कानपुर शहर के काकादेव इलाके में प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद कथित तौर पर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। युवती की हत्या सोमवार रात की गई और युवक का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काकादेव के राजापुरवा में रहने वाले छोटे लाल यादव की बेटी सीमा यादव (24) ने बीएड करने के बाद टीईटी की परीक्षा पास कर ली थी। उसे नौकरी मिलने वाली थी। सोमवार रात एक बजे सीमा बाथरूम जाने के लिए कमरे से निकली तो उसके पड़ोस मेंे रहने वाले श्रीकांत ने धारदार हथियार से उस पर करीब आधा दर्जन वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सीमा की चीख-पुकार सुनकर घरवाले जब बाहर आए तो उसके भाई रामू ने पड़ोसी श्रीकांत पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से गड़ासा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह नजीराबाद पुलिस स्टेशन के पास की रेलवे लाइन पर श्रीकांत का क्षत-विक्षत शव पाया गया। पुलिस के मुताबिक दोनो में प्रेम संबंध थे। पुलिस का कहना है कि चूंकि सीमा की शादी कहीं और होने वाली थी इसलिए श्रीकांत ने उसकी हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। यह मामला झूठी शान की खातिर हत्या का होने को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं के बारे में पूछने पर कानपुर के एसएसपी यशस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है। फिर भी पुलिस सीमा और श्रीकांत दोनों के घरवालों से गहन पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।