रविवार, 14 जुलाई 2013

बिल से खाना प्लेट में पहुंच जाएगा?

बिल से खाना प्लेट में पहुंच जाएगा?

पुणे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर केन्द्र की यूपीए पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि सरकार यह सोचती है कि खाद्य सुरक्षा बिल लाने से ही जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंच जाएगा।

पुणे के फग्र्यूसन कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली की सरकार यह सोचती है कि खाद्य सुरक्षा बिल लाने से ही आपकी प्लेट में खाना पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरों की सत्ता में रूचि है जबकि मेरी भारतीयों के सशक्तिकरण में दिलचस्पी है।

गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। खाद्य सुरक्षा बिल पर सहमति नहीं बनने के कारण कैबिनेट ने अध्यादेश लाने को मंजूरी दी थी।

"वेस्टर्न नहीं,मॉर्डन एजुकेशन चाहिए"

मोदी ने कहा कि हमारी शिक्षा मेन मेकिंग थी लेकिन उसे मनी मेकिंग बना दिया गया है। शिक्षा व्यवस्था की हालत पहले से बदतर हुई। जिस तरह अमरीका की शिक्षा व्यवस्था में सर्वागीण विकास के अवसर मिलते हैं उसी तरह हमारे गुरूकुलों में राजा और प्रजा को एक साथ शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था थी लेकिन आज छात्रों को सर्वागीण विकास के लिए उचित शिक्षा नहीं मिल रही है।

मोदी ने कहा कि मैं सोशल मीडिया खासतौर पर टि्वटर पर बहुत एक्टिव हूं। सोशल मीडिया के जरिए देश के कोने-कोने के छात्रों का मुझसे संपर्क होता है। मैंने युवाओं से सुझाव मांगे थे। करीब 2500 युवाओं ने मुझे सुझाव भेजे। मेरे भाषण में कई विचार उन युवाओं के हैं। आगे भी मुझे आपका मार्गदर्शन चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की 65 फीसदी जनसंख्या युवा है। यही देश और दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है,लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है।

युवाओं की राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है। युवा देश के बारे में सोचता है। वह कुछ करना चाहता है। नौजवानों के पास सपने हैं,उमंग है लेकिन देश में निराशा का माहौल है। देश को इस माहौल से निकालना होगा। 120 करोड़ के देश में जब एक भी खिलाड़ी मेडल नहीं जीत पाता तो बहुत निराशा होती है। हमने अब तक अपनी युवा पीढ़ी को कोई अवसर नही दिया। युवाओं को आगे ले जाने के लिए सोच चाहिए।

1200 साल की गुलामी के बावजूद देश सीना तानकर खड़ा है। गुलामी के दौर में अंग्रेजों को ललकारने का साहस लोकमान्य बाल गंगाधकर तिलक ने दिखाया था। इस मंच से मैं राजनितिक बयान नहीं देना चाहता हूं लेकिन हमें यह सोचना होगा कि क्या हमने अपने पूर्वजों के सपनों को पूरा किया है।

तीन बेटियों की शादी का खर्च 3 रुपए!



ग्रेटर नोएडा।। दनकौर कोतवाली एरिया के डेरीन गुजरान गांव के रहने वाले तीन युवकों की शादी बिना दान दहेज के संपन्न हुई। यह शादी पूरे एरिया में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस शादी को आगामी पीढ़ी के लिए एक अच्छी मिसाल बता रहे हैं।

एरिया के डेरीन गुजरान गांव के रहने वाले मोहित नागर पुत्र परमाल, सचिन नागर पुत्र आनंद और पंकज नागर पुत्र केसराम की शादी सिकंदाबाद के तिल डेरीन गांव के श्रीपाल भाटी की तीन लड़कियों प्रियंका, पूजा और नेहा के साथ तय हुई थी। तय तिथि के अनुसार बरात शुक्रवार शाम तिल डेरीन गांव पहुंची। बरात में 33 लोग ही पहुंचे। वर पक्ष तीन परिवारों के थे। हर वर पक्ष से 11-11 बराती ही शादी में शामिल हुए।

