गुरुवार, 7 नवंबर 2013

फीमेल कंडोम से मेल कंडोम ज्यादा पॉपुलर, जानिए वजह

मचिंजी। मेल कंडोम की तुलना में फीमेल कंडोम बहुत कम इस्तेमाल किए जाते हैं। साथ ही फीमेल कंडोम की बिक्री भी मेल कंडोम से कम है। इसकी वजह से फीमेल कंडोम इस्तेमाल करने से पहले ही एक्सपायर हो जाते हैं। साउथ अफ्रिका के मालवा देश में स्वास्थय विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। यह मामला स्वास्थय विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है कि कैसे महिलाएं ज्यादा से ज्यादा फीमेल कंडोम का इस्तेमाल करेंगी।
स्वास्थय विभाग का कहना है कि महिलाएं फीमेल कंडोम को पसंद नहीं करती। वे मेल कंडोम को ही तवज्जों देती हैं। स्वास्थय अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए यह जरूरी है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फीमेल कंडोम के बारे जागरूक किया जाना चाहिए। विभाग का कहना है कि ना केवल शादीशुदा महिलाएं बल्की प्रोफेशनल सेक्स वर्कर भी इसका इस्तेमाल नहीं करती। इसके लिए विभाग ने कई प्रोग्राम भी शुरू किए हैं। ऎसे ही एक प्रोग्राम में सेक्स वर्कर्स को जागरूक करने के लिए एक सेक्स वर्कर नहीं बताया कि वे लोग मेल कंडोम को तवज्जों देती हैं क्योंकि फीमेल कंडोम को इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है। साथ ही उसने बताया कि हो सकता है कि यह दिक्कत शादीशुदा महिलाओं के साथ भी हो लेकिन फीमेल कंडोम को योनी के अंदर डालने में दिक्कत होती है। फीमेल कंडोम कम इस्तेमाल करने की एक दूसरी वजह यह भी है कि फीमेल कंडोम मेल कंडोम से महंगे होते हैं। फीमेल कंडोम से सेक्स के वक्त आवाज पैदा होती है। फीमेल कंडोम के फटने और लीक करने के मेल कंडोम से ज्यादा संभावना होती है।

स्वास्थय विभाग का कहना है कि अभी कई तरह के प्रोग्राम शुरू करने के बाद स्थिती में थोड़ा सुधार आया है। विभाग ट्रक ड्राइवर और सेक्स वर्करों को इसके इस्तेमाल के लिए जागरूक कर रही है।

पेड़ न्यूज़ पर कड़ी नज़र

पेड़ न्यूज़ पर कड़ी नज़र 

बाड़मेर मे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खबरो पर पैनी नजर रखने के लिए अब तीन पारियो मे 24 घंटो तक निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त कार्मिक पैनी नजर रखेगें बाड़मेर जिला सूचना केन्द्र मे सभी न्यूज चैनलो पर बाड़मेर जिले के उम्मीदावारौ से सम्बधित हर खबर को बाकायदा रिकॉर्ड भी किया जा रहा है की खबर की आड़ मे किसी फायदा पहुंचाने के लिए कोई न्यूज विज्ञापन तो साबित नही हो रही है आठ -आठ घन्टे की शिफ्ट मे होने वाले मिनिटरिग के इस कार्य को सम्पादित कर रहे है यहां पर तीन एलसीडी मय डिजिटल केबल कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है यहां पर नियुक्त किए गये मिडिया मोनिटरिग टीम के सदस्य विकास चौधरी के अनुसार टीम के द्वारा गंभीरता से हर खबर पर पैनी नजर रखी जा रही है

धारीवाल ने नामांकन दाखिल किया भाकपा

-धारीवाल ने नामांकन दाखिल किया भाकपा 

बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावो के नामाकंन के तीसरे दिन बाड़मेर मे आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी नानकदास धारीवाल ने अपना नामाकंन दाखिल किया। इस मौके पर नानकदास ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए मजदूर,किसान,गरीबो की आवाज उठाने वाली पार्टी है। और जनता का इस बार भाजपा व कांग्रेस दोनो पार्टीयो से विश्वास उठ चुका है। इसलिए पार्टी ने मुझे मौका दिया है और इस बार जनता मुझ पर विश्वास कर मुझे जिताएगी। धारीवाल पहले भी दो बार चुनावो मे भाग्य आजमा चुके है।


