जाना था सीमा पार, ट्रेन से पहले आ गई मौत...
बाड़मेर । पाकिस्तान से जोधपुर आए एक पाक नागरिक की शुक्रवार को वापस लौटने से पहले भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। जीआरपी सूत्रों के अनुसार उसके स्थानीय रिश्तेदारों ने बताया कि पाक नागरिक कुछ समय से बीमार था। शुक्रवार को वह थार एक्सप्रेस से वापस पाकिस्तान लौटने वाला था।जीआरपी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के बड़ोलाव छिगाणो बोलदार के पुंलोहा निवासी भूरा (68) पुत्र धर्मा भील गत 23 अक्टूबर को जोधपुर आए थे। यहां वे चांदणा भाखर राजीव गांधी कॉलोनी में रहने वाले अपने चचेरे भाई भोजराज पुत्र मूलचंद के यहां ठहरे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर रिश्तेदारों ने उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी किया गया। गत 5 नवंबर को भूरा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार रात वे वापस पाकिस्तान लौटने के लिए भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन पर ही अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उन्हें तत्काल एमजीएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने भूरा को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव स्थानीय रिश्तेदारों को सौंप दिया।
दुनियाभर में मनाया गया मलाला दिवस संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान की बहादुर किशोरी मलाला यूसुफजई के सम्मान में शनिवार को दुनियाभर में "मलाला दिवस" के रूप में मनाया गया। लड़कियों में शिक्षा का अलख जगाने वाली मलाला को पिछले महीने आज ही के दिन तालिबान आतंकवादियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।वैश्विक प्रतीक है मलाला की लड़ाई -संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मलाला के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि शिक्षा के लिए उसकी लड़ाई दुनियाभर की लड़कियों के लिए वैश्विक प्रतीक है। संयुक्त राष्ट्र ने 10 नवम्बर को दुनिया में मलाला दिवस मनाने की घोष्ाणा की थी।मीडिया के मुताबिक, वैश्विक शिक्षा के लिए मून के विशेष दूत पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने शनिवार को मलाला दिवस के रूप में मानने की घोषणा की। ब्राउन ने कहा कि यह दिवस न केवल मलाला के लड़कियों के लिए शिक्षा के अधिकार के सम्मान में होगा, बल्कि दुनियाभर में बल्कि यह पूरे विश्व में उन 3.2 करोड़ लड़कियों के लिए भी होगा जो शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।दस लाख लोगों का समर्थन -इस बीच ब्राउन ने पाकिस्तान सरकार को मलाला के समर्थन में दुनियाभर के लाखों लोगों के हस्ताक्षर वाला याचिका पत्र सौंपा। याचिका में 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर हैं, जिन्होंने मलाला के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। ब्राउन ने यह याचिका राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को वसीला-ए-तालीम कार्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर प्रदान की। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि इस कार्यक्रम के जरिये गरीब तबके के 30 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। इसके तहत प्राथमिक स्कूल जाने वाले प्रति छात्रों को करीब 100 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
बाड़मेर अवेध शराब का जखीरा पकड़ा पचपदरा पुलिस ने बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार पचपदरा पुलिस ने आज बड़ी तादाद में अवेध शराब बरामद की .पुलिस सूत्रानुसार पचपदरा पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी के दौरान उसमे राखी भरी मात्र में शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस कार्यवाही चल रही हें पचपदरा पुलिस ने भारी मात्र हरियाणा निर्मित शराब से भरा कंटेनर किया जब्त दो व्यक्ति गिरफ्तार ..शराबकी गिनती जारी .......