बरात बिना ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के पहुंची थी। शादी में कन्या पक्ष की तरफ से कोई दहेज नहीं दिया गया। सिर्फ एक रुपया देकर बरात को विदा कर दिया गया। वर पक्ष के परिजनों ने बताया कि यह शादी सगाई से लेकर विदाई तक मात्र एक रुपये में ही हुई है। दूल्हों ने बताया कि वे आजकल चल रहे दहेज के चलन से खुश नहीं हैं। उनका बचपन से ही बिना दहेज की शादी करने का सपना था जो अब साकार हो चुका है। वे अपनी शादी से बहुत खुश हैं।

धर्म नहीं बदला तो बीवी को ब्लेड से 100 बार काटा



मुंबई ।। मुंबई में एक शख्स ने अपनी पत्नी के ऊपर इतने अत्याचार किए हैं कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसने एक लड़की से दोस्ती कर उससे शादी की, फिर धर्म बदलने का दबाव देकर उसे प्रताड़ित करने लगा। उसकी लगातार प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने उससे तलाक ले लिया और अलग रहने लगी। इस शख्स ने बदला लेने के मकसद से एक दिन उसे अगवा कर लिया। आरोप है कि इस शख्स ने महिला के शरीर के ब्लेड से 100 जगह काट डाला हैं। 23 साल के इस शख्स पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
women
पुलिस का कहना है कि 21 साल की पीड़िता पिछले सप्ताह किसी तरह से इस अपराधी के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रही और उसने मुलुंड थाने में शिकायत कराई। शिकायत के बाद उस्मान अकबर बादशाह उर्फ पाशा को आईपीसी की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाशा ने स्वीकार किया है कि उसका पिता 1993 मुंबई बम धमाकों में आरोपी रहा है और खुद उसके खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, पाशा सेवरी के आदमजी जिवाजी चॉल में रहता है, जबकि पीड़िता उपनगरीय इलाके मुलुंड में रहती है।पाशा ने फेसबुक पर इसी साल फरवरी में खुद को एक कारोबारी बताकर लड़की से दोस्ती की और बाद में बांद्रा परिवार अदालत में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद पाशा लड़की पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा, उसे प्रताड़ित करने लगा।
लड़की को जब यह लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसने मुलुंड थाने में शिकायत दर्ज कराई और पाशा के धर्म के अनुसार तलाक लिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दोनों का अभी कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है।

कुछ दिनों बाद पाशा ने लड़की से सुलह करने और फिर साथ आने का आग्रह किया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि बीती 17 जून को जब पीड़िता एक मॉल की ओर जा रही थी तो पाशा ने उसे अगवा कर लिया और अपने घर ले गया। उसने उसे कई दिनों तक उसे अपने पास रखा और यातनाएं देता रहा। उसने ब्लेड से महिला को 100 घाव दिए।

पिछले 26 जून को लड़की भाग निकलने में कामयाब रही और उसने थाने में पाशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

सिवाना छात्रसंघ 19जुलाई को वसुंधरा राजे का सिवाना में करेगा स्वागत सौपेगा मांगपत्र...

सिवाना छात्रसंघ 19जुलाई को वसुंधरा राजे का सिवाना में करेगा स्वागत सौपेगा मांगपत्र...





पधारो सा!
स्वागत-पत्र हिन्दी अनुवाद सहित
आदरजोग वसुंधरा जी,
राजस्थानी साहित्य रै नामी गांव सिवाणा मांय
आपरो घणै मान स्वागत है।
आप पधारया - म्हारा धन-भाग।
आपनैं जाण’र हरख हुवैला कै राजस्थानी भासा अर
साहित्य रा पढेसरां अर सोधेसरां री तादाद इण
गांव में सै सूं बेसी है। आप राजस्थानी में
बोलवा री सरूआत कीनी है। आ म्हारै वास्तै घणै
हरख री बात है। आप जनभासा री तागत
जाणो हो। सै सूं सांवठो संवाद जनभासा में ई
बण सकै। इण वास्तै आप
राजस्थानी जनता री जबान नैं मन सूं
स्वीकारो अर इणनैं संवैधानिक मानता दिलवाओ।
आ ईज अरज है।
आपरो
जितेन्द्र जांगिड़
सिवाणा मोट्यार परिषद्
(अखिल भारतीय
राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति)
ठिकाणो - सिवाणा,
(बाड़मेर) 344044
कानाबाती: 9982368226
अर सगळा साथी।
---------------------------

जवान ने बनाई युवती की क्लीपिंग

जवान ने बनाई युवती की क्लीपिंग
भोपाल। दिल्ली से आने वाली दक्षिण एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने विदिशा की एक युवती की वीडियो क्लीपिंग बनाई और विरोध करने पर उससे मारपीट की। जब हंगामा बढ़ा तो चेन पुल कर दोनों जवान भाग गए। बाद में युवती की शिकायत पर जीआरपी थाना भोपाल में दो जवानों के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया।

दिल्ली से भोपाल आ रहे सीआरपीएफ के जवान स्लीपर कोच में थे। इसी कोच में विदिशा से कुछ अपडाउनर्स रोजाना की तरह चढ़े। इनमें दो युवतियां भी थीं। यात्रा के दौरान एक युवती की नजर सामने बैठे सीआरपीएफ जवान पर पड़ी, जो काफी देर से उसे घूर रहा था। युवती को लगा कि उसने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो क्लीपिंग बनाई है। युवती ने जवान से बहस करते हुए मोबाइल छीन लिया।

नाराज सीआरपीएफ जवान ने युवती को तमाचा मार दिया, इस बीच एक और जवान युवती से उलझ गया। इसी कोच में मौजूद विदिशा के ज्ञान सिंह यादव ने बताया कि घटना के बाद कोच में हंगामा हो गया और जवानों ने हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद अन्य अपडाउनर्स ने भी हस्तक्षेप किया। यह बात जब ट्रेन में मौजूद सीआरपीएफ के प्रभारी को पता चली, तो उन्होंने मोबाइल लेकर क्लीपिंग देखी और जवानों को भागने को कहा। इसी बीच किसी ने ट्रेन की जंजीर खींच दी और जवान भाग गए।

भोपाल में दर्ज कराई एफआईआर
सीआरपीएफ जवानों और अपडाउनर्स के बीच हुए इस झगड़े के कारण ट्रेन निशातपुरा में करीब आधा घंटे खड़ी रही। आरपीएफ भोपाल और जीआरपी थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद ट्रेन रवाना हुई। भोपाल पहुंचकर युवती ने जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इस दौरान कई अपडाउर्स भी थाने पहुंच गए। जीआरपी थाना प्रभारी डीके जोशी ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के दो जवानों धर्मेन्द्र कुमार और दिनेश कुमार के खिलाफ भादंवि की धारा 354 ग, 323 तथा 324 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

मामला मत बढ़ाओ, हम शर्मिदा हैं
जीआरपी थाने मे रिपोर्ट कराने पहुंची दोनों युवतियां जब थाना प्रभारी से शिकायत कर रही थीं, इसी दौरान सीआरपीएफ के सीनियर कमांडेंट थाने पहुंचे और युवतियों से मामले को न उछालने के लिए कहा। सीआरपीएफ के अधिकारी ने थाने में युवती से कहा कि हम अपने जवान की इस हरकत से शर्मिदा हैं। पूरी बटालियन बदनाम होती है। जवानों को निलंबित कर बाद में नौकरी से निकाल दिया जाएगा। लेकिन इस मामले को न उछालें।

मिलिट्री कोच में होते रहते हैं झगड़े
आमतौर पर जिन ट्रेनों में कुछ कोच या सीटें मिलट्री के जवानों के लिए आरक्षित रहती हैं, उनमें विवाद होते रहते हंै। आम यात्रियों को यह पता नहीं होता कि कोच या सीटें मिलट्री के लिए आरक्षित हैं। ऎसे में आम यात्री भी उस कोच या सीट पर पहुंच जाते हैं और उनका सेना के जवानों से विवाद हो जाता है।