कार्यकर्ताओ के दबाव के आगे झुके हेमाराम चौधरी। 9 को भरेंगे नामांकन

कार्यकर्ताओ के दबाव के आगे झुके हेमाराम चौधरी। 9 को भरेंगे नामांकन 

बाड़मेर आगामी विधानसभा मे कांग्रेस पार्टी द्वारा गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा नही करने से राजनितिक हलको मे भुचाल मच गया था की राजस्थान के कद्दावर जाट नेता व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी को टिकट नही मिलने से कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानियो का कारण बनता जा रहा है। बाड़मेर जिले की सातो विधानसभा क्षेत्र मे जाट बहुल्य है और वह भाजपा की तरफ मुड़ सकते है। वही राजनितिक हल्को से यह बात भी निकल कर सामने आ रही थी की गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से हेमाराम चौधरी को कुछ अप्रिय परिणाम की आशंका के चलते चुनाव नही लड़ने के संकेत दिए थे। जिसके कारण पार्टी असंमजय की स्थिति मे पड़ गई थी। लेकिन आज हेमाराम को मनाने के लिए बड़ी संख्या मे गुड़ामालानी क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व नेताओ ने चुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया है। और हेमाराम चौधरी ने भी चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए है।
हेमाराम चौधरी शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे 

दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग

दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग
दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग

जयपुर।दृष्टिहीन मतदाता भी अब चुनावों में अपने अधिकार का उपयोग कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद दृष्टिहीन मतदाता ब्रेललिपि के माध्यम से अपना मत डाल सकेंगे। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार निर्वाचन विभाग ने बैलेट यूनिट पर लगाये जाने वाले न्यूमैरिक स्टिकर उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद डमी बैलेट शीट का मुद्रण किया जाएगा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी 16 नवम्बर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के तुरंत बाद उम्मीदवारों की सूची राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ जयपुर के अधीन कार्यरत प्रिटिंग प्रेस को भेजेंगे। यह प्रेस मतदान केन्द्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुये डमी बैलेट शीट मुद्रित कर उपलब्ध करवाएगी। बैलेट यूनिट पर न्यूमरिक स्टीकर लगाने के संबंध में रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी को पूरी जानकारी दी जा चुकी है।
इसी प्रकार मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई संबंधी तथा अन्य निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी द्वारा दृष्टिहीन मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों का लेखा निश्चित प्रपत्र में संबंधित रिटर्निग अधिकारी को मतदान के बाद जमा कराई जाने वाली अन्य सामग्री के साथ प्रेषित किया जाएगा।
संबंधित रिटर्निग अधिकारी चुनाव की घोषणा करने के बाद यह सूचना उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेंगे। दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए तैयार की जाने वाली डमी बैलेटशीट का मुद्रण ब्रेललिपि में किया जाएगा। इस पर ऊपर की ओर हिन्दी भाषा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नम्बर व नाम का भी अंकन किया जाएगा जो रबड़ की मुहर लगाकर सम्बंधित रिटर्निग अधिकारी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा बैलेट शीट के मुद्रण के बाद किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार यह डमी बैलेटशीट केवल हिन्दी भाषा में होगी। इस पर शब्द हिन्दी साधारण लिपि में ऊपर लिखा जाएगा।

प्रियंका चौधरी को भारी मतों जिताने के लिए तैयार होगी रणनीति, बैठक शुक्रवार को

प्रियंका चौधरी को भारी मतों जिताने के लिए तैयार होगी रणनीति, बैठक शुक्रवार को 


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाड़मेर शहर के कार्यकर्ताओं का दिपावली स्नेह मिलन स्थानीय गोपीकृष्ण गेस्ट हाउस में दिनंाक 08.11.2013 को दोपहर 1 बजे नगर अध्यक्ष कैलाष मेहता की अध्यक्षता में रखा गया है। कार्यक्रम में शहर के सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल होगें। तथा आगामी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्रीमति प्रियंका चैधरी को भारी मतों से विजय श्री दिलाने हेतु रणनीति बनाई जायेगी। उक्त कार्यक्रम में शहर भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य, पार्षद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, वार्ड कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगें।

क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा को जिताए। मानवेन्द्र सिंह

क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा को जिताए। मानवेन्द्र सिंह




बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने शिव विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावो का दौरा कर आम जन से समपार किया। इस दौरान मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा का जितना जरुरी हें ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में आम आदमी को मुलभुत सुविधाए भी नहीं मिल पाई ,उन्होंने कहा कि वर्त्तमान में आम जनता महंगाई और भरष्टाचार से ट्रस्ट हें ,जनता कांग्रेस शासन से उब चुकी हें ,उन्होंने कहा कि पुरे देश में बदलाव कि बयार चल रही हें ,बाड़मेर जिले में भी जनता इस बदलाव में सक्रीय भागीदारी निभाकर कांग्रेस शासन को जड़ से उखाड़ दे ,इस दौरान नवल किशोर गोदारा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सतत विकास के लिए भाजपा कि जिताए ,मुराद अली मेहर ने कहा कि आम जनता में मतदान के प्रति अभितपूर्व उत्साह हें यह उत्साह कांग्रेस को उखाड़ फेंकने तक बनाये रखे भाजपा को विकास के लिए चुने। मानवेन्द्र सिंह ने आज कानासर ,भियान्ड मौखाब ,काश्मीर आदी गाँवो का दौरा कर जनसम्पर किया ,मानवेन्द्र सिंह के साथ बलराम प्रजापत ,रणजीत चौधरी ,हेमंत गोदारा डॉ वीरमाराम ,नवल किशोर गोदारा ,हाज़ी सार्डिन ,वकील मलार खान सहित कई कार्यकर्ता थे ,मानवेन्द्र सिंह ने जनसम्पर्क के दैरान भाजपा के लिए वोट कि अपील कि।

बाड़मेर विधायक का फिर चुनाव आयोग को धत्ता आचार संहिता कि उड़ाई धजिया

बाड़मेर विधायक का फिर चुनाव आयोग को धत्ता आचार संहिता कि उड़ाई धजिया 


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वर्त्तमान विधायक द्वारा गुरूवार को फिर जाती विशेष का सम्मलेन आयोजित कर उनके लिए भोज कि व्यवस्था कि गई जबकि चुनाव आयोग फिर आँखे मुंड कर बेठा रहा। बिना प्रशासनिक स्वीकृति के आयोजित इस सभा का आयोजन होटल न्यूज़ रिसोर्ट के सामने एक कांग्रेस कार्यकर्ता के भवन में किया गया जिसमे जैसलमेर यु आई टी चैयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,विधायक और कांग्रेस प्रत्यासी मेवाराम जैन ,बाड़मेर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोर्धन सिंह सहित कई लोगो ने शिरकत कर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने कि अपील कि। करीब तीन घंटे के इंतज़ार के जूट करीब सौ लोगो कि इस सभा में रवाना राजपूत समाज सम्मलेन का नाम दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस प्रत्यासी के लिए वोट जुटाना था। इधर रिटर्निंग अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाड़मेर विधायक द्वारा पूर्व में दो मर्तबा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा चुका हें जिसकी शिकायते चुनाव अधिकारी को प्राप्प्त हुई थी। इस बार फिर उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता कि धज्जिया उड़ाई गयी।


--

बाड़मेर जैसलमेर जम गयी चुनावी चौसर चुनावी योद्धा तैयार चुनावी रणभूमि में

बाड़मेर जम गयी चुनावी चौसर चुनावी योद्धा तैयार चुनावी रणभूमि में

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि पांच विधानसभा कशेत्रो और जैसलमेर कि एक विधानसभा कश्र्रो के चुनावी योद्धा रणभूमि में मुकाबले के लिए तैयार हें ,जबकि बाड़मेर कि गुड़ा मालानी से कांग्रेस और शिव से भाजपा ने अधिकृत प्रत्यासियो कि घोषणा नहीं कि मगर अनुमान हे कि गुड़ा से ताजाराम चौधरी या हेमाराम चौधरी और शिव से मानवेन्द्र सिंह चुनाव लड़ेंगे तो जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी के सामने कांग्रेस ने सुनीता भाटी ,और रूपाराम धन्दे का विकल्प खुला रखा हें।




बाड़मेर जिले कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मेवाराम जैन और भाजपा कि डॉ प्रियंका चौधरी आमने सामने होंगे तो बायतु से पुराने प्रतिद्वंदी भाजपा के कैलाश चौधरी और कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी आमने सामने ताल ठोकेंगे वाही चौहटन से भाजपा के तरुण कागा और कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल मैदान में हें ,पचपदरा से पुराने उम्मीदवार कांग्रेस से मदन प्रजापत और भाजपा के अमराराम चौधरी के बीच भिडंत ,होगी सिवाना से भाजपा ने वर्त्तमान विधायक कान सिंह कोटड़ी कि टिकट काट कर नए चहरे हमीर सिंह भायल को मैदान में उतरा हें। उनके सामने कांग्रेस ने महंत निर्मलदास को उतरा हें। गुदा मलानी से भाजपा ने फिर लादूराम विश्नोई पर विश्वास जताया हें जबकि कांग्रेस यहाँ से दूसरी सूचि में भी नाम तय नहीं कर पाई। सम्भावना हे हेमाराम चौधरी कि जगह उनके पसंद के उम्मीदवार ताजाराम चौधरी ही लड़ेंगे ,शिव विधान सभा से कांग्रेस ने अमिन खान को उतरा हें तो भाजपा ने घोषणा नहीं कि मगर यहाँ से पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के नाम कि घोषणा कि सम्भावना हें।


जैसलमेर पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के साले मोहम्मद और भाजपा के शैतान सिंह राठोड फिर आमने सामने हें ,जैसलमेर से भाजपा ने वर्त्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी को फिर आजमाया हें वाही कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर मस्कट कर रही हें। सुनीता भाटी और रूपाराम धनदे में से किसी को उतारेगी। चुनावी चौसर बिछ गयी हें ,मैदान मारने कि तैयारियो में प्रत्यासी जुट गए हें

बाड़मेर हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने का मन नहीं ,गुड़ा मालानी से ताजाराम चौधरी होंगे उम्मीदवार कांग्रेस से ?

बाड़मेर हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने का मन नहीं ,गुड़ा मालानी से ताजाराम चौधरी होंगे उम्मीदवार कांग्रेस से ?


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिले कि जाट बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र गुड़ा मलानी में कांग्रेस के समक्ष प्रत्यासी उतरने को लेकर उहापोह कि स्थति हो गयी हें। राजनितिक सूत्रानुसार गुड़ा विधायक और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से पार्टी के समकलश अनिच्छा जाहिर कि हें ,पार्टी ने गुड़ा से अब तक प्रत्यासी कि घोषणा नहीं कि ,हेमाराम चौधरी के पसंद के प्रत्यासी को कांग्रेस यहाँ से चुनाव में उतरने कि तयारी में हें। सूत्रानुसार हेमाराम चौधरी ने धोरीमना के प्रधान ताजाराम चौधरी को प्रत्यासी बनाने कि सिफारिश कि हें। सूत्रानुसार ताजाराम के नाम पर कांग्रेस एक दो दिन में मोहर लगा देगी। सिणधरी प्रधान सोहनलाल भाम्भू भी क़तर में हे मगर पार्टी का अंतिम निर्णय ताजाराम के नाम पर आने कि उम्मीद हें।


--

बुधवार, 6 नवंबर 2013

जैसलमेर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, चार घायल

पोकरण। जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 114 पर देचू गांव के पास बुधवार शाम एक स्विफ्ट कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से एक वृद्ध व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सात वर्षीय मासूम सहित चार जने घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।

बुधवार शाम करीब चार बजे स्विफ्ट कार से गुजरात के बनासकांठा जिलांतर्गत धानेरा के मालोतरा निवासी राणाभाई पुत्र गणेशभाई पटेल व उसके परिवार के अन्य सदस्य रामदेवरा दर्शन करने के बाद जोधपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान देचू गांव से आठ किमी पूर्व गुमानपुरा फांटे के पास कार का संतुलन बिगड़ जाने से वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे उसमें सवार एक वृद्ध व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। मृतकों की देर शाम तक भी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। दुर्घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।

यहां घायल राणा पटेल (40), उनके पुत्र महेन्द्र (7), पुत्री चंद्रिका (12) व भाणजी रमिलाबहन (14) पुत्री मोहनभाई को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर देचू थानाधिकारी लालाराम घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि कार में एक वृद्ध व महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिनके नाम पतों की देर शाम तक भी जानकारी नहीं हो सकी थी।

जैसलमेर और जोधपुर को दहलाने की फिराक में था इंडियन मुजाहिद्दीन

जैसलमेर। कुख्यात आतंकी संगठन इंडियन मुजाहीद्दीन त्योहारी एवं पर्यटन सीजन में देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट करने की फिराक में था। इनमें राजस्थान के पश्चिमी भाग का प्रमुख पर्यटक स्थल जैसलमेर भी शामिल था। यहां पर विस्फोट कर आतंकी विदेशी सैलानियों को निशाना बनाना चाहते थे। इस जानकारी का खुलासा खुफिया सूत्रों ने किया है। जैसलमेर और जोधपुर को दहलाने की फिराक में था इंडियन मुजाहिद्दीन
तीन आतंकियों ने की थी रैकी
खुफिया सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले आईएम के तीन आतंकवादियों ने पश्चिमी राजस्थान के एक प्रमुख पर्यटन स्थल की रैकी कर वहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि बिहार में नेपाल सीमा के निकट पकड़े गए आईएम के आतंकवादी यासीन भटकल और असुदल्ला इलियास हैदी ने इस बात का खुलासा किया था।

खुफिया सूत्रों ने बताया कि आतंकी तसीन अख्तर और बकर इलियाद जवोद मोहम्मद को जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर में हमला करने का काम सौंपा गया था।इसी साजिश को अंजाम देने के लिये ये आतंकवादी कुछ समय पहले जोधपुर भी आये थे और यहां उन्होंने संपर्क करने के लिये सिम कार्ड भी खरीदे। इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने की कोशिश भी की गई।

सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ाई
सूत्रों ने बताया कि इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी थीं। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने बताया कि सूचनाओं के बाद रेलवे स्टेशन, बस अaों तथा होटलों में चौकसी बढ़ा दी गयी है।

राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें लगभग 42 नाम है। कांग्रेस ने पहली सूची में 63 नामों की घोषणा की थी। इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार की कमान महासचिव सीपी जोशी को सौंप दी है। राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
प्रत्याशियों की सूची निम्न प्रकार हैं -
सरदारशहर - भंवरलाल शर्मा
कोटपूतली - राजेन्द्र यादव
मालवीय नगर - अर्चना शर्मा
बस्सी - लक्ष्मण मीणा
किशनगढ़ - दीपचंद खेरिया
कठूमर - रमेश खींची
बाड़ी - गिर्राज सिंह
गंगापुर - रामकेश मीणा
टोंक - जकिया
मारवाड़ जंक्शन - खुशबीर सिंह जोजावर
डग - मदनलाल वर्मा
सवाईमाधोपुर - दानिश अबरार
मालपुरा - रामविलास चौधरी
वल्लभनगर - गजेन्द्र सिंह शक्तावत
डूंगरपुर - लालशंकर घाटिया
नोखा - रामेश्वर डूडी
बगरू - प्रहलाद बगरू
अलवर ग्रामीण - टीकाराम जूलीवाल
पीपलदा - प्रेमचंद नागर
बारां/अटरू - पानाचन्द मेघवाल
सरदारशहर - भंवर लाल शर्मा
धरियावाद - नगराज मीणा
बयाना - निर्भय लाल नागर
मावली - पुष्करलाल डांगी
निम्बाहेड़ा - उदयलाल आंजना
राजसमंद - हरिसिंह राठौड
निवाई - प्रशांत बैरवा
मेड़ता - राम मेघवाल
परबतसर - लच्छाराम
बाली - रतनलाल जामा
अहोर - सियाराम पटेल
घाटोल - नानालाल
चित्तौडगढ़ - सुरेन्द्र सिंह
बयाना - टीकाराम जाटव
छाबड़ा - प्रहलाद चंद
भादरा - जयदीप डूडी
रायसिंहनगर - सोहन नायक
गंगापुरसिटी - रामकेश मीणा

इससे पूर्व दिनभर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की नजरें दिल्ली में चल रही आलाकमान की मीटिंग पर टिकी रही। मीटिंग के बाद दूसरी सूची जारी करने के कयासों के बीच सूची में हिंडौली से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाने की खबरें भी आई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में कांगे्रस की चुनाव समिति की बैठक में पार्टी की बकाया 137 सीटों पर अंतिम निर्णय लगभग पूरा हो चुका है। इसमें मुख्य रूप से मेवाड़ क्षेत्र में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भीलवाड़ा की सीटों पर निर्णय होगा। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के दबाव के चलते निर्णय नहीं हो पाया था। माना जा रहा है कि सांसदों को टिकट नहीं दिए जाने की सूचनाओं के बीच कुछ सीटों पर पार्टी आलाकमान अलग से निर्णय कर सकती है। चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व अन्य प्रदेश कांग्रेस के नेता बुधवार को भी दिल्ली में रूके रहे।

जोशी को कमान सौंप पलड़ा बराबरी का प्रयास
कांग्रेस महासचिव डॉ.सीपी जोशी को राजस्थान चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपकर सामंजस्य बनाने का प्रयास किया गया है। चुनावों में विजयी होने पर मुख्यमंत्री पद के दावेदार निर्विवाद रूप से अशोक गहलोत होंगे। इसलिए जोशी को प्रचार समिति की कमान सौंप दोनों धड़ों को खुश रखा जाएगा।


