शनिवार, 10 नवंबर 2012

बापजी हथकड़ी काट फरार

बापजी हथकड़ी काट फरार

इंदौर। बहुचर्चित पटवारी हत्याकांड में पकड़ाया ढोंगी बाबा बापजी टीबी अस्पताल में जवान को चकमा देकर हथकड़ी काट फरार हो गया है।

सेन्ट्रल जेल में बंद बापजी उर्फ अवधूत भास्करानंद उर्फ भानुप्रतापसिंह राठौर पिता अर्जुनसिंह (31) निवासी उज्जैन को 6 नवंबर को टीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। शुक्रवार रात एक से तीन बजे के करीब वह आरी से हथकड़ी काटकर फरार हो गया। पलंग के पास ही पेपर में लिपटे आरी के दो टुकड़े मिले हैं। रात एक बजे तक उसे पलंग पर बैठे देखा गया था। उसकी सुरक्षा में डीआरपी लाइन के तीन पुलिसकर्मी तैनात थे, रात को डयूटी पूरी होने पर दो चले गए थे, एक जवान रात के वक्त वहां तैनात था। अस्पताल में जवान की मौजूदगी में कैदी के भागने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

योजना बनाकर फरार
बापजी ने कोर्ट में तबियत खराब होने की बात कहकर अस्पताल शिफ्ट करने का आवेदन लगाया था, जिसके मंजूर होने पर उसे शिफ्ट किया गया था। बापजी के पास आरी मिलने से उसके भागने में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है।

भेष बदलने में माहिर
बापजी भेष बदलने में माहिर है। हत्या के बाद उसने दाड़ी और लंबे बाल कटवा लिए थे। हत्या के मामले में नाम आने पर वह विभिन्न शहरों में भेष बदलकर रहा। फरारी के दौरान उसने पहचान छिपाने के लिए एकनाथ पिता अरूण कुमार निवासी कोटा के नाम से कोटा आरटीओ से फर्जी लाइसेंस बनवा लिया था।

पत्नी को पाने का जुनून
9 अक्टूबर 2011 को सूर्यदेवनगर निवासी पटवारी लवदास बैरागी का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बापजी के भक्त नंदकिशोर, निर्मलसिंह, अनुराग, राजेंद्र, अरूण शुक्ला को गिरफ्तार किया था। बापजी तीन माह तक पुलिस को चकमा देता रहा और धार में पकड़ा गया। हत्या से दो साल पहले बापजी ने सूर्यदेवनगर में कथा की थी तब लवदास की पत्नी ने उससे गुरू दीक्षा ली थी। तभी से बापजी उससे आकर्षित होने लगा। शंका होने पर बैरागी ने बापजी को पीट दिया था। तब से बापजी ने बैरागी को रास्ते से हटाने की ठान ली थी।

क्रिकेट के लिए पाक दर्शकों को वीजा!

क्रिकेट के लिए पाक दर्शकों को वीजा!

नई दिल्ली। देश में होने वाली आगामी भारत-पाक सीरीज के लिए अधिक से अधिक पाकिस्तानी दर्शकों के देश में आने को लेकर विशेष वीजा जारी कर सकता है। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल ने कल इस बाबत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) के मुख्यालय जाकर अधिकारियों से बातचीत की है। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई वादा नहीं किया गया है।

शरत सब्बरवाल के अनुसार पाकिस्तानी दर्शकों को दोनों देशों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए विशेष प्रकार का वीजा दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा,पीसीबी ने मुझे कुछ समय पहले पाकिस्तानी दर्शकों को भारत आकर मैच देखने के लिए विशेष दर्जे का वीजा दिए जाने के बारे में विचार करने के लिए अपील की थी। इस पर हम अभी विचार कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। हम इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं ताकि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी दर्शक भारत आकर इस सीरीज को देख सकें।

सब्बरवाल ने कहा,मैंने इस मुद्दे को लेकर पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ से बात की है। हमने पीसीबी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दोनों देशों बीच सीरीज कराने को लेकर उनकी सराहना की है। हमें लंबे समय के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों के बहाल होने पर खुशी है। पीसीबी अध्यक्ष के निमंत्रण पर ही सब्बरवाल ने लाहौर स्थित पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड मुख्यालय का दौरा किया था।

इस बीच अशरफ ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। पाकिस्तान टीम आगामी सीरीज के लिए 22 दिसंबर तक भारत दौर पर आ सकती है। दोनों देशों के बीच इस सीरीज में दो टवंटी 20 और तीन वनडे खेले जाने हैं।

