रविवार, 30 दिसंबर 2012

दुष्कर्म के आरोपियों को हो सकता है आजीवन कारावास

दुष्कर्म के आरोपियों को हो सकता है आजीवन कारावास

बाड़मेर। रावतसर के घोनरी नाडी गांव में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने नवीन कानून लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5 (जी)/6 जोड़ी है। इसमें आजीवन कारावास का प्रावधान है।

पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी मनोहर पुत्र मालाराम निवासी कपूरड़ी व नरेन्द्र पुत्र काछबाराम निवासी खड़ीन को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। इधर, न्यायाधीश के समक्ष नाबालिग के बयान कलमबद्ध करवाए गए। मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी सावलाराम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया हें .अगले बहतर घंटो में पुलिस मामले का चालन न्यायलय में पेश करने जा रही हें 
 

बाड़मेर मोबाईल बना जान का दुश्मन

मोबाईल बना जान का दुश्मन


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक युवक को मोबाईल के कारण जान गंवानी पडी .हुआ युनकी युवक मनीष कुमार उम्र बीस वर्ष रविवार दोपहर पौने एक बजे शास्त्री नगर स्थित रेल पटरियों पर पैदल चल रहा था .युवाक मोबाईल से इअर फोन कानो में लगा कर गाने सुनता हुआ .पटरियों पर चल रहा था इसी दौरान गडरा से बाड़मेर के लिए रेल आ गयी ,रेल चालाक ने युवक को पटरियों पर देख हॉर्न भी दिए मगर गाने सुनाने में व्यस्त युवक को हॉर्न सुनाई नहीं दिया और रेल की चपेट में आ गया .बुरी तरह से घायल हुए युवक को राजकीय अस्पताल ले जाया गया .जन्हा बीच रास्ते उसने दम तोड़ दीया .--

बाड़मेर गेंग रेप का तीसरा आरोपी गिरग्तार

बाड़मेर गेंग रेप का तीसरा आरोपी  गिरफ्तार  

बाड़मेर बाड़मेर जिले के घोनरी नाडी की सरहद में दो रोज पूर्व हुए गेंग रेप काण्ड के तीसरे आरोपी को रवीवार को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधिशक राहुल बारहट ने बताया की रावतसर गाँव के समीप एक नाबालिग युवती के साथ दो रोज पूर्व हुए सामूहिक बलात्कार के तीसरे आरोपी को रविवार को गिराफ्तार कर लिया ,इससे पूर्व पुलिस ने काण्ड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था .पुलिस अधीक्षक ने बताया की तीसरा आरोपी गिरफ्तार हो जाने के बाद अब पुलिस बाहातर घंटो में आरोप पत्र न्यायलय में दाखिल कर देगी ,स्पेसल टीम से मामले की जांच पूर्ण कर ली हें .तीसरे आरोपी सावलाराम निवासी मोखाब को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा ,इससे पूर्व दो आरोपियों नरेन्द्र सिंह और मनोहर लाल को रिमांड पर लिया हें ,उनसे पूछताछ चल रही हें

शनिवार, 29 दिसंबर 2012

बेनजीर हत्याकांड की जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक करने पर रोक

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने से गृह मंत्री रहमान मलिक को रोक दिया है।
पाकिस्तान के उर्दू अखबार ‘डेली एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘जरदारी ने बेनजीर की पांचवीं पुण्यतिथि पर गत गुरुवार को सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की आयोजित बैठक में मलिक को रिपोर्ट जारी करने से रोक दिया।’ अखबार ने कहा, ‘यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब जरदारी और मलिक के बीच मतभेद बढ़े हुए हैं।’

जरदारी ने मलिक को निर्देश जारी किये कि वह पीपीपी की ओर से सिंध के गढ़ी खुदा बख्श स्थित भुट्टो परिवार के पारिवारिक कब्रगाह के बाहर आयोजित रैली से कुछ घंटा पहले रिपोर्ट को जारी नहीं करें। मलिक ने इससे पहले मीडिया को रिपोर्ट जारी करने के अपने इरादे से अवगत कराया था।