लखनऊ. भगवान राम पर भाजपा नेता राम जेठमलानी के बयान को लेकर अयोध्या के साधु-संत खासे नाराज हैं। उनके बयान के बाद ही अयोध्या के साधु-संतों और विहिप ने राम जेठमलानी के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रया व्यक्त की और साफ़ कह दिया किया वह क़ानूनविद हो सकते हैं, लेकिन धर्म के मर्मज्ञ नहीं। इसलिए उन्हें अपने दायरे में ही रहना चाहिए। जब उन्हें रामायण और धर्म का ज्ञान नहीं है, तो राम जैसे आदर्श चरित्र पर उंगली नहीं उठानी चाहिए और अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।
अभी संतों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि श्री हिंदू न्यायपीठ विधान परिषद ने ऐलान किया जो कोई भी व्यक्ति राम जेठमलानी की जुबान काटकर लाएगा, उसको 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। अब देखना यह भी होगा कि वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमलानी इस खुली धमकी का किस अंदाज में जवाब देते हैं।
वहीं राम जेठमलानी ने अपने बयान पर माफी मांगने या बयान से पीछे हटने के बजाय अब भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएनएन आईबीएन के एक कार्यक्रम में राम जेठमलानी ने कहा कि उनके मन में भगवान राम के अस्तित्व को लेकर संदेह है और जो उन्होंने कल कहा था वो उनके सुनियोजित विचार थे। ऐसा गलती से नहीं कहा गया था।
अयोध्या की राम जन्म भूमि में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास का कहना है कि उन्हें भगवान् राम पर टिप्पणी करने से बाज आना चाहिए। राम एक आदर्श पुरुष थे और राम जैसा पति किसी लोक में नहीं हुआ है। मर्यादा पुरुषोत्तम के प्रति ऐसा कहने वाले जेठमलानी एक तरह से पागल हैं और मर्यादारहित है। उनको अध्यात्म का और राम का ज्ञान नहीं है। यदि राम के चरित्र और व्यवस्था का राम जेठमलानी को ज्ञान होता तो वह ऐसा नहीं कहते। राम जेठमलानी का यह बयान बिलकुल मूर्खतापूर्ण है। भगवान राम पर टिप्पणी करने का जो पाप किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने भी उनके बयान के बाद अयोध्या के साधु-संतों के सुर में सुर मिलाते हुए राम जेठमलानी को अपने बयान के लिए साधु-संतों से माफी मांगने की नसीहत दे डाली। उनका कहना है कि वह कानूनविद हैं तो वही रहें। धर्म का मर्मज्ञ बनने की कोशिश न करें और न ही भविष्य में इस तरह के बयान देने की गलती दोहराएं। राम जेठमलानी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस मर्यादा पुरुषोत्तम राम को हम आदर्श मानते हैं, जो जन-जन में विराजमान हैं, जिनकी हम आदर्श जीवन के लिए कसम खाते है, ऐसे राम पर उंगली उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे राम पर उंगली उठाकर उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया है। उन्हें समाज से माफी मांगनी चाहिए।
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को घोषणा की कि महात्मा गांधी की पुण्य तिथि, 30 जनवरी, 2013 को वह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करेंगे।
अन्ना ने एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "आज (शनिवार) हमारी पुरानी टीम के 13 सदस्यों की एक बैठक थी, जो पांच घंटे से अधिक समय तक चली। जल्द ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान शुरू होगा। मैं 30 जनवरी, 2013 से राष्ट्रव्यापी दौरा शुरू करूंगा।"
अन्ना ने कहा, "यह गलत सूचना थी कि टीम समाप्त हो गई है। हमने 13 सदस्यीय टीम गठित की है, जो इस आंदोलन को आगे ले जाएगी।"
अन्ना ने यह भी कहा कि वह रविवार को दक्षिणी दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, "हमें देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट करना है, हमें व्यवस्था परिवर्तन के लिए एक क्रांति की आवश्यकता है।"
बैठक में किरण बेदी, व मेधा पाटकर सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।
इस मौके पर बेदी ने कहा, "यह आंदोलन फिर से शुरू हो रहा है। यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा, जब तक कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हो जातीं।"
गौरतलब है कि अन्ना ने अपने मुख्य सहयोगी अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक दल गठित करने के मुद्दे पर 19 सितम्बर को पूर्व टीम से खुद को अलग कर लिया था और राजनीतिक अभियान में उनके फोटो या नाम का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया था।