सीआईए के डायरेक्टर को देना पड़ा इस्तीफा

सीआईए के डायरेक्टर को देना पड़ा इस्तीफा

वाशिंगटन। अमरीका की खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर डेविड पेट्रास को विवाहेतर संबंधों के चलते शुक्रवार को इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक मिटिंग के दौरान अपना इस्तीफा सौंपा,जिसके ओबामा ने स्वीकार कर लिया।

सीआईए के कर्मचारियों को 60 वर्षीय पेट्रास ने एक पत्र में कहा है कि मैंने अपने 37 साल के वैवाहिक जीवन को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़कर बर्बाद कर लिया। मेरा यह व्यवहार न तो एक पति और न ही एक संगठन के लीडर के रूप में स्वीकार्य है।

इस्तीफा स्वीकार करने के बाद ओबाम ने पेट्रास की सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ईराक और अफगानिस्तान में अमरीकी सेना का नेतृत्व और सीआईए में उनकी उत्कृष्ठ सेवाएं प्रशंसनीय हैं।

उल्लेखनीय है कि पेट्रास ने पिछले साल सितम्बर में सीआईए की कमान संभाली थी।

अवेध फटाखे बेचते एक गिरफ्तार

अवेध फटाखे बेचते एक गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में विष्फोटक सामग्री की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री अनोपाराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मोजा सवाउ पदमसिंह में बिना लाईसेन्स के फटाखे रखने व बेचते पाये जाने पर मुलजिम खेतमल पुत्र मोतीलाल जैन निवासी सवाउ पदमसिंह को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर विष्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


शराब के लिए पेसे न देने पर मारपीट

बाड़मेर सलीम पुत्र खेरदीन मुसलमान नि. जैसलमेर ने मुलजिम खुमानसिंह पुत्र रायसिंह राजपूत नि. साजीतड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के पाती पर लिये खेत में प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगना, मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मगसिंह पुत्र अचलसिंह राजपूत नि. साता ने मुलजिम तनसिंह पुत्र रूगसिंह राजपूत नि. साता के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के लड़के को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर विवाहिता के साथ बलात्कार

बाड़मेर विवाहिता के साथ बलात्कार का मामला


बाड़मेर स्वामी जाति की औरत ने मुलजिम हेमपुरी पुत्र महीमपुरी स्वामी नि. कोाला वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मुस्तगीसा के साथ दुष्कर्म करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर न्यायलय में चोरी


बाड़मेर न्यायलय में चोरी 
 


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायलय में चोरो ने सेंध मार दी .न्यायलय की सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर अज्ञात लोग न्यायलय में घुस गए ,न्यायलय से क्या क्या चोरी हुआ यह खुलासा नहीं किया अलबता न्यायलय में चोरी की वारदात चर्चा में हें गोपाल जीनगर हाल रिडर, सीजेएम कोर्ट बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा सीजेएम कोर्ट बाड़मेर के अभी लेखागार का ताला तोड़कर चोरी करने हेतु अन्दर प्रवेश करना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए ममता राहुल ने

त्यौहारो को देखते हुए थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी


कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए ममता राहुल ने


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा शुक्रवार को त्यौहारो को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों की ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया। उक्त अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के अलावा रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह, वृताधिकारी जैसलमेर, कल्याणमल बंजारा, वृताधिकारी पोकरण, शहर कोतवाल जैसलमेर एवं जिले के समस्त थानों थानाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को त्यौहारो के समय अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को जिले में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने के साथसाथ चोरियों का शीघ्रातिशीघ्र खुलाशा कर चोरो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ/भगौडो एवं उद्घोषितो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिले में होने वाली चोरियों एवं अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को शराब तस्करों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को लोकल एवं स्पेशन एक्ट के तहत कार्यवाही, इंस्तदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

त्यौहारो के सिजन में पुलिस के पुख्ता इंतजामो के निर्देश


त्यौहारो के मौसम  में पुलिस के पुख्ता इंतजामो के निर्देश 


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त कर पुलिस अधिकारियो की जिम्मेदारिय निश्चित की हें .ममता राहुल ने बताया की धनतेरस, दिपावली एवं भाईदूज के त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा रामिंसंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं कल्याणमल बंजारा, वृताधिकारी वृत पोकरण को अपनेअपने क्षैत्रों में समस्त अधिकारियों को जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में विशेष नाकाबंदी एवं गश्त करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में आने वाले मंदिरों पर भी आवश्यक रूप से कानून एवं शांति व्यवस्था के निदेश दियें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं संदिग्ध व्यक्यिों पर विशेष तौर से ध्यान देने के निर्देश दिये। त्यौहारो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानो में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए अलग से ट्रेनिग पूर्ण कर आये नये कानिस्टेबलों को लगाया गया है।

आप सगला हेतालुओ ने दीवाली पर्व री मंगल कामनावा ..


