शुक्रवार, 22 जून 2012

युवती को अगवा करने की कोशिश नाकाम

जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह फिल्मी स्टाइल में कार में सरकार कुछ युवकों ने एक युवती को सरेराह अगवा करने की कोशिश की। वह जैसे तैसे युवकों के चंगुल से छूटी और पास ही ट्रेफिक पुलिस कंट्रोलरूम जाकर शरण ली।ajmeri get 
हुआ यूं था कि सुबह करीब साढे सात बजे एक युवती नौकरी पर जाने के लिए अजमेरी गेट पर किसी का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक कार में सवार युवक उसके पास आए और अभद्रता करने लगे। कुछ देर बाद उन्होंने उसे खींच कर कार में डालने का प्रयास किया। जैसे तैसे वह उनके चंगुल से भागी और समीप ही पुलिस कंट्रोल रूम यादगार जाकर रूकी। इस सारी घटना को कई लोगों ने देखा लेकिन युवती को बचाने कोई नहीं आया। युवती को पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ जाते देख युवक कार में बैठकर भाग छूटे।

बाद में युवती ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तब पुलिस हरकत में आई और चारों तरफ नाकेबंदी कराई गई। लेकिन युवक हत्थे नहीं लगे। युवती जालूपुरा थाना इलाके की रहने वाली है।


डीसीपी महेन्द्र चौधरी ने बताया कि युवती ने जिस कार नंबर के बारे में पुलिस को बताया है, उस आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। शीघ्र ही आरोपी युवकों को पकड़ लिया जाएगा।

पाली में आग की लपटों से घिरा बैंक

पाली में आग की लपटों से घिरा बैंक

पाली। राजस्थान के पाली स्थित तखतगढ़ थाना इलाके में शुक्रवार सुबह आगजनी की एक घटना में एक निजी बैंक सहित 2 दुकानें जल कर राख हो गई। घटना थाना क्षेत्र कोसलाव गांव की है। आगजनी के बाद करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार आग के पीछे प्रथम दृष्टया बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट का होना दिखता है। जानकारी के अनुसार आगजनी में तीन दुकाने जल कर खाक हो गई। इनमें से एक में आदर्श कार्पोटिव बैंक की शाखा का संचालन होता है। दो अन्य दुकानों में कम्प्यूटर और मशीनरी वर्क किया जाता है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आगजनी की सूचना के बाद करीब 3 घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची। दरअसल, तखतगढ़ में दमकल नहीं होने से सुमेरपुर से मंगवाई गई। प्रारंभिक तौर पर आग से नुकसान का अंदाजा करीब 50 लाख रूपए तक लगाया गया है।

हुस्न के जाल में फंसा लड़कों को लूट रही हैं लुटेरी दुल्हनें



उदयपुर। लड़कों की शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं। इसका फायदा शादी के नाम से ठगी करने वाले गिरोह उठा रहे हैं।
 


इसके चलते शादी कर ठगी करने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें अपने लड़कों की शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे परिवार गिरोह की ठगी का शिकार बने हैं। पुलिस अफसर भी मानते हैं कि इस तरह के मामलों के पीछे लिंगानुपात में लड़कियों की कम होती संख्या है।



दयनीय स्थिति बताकर तय होती है राशि : रिश्ता तय होने से पहले ही लड़की पक्ष के लोग लड़का पक्ष के सामने अपनी बेहद दयनीय स्थिति बताते हैं। इसके बाद यह बात स्पष्ट की जाती है कि रिश्ता करने के लिए रुपए देने होंगे। राशि डेढ़ से दो लाख तय होती है। रुपए लेने के बाद ही शादी होती है।



निश्चित समुदाय हैं निशाने पर : इस प्रकार के गिरोह के निशाने पर इस समय निश्चित समुदाय निशाने पर हैं। गिरोह क्षेत्र के उन परिवारों को निशाना बनाते हैं, जहां पर अधिक उम्र के ऐसे लड़के हों, जिनकी शादी नहीं हुई हो। लड़की की तलाश में लगे परिवार रिश्ता आते ही शादी के लिए तैयार हो जाते हैं।



॥ ऐसे मामलों में पीड़ित मामला दर्ज कराएं। आरोपियों की पकड़ के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। हरिप्रसाद शर्मा, एसपी, उदयपुर।



मार्च में कांकरोली निवासी नरेन्द्र डागलिया के बेटे राकेश की इंदौर की निधि नाम की लड़की से शादी हुई। तय बात के अनुसार शादी से पहले लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को डेढ़ लाख रुपए दिए। शादी होने के दस दिनों तक विभिन्न रस्मों के बहाने गई लड़की फिर वापस नहीं आई।



