बाडमेर, 9 नवम्बर । विधानसभा चुनाव 2013 के लिए प्रथम प्रशिक्षण रविवार से प्रारम्भ होगा, प्रशिक्षण में अनुपसिथत कार्मिकों को सीधा निलमिबत किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम मतदान अधिकारियों को भाग लेना अनिवार्य है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2013 केे लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 10 से 14 नवम्बर तक आंचल सिनेमा में दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी हेतु डयूटी आदेश जारी किये जाकर तामील कराये जा चुके है। उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 10 से 14 नवम्बर तक दो पारीयों में आंचल सिनेमा उतरलार्इ रोड में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण दो पारीयों में प्रात: 10 बजे से 1.00 बजे तक व दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक आयोजित होगा जिसमें पहले मतदान अधिकारियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण तथा इसके पश्चात र्इ.वी.एम. का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में सेक्टर अधिकारी, रिटनिर्ंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अघिकारी तथा चुनाव से जुडे अन्य सभी अधिकारी भी भाग लेंगे। उन्होने सख्त हिदायत दी है कि विधानसभा चुनाव के मददे नजर कोर्इ भी कार्मिक बिना किसी सक्षम अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेगें। मतदान डयूटी आदेशों कीे तामिल तथा प्रशिक्षण में कोर्इ कार्मिक अनुपसिथत पाए जाने पर संबंधिेात के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जाएगी जिसमें सीधा संबंधित कर्मचारी को निलमिबत किया जाएगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें