मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर आने भर की सूचना मात्र से प्रशासन कितना सक्रिय हो गया इसका नजारा पूरे शहर ने शुक्रवार को देखा। जो जिम्मेदार जनता की लाख शिकायतों के बाद भी नहीं जागते उनकी एक सूचना से ही ऐसी नींद उड़ी कि रात भर अमला तो तैयारियों में रहा ही, खुद भी जागते रहे। एक रात में शहर को चमकाने का जो करतब हमारे जिम्मेदारों ने कर दिखाया वो तो काबिले तारीफ है, लेकिन ऐसा करतब वे जनता की मांग पर क्यों नहीं करते यह सवाल खड़ा हो गया है। पिछले कई महीनों से शहर की जनता परेशान हैं। पूरा शहर खुदा पड़ा है। कोई ऐसी सड़क नहीं जो सही सलामत हो। बरसात के बाद तो हालात ही बिगड़ गए। जगह जगह पानी भर गया। कॉलोनियों के रास्ते बंद हो गए। कुछ जगह आज भी ऐसे ही हालात हैं, लेकिन जिम्मेदारों की आंख नहीं खुली। यह अच्छा है कि शहर में विकास कार्य चल रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि विकास के पथ पर ही परेशानियां खड़ी कर दी जाए। जिम्मेदारों ने जनता की परेशानियों को कम करने की बजाए और बढ़ा दिया। हाइवे निर्माण जनता के लिए राहत की जगह आफत बन गया। हाइवे की सड़क ऊपर हो गई और कॉलोनियां नीचे। बारिश का पानी घरों तक पहुंच गया। लोगों ने पहले ही चेताया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। सड़कों पर उड़ती धूल, कंकरीट से अटी पड़ी सड़कें, नालियों के गंदे पानी से डूबी सड़कें। क्या-क्या परेशानी नहीं है शहर में। मुख्यमंत्री के आने की खबर मिली तो जिम्मेदार अलर्ट हो गए। जिम्मेदारों के लिए यह उनकी ड्यूटी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन उनको यह भी समझ लेना चाहिए कि जनता ही जर्नादन है। उसकी अनदेखी हुई तो फिर सरकारों का रहना भी मुश्किल हो जाता है।
शनिवार, 25 अगस्त 2012
मुख्यमंत्री की बाड़मेर यात्रा से पहले चमकी शहर की सूरत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर आने भर की सूचना मात्र से प्रशासन कितना सक्रिय हो गया इसका नजारा पूरे शहर ने शुक्रवार को देखा। जो जिम्मेदार जनता की लाख शिकायतों के बाद भी नहीं जागते उनकी एक सूचना से ही ऐसी नींद उड़ी कि रात भर अमला तो तैयारियों में रहा ही, खुद भी जागते रहे। एक रात में शहर को चमकाने का जो करतब हमारे जिम्मेदारों ने कर दिखाया वो तो काबिले तारीफ है, लेकिन ऐसा करतब वे जनता की मांग पर क्यों नहीं करते यह सवाल खड़ा हो गया है। पिछले कई महीनों से शहर की जनता परेशान हैं। पूरा शहर खुदा पड़ा है। कोई ऐसी सड़क नहीं जो सही सलामत हो। बरसात के बाद तो हालात ही बिगड़ गए। जगह जगह पानी भर गया। कॉलोनियों के रास्ते बंद हो गए। कुछ जगह आज भी ऐसे ही हालात हैं, लेकिन जिम्मेदारों की आंख नहीं खुली। यह अच्छा है कि शहर में विकास कार्य चल रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि विकास के पथ पर ही परेशानियां खड़ी कर दी जाए। जिम्मेदारों ने जनता की परेशानियों को कम करने की बजाए और बढ़ा दिया। हाइवे निर्माण जनता के लिए राहत की जगह आफत बन गया। हाइवे की सड़क ऊपर हो गई और कॉलोनियां नीचे। बारिश का पानी घरों तक पहुंच गया। लोगों ने पहले ही चेताया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। सड़कों पर उड़ती धूल, कंकरीट से अटी पड़ी सड़कें, नालियों के गंदे पानी से डूबी सड़कें। क्या-क्या परेशानी नहीं है शहर में। मुख्यमंत्री के आने की खबर मिली तो जिम्मेदार अलर्ट हो गए। जिम्मेदारों के लिए यह उनकी ड्यूटी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन उनको यह भी समझ लेना चाहिए कि जनता ही जर्नादन है। उसकी अनदेखी हुई तो फिर सरकारों का रहना भी मुश्किल हो जाता है।
देह व्यापार का पर्दाफाश : एक दिन में खुले कई राज!
नागपुर। पुलिस की अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने सलूनों के नाम पर चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। दस्ते ने शुक्रवार की शाम धंतोली और बजाज नगर में दो पॉश सलूनों पर छापा मारा।
दोनों सलूनों के संचालक यादेश पुत्रन, 7 युवतियां व 5 ग्राहकों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सलूनों से पुलिस ने नगद व अन्य साधन सामग्री जब्त किया है।
धंतोली क्षेत्र में यादेश पुत्रन (42) किराए के मकान में रहता है। वह सलून का संचालन करता है। उसका यशवंत स्टेडियम के सामने धंतोली में ग्लो सलून और बजाज नगर में जिंगल बेल के नाम से पॉश लेडिज व जेंटस सलून है। पुलिस को गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि इन दोनों सलूनों में देह व्यापार चल रहा है।
मामले की भनक पुलिस विभाग के वरिष्ठों को भी लग चुकी थी। सामाजिक सुरक्षा दस्ते की निरीक्षक कमल जाधव ने शुक्रवार की शाम ग्लो सलून में पंटर भेजा।
पंटर ने सलून में जाने के बाद सारी बातें तय की। उसके बाद उसके इशारे पर सादे गणवेश में सलून के आसपास फैले पुलिस कर्मियों ने ग्लो सलून पर छापा मारा।
सलून के अंदर छोटे-छोटे कमरे बने थे। वहां पलंग और बिस्तर लगे थे। तीन युवतियों को युवकों के साथ अलग-अलग कमरे में पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पाया। पुलिस ने सलून में मौजूद संचालक यादेश पुत्रन, तीनों युवतियों व तीनों ग्राहकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस की अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया। धंतोली थाने में सलून संचालक पुत्रन समेत सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सूत्रों की मानें तो ग्लो सलून में इससे पहले दो बार छापा मारा जा चुका है। पुलिस ने यह तीसरी बार कार्रवाई की है।
सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर 15 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर 15 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
निशुल्क आवास के तहत राशि ले ली लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किया
जैसलमेर मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बासनपीर ग्राम पंचायत के 15 जनों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश कलेक्टर शुचि त्यागी के निर्देश पर जैसलमेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने जारी किए हैं।
जैसलमेर पंचायत समिति अंतर्गत बासनपीर जूनी ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक को दिए गए आदेश में विकास अधिकारी ने ग्राम सेवक द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट साथ भिजवाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना (अतिरिक्त एवं रेगुलर) में स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों द्वारा अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है तथा लाभार्थी दिए गए पते पर नहीं मिले हैं।
विकास अधिकारी ने आदेश दिया है कि ऐसे में राजकीय राशि का दुरुपयोग करने वाले इन सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) दर्ज करवाएं तथा इसकी प्रतियां विकास अधिकारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी भिजवाएं और तीन दिन में पालना रिपोर्ट भिजवाएं।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज: कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बासनपीर के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होगा। इनमें सरीफो, केकू, रसीदा, फूली, धापू, मेहरा, धप्पी, धिया, नूर खातू, फातमा, मीयण, बच्ची, खींया, हुरमत, दिने खां शामिल हैं।
निशुल्क आवास के तहत राशि ले ली लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किया
जैसलमेर मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बासनपीर ग्राम पंचायत के 15 जनों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश कलेक्टर शुचि त्यागी के निर्देश पर जैसलमेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने जारी किए हैं।
जैसलमेर पंचायत समिति अंतर्गत बासनपीर जूनी ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक को दिए गए आदेश में विकास अधिकारी ने ग्राम सेवक द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट साथ भिजवाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना (अतिरिक्त एवं रेगुलर) में स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों द्वारा अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है तथा लाभार्थी दिए गए पते पर नहीं मिले हैं।
विकास अधिकारी ने आदेश दिया है कि ऐसे में राजकीय राशि का दुरुपयोग करने वाले इन सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) दर्ज करवाएं तथा इसकी प्रतियां विकास अधिकारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी भिजवाएं और तीन दिन में पालना रिपोर्ट भिजवाएं।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज: कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बासनपीर के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होगा। इनमें सरीफो, केकू, रसीदा, फूली, धापू, मेहरा, धप्पी, धिया, नूर खातू, फातमा, मीयण, बच्ची, खींया, हुरमत, दिने खां शामिल हैं।
चाकू मारकर महिला के साथ गैंग रेप