कई बार चलती ट्रेन से यात्रियों को उतारने और गाली गलौज व मारपीट की घटनाएं भी सामने आती हैं। भोपाल के जीआरपी थाना प्रभारी डीके जोशी की मानें, तो मिलट्री के लिए आरक्षित कोच में महिलाओं के पहुंचने से विवाद की स्थिति ज्यादा बनती है।

"संसद पर हमले में सरकार का हाथ"

"संसद पर हमले में सरकार का हाथ"

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस अधिकारी का कहना है कि इशरत जहां एनकाउंटर मामले की जांच कर रही सीबीआई-एसआईटी टीम के एक अधिकारी ने तब की सरकारों पर संसद और मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था। गृह मंत्रालय में अवर सचिव रहे आर.वी.एस मणि ने इशरत जहां एनकाउंटर केस में हलफनामा दाखिल किया था।

मणि का कहना है कि सीबीआई-एसआईटी टीम के सदस्य रहे सतीश वर्मा ने उन्हें बताया था कि आतंकवाद विरोधी कानून को मंजबूत करने के लिए ही संसद और मुंबई हमले की साजिश रची गई थी। मणि ने वर्मा के हवाला से बताया कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ और उसके बाद पोटा लागू किया गया।

फिर 26 नवंबर 2008 के बाद हमला हुआ। इसके बाद यूएपीए कानून में संशोधन हुआ। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी वर्मा ने मणि के आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। एक समाचार पत्र से बातचीत में वर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता क्या शिकायत है और किसने की है। मैं इस बारे में जानने को उत्सुक भी नहीं हूं।

पाकिस्तान में तीन ईसाई महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया

लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन ईसाई महिलाओं को पहले सरेआम पीटा गया। फिर निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया। घटना माहभर पुरानी है, लेकिन जानकारी अब सामने आई है। लाहौर हाईकोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ईसाई महिलाओं से बर्बर व्यवहार करने वाला पंजाब में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी से जुड़ा बाहुबलि है। एशियाई मानवाधिकार आयोग ने मामले को सामने लाने की पहल की है। घटना लाहौर से करीब 50 किमी दूर कसूर पटोकी इलाके में हुई। इसी कसूर से परवेज मुशर्रफ ने चुनाव के समय पर्चा भरा था।

दरअसल बाहुबलि मुहम्मद मुनीर का मसीह परिवार के लड़कों से मवेशियों को लेकर झगड़ा हुआ। उसके घर के लोग जब नौकरी पर चले गए तो मुनीर अपने गुर्गों के साथ मसीह परिवार के घर पर जा धमका। बदमाश घर में मौजूद तीन बहुओं को उठा लाए। उन्हें घसीटा, मारपीट की, फिर निर्वस्त्र कर गांव की गलियों में घुमाया।

विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया

विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया

महाजन। विवाहिता को जबरन उठाकर ले जाने व रातभर ढाणी में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि कस्बे के रामबास स्थित मोहल्ले की एक विवाहिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 11 जून की रात नौ बजे मोहल्ले स्थित विद्यालय में ताला संभालने गई। यहां उसके पिता कार्यरत हैं। इस दौरान 8 एआरएम (रोजड़ी) निवासी युवक शेर खां व एक अन्य युवक उसे जबरन उठाकर ले गए व कुछ दूर खड़ी पिकअप में डाल लिया।

बाद में आरोपी उसे 8 एआरएम के पास स्थित बहन-बहनोई की ढाणी में ले गए। जहां रातभर उसे एक कमरे में बंधक बनाए रखा व आरोपी शेर खां ने रात को दो बार दुष्कर्म किया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि अगले दिन सुबह आरोपी उसे एक मोटरसाइकिल पर बैठाकर 8 एआरएम के पास नर्सरी में छोड़कर फरार होने लगा तो नर्सरी संचालक ने मना कर दिया। एक अन्य मोटरसाइकिल पर भी आरोपी के साथ दो युवक थे।