जोधपुर 10 नवम्बर उपखण्ड अधिकारी जोधपुर नेहागिरि ने 9 नवम्बर को पंचायत समिति मण्डोर के बावरला गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं जिनका उपखण्ड अधिकारी ने समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि गावं में एक रोडवेज बस की सेवा आरंभ की जानी चाहिये। स्कूल में महिला टीचर लगाई जानी चाहिये। पेयजल के लिये जीएलआर बनाया जाना चाहिये। पशु चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसके लिये बनाड़ जाना पड़ता है अतः पशु चिकित्सालय खोला जाना चाहिये। रात्रि चौपाल में जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, राजस्व एवं पंचायती राज तथा ग्रामीण विकास विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर तहसीलदार गोपाल परिहार, बीडीओ रवि प्रकाश आचार्य सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। रात्रि चौपाल में विभिन्न पेंशन योजनाओं के फार्म भरवाये गये।
स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों का जीवन चरित्र नई पी़ी तक पहुंचाया जायेगा माहिर आजाद
जोधपुर 10 नवम्बर। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद ने कहा है कि आज की युवा पी़ी तक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न नायकों का जीवन चरित्र पहुंचाने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे राज्य स्तर पर इस कार्य के लिये अलग से परवाज नामक पत्रिका निकाली जायेगी।
माहिर आजाद आज सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अल्संख्यक मामलात विभाग के गठन के बाद अल्पसंख्यकों के विकास के काम को गति प्राप्त हुई है। प्राइमरी एवं मिडिल स्तर के 200 मदरसों को सैकेण्डरी स्तर में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी गई है। मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा के देने के साथसाथ आधुनिकीकरण की प्रक्रिया आरम्भ की गई है।भारत सरकार ने अल्पसंख्यकों को राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिये रिजर्व बैंक के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये की गारण्टी दी है। संभाग मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिये छात्रावास आरंभ किये जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये अलग से 15 आईटीआई स्थापित करने की घोषणा की है जिनमें से 10 ने काम आरंभ कर दिया है। पांच पर कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने मौलाना आजाद फाउण्डेशन का कॉर्पस फण्ड 500 करोड़ रुपये से ब़ाकर 1000 करोड़ रुपये कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर अल्पसंख्यक छात्रछात्राओं को प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स सहित तीन तरह की स्कॉलरशिप आरंभ की गई है। वित्तीय वर्ष 1011 में राज्य में 26 हजार बच्चों को ये छात्रवृत्तियां दी गईं जिन्हें वर्ष 1112 में ब़ाकर ाई लाख कर दिया गया और चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में पांच लाख अल्पसंख्यक बच्चों को स्कॉलरशिप दी जायेगी।
-00--
अशोक गहलोत 12 नवम्बर को जोधपुर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया जोधपुर 10 नवम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल, महापौर रामेश्वर दाधीच तथा जेडीए अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 12 नवम्बर को प्रस्तावित जोधपुर यात्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 नवम्बर को पूंजला सैकेण्डरी स्कूल में जेडीए द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सभा भवन का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 1800 बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा मोगड़ा में जेडीए की कर्मचारी कॉलोनी का शुभारम्भ किया जायेगा तथा शिकारग़ होते हुए बनाई गई उचियारड़ा विकल्प रोड का लोकार्पण किया जायेगा। शिकारग़ में ही जेडीए द्वारा 10 लाख रुपये की लागत से बनाये गये सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया जायेगा। आज के निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जेडीए, राजस्व विभाग, उपखण्ड अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित विभिन्न अधिकारी सम्मिलित थे।
मैं डेंगू से भी खतरनाक: केजरीवाल नई दिल्ली। इंडिया अगेन्स्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद केजरीवाल तथा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद में फिर बयानवार तेज हो गया है। केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वे डेंगू के मच्छर हैं तथा कांग्रेस व भाजपा को काटेंगे।केजरीवाल ने ये विचार खुर्शीद के एक बयान पर जताए। इसमें खुर्शीद ने कहा था कि केजरीवाल का हमला एक मच्छर के काटने के जैसा है। इससे मामूली झुंझलाहट होती है। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, "मैं डेंगू का मच्छर हूं। मैं कांग्रेस तथा भाजपा को काटूंगा। फिर ये सब मुश्किल में पड़ जाएंगे।"उधर,कांग्रेस ने केजरीवाल पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि वे मीडिया का सहारा लेकर लोगों पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा रहे हैं। उनका एक ही मकसद है लोगों को बदनाम करना। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा,"यदि केजरीवाल के पास कोई सबूत हैं तो उन्हें सरकार या सरकार की किसी एजेंसी के पास जाना चाहिए। मीडिया के सामने महज आरोप लगाकर वे किसी व्यक्ति को बदनाम तो कर सकते हैं पर इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकलेगा। इससे यही लगता है कि वे बस लोगों को बदनाम करना चाहते हैं।"सरकार का ठंडा रूख -केजरीवाल ने शुक्रवार को बड़े कॉर्पोरेट घरानों पर काला धन रखने के आरोप लगाए थे। साथ ही कहा था कि सरकार द्वारा समुचित कदम नहीं उठाने से देश की अर्थव्यवस्था खतरे में पड़ सकती है। इस पर सरकार की ओर से कहा गया कि इन आरोपों में कुछ भी नया नहीं है। इस मुद्दे पर संसद में पहले ही चर्चा हो चुकी है। सरकार जरूरी होने पर एक बयान जारी करेगी।
बापजी हथकड़ी काट फरार इंदौर। बहुचर्चित पटवारी हत्याकांड में पकड़ाया ढोंगी बाबा बापजी टीबी अस्पताल में जवान को चकमा देकर हथकड़ी काट फरार हो गया है। सेन्ट्रल जेल में बंद बापजी उर्फ अवधूत भास्करानंद उर्फ भानुप्रतापसिंह राठौर पिता अर्जुनसिंह (31) निवासी उज्जैन को 6 नवंबर को टीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। शुक्रवार रात एक से तीन बजे के करीब वह आरी से हथकड़ी काटकर फरार हो गया। पलंग के पास ही पेपर में लिपटे आरी के दो टुकड़े मिले हैं। रात एक बजे तक उसे पलंग पर बैठे देखा गया था। उसकी सुरक्षा में डीआरपी लाइन के तीन पुलिसकर्मी तैनात थे, रात को डयूटी पूरी होने पर दो चले गए थे, एक जवान रात के वक्त वहां तैनात था। अस्पताल में जवान की मौजूदगी में कैदी के भागने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। योजना बनाकर फरार बापजी ने कोर्ट में तबियत खराब होने की बात कहकर अस्पताल शिफ्ट करने का आवेदन लगाया था, जिसके मंजूर होने पर उसे शिफ्ट किया गया था। बापजी के पास आरी मिलने से उसके भागने में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है। भेष बदलने में माहिरबापजी भेष बदलने में माहिर है। हत्या के बाद उसने दाड़ी और लंबे बाल कटवा लिए थे। हत्या के मामले में नाम आने पर वह विभिन्न शहरों में भेष बदलकर रहा। फरारी के दौरान उसने पहचान छिपाने के लिए एकनाथ पिता अरूण कुमार निवासी कोटा के नाम से कोटा आरटीओ से फर्जी लाइसेंस बनवा लिया था। पत्नी को पाने का जुनून9 अक्टूबर 2011 को सूर्यदेवनगर निवासी पटवारी लवदास बैरागी का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बापजी के भक्त नंदकिशोर, निर्मलसिंह, अनुराग, राजेंद्र, अरूण शुक्ला को गिरफ्तार किया था। बापजी तीन माह तक पुलिस को चकमा देता रहा और धार में पकड़ा गया। हत्या से दो साल पहले बापजी ने सूर्यदेवनगर में कथा की थी तब लवदास की पत्नी ने उससे गुरू दीक्षा ली थी। तभी से बापजी उससे आकर्षित होने लगा। शंका होने पर बैरागी ने बापजी को पीट दिया था। तब से बापजी ने बैरागी को रास्ते से हटाने की ठान ली थी।
क्रिकेट के लिए पाक दर्शकों को वीजा! नई दिल्ली। देश में होने वाली आगामी भारत-पाक सीरीज के लिए अधिक से अधिक पाकिस्तानी दर्शकों के देश में आने को लेकर विशेष वीजा जारी कर सकता है। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल ने कल इस बाबत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) के मुख्यालय जाकर अधिकारियों से बातचीत की है। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई वादा नहीं किया गया है।शरत सब्बरवाल के अनुसार पाकिस्तानी दर्शकों को दोनों देशों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए विशेष प्रकार का वीजा दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा,पीसीबी ने मुझे कुछ समय पहले पाकिस्तानी दर्शकों को भारत आकर मैच देखने के लिए विशेष दर्जे का वीजा दिए जाने के बारे में विचार करने के लिए अपील की थी। इस पर हम अभी विचार कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। हम इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं ताकि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी दर्शक भारत आकर इस सीरीज को देख सकें।सब्बरवाल ने कहा,मैंने इस मुद्दे को लेकर पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ से बात की है। हमने पीसीबी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दोनों देशों बीच सीरीज कराने को लेकर उनकी सराहना की है। हमें लंबे समय के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों के बहाल होने पर खुशी है। पीसीबी अध्यक्ष के निमंत्रण पर ही सब्बरवाल ने लाहौर स्थित पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड मुख्यालय का दौरा किया था। इस बीच अशरफ ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। पाकिस्तान टीम आगामी सीरीज के लिए 22 दिसंबर तक भारत दौर पर आ सकती है। दोनों देशों के बीच इस सीरीज में दो टवंटी 20 और तीन वनडे खेले जाने हैं।
सीआईए के डायरेक्टर को देना पड़ा इस्तीफा वाशिंगटन। अमरीका की खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर डेविड पेट्रास को विवाहेतर संबंधों के चलते शुक्रवार को इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक मिटिंग के दौरान अपना इस्तीफा सौंपा,जिसके ओबामा ने स्वीकार कर लिया। सीआईए के कर्मचारियों को 60 वर्षीय पेट्रास ने एक पत्र में कहा है कि मैंने अपने 37 साल के वैवाहिक जीवन को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़कर बर्बाद कर लिया। मेरा यह व्यवहार न तो एक पति और न ही एक संगठन के लीडर के रूप में स्वीकार्य है। इस्तीफा स्वीकार करने के बाद ओबाम ने पेट्रास की सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ईराक और अफगानिस्तान में अमरीकी सेना का नेतृत्व और सीआईए में उनकी उत्कृष्ठ सेवाएं प्रशंसनीय हैं।उल्लेखनीय है कि पेट्रास ने पिछले साल सितम्बर में सीआईए की कमान संभाली थी।
अवेध फटाखे बेचते एक गिरफ्तार बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में विष्फोटक सामग्री की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री अनोपाराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मोजा सवाउ पदमसिंह में बिना लाईसेन्स के फटाखे रखने व बेचते पाये जाने पर मुलजिम खेतमल पुत्र मोतीलाल जैन निवासी सवाउ पदमसिंह को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर विष्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। शराब के लिए पेसे न देने पर मारपीट बाड़मेर सलीम पुत्र खेरदीन मुसलमान नि. जैसलमेर ने मुलजिम खुमानसिंह पुत्र रायसिंह राजपूत नि. साजीतड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के पाती पर लिये खेत में प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगना, मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मगसिंह पुत्र अचलसिंह राजपूत नि. साता ने मुलजिम तनसिंह पुत्र रूगसिंह राजपूत नि. साता के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के लड़के को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर विवाहिता के साथ बलात्कार का मामला
बाड़मेर स्वामी जाति की औरत ने मुलजिम हेमपुरी पुत्र महीमपुरी स्वामी नि. कोाला वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मुस्तगीसा के साथ दुष्कर्म करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर न्यायलय में चोरी
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायलय में चोरो ने सेंध मार दी .न्यायलय की सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर अज्ञात लोग न्यायलय में घुस गए ,न्यायलय से क्या क्या चोरी हुआ यह खुलासा नहीं किया अलबता न्यायलय में चोरी की वारदात चर्चा में हें गोपाल जीनगर हाल रिडर, सीजेएम कोर्ट बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा सीजेएम कोर्ट बाड़मेर के अभी लेखागार का ताला तोड़कर चोरी करने हेतु अन्दर प्रवेश करना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।