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में चाकू मारकर महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोपियों में महिला के जेठ का लड़का और मौसी के दो लड़के शामिल हैं। आरोपी महिला को तीन घंटे तक धमकाते रहे। देर रात एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दो फरार हैं।
पुलिस के अनुसार खजराना क्षेत्र में एक महिला दो बच्चों के साथ रहती है। पति की मौत के बाद रिंग रोड स्थित निजी कंपनी में नौकरी कर वह परिवार का पालन-पोषण करती है। बुधवार शाम करीब सवा छह बजे रिंग रोड होते हुए वह घर जा रही थी, तभी रास्ते में बापू गांधीनगर में रहने वाले जेठ कैलाश का बेटा दिनेश मिला।
उसने कहा कि घर पर सास की तबीयत खराब है। घर चलो। इस पर वह दिनेश की बाइक पर बैठ गई। बायपास पर मौसी के बेटे अर्जुन पिता रामचंद्र और रवि पिता अनिल निवासी बापूगांधीनगर मिले। वहां उन्होंने महिला को चाकू की नोक पर धमकाया। वे उसे ओमेक्स सिटी के पास चोइथराम स्कू ल के सामने सुनसान इलाके में ले गए।
रिपोर्ट वापस लेने के लिए मिल रही धमकियां
पुलिस के मुताबिक देर रात तीनों आरोपियों के घर दबिश दी। इनमें से दिनेश को पकड़ लिया। रवि व अजरुन की तलाश की जा रही है। इधर, पीड़िता ने खजराना पुलिस से रिपोर्ट वापस लेने की धमकी मिलने संबंधी शिकायत की है। आरोप है कि अर्जुन की मां रामकन्या, रवि की मां भूरी व जेठानी घर आकर धमका रही है कि यदि रिपोर्ट वापस नहीं ली तो अंजाम बुरा होगा।
भागने की कोशिश की तो पैर में चाकू मारा
बदमाशों के मंसूबे भांपकर महिला भागने लगी। इस पर उन्होंने पकड़कर पैर में चाकू घोंप दिया। चाकू अड़ाकर बारी-बारी से तीनों ने उसके साथ ज्यादती की। शाम सात से १क् बजे तक वे उसे धमकाते रहे। उन्होंने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपियों ने उसे बाइक से घर छोड़ दिया।
29 घंटे बाद दर्ज हुआ केस
मामले की शिकायत लेकर पीड़िता बुधवार रात 11 बजे खजराना थाने पहुंची। पुलिस ने मामला लसूड़िया क्षेत्र का कहकर चलता कर दिया। इस पर गुरुवार सुबह वह लसूड़िया थाने पहुंची। दिनभर महिला व आरोपियों के परिवार के बारे में पूछताछ चलती रही। 29 घंटे बाद शाम छह बजे टीआई संतोष सिंह भदौरिया पीड़िता के साथ मौका-मुआयना करने पहुंचे। रात करीब एक बजे केस दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार खजराना क्षेत्र में एक महिला दो बच्चों के साथ रहती है। पति की मौत के बाद रिंग रोड स्थित निजी कंपनी में नौकरी कर वह परिवार का पालन-पोषण करती है। बुधवार शाम करीब सवा छह बजे रिंग रोड होते हुए वह घर जा रही थी, तभी रास्ते में बापू गांधीनगर में रहने वाले जेठ कैलाश का बेटा दिनेश मिला।
उसने कहा कि घर पर सास की तबीयत खराब है। घर चलो। इस पर वह दिनेश की बाइक पर बैठ गई। बायपास पर मौसी के बेटे अर्जुन पिता रामचंद्र और रवि पिता अनिल निवासी बापूगांधीनगर मिले। वहां उन्होंने महिला को चाकू की नोक पर धमकाया। वे उसे ओमेक्स सिटी के पास चोइथराम स्कू ल के सामने सुनसान इलाके में ले गए।
रिपोर्ट वापस लेने के लिए मिल रही धमकियां
पुलिस के मुताबिक देर रात तीनों आरोपियों के घर दबिश दी। इनमें से दिनेश को पकड़ लिया। रवि व अजरुन की तलाश की जा रही है। इधर, पीड़िता ने खजराना पुलिस से रिपोर्ट वापस लेने की धमकी मिलने संबंधी शिकायत की है। आरोप है कि अर्जुन की मां रामकन्या, रवि की मां भूरी व जेठानी घर आकर धमका रही है कि यदि रिपोर्ट वापस नहीं ली तो अंजाम बुरा होगा।
भागने की कोशिश की तो पैर में चाकू मारा
बदमाशों के मंसूबे भांपकर महिला भागने लगी। इस पर उन्होंने पकड़कर पैर में चाकू घोंप दिया। चाकू अड़ाकर बारी-बारी से तीनों ने उसके साथ ज्यादती की। शाम सात से १क् बजे तक वे उसे धमकाते रहे। उन्होंने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपियों ने उसे बाइक से घर छोड़ दिया।
29 घंटे बाद दर्ज हुआ केस
मामले की शिकायत लेकर पीड़िता बुधवार रात 11 बजे खजराना थाने पहुंची। पुलिस ने मामला लसूड़िया क्षेत्र का कहकर चलता कर दिया। इस पर गुरुवार सुबह वह लसूड़िया थाने पहुंची। दिनभर महिला व आरोपियों के परिवार के बारे में पूछताछ चलती रही। 29 घंटे बाद शाम छह बजे टीआई संतोष सिंह भदौरिया पीड़िता के साथ मौका-मुआयना करने पहुंचे। रात करीब एक बजे केस दर्ज किया गया।
दिसंबर से नहीं "ग्लूकोज के बाटले"
दिसंबर से नहीं "ग्लूकोज के बाटले"
बाड़मेर। आई वी फ्लुड यानि देसी भाषा में "ग्लूकोज की बोतल"। अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीज के लिए पहली जरूरत है। अकेले बाड़मेर राजकीय अस्पताल में छह हजार, बालोतरा में पांच हजार और जिलेभर की गणना करें तो महीने में एक लाख के करीब बोतल मरीजों को चढ़ जाती है। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा की बदइंतजामी का यह हाल है कि दिसंबर माह से इसकी आपूर्ति ही नहीं हुई है। मरीजों को बाजार से यह दवा खरीदनी पड़ रही है।
अक्टूबर 2011 को प्रारंभ हुई यह महत्ती योजना आम आदमी के लाभ के लिए बनी और लाभदायक साबित भी हो रही है लेकिन इसका सुव्यवस्थित संचालन दस माह बाद भी संभव नहीं हो पाया है। "शोर्ट" दवाइयों का सिलसिला इस कदर है कि मरीज को अस्पताल के बाहर से दवा खरीदना मजबूरी हो जाता है।
अन्य के भी यह हाल
दवाओं के शोर्ट होने का सिलसिला 2 अक्टूबर 2011 से बदस्तूर जारी है। चिकित्सक दवा लिखते है, तब तक वह दवा खत्म हो जाती है। मरीज जैसे ही पर्ची लेकर दुकान पर पहुंचता है,उसको बता दिया जाता है कि अमुक दवा नहीं है। ऎसे में मरीज को मजबूरी में बाहर से दवा खरीदनी ही पड़ती है।
दो-तीन सौ का खर्चा
आईवी फ्लुड की बोतल सत्तर से सौ रूपए के बीच में आती है। तीन चार बोतल एक मरीज को चढ़ा ही दी जाती है। ऎसे में मरीज को तीन चार सौ का खर्चा हो जाता है। शेष दवाइयां नि:शुल्क मिलने पर भी मरीजों का उपचार मुफ्त में तो नहीं हो रहा है।
नहीं है आईवी फ्लुड
दिसंबर माह से आई वी फ्लुड नहीं आया है। इस कारण आपूर्ति नहीं हुई है।
बी एस गहलोत प्रभारी नि:शुल्क दवा
कोई टिप्पणी नहीं
मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उच्चाधिकारियों से जानकारी लें।
-डॉ. आरके माहेश्वरी,पीएमओ, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर
बाड़मेर। आई वी फ्लुड यानि देसी भाषा में "ग्लूकोज की बोतल"। अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीज के लिए पहली जरूरत है। अकेले बाड़मेर राजकीय अस्पताल में छह हजार, बालोतरा में पांच हजार और जिलेभर की गणना करें तो महीने में एक लाख के करीब बोतल मरीजों को चढ़ जाती है। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा की बदइंतजामी का यह हाल है कि दिसंबर माह से इसकी आपूर्ति ही नहीं हुई है। मरीजों को बाजार से यह दवा खरीदनी पड़ रही है।
अक्टूबर 2011 को प्रारंभ हुई यह महत्ती योजना आम आदमी के लाभ के लिए बनी और लाभदायक साबित भी हो रही है लेकिन इसका सुव्यवस्थित संचालन दस माह बाद भी संभव नहीं हो पाया है। "शोर्ट" दवाइयों का सिलसिला इस कदर है कि मरीज को अस्पताल के बाहर से दवा खरीदना मजबूरी हो जाता है।
अन्य के भी यह हाल
दवाओं के शोर्ट होने का सिलसिला 2 अक्टूबर 2011 से बदस्तूर जारी है। चिकित्सक दवा लिखते है, तब तक वह दवा खत्म हो जाती है। मरीज जैसे ही पर्ची लेकर दुकान पर पहुंचता है,उसको बता दिया जाता है कि अमुक दवा नहीं है। ऎसे में मरीज को मजबूरी में बाहर से दवा खरीदनी ही पड़ती है।
दो-तीन सौ का खर्चा
आईवी फ्लुड की बोतल सत्तर से सौ रूपए के बीच में आती है। तीन चार बोतल एक मरीज को चढ़ा ही दी जाती है। ऎसे में मरीज को तीन चार सौ का खर्चा हो जाता है। शेष दवाइयां नि:शुल्क मिलने पर भी मरीजों का उपचार मुफ्त में तो नहीं हो रहा है।
नहीं है आईवी फ्लुड
दिसंबर माह से आई वी फ्लुड नहीं आया है। इस कारण आपूर्ति नहीं हुई है।
बी एस गहलोत प्रभारी नि:शुल्क दवा
कोई टिप्पणी नहीं
मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उच्चाधिकारियों से जानकारी लें।
-डॉ. आरके माहेश्वरी,पीएमओ, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर
रिड़मलसिंह दांता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
रिड़मलसिंह दांता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
बाड़मेर। राजपूत युवा संगठन की बैठक स्थानीय नेहरू नगर कार्यालय में प्रदेश संरक्षक किशोरसिंह कानोड़ की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में रिड़मलसिंह दांता को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कानोड़ ने इस अवसर पर कहा कि समाज के लिए संगठन अति आवश्यक है। संगठन समाज हितार्थ कार्य करें।
जिला प्रमुख महेन्द्रसिंह ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में संगठन महत्ती भूमिका निभाएं। बैठक में जिला संयोजक निरंजनसिंह, स्वरूपसिंह खारा, कमलसिंह, डूंगरसिंह गोरिड़या, मनमोहनसिंह, रतनसिंह, नेपालसिंह, गोरधनसिंह, शैलेन्द्रसिंह मौजूद थे।
बाड़मेर। राजपूत युवा संगठन की बैठक स्थानीय नेहरू नगर कार्यालय में प्रदेश संरक्षक किशोरसिंह कानोड़ की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में रिड़मलसिंह दांता को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कानोड़ ने इस अवसर पर कहा कि समाज के लिए संगठन अति आवश्यक है। संगठन समाज हितार्थ कार्य करें।
जिला प्रमुख महेन्द्रसिंह ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में संगठन महत्ती भूमिका निभाएं। बैठक में जिला संयोजक निरंजनसिंह, स्वरूपसिंह खारा, कमलसिंह, डूंगरसिंह गोरिड़या, मनमोहनसिंह, रतनसिंह, नेपालसिंह, गोरधनसिंह, शैलेन्द्रसिंह मौजूद थे।
शुक्रवार, 24 अगस्त 2012
बेटों ने कराई मां की न्यूड परेड
बेटों ने कराई मां की न्यूड परेड
पटना। बिहार में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गया जिले के लालगंज गांव में बेटों ने अपनी ही मां के कपड़े फाड़ डाले। रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटों ने मां से मारपीट की और पूरे गांव के सामने उसकी न्यूड परेड कराई।
इतना ही नहीं महिला को गालियां दी गई और बाल भी खींचे गए। पीडिता विधवा है। पीडिता का आरोप है कि उसके बेटे और रिश्तेदार संपत्ति हड़पना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने उसकी पिटाई की और पूरे गांव के सामने न्यूड परेड कराई। पीडिता ने पुलिस थाने में अपने तीन बेटों दिलीप पासवान,छोटू पासवान और संदीप पासवान के अलावा 6 अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पीडिता लाडू पंचायत की सदस्य भी है। उसे गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान हैं। गया के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आदेश दिया है। शेरघाटी के उप पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करेंगे। मामला उस वक्त सामने आया जब समाज कल्याण विभाग की महिला हेल्पलाईन को पीडिता की शिकायत मिली।
समाज कल्याण विभाग ने पीडिता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने और उचित कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। पीडिता के बेटों सहित अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव वालों का कहना है कि पीडिता मिड डे मिल योजना के तहत स्कूलों में खाना बनाकर अपना भरण पोषण कर रही है।
बेटों को अपनी मां के चरित्र पर शक था इसलिए उन्होंने उसे घर से निकाल दिया था। पीडिता का एक बेटा गुजरात के सूरत में रहता है जो हाल ही में अपने गांव आया था। रिश्तेदारों ने उसे उसकी मां के चरित्र को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद सूरत में रहने वाले बेटे ने अपने अन्य भाईयों से संपर्क किया और मां को सबक सिखाने का फैसला लिया।
पटना। बिहार में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गया जिले के लालगंज गांव में बेटों ने अपनी ही मां के कपड़े फाड़ डाले। रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटों ने मां से मारपीट की और पूरे गांव के सामने उसकी न्यूड परेड कराई।
इतना ही नहीं महिला को गालियां दी गई और बाल भी खींचे गए। पीडिता विधवा है। पीडिता का आरोप है कि उसके बेटे और रिश्तेदार संपत्ति हड़पना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने उसकी पिटाई की और पूरे गांव के सामने न्यूड परेड कराई। पीडिता ने पुलिस थाने में अपने तीन बेटों दिलीप पासवान,छोटू पासवान और संदीप पासवान के अलावा 6 अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पीडिता लाडू पंचायत की सदस्य भी है। उसे गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान हैं। गया के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आदेश दिया है। शेरघाटी के उप पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करेंगे। मामला उस वक्त सामने आया जब समाज कल्याण विभाग की महिला हेल्पलाईन को पीडिता की शिकायत मिली।
समाज कल्याण विभाग ने पीडिता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने और उचित कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। पीडिता के बेटों सहित अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव वालों का कहना है कि पीडिता मिड डे मिल योजना के तहत स्कूलों में खाना बनाकर अपना भरण पोषण कर रही है।
बेटों को अपनी मां के चरित्र पर शक था इसलिए उन्होंने उसे घर से निकाल दिया था। पीडिता का एक बेटा गुजरात के सूरत में रहता है जो हाल ही में अपने गांव आया था। रिश्तेदारों ने उसे उसकी मां के चरित्र को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद सूरत में रहने वाले बेटे ने अपने अन्य भाईयों से संपर्क किया और मां को सबक सिखाने का फैसला लिया।
मुख्यमंत्री गहलोत आज बाडमेर आएगें
मुख्यमंत्री गहलोत आज बाडमेर आएगें
विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे
बाडमेर, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत अपनी एक दिवसीय यात्रा पर भानिवार को बाडमेर आएगें। इस दौरान वे बाडमेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विकास कार्यो का िलान्यास एवं लोकार्पण कर जन सभा को सम्बोधित करेंगे।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सवेरे 9.30 बजे जयपुर से राजकीय वायुयान द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पर पहुंचेगे। इसके पचात 11.05 बजे वे उतरलाई से प्रस्थान कर 11.15 बजे सर्किट हाउस आएगें। जहां से 11.30 बजे प्रस्थान कर 11.35 बजे राश्ट्रीय राज मार्ग संख्या 15 से 112 लिंक सडक निर्माण कार्य का िलान्यास करेंगे। इसी प्रकार 11.55 बजे मुख्यमंत्री बाडमेर रोडवेज डिपो में बस स्टेण्ड का िलान्यास करेंगे।
डॉ. प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 आदार स्टेडियम प्रांगण में राजीव गांधी क्रीडा संकुल, म्यूजिकल फाउण्टेन, मेरिज गार्डन का लोकार्पण करेंगे तथा 12.30 बजे यहीं पर जन सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पचात मुख्यमंत्री दोपहर 1.35 बजे यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की प्रस्तावित बाडमेर यात्रा के सभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री 2.15 बजे आदार स्टेडियम से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पचात सर्किट हाउस से 3.45 बजे प्रस्थान कर 3.55 बजे उतरलाई पहुंचेगे। जहां से 4.00 बजे वे राजकीय वायुयान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
उदघाटित सिटी स्केन का फिर मुख्यमंत्री नहीं करेंगे उदघाटन
सिटी स्केन मशीन का उदघाटन आखिर कितनी बार
उदघाटित सिटी स्केन का फिर मुख्यमंत्री नहीं करेंगे उदघाटन
