शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

मुख्यमंत्री गहलोत आज बाडमेर आएगें



मुख्यमंत्री गहलोत आज बाडमेर आएगें

विभिन्न विकास कार्यो का  शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे





बाडमेर, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  गहलोत अपनी एक दिवसीय यात्रा पर भानिवार को बाडमेर आएगें। इस दौरान वे बाडमेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विकास कार्यो का िलान्यास एवं लोकार्पण कर जन सभा को सम्बोधित करेंगे।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सवेरे 9.30 बजे जयपुर से राजकीय वायुयान द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पर पहुंचेगे। इसके पचात 11.05 बजे वे उतरलाई से प्रस्थान कर 11.15 बजे सर्किट हाउस आएगें। जहां से 11.30 बजे प्रस्थान कर 11.35 बजे राश्ट्रीय राज मार्ग संख्या 15 से 112 लिंक सडक निर्माण कार्य का िलान्यास करेंगे। इसी प्रकार 11.55 बजे मुख्यमंत्री बाडमेर रोडवेज डिपो में बस स्टेण्ड का िलान्यास करेंगे।

डॉ. प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 आदार स्टेडियम प्रांगण में राजीव गांधी क्रीडा संकुल, म्यूजिकल फाउण्टेन, मेरिज गार्डन का लोकार्पण करेंगे तथा 12.30 बजे यहीं पर जन सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पचात मुख्यमंत्री दोपहर 1.35 बजे यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की प्रस्तावित बाडमेर यात्रा के सभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री 2.15 बजे आदार स्टेडियम से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पचात सर्किट हाउस से 3.45 बजे प्रस्थान कर 3.55 बजे उतरलाई पहुंचेगे। जहां से 4.00 बजे वे राजकीय वायुयान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें