टार्इगर फोर्स बाड़मेर की आम बैठक शुक्रवार को जसदेर धाम में सांय 4.00 बजे गोविन्दसिंह गहलोत की अध्यक्षता में रखी गर्इ है।

श्री रावणा टार्इगर फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुऐ फोर्स अध्यक्ष गोविन्द सिंह गहलोत ने कहां की संगठन में शकित है सामाजिक विकास उत्थान एवं विकास के लिए सभी को एकजुठ होकर कार्य करने होगें। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि फोर्स जिले में सत प्रतिशत मतदान के लिए वाहन रैली निकाल कर मतदान जागरुकता का संदेश देगा। वहीं रक्त दान के लिए सभी सदस्यों की ब्लड ग्रुप की जांच करवा कर सुची बनाकर रक्त दान किया जाऐगा।

उपाध्यक्ष विजयसिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी समय में फोर्स को अत्यधिक मजबुती के लिए शीघ्र तहसील कार्यकारिणी गठित की जाऐगी। बैठक में अन्य सामाजिक मुददों शिक्षा, जागृति, नशा मुकित अभियान, के मुददों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में दिलीपसिंह दोहट, चन्द्रपालसिंह सोढ़ा, सुजानसिंह धांधू, अशोकसिंह चौहान, सवार्इसिंह परमार, दशरथसिंह सोंलकी, परमेश्वरसिंह दोहट,कल्याणसिंह दोहट, गणपतसिंह चावड़ा, हठेसिंह, खीमसिंह धांधू, सवार्इसिंह दर्इया, स्वरुपसिंह राठौड़, भूरसिंह भाटी, उम्मेदसिंह गोयल, भानु प्रतापसिंह पंवार समेत कर्इ सदस्य उपसिथत रहे।

कब्र से निकाला जाएगा जिया खान का शव !

मुंबई। सुसाइड और मर्डर के राज के साथ दफन हुआ फिल्म एक्ट्रेस जिया खान का शव जल्द ही कब्र खोदकर बाहर निकाला जा सकता है। दरअसल, फोरेंसिक रिपोर्ट में जिया के नाखून में इंसान के मांस के टुकड़े मिले हैं और इनरवीयर में भी खून के निशान हैं। ऎसें में जिया खान की मां राबिया खान ने फिर से जांच के लिए शव को बाहर निकालने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि जिया खान की मौत के 4 महीने बाद राबिया खान ने आरोप लगाए थे कि जिया ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका मर्डर हुआ है। तभी राबिया की ओर से मामले की जांच सीबीाअई से कराए जाने की मांग भी की थी।

जिया के होंठों पर मिले 10-15 निशान

राबिया खान और अन्य परिजनों ने जिया की हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जताई है। परिवार ने केस की जांच कर रही पुलिस पर भी तथ्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उनके पास 150 के करीब फोटोज है, जो जिया के मरने से पहले और बाद के हैं। इनमें उसके शरीर पर लगी चोटों को साफ देखा जा सकता है। उसके होंठों पर ही 10 से 15 चोटों के निशान हैं।

हाईकोर्ट के निर्देश पर दुबारा जांच

मर्डर को सुसाइड का नाम दिए जाने के जिया के परिजनों के आरोपों के बाद हाईकोर्ट ने मामले की दुबारा जांच के आदेश दिए। यह आदेश बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26 अक्टूबर को जारी किए गए थे। इसी दिन जिया की मां राबिया खान के पुलिस बनया दर्ज हुए थे। इन बयानों में ही राबिया ने किसी करीब के हाथों बेटी की हत्या की आशंका जताई गई थी। यहां अज्ञात व्यक्ति के नाम पर उसका इशारा सूरज पंचोली की ओर था।

धोखेबाज पत्नी को गुजारा भत्ते की अधिकार नहीं: कोर्ट

मुंबई। एक स्थानीय कोर्ट ने दक्षिणी मुंबई की एक महिला (38) की अगल रह रहे अपने पति से गुजारा भत्ते की अर्जी खारिज कर दी। यह साबित होने पर कि महिला के अनैतिक संबंध हैं कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज की।धोखेबाज पत्नी को गुजारा भत्ते की अधिकार नहीं: कोर्ट

कोर्ट ने कहा, पत्नी जिसके किसी दूसरे पुरूष के साथ संबंध हैं क्षतिपूर्ति का दावा नहीं कर सकती। उसे खुद की गलती से लाभ नहीं उठाने दिया जा सकता। कोर्ट ने 40 साल के इस महिला के पति की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए यह बात कही। इसके पति ने क्रूरता व व्यभिचार के आधार पर तलाक के लिए अर्जी दी थी। इनका विवाह 1999 में हुआ था। इनके 12 साल का एक बेटा भी है।


पति नाना चौक पर अपना कारोबार चलाता है। वह रात 10 बजे बाद घर लौटता था। अपनी अर्जी में उसने आरोप लगाया कि नवंबर 2005 में घर जल्दी लौटने पर उसने अपने बेटे को घर में अकेला पाया। फोन पर कई बार प्रयास करने पर भी पत्नी से मुलाकात नहीं हुई। फोन स्विच ऑफ था। वह शाम 7.45 बजे घर लौटी। उसने किसी महिला दोस्त से मिलने की कहानी सुनाई। जब उसकी सहेली से पूछा तो उसने इससे इनकार किया।


पति ने दावा किया कि अगले दिन पत्नी ने कहा कि वह अपने पड़ोसी के साथ एक होटल में गई थी। पता करने पर जानकारी मिली कि वह व्यक्ति उसकी अनुपस्थिति में घर भी आता था। इस पर पति ने दिसंबर 2005 में तलाक की अर्जी दाखिल की। उधर महिला व उसके मित्र ने किसी प्रकार के संबंधों से इनकार किया तथा अपना बयान जबरन लिखवाने का आरोप लगाया। उसने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न तथा घर छोड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।


कोर्ट ने कहा कि अगर ऎसा था तो महिला पुलिस व अपने माता-पिता को इस बारे में बताती। इन शिकायतों के अभाव में उसकी बात नहीं मानी जा सकती। पति ने अपने दावे के समर्थन में अपनी पत्नी की उसके लवर के साथ एक फोटो भी पेश की जो शहर के बाहर खींची गई थी। इस फोटो में उनका बेटा भी साथ था। कोर्ट ने कहा कि उनका बेटा इस फोटो में काफी सहज लग रहा है जिससे पता चलता है कियह संबंध काफी लंबे समय से चल रहा था।

बायतु दो उम्मीदवारों ने पर्चे किये दाखिल

दो उम्मीदवारों ने पर्चे किये दाखिल 

दलपत धतरवाल 

बायतु-बायतु विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के घोषित उम्मीदवार शिवाराम मेघवाल ने अपने समर्थको सहित रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन दाखिल किया,वहीं युवा शक्ति पार्टी से रहमतुलाह खान ने अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल किया।कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चौधरी 11 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे,वहीं भाजपा के उम्मीदवार कैलाश चौधरी 12 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे,तो जागो पार्टी से उम्मीदवार नारायण राम ने बताया अभी तक नामांकन का कोई दिन तय नही किया हैं।

भाजपा कार्यकर्त्ता हुए पार्टी हित में एकजुट,मंडल कार्यकारिणी सदस्यों ने लिये इस्तीफे वापस


भाजपा कार्यकर्त्ता हुए पार्टी हित में एकजुट,मंडल कार्यकारिणी सदस्यों ने लिये इस्तीफे वापस