वैभव को टिकट पर निर्णय

वैभव गहलोत के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पिछले काफी समय से कयास लग रहे थे। उनका नाम बूंदी की हिंडौली से प्रस्तावित भी किया गया। इस सीट से पिछले चुनाव में भाजपा के प्रभुलाल सैनी प्रत्याशी थे। इस बार भाजपा ने महीपत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। नए प्रत्याशी के समक्ष कांग्रेस वैभव को चुनाव लड़ाने का मानस बना सकती है।

शहर की सीटों पर भी निर्णय

कांग्रेस में राजधानी की किशनपोल सीट से डीसीसी अध्यक्ष सलीम कागजी के पुत्र अमीन कागजी का दावा मजबूत माना जा रहा है। आदर्श नगर में एक बार फिर पार्टी अल्पसंख्यक नेता पर दांव खेल सकती है। सांगानेर और मालवीय नगर में पार्टी वैश्य और ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट देने का मानस बना रही है। आमेर, विद्याधर नगर व झोटवाड़ा में पार्टी जाट, राजपूत और ब्राह्मण पर दांव खेलने की तैयारी में है।

शिव से मानवेन्द्र सिंह होंगे उम्मीदवार ?

शिव से मानवेन्द्र सिंह होंगे उम्मीदवार ?


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी सीट शिव से पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्यासी होंगे। उच्च स्तरीय राजनितिक सूत्रो के अनुसार मानवेन्द्र सिंह के नाम कि घोषणा एक दो रोज में हो जायेगी।मंगलवार को भाजपा द्वारा घोषित 176 कि सूचि में शिव का नाम नहीं था जिससे लोगो में चर्चा छिड़ गयी। भाजपा के उच्च पदस्त सूत्रो ने बताया कि शिव से मानवेन्द्र सिंह उम्मीदवार होंगे 

कांग्रेस की दूसरी सूची अटकी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की दूसरी सूची लगभग तैयार है लेकिन कुछ नामों पर फंसे पेच के चलते बुधवार को सूची जारी होने की संभावना कम है।
इसी बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार की कमान सीपी जोशी को सौंपे जाने की खबर है।

इससे पूर्व दिनभर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की नजरें दिल्ली में चल रही आलाकमान की मीटिंग पर टिकी रही।

मीटिंग के बाद दूसरी सूची जारी करने के कयासों के बीच सूची में हिंडौली से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाने की खबरें भी आई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में कांगे्रस की चुनाव समिति की बैठक में पार्टी की बकाया 137 सीटों पर अंतिम निर्णय लगभग पूरा हो चुका है।

इसमें मुख्य रूप से मेवाड़ क्षेत्र में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भीलवाड़ा की सीटों पर निर्णय होगा। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के दबाव के चलते निर्णय नहीं हो पाया था।

माना जा रहा है कि सांसदों को टिकट नहीं दिए जाने की सूचनाओं के बीच कुछ सीटों पर पार्टी आलाकमान अलग से निर्णय कर सकती है।

चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व अन्य प्रदेश कांग्रेस के नेता बुधवार को भी दिल्ली में रूके रहे।

वैभव को टिकट पर निर्णय
वैभव गहलोत के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पिछले काफी समय से कयास लग रहे थे। उनका नाम बूंदी की हिंडौली से प्रस्तावित भी किया गया। इस सीट से पिछले चुनाव में भाजपा के प्रभुलाल सैनी प्रत्याशी थे।

इस बार भाजपा ने महीपत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। नए प्रत्याशी के समक्ष कांग्रेस वैभव को चुनाव लड़ाने का मानस बना सकती है।

शहर की सीटों पर भी निर्णय
कांग्रेस में राजधानी की किशनपोल सीट से डीसीसी अध्यक्ष सलीम कागजी के पुत्र अमीन कागजी का दावा मजबूत माना जा रहा है। आदर्श नगर में एक बार फिर पार्टी अल्पसंख्यक नेता पर दांव खेल सकती है।

सांगानेर और मालवीय नगर में पार्टी वैश्य और ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट देने का मानस बना रही है। आमेर, विद्याधर नगर व झोटवाड़ा में पार्टी जाट, राजपूत और ब्राह्मण पर दांव खेलने की तैयारी में है।