बाड़मेर तीस अगस्त को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दौरे की तयरियो का जायजा लेने के किये शनिवार को बाड़मेर यात्रा पर आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर राजकीय अस्पताल में सिटी स्केन मशीन का उदघाटन करेंगे ,अस्पताल में सिटी स्केन मशीन करीं दो माह पूर्व अस्पताल में आई ,तब से इस मशीन का करीब तीन बार उदघाटन कर लिया ,ताज़ा तरीन गत सप्ताह ही संचालको ने मिदिअकर्मियो की उपस्त्थिति में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से उदघाटन कराया ,इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ,जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने कई जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसका उदघाटन किया था .मज़े की बात हें की तीन रोज पूर्व ही सिटी स्केन मशीन ख़राब हो गई थी ,बाड़मेर में पहली बार ऐसी मशीन लगी हें ,बाड़मेर के जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुश करने के लिए एक बार फिर उनसे शनिवार को सिटी स्केन मशीन का उदघाटन करने की त्यायारिया शुरू कर दी थी ,मगर जानकारों ने इसकी जानकारी उच्च स्तर पर पंहुचा दी जिसके कारन सिटी स्केन के उदघाटन का कार्यक्रम सूचि से हटा दिया हें . प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राम किशोर महेश्वरी ने बताया की पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा सिटी स्केन के उदघाटन का कार्यक्रम था मगर अब इसे सूचि से हटा दिया हें
उदघाटित सिटी स्केन का फिर मुख्यमंत्री नहीं करेंगे उदघाटन
बाड़मेर तीस अगस्त को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दौरे की तयरियो का जायजा लेने के किये शनिवार को बाड़मेर यात्रा पर आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर राजकीय अस्पताल में सिटी स्केन मशीन का उदघाटन करेंगे ,अस्पताल में सिटी स्केन मशीन करीं दो माह पूर्व अस्पताल में आई ,तब से इस मशीन का करीब तीन बार उदघाटन कर लिया ,ताज़ा तरीन गत सप्ताह ही संचालको ने मिदिअकर्मियो की उपस्त्थिति में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से उदघाटन कराया ,इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ,जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने कई जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसका उदघाटन किया था .मज़े की बात हें की तीन रोज पूर्व ही सिटी स्केन मशीन ख़राब हो गई थी ,बाड़मेर में पहली बार ऐसी मशीन लगी हें ,बाड़मेर के जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुश करने के लिए एक बार फिर उनसे शनिवार को सिटी स्केन मशीन का उदघाटन करने की त्यायारिया शुरू कर दी थी ,मगर जानकारों ने इसकी जानकारी उच्च स्तर पर पंहुचा दी जिसके कारन सिटी स्केन के उदघाटन का कार्यक्रम सूचि से हटा दिया हें . प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राम किशोर महेश्वरी ने बताया की पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा सिटी स्केन के उदघाटन का कार्यक्रम था मगर अब इसे सूचि से हटा दिया हें
बाड़मेर सोनिया गाँधी के दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने की आशंका रिपोर्ट भेजी मुख्यमंत्री कार्यालय को
सांजटा प्रकरण को लेकर ५०१ वें दिन धरना जारी
सरपंच की हठधर्मिता से 33 मुस्लिम परिवार न्याय की लड़ाई मे हुए हताश
सरपंच की हठधर्मिता से 33 मुस्लिम परिवार न्याय की लड़ाई मे हुए हताश
सोनिया गाँधी के दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने की आशंका रिपोर्ट भेजी मुख्यमंत्री कार्यालय को
बाड़मेर, 30 अगस्त। सांजटा प्रकरण को लेकर ५०१ दिन से कलक्टर कार्यालय के बाहर बेमियादी आंदोलन पर बैठे 33 मुस्लिम परिवारों के लोगों को न्याय की कोई उम्मीद नहीं बची ,न्याय की यह लड़ाई एक सरपंच की हठधर्मिता के कारन दम तोड़ रही हें ,तेंतीस गरीब परिवार गत पांच सौ एक दिन से बेमियादी धरने पर चल रहे हें ,इधर यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गाँधी के बाड़मेर तीस अगस्त की प्रस्तावित यात्रा देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को आगाह किया हें की पीड़ित पक्ष द्वारा उन्हें काले झंडे दिखाए जाने की आशंका हें ,
संवेदनशील और पारदर्शी सरकार देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस दौरान कई मर्तबा बाड़मेर यात्रा पर आये उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना तो दूर मिलना भी उचित नहीं समझा .यह ग्रामीण एक सरपंच के कारण अपना अधिकार नहीं ले प् रहे जबकि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को पत्ते जारी करने के आदेश कई बार ग्राम पंचायत को दिए । ग्राम पंचायत ने जिला प्रशासन के आदेशो को धुए में उड़ा दिया ,यह परिवार रमजान के पवित्र महिने मे भी 20 साल के बाद दूसरी बार से महरूम रहे थे।
पीड़ित करीम खां ने बताया कि 33 मुस्लिम एवं दो अन्य परिवारों को सांजटा से जबरन बेदखल कर खदेडऩे के मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी व पुनर्वास करने की मांग को लेकर वे पीडि़तों के साथ ५०१ दिन से आंदोलन पर है। यहां सच्चूखां 18 अगस्त२०११ से भूख हड़ताल पर चल रहा है।
लेकिन उनकी मांगों पर प्रशासन व सरकार ने आज तक वार्ता नही की और न सुलह की कोशिश की। उलटे ही पीडि़त परिवारों को आंतकित किया जाने लगा है। ऐसे मे प्रताडऩा का शिकार हुए मुस्लिम परिवारों के लोगों ने दूसरी बार बड़ी ईद को काली ईद के रूप मे मनाई .इधर यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गाँधी तीस अगस्त को बाड़मेर की एक दिवसीय यात्रा पर आ रही हें ,सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए गोपनीय रिपोर्ट भिजवाई हें जिसमे आशंका जाहिर की हें की सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को धरने पर बेठे आक्रोशित लोग काले झंडे दिखा कर रोष व्यक्त कर सकते हें ,जिला प्रशासन के माध्यम से यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई हें