तस्वीरे ......सिंगापुर से लड़की का शव रवाना



तस्वीरे ......सिंगापुर से लड़की का शव रवाना


दामिनी का शव सिंगापूर से भारत के लिए 



बाड़मेर दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प रेली रविवार को

बाड़मेर दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प रेली रविवार को
बाड़मेर तेईस वषींय गैंग रेप पीडिता दामिनी के सिंगापुर के अस्पताल में निधन से बाड़मेर के लोग भी स्तब्ध हें ,दामिनी की मौत ने सभी को झकझोर के रख दिया ,ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को गांधी चौक में दामिनी को श्रदांजलि देंगे तथा आरोपियों को सजा दिलाने के लिए संकल्प रैली का आयोजन किया जाएगा .ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की गेंग रेप पीडिता को न्याय दिलाने का प्रयास पूरा देश कर रहा था इसी बीच दामिनी की मौत ने दुष्कर्म जैसे अपराधो पर कई प्रश्न छोड़ दिए ,ग्रुप फॉर पीपुल्स दामिनी को श्रदांजलि देने रविवार दोपहर बारह बजे एकत्रित होंगे ,ग्रुप के रमेश सिंह इन्दा ने बताया की रविवार को दामिनी को श्रदांजलि के बाद संकल्प रैली गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक निकाली जायेगी ,रेल्ली में आरोपियों को मृत्युदंड ,देने तथा बलात्कार मामलो में सज़ा के क़ानून में बदलाव की मांग का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट को सौंपा जाएगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने बाड़मेर की जनता विशेषकर छात्र छात्राव ,महिलाओ से अपील की हें की गांधी चौक पहुँच दामिनी को शरादांजलि दे तथा दुष्कर्म जैसे अपराधो के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने का संकल्प ले .श्रदांजलि सभा के बाद संकल्प रैली में ग्रुप के कार्यकर्ता मुंह पर काली पट्टी बाँध चलेंगे .

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरें


रात दस बजे बाद नहीं हो सकेगा ध्वनि प्रसारण यंत्राों का उपयोग

जैसलमेर, 29 दिसम्बर/राज्य सरकार एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वर्तमान में ध्वनि प्रसारण यंत्राों के निर्धारित समयावधि के दौरान इनके उपयोग करने को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी के निर्देशानुसार डी.जे., लाउड स्पीकर आदि के रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक उपयोग पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है।

प्रातः 6 से रात 10 तक की अवधि में उपयोग के लिए भी लेनी होगी अनुमति

उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर रमेशचन्द जैन्थ ने बताया कि इस सम्बन्ध में ध्वनि प्रसारण यंत्राों के प्रातः 6 से रात्रि दस बजे तक की अवधि में भी प्रयोग नियमानुसार करने के लिए कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर से अनुमति प्राप्त करने उपरांत ही उपयोग कर सकेगा एवं साथ ही इसका उपयोग अत्यंत धीमी गति से प्रसारण के भी निर्देश जारी किए गये हैं ताकि रोगी व्यक्तियों को ध्वनि प्रसारण यंत्राों के तेज प्रसारण से अन्य किसी को कोई तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि विशेषकर पर्यटन स्थलों पर यह देखने में आया है और इन स्थलों पर इस प्रकार की सख्त पाबंदी की नितान्त आवश्यकता है।

जैन्थ ने बताया कि इस पाबंदी का उल्लघंन करने पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ध्वनि प्रसारणकर्ता के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसमें किसी द्वारा कोताही बरतने पर संबंधित थानाधिकारी को जिम्मेदार ठहराने के निर्देश हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में विशेष कर पर्यटन प्रमुख स्थलों सम व खुहड़ी के लहरदार मखमली रेत के टीलों पर बिना अनुमति ध्वनि प्रसारण यंत्राों का उपयोग लिया जा रहा है जो कानूनन अनुचित है और यह एक गंभीर मामला है। इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा इसकी आवश्यक रोकथाम किये जाने के सख्त निर्देश प्रदान किए गये हैं।