आप सगला हेतालुओ ने दीवाली पर्व री मंगल कामनावा ..

चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक 

राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम गांधी चौक परिसर में।

॔॔ एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम ’’


राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम गांधी चौक परिसर में।


राजस्थानी भाषा के लिए जलाएगें एक दीया।


बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवैधनिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमी दीपावली पर एक दीपक अपनी मांग के समर्थन में जलाकर एकजुटता का प्रर्दशन करेंगें। यह निर्णय शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति तथा समिति के घटकों की बैठक में लिया गया, बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का नाम ॔॔एक दिवलों मायड़ भाषा रै नांव’’ दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर मे अलगअलग तिथियों पर राजस्थानी भाषा समर्थक किसी एक स्थान पर दीयें जलाएगें। बाड़मेर में गांधी चौक और बालोतरा मे ंयह कार्यक्रम रविवार को शाम 7.00 बजे, रेल्वे स्टेशन परिसर पर होगा।


राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति उप पाटवी जोधपुर संभाग चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। अभियान से जुड़ा हर व्यक्ति इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताएगा। चारण का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया, आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रर्दशन करना चाहते है। निश्चित रूप से केन्द्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा। बैंठक में चिन्तन परिषद के पाटवी राजेन्द्रसिंह कंवरली, शिक्षक परिषद पाटवी तनसिंहजिले की जनता से जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,सहसंयोजक नरेश देव सारण ,इंद्रा ,पुरोहित डॉ लक्ष्मी नारायण ,जोशी रमेश गौड़ ,भवेंद्र जाखड ,उर्मिला जैन ,डॉ हरपाल राव ,सुलतान सिंह रेडाना ,रघुवीर सिंह तामलोर नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,, छात्र मोर्चा संयोजक भोम सिंह बलाई ,अध्यक्ष अशोक सारला , लोक गायक फकीरा खान ,दिनेश ,दावे जीतेन्द्र ,छंगानी सहित संगठन के कई
सदस्यों ने आम जनता को कार्यक्रम में शिरकत की अपील की हें ,बहती ने इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा नगरवासीयो व गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम स्थल पर पधारने का आग्रह किया। तथा दीपावली के दिन एक दीपक मायड़ भाषा के नाम जलानें का अनुरोध किया। --

राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम बालोतरा रेल्वे स्टेशन परिसर में।

॔॔ एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम ’’ 
राजस्थानी भाषा दिपोत्सव रविवार शाम बालोतरा रेल्वे स्टेशन परिसर में। 
राजस्थानी भाषा के लिए जलाएगें एक दीया। 

बालोतरा राजस्थानी भाषा को संवैधनिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमी दीपावली पर एक दीपक अपनी मांग के समर्थन में जलाकर एकजुटता का प्रर्दशन करेंगें। यह निर्णय शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति तथा समिति के घटकों की बैठक में लिया गया, बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का नाम ॔॔एक दिवलों मायड़ भाषा रै नांव’’ दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर मे अलगअलग तिथियों पर राजस्थानी भाषा समर्थक किसी एक स्थान पर दीयें जलाएगें। बालोतरा मे ंयह कार्यक्रम रविवार को शाम 7.00 बजे, रेल्वे स्टेशन परिसर पर होगा। 

राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति उपखण्ड पाटवी भीखदान चारण ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। अभियान से जुड़ा हर व्यक्ति इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताएगा। चारण का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया, आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रर्दशन करना चाहते है। निश्चित रूप से केन्द्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा। बैंठक में चिन्तन परिषद के पाटवी राजेन्द्रसिंह कंवरली, शिक्षक परिषद पाटवी तनसिंह जुगतावत, छात्र मोर्चा संयोजक राणीदान रावल, समाजसेवी ओम बांठिया, सुप्रसिद्ध राजस्थानी गायक प्रकाश माली, रमेश गुप्ता, पृथ्वीसिंह रोहड़िया, चण्डीदान आशिया, कमलसिंह पंवार, दिलिप गहलोत, भगाराम पंवार, रेवतसिंह राठोड़, दिलिप कंसारा, मुकेश माली व अशोक व्यास सहित संगठन के कई सदस्य उपस्थित थे। चारण ने इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा नगरवासीयो व गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम स्थल पर पधारने का आग्रह किया। तथा दीपावली के दिन एक दीपक मायड़ भाषा के नाम जलानें का अनुरोध किया।

4 करोड़ के लिए बच्चों का अपहरण!

4 करोड़ के लिए बच्चों का अपहरण!

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में शनिवार सुबह स्कूल जा रहे दो भाइयों का अपहरण हो गया। हालांकि जयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 3 घंटों में ही अगवा किए गए दोनों भाइयों को मुक्त करवा लिया। इस कार्रवाई में गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि इस अपहरण के पीछे 4 करोड़ का जमीनी विवाद था।

डीसीपी डॉन के. जोस ने बताया कि मानसरोवर निवासी सुरेश जांगिड़ ने थाने में सूचना दी कि उसके भांजे दीपू को मोनू स्कूल छोड़ने गया,इसी दौरान वीटी रोड पर बाइक रोक कर कार में सवार तीन लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। संदीप लाखेरा जमीन विवाद के चलते उससे चार करोड़ की मांग करता है और उसे धमकी भी दी थी। पूछताछ में संदीप ने खुद को कालवाड़ रोड पर बताया,लेकिन मोबाइल लोकेशन मुहाना आई। संदीप के दोस्त से पूछताछ के बाद महावीर व राजेश के साथ फागी थाना इलाके से दोनों को मुक्त करवाया।

ऎसे आए पकड़ में

हुआ यूं कि पुलिस को जब संदीप लाखेरा की ओर से कालवाड़ रोड पर होने की जानकारी दी गई और जब इस लोकेशन पर जांच की गई तो संदीप के मुहाना थाना इलाके में होने के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने संदीप से लगातार संपर्क बनाए रखते हुए उसके दोस्त एस. चौधरी से संपर्क किया और उसे हीरा पथ स्थित एक पेट्रोल पंप से उठा कर ले आई। यहां पूछताछ में चौधरी की ओर से बच्चों के अपहरण में संदीप के अलावा उसके रिश्तेदार राजेश लखेरा व महावीर के शामिल होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने चौधरी की निशानदेही पर आरोपियों को फागी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

जमीन विवाद के चलते किया अपहरण

पुलिस ने बताया कि मानसरोवर थाना इलाके में रहने वाले सुरेश जागिड़ का संदीप लाखेरा से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है। इस विवाद के चलते जेडीए थाने में मामले भी दर्ज हैं। संदीप की ओर से सुरेश से इस विवाद के चलते चार करोड़ रूपए की मांग लगातार की जा रही थी। इस बीच संदीप की ओर से सुरेश को कई धमकियां भी दी गई,इसमें अपहरण व जान से मारने जैसे मामले थे।

पहले से बना ली थी योजना

अपहर्ताओं की ओर से सुरेश के भांजे के अपहरण की योजना पहले ही बना ली थी। इस योजना में अपने साथी एस.चौधरी,राजेश लखेरा व महावीर खंडेलवाल को शामिल किया था। योजना के तहत सुबह स्कू ल आ रहे बिट्टू के अपहरण के लिए गाड़ी लेकर मौके पर खड़े हुए थे। विट्टू के साथी मौनू को भी गाड़ी में पकड़ कर ले गए।

तीन घंटे में ही पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के मशक्कत के बाद फागी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही इलाके में कड़ी नाकेबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया,लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद जब मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जब नाकेबंदी लगाई तो अपहरणकर्ता फागी थाना इलाके में पकड़ में आ गए।

पीट-पीट कर गाड़ी में डाला

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान बच्चे बाइक पर सवार होकर स्कू ल आ रहे थे। इस बीच वीटी रोड पर पीछे से आई गाड़ी में सवार संदीप लाखेरा व उसके साथियों ने बाइक को रूकवा लिया और बाइक सवार दीपू व मोनू के साथ मारपीट करते हुए जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और भाग निकले।

60 की उम्र में बेटी बनाकर बलात्कार

60 की उम्र में बेटी बनाकर बलात्कार
जयपुर। जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में एक युवती ने अपने पिता के 60 वर्षीय दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिग बना ली और इसे सार्वजनिक करने का दबाव बनाकर दुष्कर्म करता रहा।

जानकारी के अनुसार मालवीय नगर निवासी 28 वर्षीय एक विवाहिता ने इस्तागासे के जरिए मामला दर्ज कराया है कि उसका अपने पति से मनमुटाव चल रहा है। इस कारण वह अपने पिता के घर आकर रहने लगी। यहां उसकी मुलाकात पिता के मित्र 60 वर्षीय नरेश नवलानी से हुई। आरोपी ने पीडिता को बेटी बनाकर अपनापन दिखाया और अपने घर पर किराए पर रहने के लिए कमरा दिया। पीडिता अपनी दो पुत्रियों के साथ यहां रहने लगी। कुछ दिन बाद नरेश ने पीडिता को नशीला पदार्थ पिलाकर,बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो रिकॉर्डिग कर ली। इसके बाद आरोपी ने अश्लील रिकॉर्डिग इंटरनेट,फेसबुक और एमएमएस के जरिए जारी करने का भय दिखाकर विवाहिता का शोष्ाण किया। साथ ही पीडिता से खाली स्टाम्पों व चैकों पर हस्ताक्षर करवा लिए। मामले में पीडिता ने इस्तागासा के जरिए वेस्ट मुंबई हाल चित्रकू ट वैशाली नगर निवासी नरेश नवलानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बाड़मेर दीपावली पर अब नहीं दौड़ते ऊंट

दीपावली पर अब नहीं दौड़ते ऊंट

बाड़मेर परंपराओं व त्योहारों का रिश्ता सदियों पुराना है। थार के ग्रामीण इलाकों में दीपावली को लेकर कई परंपराएं जुड़ी हुई है। लेकिन विकास की गंगा के साथ परंपराएं भी विलुप्त हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार कई साल पहले दीपावली के दूसरे दिन रामा-श्यामा पर्व पर गांवों में ऊंट दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी। लेकिन बदलते समय के साथ यह परंपरा लुप्त हो गई है।

पहले जहां ढाणियों के आगे ऊंट बंधे दिखाई देते थे वहां अब वाहन खड़े नजर आ रहे है। किसानों ने ऊंट रखना छोड़ दिया है। ऐसे में ऊंट दौड़ की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

क्या है परंपरा: दीपावली के दूसरे दिन रामा श्यामा को गांव के चोहटे में पहले रेहाण होती थी। इसके बाद गांव के बांके नौजवान सजे धजे ऊंट लेकर ऊंट दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते थे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे होकर ऊंट दौड़ का आनंद लेते थे। लेकिन मौजूदा समय में गांवों में ऊंटों की जगह वाहनों ने ले ली, तो ये परंपरा भी खत्म हो गई। यहां के लोगों का कहना है कि ऊंट की जगह मोटरसाइकिलों ने ले ली और नौजवान भी अपनी परंपराओं को लेकर लापरवाह हो गये हैं जिसके कारण ऊंट दौड़ की परंपरा खत्म सी हो गई है.

क्यों कम हुए ऊंट : ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के चलते हर गांव व ढाणी बिजली व सड़क से जुड़ गई, जिससे आवागमन में ऊंट की जगह वाहनों ने ले ली। इसके अलावा पहले ऊंट को कुओं से पानी खींचने के काम में लेते थे लेकिन अब कुओं ने ट्यूबवेल का रूप ले लिया है। इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के लिए सबके पास पैसे का इंतजाम तो हो जाता है लेकिन ऊंटो के चारे के लिए पैसे का इंतजाम करना मुश्किल होता है. चारा मंहगा हुआ है िजसके कारण अब ऊंटो को पालने से लोग कतराते हैं.

200 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस होंगे सुखोई

200 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस होंगे सुखोई

जोधपुर। देश की हवाई सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए अब लड़ाकू विमान सुखोई (सु-30) को अचूक ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस किया जाएगा। भारत सरकार इसके लिए करीब 200 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक करीब छह हजार करोड़ रूपए की लागत वाली इस खरीद को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की सुरक्षा सम्बन्धी समिति ने हरी झण्डी दे दी है। ब्रह्मोस से लैस होने के बाद सुखोई विमानों की मारक क्षमता में कई गुना बढ़ जाएगी। सूत्रों की मानें तो गत 18 अक्टूबर को हुई सुरक्षा समिति की बैठक में मिसाइल खरीद का फैसला किया गया है। बह्मोस की खरीदारी भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ के संयुक्त उपक्रम "ब्रह्मोस कोर्पोरेशन" से की जाएगी। इसके अलावा ब्रह्मोस को विमान में फिट करने के लिए सुखोई में आवश्यक बदलाव भी होंगे।

ब्रह्मोस की खूबियां
ब्रह्मोस भारत और रूस द्वारा विकसित की गई अब तक की सबसे आधुनिक प्रक्षेपास्त्र प्रणाली है। यह कम ऊंचाई पर भी तेजी से उड़ान भर सकती है। ऎसे में रडार की नजर में आने से बच जाती है। इस मिसाइल को जमीन, हवा, सबमरीन या जहाज, कहीं से भी दागा जा सकता है। यह "मेनुवरेबल" मिसाइल है। यानी दागे जाने के बाद लक्ष्य तक पहुंचने के दौरान यदि लक्ष्य अपना मार्ग बदल ले तो ब्रह्मोस भी रास्ता बदल कर निशाने पर पहुंच जाती है।