बाड़मेर, 30 अगस्त। सांजटा प्रकरण को लेकर ५०१ दिन से कलक्टर कार्यालय के बाहर बेमियादी आंदोलन पर बैठे 33 मुस्लिम परिवारों के लोगों को न्याय की कोई उम्मीद नहीं बची ,न्याय की यह लड़ाई एक सरपंच की हठधर्मिता के कारन दम तोड़ रही हें ,तेंतीस गरीब परिवार गत पांच सौ एक दिन से बेमियादी धरने पर चल रहे हें ,इधर यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गाँधी के बाड़मेर तीस अगस्त की प्रस्तावित यात्रा देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को आगाह किया हें की पीड़ित पक्ष द्वारा उन्हें काले झंडे दिखाए जाने की आशंका हें ,
संवेदनशील और पारदर्शी सरकार देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस दौरान कई मर्तबा बाड़मेर यात्रा पर आये उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना तो दूर मिलना भी उचित नहीं समझा .यह ग्रामीण एक सरपंच के कारण अपना अधिकार नहीं ले प् रहे जबकि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को पत्ते जारी करने के आदेश कई बार ग्राम पंचायत को दिए । ग्राम पंचायत ने जिला प्रशासन के आदेशो को धुए में उड़ा दिया ,यह परिवार रमजान के पवित्र महिने मे भी 20 साल के बाद दूसरी बार से महरूम रहे थे।
पीड़ित करीम खां ने बताया कि 33 मुस्लिम एवं दो अन्य परिवारों को सांजटा से जबरन बेदखल कर खदेडऩे के मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी व पुनर्वास करने की मांग को लेकर वे पीडि़तों के साथ ५०१ दिन से आंदोलन पर है। यहां सच्चूखां 18 अगस्त२०११ से भूख हड़ताल पर चल रहा है।
लेकिन उनकी मांगों पर प्रशासन व सरकार ने आज तक वार्ता नही की और न सुलह की कोशिश की। उलटे ही पीडि़त परिवारों को आंतकित किया जाने लगा है। ऐसे मे प्रताडऩा का शिकार हुए मुस्लिम परिवारों के लोगों ने दूसरी बार बड़ी ईद को काली ईद के रूप मे मनाई .इधर यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गाँधी तीस अगस्त को बाड़मेर की एक दिवसीय यात्रा पर आ रही हें ,सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए गोपनीय रिपोर्ट भिजवाई हें जिसमे आशंका जाहिर की हें की सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को धरने पर बेठे आक्रोशित लोग काले झंडे दिखा कर रोष व्यक्त कर सकते हें ,जिला प्रशासन के माध्यम से यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई हें
चीनी में सरेआम लड़कियों के कपड़े फाड़े
चीनी में सरेआम लड़कियों के कपड़े फाड़े
बीजिंग। चीन में एक लोकल फेस्टिवल के दौरान असामाजिक तत्वों ने सरेआम लड़कियों के साथ दुराचार करते हुए उनके कपड़े फाड़ डाले। यह घटना चीन के हैनान आईलैंड की है,जहां गुरूवार को चीनी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए सैकड़ों युवक-युवतियां इकट्ठा हुए थे। जानकारी के अनुसार इस सेलिब्रेशन में मौजूद पुलिस ने बाद में बीच-बचाव करते हुए लड़कियों की आबरू बचाई और आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया।
चीनी मीडिया ने छापे फोटो
चीनी मीडिया के अनुसार चीनी वैलेंटाइन्स डे के साथ यहां एक लोकल फेस्टिवल भी सेलिब्रेट किया जा रहा था। इसमें महिलाएं और पुरूष एक साथ वॉटर स्पॉट पर मौजूद थे। इसी दौरान करीब 4-5 युवकों ने कई महिलाओं के कपड़े फाड़ डाले और उनके साथ यौनदुराचार की भी कोशिश की। शुक्रवार को प्रकाशित कई अखबारोंने इस घटना को फोटो सहित प्रमुखता से छापा है।
टूरिस्ट्स में दहशत का माहौल
जानकारी के अनुसार बाओटिंग लीए क्विशियान और मियाओ क्षेत्रों में मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, जिसके बाद इसमें शामिल टूरिस्ट और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बीजिंग। चीन में एक लोकल फेस्टिवल के दौरान असामाजिक तत्वों ने सरेआम लड़कियों के साथ दुराचार करते हुए उनके कपड़े फाड़ डाले। यह घटना चीन के हैनान आईलैंड की है,जहां गुरूवार को चीनी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए सैकड़ों युवक-युवतियां इकट्ठा हुए थे। जानकारी के अनुसार इस सेलिब्रेशन में मौजूद पुलिस ने बाद में बीच-बचाव करते हुए लड़कियों की आबरू बचाई और आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया।
चीनी मीडिया ने छापे फोटो
चीनी मीडिया के अनुसार चीनी वैलेंटाइन्स डे के साथ यहां एक लोकल फेस्टिवल भी सेलिब्रेट किया जा रहा था। इसमें महिलाएं और पुरूष एक साथ वॉटर स्पॉट पर मौजूद थे। इसी दौरान करीब 4-5 युवकों ने कई महिलाओं के कपड़े फाड़ डाले और उनके साथ यौनदुराचार की भी कोशिश की। शुक्रवार को प्रकाशित कई अखबारोंने इस घटना को फोटो सहित प्रमुखता से छापा है।
टूरिस्ट्स में दहशत का माहौल
जानकारी के अनुसार बाओटिंग लीए क्विशियान और मियाओ क्षेत्रों में मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, जिसके बाद इसमें शामिल टूरिस्ट और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
राजेन्द्र सिंह भिंयाड संघर्ष समिति के शिव ब्लोक अध्यक्ष नियुक्त
राजेन्द्र सिंह भिंयाड संघर्ष समिति के शिव ब्लोक अध्यक्ष नियुक्त
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति बाड़मेर के शिव ब्लोक अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह भिंयाड मातेश्वरी को संभाग उप पाटवी ने प्रदेश महामंत्री के निर्देशानुसार नियुक्त किया हें ,जिला पाटवी रिदमल सिंह दांता ने बताया की बाड़मेर में गत सालो से चलाये जा रहे राजस्थानी भाषा मान्यता अभियान में सक्रीय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह भिंयाड को प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार जोधपुर संभाग उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने शिव तहसील ब्लोक अध्यक्ष नियुक किया हें ,इन्होने बताया की भिंयाड संघर्ष समिति के सक्रीय सदस्य हें उन्होंने अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिससे प्रभावित होकर प्रदेश महामंत्री ने उन्हें ब्लोक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के निर्देश जारी किये थे ,उन्होंने बताया की भिंयाड को सात दिवस में ब्लोक कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश जारी किये हें ,
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति बाड़मेर के शिव ब्लोक अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह भिंयाड मातेश्वरी को संभाग उप पाटवी ने प्रदेश महामंत्री के निर्देशानुसार नियुक्त किया हें ,जिला पाटवी रिदमल सिंह दांता ने बताया की बाड़मेर में गत सालो से चलाये जा रहे राजस्थानी भाषा मान्यता अभियान में सक्रीय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह भिंयाड को प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार जोधपुर संभाग उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने शिव तहसील ब्लोक अध्यक्ष नियुक किया हें ,इन्होने बताया की भिंयाड संघर्ष समिति के सक्रीय सदस्य हें उन्होंने अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिससे प्रभावित होकर प्रदेश महामंत्री ने उन्हें ब्लोक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के निर्देश जारी किये थे ,उन्होंने बताया की भिंयाड को सात दिवस में ब्लोक कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश जारी किये हें ,
आरएसएस यानि राष्ट्रीय स्वच्छ शौचालयः दिग्विजय
चलती कार में किशोरी से दुष्कर्म
चलती कार में किशोरी से दुष्कर्म
नासिक। नासिक शहर में चलती कार में एक किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन लोगों ने बुधवार को चेतना नगर में 14 साल की कक्षा नौवीं की छात्रा को जबरन अपनी कार में खींच लिया और चलती कार में उससे रेप किया। उसके बाद उन्होंने किशोरी को वहीं छोड़ दिया जहां से उठाया था।
उन्होंने किशोरी को धमकाया कि वह इस घटना का जिक्र किसी से न करे। किशोरी ने गुरूवार को अपनी छोटी बहन को इस हादसे के बारे में बताया। उसके परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और फिर किशोरी का मेडिकल कराया गया। गुरूवार रात को इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
नासिक। नासिक शहर में चलती कार में एक किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन लोगों ने बुधवार को चेतना नगर में 14 साल की कक्षा नौवीं की छात्रा को जबरन अपनी कार में खींच लिया और चलती कार में उससे रेप किया। उसके बाद उन्होंने किशोरी को वहीं छोड़ दिया जहां से उठाया था।
उन्होंने किशोरी को धमकाया कि वह इस घटना का जिक्र किसी से न करे। किशोरी ने गुरूवार को अपनी छोटी बहन को इस हादसे के बारे में बताया। उसके परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और फिर किशोरी का मेडिकल कराया गया। गुरूवार रात को इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मां-बाप ने बेटी पर फेंका तेजाब
मां-बाप ने बेटी पर फेंका तेजाब
रेवाड़ी (हरियाणा)। अपने ही माता-पिता द्वारा तेजाब फेंके जाने से एक महिला के घायल होने का मामला सामने आया है। पिता लाल सिंह और मां नारायणी देवी ने अपने रिश्तदारों के साथ हेमलता (26) पर तेजाब फेंक दिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि हेमलता के परिचित प्रकाश (35) और उसकी पत्नी समूरा देवी (33) भी इस हमले में घायल हो गए। तीनों को स्थानीय ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
हेमलता के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसके माता-पिता व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लाल के अनुसार हेमलता का कुछ समय पहले प्रकाश ने अपहरण कर लिया था। फिर प्रकाश ने उसे अपने साथ ही रख लिया। वहीं हेमलता ने इसे गलत बताया तथा कहा कि वह गुड़गांव में रह रही थी तथा वहां एक स्कूल में पढ़ा रही थी।
रेवाड़ी (हरियाणा)। अपने ही माता-पिता द्वारा तेजाब फेंके जाने से एक महिला के घायल होने का मामला सामने आया है। पिता लाल सिंह और मां नारायणी देवी ने अपने रिश्तदारों के साथ हेमलता (26) पर तेजाब फेंक दिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि हेमलता के परिचित प्रकाश (35) और उसकी पत्नी समूरा देवी (33) भी इस हमले में घायल हो गए। तीनों को स्थानीय ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
हेमलता के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसके माता-पिता व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लाल के अनुसार हेमलता का कुछ समय पहले प्रकाश ने अपहरण कर लिया था। फिर प्रकाश ने उसे अपने साथ ही रख लिया। वहीं हेमलता ने इसे गलत बताया तथा कहा कि वह गुड़गांव में रह रही थी तथा वहां एक स्कूल में पढ़ा रही थी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)