बाड़मेर कचहरी परिसर से आज की सरकारी खबरें बुधवार
प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ आज से
बाडमेर, 9 जनवरी। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र कीे जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2013 तक प्रशासन ांवों के संग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर िविर का आयोजन किया जाकर विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यो का निश्पादन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि 10 जनवरी को बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत आटी व जसाई, बायतु पंचायत समिति में बायतु भोपजी व बायतु चिमनजी, सिणधरी पंचायत समिति में आडेल, चौहटन पंचायत समिति में चौहटन व ोक, िव पंचायत समिति में राजबेरा, सिवाना पंचायत समिति में थापन, बालोतरा पंचायत समिति में जसोल व तिलवाडा एवं धोरीमना पंचायत समिति में चैनपुरा व अरणियाली में िविर आयोजित किए जाएगें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि उक्त अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान राजस्व विभाग के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, िक्षा, विद्युत, उद्योग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खादी, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, श्रम कल्याण एवं रोजगार, भू जल विभाग, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, वन, पाुपालन, डेयरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृशि एवं उद्यान विभाग आदि विभागों से संबंधित कार्य मौके पर सम्पादित किए जाएगे। साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अभियान के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रभारी अधिकारी
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने के लिए पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि बाडमेर, िव, बायतु, चोहटन, बालोतरा व सिवाना पंचायत समिति के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा पंचायत समिति धोरीमना के लिए उपखण्ड अधिकारी रामसर व सिणधरी के लिए उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रचार प्रसार
उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्दो दिए गए है।
0-
गणतन्त्र दिवस समारोह तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक 15 को
बाडमेर, 9 जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2013) के संबंध में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक 15 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
0- परिवहन विभाग में संविदा पर ड्राईवर पद हेतु पूर्व सैनिकों से आवेदन आमन्ति्रत
बाडमेर, 9 जनवरी। परिवहन विभाग जयपुर में संविदा पर वाहन चालक के पद हेतु पूर्व सैनिकों के आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि लाइट मोटर व्हीकल लाइसेन्सधारी इच्छुक पूर्व सैनिक अपने डिसचार्ज बुक के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में सम्पर्क कर सकते है।
0-
विज्ञान मेले का शुभारम्भ आज
बाडमेर, 9 जनवरी। अगस्टया इन्टरनोनल फाउन्डोन बैंगलोर, कैर्यन इण्डिया एवं िक्षा विभाग द्वारा विल विज्ञान मेले को आयोजन 10 से 12 जनवरी तक आदार स्टेडियम बाडमेर में किया जाएगा।
जिला िक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि विज्ञान मेले का भाुभारम्भ गुरूवार प्रातः 11 बजे किया जाएगा जिसमें 300 बालकों द्वारा 30 मॉडलों के माध्यम से प्रयोग करके दिखाए जाएगें। उन्होने जिले के भाहरी क्षेत्र के समस्त विद्यालय जो मेले में पहुंच सकते है, उन्हे कक्षा पांचवी से आठवी तक के बच्चों को आवयक रूप से मेले में लाने को कहा है ताकि उनका ज्ञानार्जन ब सकें।
0-
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री
अमीन खां शुक्रवार को केलनोर जाएगें
बाडमेर, 9 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खां भाुक्रवार 11 जनवरी को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत चौहटन पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मुख्यालय केलनोर पर आयोजित िविर मे सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 10 जनवरी को पाली से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर आहोर तथा सायला (जालोर) जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे 10 जनवरी को सायला से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 11 जनवरी को बाडमेर से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर 11.00बजे केलनोर पहुंच प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा केलनोर से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे देताणी पहुंचेगे।
खान 12 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे राणासर एवं दोपहर 3.00 बजे खानयानी में प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा खानयानी से सायं 4.00 बजे प्रस्थान कर जोधपुर जाएगें।
0-
प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ आज से
बाडमेर, 9 जनवरी। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र कीे जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2013 तक प्रशासन ांवों के संग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर िविर का आयोजन किया जाकर विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यो का निश्पादन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि 10 जनवरी को बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत आटी व जसाई, बायतु पंचायत समिति में बायतु भोपजी व बायतु चिमनजी, सिणधरी पंचायत समिति में आडेल, चौहटन पंचायत समिति में चौहटन व ोक, िव पंचायत समिति में राजबेरा, सिवाना पंचायत समिति में थापन, बालोतरा पंचायत समिति में जसोल व तिलवाडा एवं धोरीमना पंचायत समिति में चैनपुरा व अरणियाली में िविर आयोजित किए जाएगें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि उक्त अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान राजस्व विभाग के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, िक्षा, विद्युत, उद्योग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खादी, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, श्रम कल्याण एवं रोजगार, भू जल विभाग, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, वन, पाुपालन, डेयरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृशि एवं उद्यान विभाग आदि विभागों से संबंधित कार्य मौके पर सम्पादित किए जाएगे। साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अभियान के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रभारी अधिकारी
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने के लिए पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि बाडमेर, िव, बायतु, चोहटन, बालोतरा व सिवाना पंचायत समिति के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा पंचायत समिति धोरीमना के लिए उपखण्ड अधिकारी रामसर व सिणधरी के लिए उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रचार प्रसार
उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्दो दिए गए है।
0-
गणतन्त्र दिवस समारोह तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक 15 को
बाडमेर, 9 जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2013) के संबंध में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक 15 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
0- परिवहन विभाग में संविदा पर ड्राईवर पद हेतु पूर्व सैनिकों से आवेदन आमन्ति्रत
बाडमेर, 9 जनवरी। परिवहन विभाग जयपुर में संविदा पर वाहन चालक के पद हेतु पूर्व सैनिकों के आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि लाइट मोटर व्हीकल लाइसेन्सधारी इच्छुक पूर्व सैनिक अपने डिसचार्ज बुक के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में सम्पर्क कर सकते है।
0-
विज्ञान मेले का शुभारम्भ आज
बाडमेर, 9 जनवरी। अगस्टया इन्टरनोनल फाउन्डोन बैंगलोर, कैर्यन इण्डिया एवं िक्षा विभाग द्वारा विल विज्ञान मेले को आयोजन 10 से 12 जनवरी तक आदार स्टेडियम बाडमेर में किया जाएगा।
जिला िक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि विज्ञान मेले का भाुभारम्भ गुरूवार प्रातः 11 बजे किया जाएगा जिसमें 300 बालकों द्वारा 30 मॉडलों के माध्यम से प्रयोग करके दिखाए जाएगें। उन्होने जिले के भाहरी क्षेत्र के समस्त विद्यालय जो मेले में पहुंच सकते है, उन्हे कक्षा पांचवी से आठवी तक के बच्चों को आवयक रूप से मेले में लाने को कहा है ताकि उनका ज्ञानार्जन ब सकें।
0-
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री
अमीन खां शुक्रवार को केलनोर जाएगें
बाडमेर, 9 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खां भाुक्रवार 11 जनवरी को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत चौहटन पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मुख्यालय केलनोर पर आयोजित िविर मे सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 10 जनवरी को पाली से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर आहोर तथा सायला (जालोर) जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे 10 जनवरी को सायला से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 11 जनवरी को बाडमेर से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर 11.00बजे केलनोर पहुंच प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा केलनोर से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे देताणी पहुंचेगे।
खान 12 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे राणासर एवं दोपहर 3.00 बजे खानयानी में प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा खानयानी से सायं 4.00 बजे प्रस्थान कर जोधपुर जाएगें।
0-