बाद में आरोपी उसे 8 एआरएम में छोड़कर फरार हो गया। वह जैसे-तैसे वापस लौटी व घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जबरन उठाकर ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है।

मेलनर्स ने की आत्महत्या, परिजन बोले- ड्यूटी पर किया जाता था परेशान



मेलनर्स ने की आत्महत्या, परिजन बोले- ड्यूटी पर किया जाता था परेशान 




१०८ एंबुलेंस पर कार्यरत था मेलनर्स, आबूरोड में ट्रेन के आगे कूदकर दी जान।

साथी कार्मिकों और परिजनों ने लगाए ड्यूटी पर अधिकारियों द्वारा परेशान करने के आरोप।

कालंद्री. किवरली के निकट शुक्रवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। युवक १०८ एंबुलेंस में मेल नर्स के रुप में कार्यरत था। जीआरपी के अनुसार कालंद्री निवासी मजीद खां (२५) पुत्र सुभान खां ने जोधपुर अहमदाबाद के सामने आकर जान दे दी। घटना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, इस मामले में १०८ एंबुलेंस के स्टाफ और मृतक के परिजनों ने बताया कि मजीद अधिकारी द्वारा अनावश्यक रुप से परेशान करने के कारण तनाव में था। ऐसे में उसने यह कदम उठाया। इस संबंध में कार्मिकों ने सीएमएचओ को एक ज्ञापन भी सौंपा। जानकारी के अनुसार मजीद खां शुक्रवार को आबूरोड में ड्यूटी के लिए गया हुआ था। वहीं पर उसने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद परिजन शव का कालंद्री लेकर आए। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

साथी कार्मिकों ने सौंपा ज्ञापन

इस मामले में जिले में १०८ एंबुलेंस के कार्मिकों ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि मजीद खां ड्यूटी को लेकर परेशान था। उसे कुछ समय से परेशान किया जा रहा था। ज्ञापन में बताया गया है कि १०८ सेवा के जिला प्रभारी अशोक थांकी सभी स्टाफ को मानसिक रुप से परेशान करता है। ऐसे में जिला प्रभारी को हटाने की कार्रवाई की जाए।

मिला है ज्ञापन

॥एंबुलेंस १०८ के कार्मिक मेरे पास आए थे। उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। मामले की जांच की जाएगी और इस संबंध में सोमवार को जयपुर रिपोर्ट भेजी जाएगी। -डॉ. सुशील परमार, सीएमएचओ, सिरोही

एक माह पहले ही हुआ गौना

मजीद खां सुभान खां का सबसे छोटा बेटा था। करीब सात माह पहले उसकी शादी हुई थी और एक माह पहले ही गौना हुआ था। घर में इस खुशी को बमुश्किल एक महीना ही बीता था कि यह घटना हो गई। ऐसे में घर में सब का रो-रो कर बुरा हाल था।

कुछ समय से परेशान था

मृतक के पिता सुभान खान ने बताया कि मजीद अपनी ड्यूटी को लेकर पिछले कुछ दिन से परेशान और तनाव में था। उन्होंने बताया कि कालंद्री में निवास होने के बावजूद उसकी ड्यूटी माउंट आबू में लगा दी गई। उसे पारिश्रमिक के तौर पर मात्र पांच हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन तीन माह से उसे वेतन भी नहीं दिया गया।

दहेज हत्या का मामला दर्ज

दहेज हत्या का मामला दर्ज

सिणधरी। दाखा गांव में शनिवार को एक युवती की मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के चार जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार नोखड़ा निवासी देदाराम ने उसकी पुत्री कमला (20) को दहेज के लिए प्रताडित कर पानी के टांके में डालकर मारने का आरोप लगाते हुए उसके पति जसाराम,ससुर उगराराम, सास व ननद समेत सरली निवासी खेमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

"जो हिन्दुत्व की बात करेगा,वोट उसी को"

"जो हिन्दुत्व की बात करेगा,वोट उसी को"
जयपुर। विहिप के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिया ने कहा कि देश का हिन्दू उपेक्षित और राजनीतिक रूप से अपमानित है। उसे अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र चल रहा है।

अब देश के सौ करोड़ हिन्दुओं को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक विकास के साथ भोजन व नौकरी की गारंटी देनी होगी। जो पार्टी उसकी रक्षा और राममंदिर निर्माण कराएगी, हिन्दू उसी को वोट देगा।

तोगडिया ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि हर हिन्दू युवक को शिक्षा व नौकरी के साथ ही संसद में कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर परिषद जुलाई के अंतिम सप्ताह से सभी सांसदों से सम्पर्क करेगी।

तोगडिया ने कहा कि हज सब्सिडी व कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने के साथ ही कश्मीरी पण्डितों को सुरक्षा दी जाए। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दंगों को लेकर दिए वक्तव्य पर तोगडिया ने कहा कि वे किसी व्यक्ति विशेष के मत पर कुछ नहीं कहना चाहते।

बाड़मेर मुख्यालय पर रिफाइनरी महापड़ाव कल, जुटेंगे हजारों लोग





लीलाला से रिफाइनरी नहीं जाने देंगे'
बाड़मेर मुख्यालय पर रिफाइनरी महापड़ाव कल, जुटेंगे हजारों लोग 

स्थान परिवर्तन किए जाने से खफा है जनता, दिखाएंगे ताकत


बाड़मेर बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लीलाला के लिए स्वीकृत रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट कर बाड़मेर की जनता के साथ पीठ पीछे छूरी घोंपने का काम किया है। रिफाइनरी लीलाला में ही लगेगी, चाहे इसके लिए जान क्यों न देनी पड़े। पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सोनिया गांधी को लाशों के ऊपर से गुजरना होगा। यह बात भाजपा नेता कैलाश बैनीवाल ने कही। 

बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी को लेकर अब घमासान तेज होता जा रहा है, जहां पूर्व में प्रस्तावित स्थान को बदले जाने के बाद बायतु सहित बाड़मेर जिले के किसान सरकार के विरोध में खड़े हो गए। जहां बायतु विधायक व पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पहले से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोधी माने जाते हैं और वो रिफाइनरी को लीलाला में लगाए जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

रिफाइनरी बायतु का हक : कर्नल

बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि रिफाइनरी का हक केवल बायतु को है। इसके अलावा अन्य स्थान पर रिफाइनरी लगाना बर्दाश्त पर नहीं होगा। गहलोत सरकार जनता को रिफाइनरी के नाम भ्रमित कर रही है। अशोक गहलोत रिफाइनरी को मोहनगढ़ ले जाने की बात कर मेरे ऊपर दोष लगा रहे हंै। अब जनता 15 जुलाई को बताएगी कि अशोक गहलोत की तानाशाही कैसे चलती है।
बायतु का दौरा किया

रिफाइनरी को लेकर 15 जुलाई को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होने वाले महापड़ाव के लिए शनिवार को कर्नल सोनाराम चौधरी ने बायतु क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से मिलकर आंदोलन में शरीक होने की अपील की। साथ ही रिफाइनरी बचाओं संघर्ष समिति के अन्य नेताओं ने भी बायतु क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। 

जहां तेल निकले वहां लगे रिफाइनरी 

रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष चेतनराम चौधरी का कहना है कि तेल तो बायतु क्षेत्र में निकल रहा है और रिफाइनरी पचपदरा में लगे, यह ठीक नहीं है। रिफाइनरी बायतु के लीलाला में ही लगेगी, इसके लिए जनता एकजुट है। ताकत 15 जुलाई को होने वाले महापड़ाव में दिखाएंगे। 