संबंधित थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनेअपने क्षेत्रा में यह सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति के कोई भी ध्वनि प्रसारण यंत्रा यथा डी.जे., लाउडस्पीकर आदि का उपयोग नहीं करें तथा न ही ध्वनि प्रदूषण पैदा करें। इसके लिए संबंधित थानाधिकारीगण को कहा गया है कि पूर्ण जिम्मेदारी के साथ इसे गंभीरता से लेते हुए इस ओर विशेष ध्यान दें ताकि पाबंदी को पूरी तरह अमल में लाया जा सके।

--000---

युवा विकास गतिविधियों का व्यापकता करें संचालन धानका

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लिया


जैसलमेर, 28 दिसंबर/अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों के माध्यम से युवा चेतना के विस्तार तथा जैसलमेर जिले में व्यापक लोक जागरण एवं युवाओं के समग्र विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियों के नियमित संचालन पर जोर दिया है और कहा है कि समयबद्ध योजना के अनुरूप वर्ष भर प्रभावी गतिविधियों का संचालन किया जाना चाहिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोशी ने केन्द्र की गतिविधियों तथा भावी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी धन्नाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, हरिवल्लभ गोपा, रागाराम, जयसिंह आदि उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने केन्द्र से संबंधित युवा विकास की सभी गतिविधियों का व्यापक प्रचारप्रसार करने और विभिन्न विभागों की आईईसी एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

--000--

कुलधरा एवं खाभा की सुरक्षा में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

जैसलमेर, 28 दिसंबर/जैसलमेर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कुलधरा और खाभा में हो रही सामानों की चोरियों की रोकथाम के लिए दोनों ही स्थलों पर पर्यटक सहायता बल के पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि इससे इन स्थलों की सुरक्षा को सम्बल प्राप्त होगा।

--000---

सौर ऊर्जा अनुदान के लिए 29 किसानों का चयन

जैसलमेर, 29 दिसंबर/कृषि विभाग द्वारा जवाहर लाल नेहरू सौर ऊॅर्जा मिशन के तहत सौर ऊर्जा के लिए गत वर्ष के शेष एवं इस वर्ष प्राप्त आवेदन पत्राों की लाटरी निकाल कर 29 किसानों का चयन किया गया है जिन्हें इस वर्ष सौर ऊर्जा हेतु अनुदान दिया जावेगा।

उप निदेशककृषि टी.क.े जोशी ने बताया कि चयनित कृषकों की सूची कृषि विभाग के कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। इन कृषकों की वरीयता निर्धारित करने के उपरान्त कृषको से 7 जनवरी तक उद्यान विभाग द्वारा अनुमोदित कम्पनी का कोटेशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। सात जनवरी तक कोटेशन प्रस्तुत नहीं करने पर कृषकों की वरीयता समाप्त कर अगले कृषक को प्राथमिकता दी जायेगी।

--000---

जिले भर की पशु हौदियों की जांच कराकर उपयोग में लाने के निर्देश

मूक पशुओं के लिए जिला कलक्टर ने की ठोस पहल, एक सप्ताह में प्रबंध पूरे करें

जैसलमेर, 29 दिसंबर/मूक पशुओं के लिए पीने के पानी का माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक पहल करते हुए हौदियों की वर्तमान स्थिति की पूरी जांच करने और इन हौदियों का पूरापूरा उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने इस बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को व्यापक दिशानिर्देश दिए हैं। इनमें कहा गया है कि जैसलमेर जिले में ग्रामीण क्षेत्राों में पशुओं के पानी पीने की हौदियां पर्याप्त संख्या में निर्मित हैं, किन्तु उनका रखरखाव ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है। और इस कारण से संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद पशु पालकों को पशुओं को पानी पिलाने के लिये कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जिला कलक्टर ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि इस स्थिति को देखते हुए जिले में निर्मित पशुओं के पानी पीने की समस्त हौदियों की जाँच करवाकर उनका उचित संधारण एवं पानी से भरा होना सुनिश्चित हयि जाए और इसके लिए जलदाय विभाग के सभी स्तरों के अधिकारियों एवं कार्मिकों को सख्ती से पाबंद किया जाए।

जिला कलक्टर ने यह भी आदेश दिया है कि विभागीय अधिकारी क्षेत्रा भ्रमण के समय इस बिन्दु की जरूर जाँच करें कि पशु हौदी वर्तमान में किस हालत में है। इससे संबंधित टिप्पणी भी निरीक्षण प्रतिवेदन में अनिवार्य रूप से अंकित की जानी चाहिए।

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस बारे में जहां कहीं कोई समस्या सामने आए, तत्काल उसके निराकरण के उपाय सुनिश्चित करें। हौदियों की स्थिति एवं उपयोगिता रिपोर्ट से जिला प्रशासन को भी एक सप्ताह की अवधि में अवगत कराने को कहा गया है।

बाड़मेर गेंग रेप पीडिता के बयांन न्यायलय में कलामबध हुए

बाड़मेर गेंग रेप पीडिता के बयांन  न्यायलय में कलामबध हुए 
आरोपी तीन दिन के रिमांड पर 
बाड़मेर जिले में शुक्रवार को सरहद धोनरी नाड़ी, रावतसर में एक नाबालिंग के साथ अभियुक्तगण मनोहर पुत्र मालाराम जाट निवासी कपूरड़ी, नरेन्द्र पुत्र काछबाराम जाट निवासी खड़ीन एवं एक अन्य द्वारा किये गये दुष्कर्म के तीनों आरोपियों में से दो आरोपियो मनोहर एवं नरेन्द्र को पुलिस ने घटना के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर लिया था जिनको शनिवार को न्यायालय में पेश करके तीन दिन का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड लिया गया है तथा पिड़िता के धारा 164 जा.फौ. के बयान न्यायालय में आज लेखबद्ध करवा दिये गये है। दोनो अभियुक्तो को 01 जनवरी 2013 को पुनः न्यायालय में पेश किये जायेगें। इसके अतिरिक्त इस प्रकरण में एक नवीन कानून ॔॔ लैगिंग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012॔॔(दी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रोम सेक्सुअल ओफेन्सेज एक्ट 2012) की धारा 5(जी)/6 का अपराध भी जोड़ा गया है जिसमें अपराधीयों को आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। तीसरे अभियुक्त की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

जैसलमेर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

जैसलमेर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय 

पुलिस ने छः वर्ष से बिछडा मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति अपने परिवार से मिलाया
 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने मानवीय संवेदना  परिचय देते हुए   एक मानसिक विमंदित व्यक्ति को छः   साल बाद उसके परजनो से मिलाया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि  पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में किशोरसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गश्त गॉव खुहडी में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति मिला। जिसको पुछताछ की गई। तो उसने जगदीश खटीक पुत्र गोकूलचंद जाति खटिक उम्र 50 निवासी रोलिया पुलिस थाना कपासन होना पाया। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कपासन से सम्पर्क कर विक्षिप्त व्यक्ति के वारिशानो से सम्पर्क किया गया तो वारिशानो बताया कि उक्त व्यक्ति गत 6 साल से मानसिक विक्षिप्त होने से घर से लापता है जिसको हमारे द्वारा भारत के कोने से कोने में जाकर तलाश किया गया लेकिन नहीं मिला। आज उक्त व्यक्ति जैसलमेर पुलिस को हमारा गुमशुदा परिवार का सदस्य मिला। जिस पर उक्त व्यक्ति को उसके परिवार वालो को सोपा गया। परिवार के सदस्यों ने जैसलमेर पुलिस को आभार व्यक्त किया। 

लपका गिरी करते 02 लपके गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वीरेन्द्र सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में थाना जैसलमेर क्षैत्र में दिनांक 28.12.12 को दोैराने रात्रि कालीन नाकाबंदी नरेश कुमार मुआ 44 मय जाब्ता द्वारा पर्यटको को परेशान व तंग करते दो लपके रतन पुत्र हबीब खां जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी छत्रैल व अबु खां पुत्र जीवण खां जाति मुसलमान उम्र 27 साल नि0 छत्रैल को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। 







नव वर्ष आयोजनों में हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर


नव वर्ष आयोजनों में हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर 

काननू की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी ममता राहुल
जैसलमेर शहर में नव वर्ष आयोजनों के अंतर्गत हुड़दंग करने वालों, शराब पीकर या तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा छेड़छाड़ की घटनाओं पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने इस सबंध में जिले के अति0 पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा एवं जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नव वर्ष खुशी और उल्लास से मनाया जाए। इसकी आड़ में ऐसा कोईर कार्य नहीं किया जाए जिससे दूसरों को परेशानी हो और कानून एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नव वर्ष की आड़ में शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने, उत्पात मचाने, हुड़दंग करने या किसी के साथ छेड़खानी करने की घटनाओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने रात्रि 10 बजे के बाद तेज ध्वनि संबंधित न्यायालय आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि कानून की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक ने नव वर्ष पर होटल, मोटल्स, रेस्टारेंट पर शाम के वक्त होने वाली हलचल पर भी विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त चुस्तदुरस्त हो। स्थान विशेष पर किसी भी तरह की बदमाशी, गुण्डागर्दी होने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक ने काले शीशे लगे वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वाहनों से काली फिल्म त्वरित उतरवायी जाए। यह कानूनन अपराध है। उन्होंने होटलों, विश्रामगृहों में बगैर पहचान पत्र के नहीं रूकने देने के निर्देशों की पालना सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने साथ ही यह भी निर्देश दिए कि होटलों, विश्रामगृहों में जो व्यक्ति रूकने के लिए आए, उनकी आई.डी. का रिकॉर्ड आवश्यक रूप से रखा जाए। 

पुलिस अधीक्षक ने आम जन की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वो ंके विरूद्ध सतत अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने होटलों, क्लबों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नव वर्ष के आयोजन नियमानुसार स्वीकृति पश्चात ही किए जाने को सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नव वर्ष पर शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने को गंभीरता से लिए जाने पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने पर्यटन सीजन के इस समय में जैसलमेर आने वाले पर्यटकों कीे सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने तथा प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विशेष गश्त की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी उत्पीड़न एवं अत्याचार मामलों में संवेदनशील होकर कार्य करने के भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं से छेड़डाड़, बदसलुकी की किसी भी शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस कर्मी स्वयं मौके पर जाए और मामले की अपने स्तर पर पड़ताल करें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी इस तरह से कार्य करे कि शहर में महिलाओं में सुरक्षा की भावना जाए।








ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर पति ने पत्नी का गला घोंट कर की हत्या

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर पति ने पत्नी का गला घोंट कर की हत्या

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बाड़मेर आगोर गाँव में एक पति ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी .सदर थानाधिकारी लूण सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर आगोर निवासी विजय सिंह की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी ,इसी दौरान विजय सिंह ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गयी ,पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हें

आचार्य ने दिल्ली में मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताया

आचार्य ने दिल्ली में  मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताया 


बाड़मेर आचार्य ने दिल्ली में चलती बस में मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताते हुए कहा कि स्वदार संतोष के अभाव होने पर सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं होती है। व्यक्ति द्वारा असंयम द्वारा महिला शक्ति की अवमानना कर दी जाती है। स्वदार संतोष होने से ऎसी घटनाएं नहीं घटती। समाज की सुव्यवस्था की दृष्टि से स्वदार संतोषव्रत, स्वपति संतोष व्रत बड़ा उपयोगी है।आचार्य ने बाड़मेर शहर में गोलेछा ग्राउंड में जैन धर्मावलम्बियों को प्रवचन के दारण यह बात कही .


अगर आज अणुव्रत व महाव्रत की उपयोगिता है तो जैन आर्षवाणी की उपयोगिता है और उससे जुड़े भगवान महावीर की उपयोगिता है। महाव्रत अपने आप में विशिष्ट, महान और कुछ कठिन व्रत है। अणुव्रत सुसाध्य व मध्यम मार्ग है। महाव्रत साधु धर्म है और अणुव्रत मृहस्थ धर्म है। यह बात आचार्य महाश्रमण ने अहिंसा समवसरण में आज के युग में महावीर की उपयोगिता विषय पर प्रवचन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अणुव्रत, बारहव्रत की उपयोगिता है तो महावीर की भी उपयोगिता है। कोई भी व्यक्ति अणुव्रत की आचार संहिता को स्वीकार कर सकता है।
आचार्य ने कहा कि अध्यात्म की दृष्टि से भगवान महावीर से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं हुआ है। दुनिया का सौभाग्य है कि यदा कदा से महापुरूष पैदा होते रहते हैं जो पथदर्शन देते हैं और उनका पथ प्रदर्शन लम्बे काल तक काम आता है। मंत्री मुनि सुमेरमल ने कहा कि त्रकालदर्शी भगवान महावीर ने जो एकता, त्याग का संदेश दिया, वह हमेशा के लिए उपयोगी है। 

शांतिपूर्ण प्रदर्शन,शीला दीक्षित का घेराव

शांतिपूर्ण प्रदर्शन,शीला दीक्षित का घेराव

नई दिल्ली। तेईस वषींय गैंग रेप पीडिता के सिंगापुर के अस्पताल में निधन के बाद सैंकड़ो लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषियो को जल्द ही कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जंतर-मंतर पर जब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पहुंची,तो आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने उनका घेराव किया गया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया। इसके बाद उनके काफिले को बैरंग लौटना पड़ा। इसके अलावा मुर्निका बस स्टॉप पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स एकत्र हुए और छात्रा को मौन श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि इसी स्टॉप से 16 दिसम्बर की रात को पीडिता को बस में चढ़ाया गया था।

इससे पहले,निधन की खबर मिलते ही केंद्र सरकार सतर्क हो गई तथा दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। राजपथ और विजय चौक के साथ इंडिया गेट की तरफ आने वाले तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है। कमाल अतातुर्क मार्ग भी बंद कर दिया गया है। विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए 10 मेट्रो स्टेशन भी अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। इधर,राजस्थान की राजधानी में भी मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

दिल्ली में राजीव चौक,पटेल चौक,केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन,रेस कोर्स, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान,खान मार्केट शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने जिन रास्तों को ब्लॉक किया है वहां सुरक्षा बलों का भारी जमावड़ा है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जयपुर के स्टेच्यु पर फोर्स तैनात

दिल्ली गैंग रेप पीडिता की मौत के बाद शहर में भी पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदर्शन किए जाने वाले स्थानों को चिह्नित कर यहां पुलिस तैनात की जाए। स्टेच्यु सर्किल पर 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प गाँधी चौक में शाम चार बजे

बाड़मेर दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प गाँधी चौक में शाम चार बजे 

बाड़मेर दिल्ली गेंग रेप के बाद मौत की आगोश में सो दी दामिनी की मौत ने देश को हिल्ला के रख दिया उनसकी मौत चार दिन पहले ही तय हो गई थी .मेनका गांधी का वक्तव्य सही हें की दामिनी की मौत भारत में हो चुकी थी ,आम जनता के आक्रोश से बचने के लिए केंन्द्र सरकार ने उसे बहार भेजा ,आज पूरा देश दामिनी की मौत पर आंसू बहा रहा हें ,आज आंसू बहाने की बजे एक संकल्प ले की दुष्कर्म जैसे घिनोने अपराधो को सहन नहीं करेंगे इसका हमेश विरोध करेंगे ,बाड़मेर में दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प कार्यक्रम गांधी चौक में शनिवार चार बजे रखा गया हें ,आप भी भारत की इस बेटी को श्रदांजलि देने के साथ संकल्प लेने जरुर पहुंचे .

क्रिकेट कमेंटेटर टोनी ग्रेग का निधन

क्रिकेट कमेंटेटर टोनी ग्रेग का निधन

सिडनी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मशहूर टेलीविजन कमेंटेटर टोनी ग्रेग (66) का शनिवार को निधन हो गया। वे फेफड़ों के कैंसर से पीडित थे। उन्होंने सिडनी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

उन्हें इसी साल अक्टूबर में फेफड़े का कैंसर होने की जानकारी मिली थी। ग्रेग ने 58 मैचों के टेस्ट कॅरियर के दौरान 3599 रन बनाए और 141 विकेट लिए। उन्होंने 22 एक दिवसीय मैच खेले और 269 रन बनाए। साथ ही उन्होंने एक दिवसीय मैचों में 19 विकेट लिए। वे इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर में शुमार रहे।