 दलपत धतरवाल 

बायतु-भाजपा ने मंगलवार को अपने 176 उम्मीदवारो की घोषणा तो कि लेकिन बायतु में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बालाराम मूंढ को टिकट नही मिलने से नाराज कई भाजपा कार्यकर्ताओ सहित भाजपा मंडल कार्यकारिणी के अध्यक्ष सहित सदस्यो ने इस्तीफे दे दिये। साथ मंडल महामंत्री पर्बत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।जिससे बागी तेवर दिखने लगे।लेकिन पिछले दो दिनों में चले मान-मनोव्वल के दौर में भाजपा मंडल कार्यकारिणी के अध्यक्ष हेराजराम सहित सभी सदस्यो ने पार्टी हित को देखते हुए अपने इस्तीफे वापस ले लिये हैं। साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पर्बत सिंह ने भी चुनाव नही लड़ने की बात कही।पर्बत सिंह ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा वापस ले लिया हैं।

खजराना से अगवा कर हरियाणा में रेप

इंदौर। एक दरिंदे ने दो बदमाशों की मदद से शादीशुदा युवती को मजबूर कर उसके साथ बलात्कार किया। डरी-सहमी युवती ने करीब दो महीने बाद पुलिस की शरण ली तब जाकर बदमाशों की खोज शुरू की गई।
खजराना टीआई सीबी सिंह के अनुसार धार के सादलपुर थाने से शून्य पर की गई रिपोर्ट के आधार पर कल रात एहसान पिता अकबर पटेल, रफीक पटेल व इस्लाम पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी मूल रूप से धार के निवासी हैं व इन दिनों खजराना में आकर रहने लगे हैं।

धोखे से फंसाया जाल में

धार के बायड़ा निवासी 27 साल की शादीशुदा युवती साना (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को बताया कि विगत 11 अगस्त की दोपहर 2 बजे आरोपी एहसान ने उसे खजराना के दरगाह मैदान पर किसी बहाने से मिलने बुलाया था। वहां उसे चाय में कुछ ऎसा नशीला पदार्थ पिलाया गया कि कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गई थी। तब एहसान उसके दो साथियों रफीक व इस्लाम की सहायता किसी गाड़ी में डालकर रेलवे स्टेशन ले गया था।

जहां से उसे ट्रेन में बैठाकर हरियाणा गांव नगीना में ले जाकर एक मकान में बंद कर रखा गया। वहां एहसान ने उसे यह कहते हुए धमकाया कि उस दरिंदे की बात नहीं मानी तो इंदौर में उसके पति व दो बच्चों की हत्या कर दी जाएगी। बदमाश कई दिनों तक इसी तरह धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। हाल ही में जब युवती किसी तरह अपने गांव बायड़ा (धार) पहुंची तब उसने सादलपुर पुलिस की शरण ली।

पत्नी द्वारा बनाया सुहागरात का वीडियो हुआ वायरल

रियाद। एक दुल्हन द्वारा अपनी सुहागरात का वीडियो बनाना उस इतना भारी पड़ गया कि दूल्हे ने उसें तलाक तक दे दिया। पति द्वारा पत्नी को तलाक देने की वजह वीडियो बनाना नहीं था बल्कि उसका ऑनलाइन वायरल हो जाना था। अपनी सुहागरात का वीडियो बनाने वाले यह दुल्हन रियाद की रहने वाली है।पत्नी द्वारा बनाया सुहागरात का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल अपनी सुहागरात का वीडियो इस महिला ने बिना अपने पति को बताए बनाया था। दोनों सुहागरात मनाने के लिए एक होटल में रूक हुए थे। जिसमें पत्नी ने पहले से ही कैमरा लगा दिया था। करीब एक घंटे का वीडियो बना जिसमें सारी घटना शूट हो चुकी थी।

लेकिन गलती यहां हो गई कि दूसरे दिन सवेरे जाते वक्त दुल्हन छुपाया हुआ कैमरा साथ ले जाना भूल गई और यह होटल के एक कर्मचारी के हाथ लग गया। होटल कर्मचारी ने यह वीडियो देखने के बाद ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।

इस घटना से व्यथीत पति ने अपनी पत्नी को यह कहते हुए तलाक दे दिया कि पत्नी ने उसकी प्राइवेसी का हनन किया है।