शनिवार, 13 जुलाई 2013

सिपाही ने किया टॉर्चर,पत्नी की मौत

सिपाही ने किया टॉर्चर,पत्नी की मौत

शाहपुरा/विराटनगर। राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल पर अपनी ही पत्नी के साथ मारपीट के बाद हत्या के आरोप लगे हैं। आरोपित कांस्टेबल महेन्द्र सिंह सूरजपुरा का रहने वाला है और हाल जमवारामगढ़ थाने में तैनात है। महेन्द्रसिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला नीमराना(अलवर) के प्रमाणसिंह ने दर्ज कराया है।

विराटनगर पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कराने वाला शख्स का कांस्टेबल की पत्नी का चाचा है। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार कांस्टेबल ने 11 जून को अपनी पत्नी पिंकी कंवर(23) के साथ मारपीट की और फंदा लगाकर हत्या का प्रयास किया था। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर पिंकी को जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिंकी ने इलाज के दौरान शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हिन्दू नहीं बना तो काटा दामाद का सिर

हिन्दू नहीं बना तो काटा दामाद का सिर
अगरतला। त्रिपुरा में एक सरकारी अधिकारी ने हिंदू धर्म स्वीकार करने से इनकार करने पर कथित रूप से अपने ईसाई दामाद का सिर काट लिया। पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि अधिकारी गोबिंदा जमातिया (51) के दामाद तापस बिन ने जब धर्मातरण से इनकार कर दिया तब गत 23 मई को उन्होंने तांत्रिक कृष्णपद जमातिया की मदद से उसका सिर कलम कर दिया। पुलिस ने कहा कि गोबिंदा को पश्चिमी त्रिपुरा के तेलियामुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। एक स्थानीय अदालत ने अधिकारी को 20 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गोबिंदा त्रिपुरा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अधिकारी हैं।

हत्या के इस मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तापस (35) गोबिंदा की बेटी जेंतुली को टयूशन पढ़ाया करता था। जेंतुली ने तीन साल पहले तापस से विवाह किया था। इस दंपति के एक साल का एक बेटा भी है।

जेंतुली ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता को मेरी शादी मंजूर नहीं थी। वह तापस पर हिंदू धर्म स्वीकार करने के लिए लगातार दबाव डाल रहे थे, मगर उसने इनकार कर दिया। मेरे पिता ने क्रूरतापूर्वक मेरे पति की हत्या कर दी। मुझे आशंका है कि वह मेरी और मेरे बेटी की भी हत्या कर सकते हैं। पुलिस ने बताया कि तापस का सिर कलम करने से पहले गोबिंदा और तांत्रिक कृष्णपद ने कोई धार्मिक अनुष्ठान किया था।

बोफोर्स घोटाले के आरोपी क्वात्रोकी की इटली में मौत



मिलान।। बोफोर्स घोटाले के मुख्य आरोपी ओतावियो क्वात्रोकी की इटली के मिलान शहर में हार्ट अटैक से मौत की खबर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।Ottavio Quattrocchi
क्वात्रोकी बोफोर्स घोटाले में मुख्य आरोपी था। सीबीआई क्वात्रोकी के खिलाफ कार्रवाई की हर कोशिश नाकाम रही थी। सीबीआई उसके प्रत्यर्पण के लिए हाथ मलकर रह गई थी। क्वात्रोकी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर क्‍वात्रोकी को बचाने का आरोप भी लगा था।

क्या था बोफोर्स तोप दलाली मामला: 1986 में भारत सरकार ने स्वीडन की एक कंपनी एबी बोफोर्स से 155 एमएम की 410 होवित्जर बोफोर्स तोपें खरीदी थीं। कुल सौदा 1437 करोड़ रुपये में हुआ था। 16 अप्रैल 1987 को स्वीडिश रेडियो ने खुलासा किया कि फर्म ने सौदे के लिए रिश्वत दी थी। सौदे में स्वीडिश हथियार निर्माता कंपनी एबी बोफोर्स से क्वात्रोकी पर दलाली का आरोप लगा। 22 जनवरी 1990 को सीबीआई ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। दो साल पहले इस केस को बंद कर दिया गया।