अप्रैल में सायरा निवासी मोहन लाल के बेटे नरेश जैन की इंदौर निवासी लड़की से शादी हुई। लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष से खुद की दयनीय स्थिति बताकर डेढ़ से दो लाख रुपए देने को कहा। रुपए लेने के बाद शादी हुई। लड़की 15 दिन रही और फिर पीहर जाने के बहाने गई और वापस नहीं आई।



मई में गोगुंदा निवासी वेणीराम के बेटे प्रकाश के साथ इंदौर निवासी लड़की आरती का विवाह हुआ। लड़की पक्ष ने लड़का पक्ष से दो लाख की मांग की। एक लाख अस्सी हजार देने के बाद शादी हुई। एक सप्ताह के बाद आरती किसी बहाने से घर से गई और फिर वापस नहीं आई।

सिडनी में खोले जाएंगे लग्जरी वेश्यालय, कई सुविधाओं से होंगे लैस



सिडनी में सेक्स व्यापार को एक नया आयाम दिए जाने की कोशिशें जोरों पर हैं। जल्द ही यहां 12 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च करके लग्जरी वेश्यालय खोले जाने की योजना है।
सिडनी में खोले जाएंगे लग्जरी वेश्यालय, कई सुविधाओं से होंगे लैस 


सिडनी सिटी सेंटर में सिडनी यूनिवर्सिटी के अपोजिट स्थित ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े वेश्यालय स्टीलेटो को अधिक आकर्षक बनाए जाने पर काम शुरू हो गया है। इसमें कमरों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 किए जाएंगे, जिन्हें लग्जरी रूप भी दिया जाएगा। साथ ही यहां ऐसा व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे इन कमरों की ग्रुप बुकिंग भी की जा सके।

इसमें अलग-अलग रेंज के सूट्स भी होंगे, जिनमें कई बेड्स, पूल टेबल्स और वेटिंग रूम भी होंगे।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में वेश्यावृत्ति को कानूनी दर्जा प्राप्त है और ऑस्ट्रेलियाई राज्य सरकार द्वारा इसे संचालित किया जाता है।

जैसलमेर अपराध समाचार ...22.06.2012


अवैध डोडा पोस्त रखने का आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर। पुलिस ने अवैध रूप से डोडा पोस्ट रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इत्तला मिली थी कि सांकड़ा हल्का क्षेत्र में मुखबिर के जरिए इतला मिली की एक व्यक्ति के पास अवैध डोडा पोस्त भारी मात्रा में रखी हुई है। सूचना मिलने पर सांकड़ा थानाधिकारी सुमेरçंसंह मय जाब्ते ने सांकड़ा पहुंचकर तलाशी ली तो गुलाबçंसह निवासी सांकडा के कब्जे से सात किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

धूम्रपान सामग्री बेचते तीन गिरफ्तार

जैसलमेर। जिले में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध पुलिस की ओर से इन दिनो कार्रवाई की जा रही है। फलसूंड मे एक और रामगढ़ पुलिस थाना में दो दुकानदारो को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को फलसूंड थानाधिकारी कमलकिशोर मय जाब्ते ने भुर्जगढ़ में राजकीय विद्यालय के समीप तेजçंसह निवासी भुर्जगढ़ को धूम्रपान सामग्री बेचते पाए जाने पर धूम्रपान अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह रामगढ़ पुलिस थाना हल्का क्षेत्र में सहायक उप निरीक्षक हेमçंसंह मय जाब्ता की ओर से रामगढ़ से सरकारी स्कूल के पास 100 मीटर की परिधि में धूम्रपान सामग्री बेचने के आरोप मे शेराराम निवासी रामगढ और कोजे खां निवासी रामगढ़ को धूम्रपान अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।

रिश्वत के आरोप में आईपीएस गिरफ्तार

रिश्वत के आरोप में आईपीएस गिरफ्तार
 

अजमेर। मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी के एक एजेंट से एक लाख रूपए की रिश्वत वसूलने के आरोप में एसीबी ने गुरूवार दोपहर एएसपी (उत्तर) अजय सिंह और सहायक उप निरीक्षक प्रेमसिंह खंगारोत को गिरफ्तार कर लिया। अजय प्रदेश के पहले ऎसे प्रशिक्षु आईपीएस हैं, जो घूस मामले में पकडे गए हैं।


एसीबी ने जाल बिछाकर प्रेम सिंह को रामगंज थाने में एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा जबकि 2009 बैच के आईपीएस अजय सिंह को नाकाबंदी करके जयपुर के निकट कानोता थाने के सामने पकड़ा गया। उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब की दो पेटी भी बरामद की गई हैं। आईपीएस को एसीबी पूछताछ के लिए अजमेर ले गई। एएसआई के कब्जे से एक लैपटॉप और कार बरामद की गई है। उधर, अवैध रूप से मिली शराब के मामले में कानोता पुलिस ने आईपीएस के साथ कार में बैठे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

थाने में पकड़ा गया एएसआई


ब्यूरो के महानिरीक्षक उमेश मिश्र ने बताया कि आईपीएस अजय सिंह और एएसआई प्रेम सिंह ने मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी "मार्स बिल्ड होम डवलपर्स" के एजेन्ट बिलाड़ा (जोधपुर) निवासी भवानी सिंह विश्नोई को उपहार में मिली कार के मामले में पिछले दिनों दबाव बनाना शुरू किया। मामले में उसे गिरफ्तारी से बचाने के लिए दो लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई।

विश्नोई ने इसकी शिकायत एसीबी से की। सत्यापन के दौरान सौदा एक लाख रूपए में तय हो गया। प्रेम सिंह ने विश्नोई को रकम लेकर रामगंज थाने बुलाया। एएसआई के रिश्वत हाथ में लेते ही एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के नेतृत्व वाली टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। एएसआई ने एएसपी अजय सिंह के आदेश पर पैसे लेना कबूला। इस बीच अजय सिंह छुट्टी लेकर जयपुर रवाना हो गए।

नाकाबंदी में आईपीएस को दबोचा


एएसपी अजय सिंह की धरपकड़ के लिए एसीबी ने अजमेर से जयपुर और भरतपुर तक हर रास्ते पर नाकाबंदी लगाकर तलाश की। एएसआई ने उनके एक निजी कार में रवाना होने की जानकारी दी। एसीबी की टीम ने अजय सिंह को कानोता थाने के सामने रूकवा लिया। टीम ने उनकी कार से अंग्रेजी शराब की दो पेटी भी बरामद की। कार में मिले अजय व उनके एडवोकेट भाई हेमंत सिंह से थाने में पूछताछ की गई। उनके पास शराब के अलावा 47 हजार की नकदी भी मिली। बस्सी संवाददाता के अनुसार कानोता थाना पुलिस ने अवैध शराब का मामला दर्ज कर अजय के भाई को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसीपी टीम अजय को लेकर अजमेर रवाना हो गई।

यह है मामला


पीडित भवानीसिंह विश्नोई ने जयपुर एसीबी को शिकायत दी कि 5 जनवरी 2012 को क्रिश्चियन गंज थाने में नसीराबाद न्यारां निवासी कमलेश ने एमबीडी कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अनुसंधान अधिकारी एएसपी अजय सिंह ने एएसआई प्रेमसिंह के जरिए इस मामले में उससे दो लाख रूपए की रिश्वत मांगी। उसने बताया कि वह कम्पनी में डाउन लाइन में प्रायोजक था। इसके बदले वर्ष 2009 में एमबीडी के संचालक मंडल ने उसे उपहार में एक कार दी।

उसने वर्ष 2010 में वह कार बेच दी। मामला दर्ज होने के बाद एएसपी अजय सिंह ने अपने रीडर एएसआई प्रेमसिंह के जरिए उस पर कार बरामदगी का दबाव बनाया। कार के बदले दो लाख रूपए की मांग की गई। दो लाख की बड़ी रकम के बदले 1.5 लाख रूपए में प्रेमसिंह से सौदा तय हुआ।

ठिकानों की तलाशी

अजय सिंह को पकड़ने के साथ ही टीम ने कामां (भरतपुर) स्थित उनके पैतृक निवासी की भी तलाशी ली। श्याम नगर स्थित फ्लैट की तलाशी लेने पहंुची पुलिस को वहां ताला मिला। अजमेर पहंुचने के बाद अजय सिंह की मौजूदगी में लोहाखान स्थित उनके आवास की तलाशी ली गई।

सेक्स पावर बढ़ाता है कीड़ा,कीमत 7 लाख

सेक्स पावर बढ़ाता है कीड़ा,कीमत 7 लाख


देहरादून। साधारण सा दिखने वाला एक कीड़ा इन दिनों 7 से 8 लाख रूपए तक बिक रहा है। बद्रीनाथ से जोशीमठ के रास्ते में मिलने वाले इस कीड़े के बेशकीमती होने के पीछे इसकी यौन शक्ति बढ़ाने की अjुत क्षमता है।

तस्करों की निगाह में उत्तराखंड के वन्य जीवों के अंगों के साथ ही यह कीड़े की इंटरनेशनल मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। चमोली जिले के जोशीमठ, दशोली और घाट क्षेत्रों के बुग्याली हिस्सों में कीड़ा जड़ी यानी कीड़े के मरने से बनने वाली जड़ी के ऊंचे दाम मिलने से यहां इनका जमकर दोहन हो रहा है। अब तस्करों की निगाह इसके जिंदा कीड़े पर लग गई है। तस्कर एक कीड़े के सात लाख रूपये तक देने को तैयार हैं।

कीड़े ढूंढ़ की पेशकश
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक दशोली प्रखंड के बुग्याली क्षेत्रों में कीड़ा जड़ी तलाशने वाले ग्रामीणों के आगे एक तस्कर ने जिंदा कीड़ों को ढूंढ निकालने पर ऊंचे दामों की पेशकश की है। बताते हैं कि आइस बॉक्स में रखकर जिंदा कीड़ों को चीन सहित अन्य देशों में ले जाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चमोली जनपद में जोशीमठ, कानीति और माणा घाटी, तपोवन, करछौं, उर्गम पाणा, ईराणी, झींझी, घुनी, रामणी, देवाल, वाण, कनौल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यह कीड़ा मिलता है। स्थानीय ग्रामीण मई और जून में इन स्थानों में बाकायदा कैंप लगाकर कीड़ा जड़ी खोजते हैं। कीड़ा-जड़ी का वानस्पतिक नाम यारसागंबू है।

ऎसे बढ़ाता सेक्स पावर
साल के ज्यादातर दिनों में बर्फ से ढके क्षेत्रों में तीन से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर एक भूमिगत कीड़ा पनपता है। गर्मियों में इन क्षेत्रों में जब बर्फ पिघलती है तो यह कीड़ा मर जाता है और इसके लार्वा से एक जड़ी बनती है। यह जड़ी करीब डेढ़ माह तक जमीन के बाहर सूखी जड़ की तरह दिखती है।

भाई को गोली मारकर खुद ने की आत्महत्या


भाई को गोली मारकर खुद ने की आत्महत्या

आहोर  निकटवर्ती मालगढ़ गांव में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी तथा बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक बरामद कर जांच शुरू की।

नोसरा पुलिस थाने के एएसआई पोकरराम ने बताया कि मालगढ़ गांव निवासी मादाराम पुत्र जुहाराराम बागरी (३६) ने रिर्पोट देकर बताया कि बुधवार की देर रात उसके भाई सुखाराम (३०) व छोटे भाई ढलाराम के बीच कुछ कहासुनी हो गई। जिस पर ढलाराम ने सुखाराम पर गोलियां चली दी। जिससे उसकी मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचने लगे तो पकड़े जाने के डर से उसने खुद पर भी गोली चला ली, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद नोसरा थाने से पोकरराम और हैड कांस्टेेबल अखाराम मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से बंदूक बरामद कर ली। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

जिस भी शहर में जाती हैं ये मैडम, अपराधी बांध लेते है बोरिया-बिस्तर

  जिस भी शहर में जाती हैं ये मैडम, अपराधी बांध लेते है बोरिया-बिस्तर 

अंबाला.एक महीने पहले कुरुक्षेत्र एसपी रहीं पारुल कुश जैन को पंचकूला का नया डीसीपी (डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ऑफ पुलिस) बनाया गया है।पारुल कुश जैन तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में से एक हैं और अपराधी उनके नाम से ही खौफ खाते है। ये ऐसे राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो पर भ्रूण हत्या और लिंग अनुपात में कमी जैसे कई मामलों के लिए बदनाम है।एक ऐसे राज्य में यहां क्राइम का स्तर सबसे ज्यादा है और हत्या, लूट, डकैती, रेप, छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैं। इनमें से सबसे ज्यादा महिलाओं को इसकी कीमत चुकानी पड़ती हैं। ऐसे राज्य में पारुल कुश जैन जैसी महिला पुलिस अधिकारी दूसरी लड़कियों के लिए नजीर बन सकती हैं।2004 बैच की आईपीएस अधिकारी रहीं पारुल कुश जैन पंजाब यूनीवर्सिटी से वनस्पति विज्ञान में मास्टर किया। देश के लिए कुछ करने का जज्बा उन्हें पुलिस की नौकरी में खींच लाया। उनका कहना है कि लोगों की समस्याओं का तुरंत निबटान उनकी पहली कोशिश होती है। पहले वो समस्या की जड़ तक जाना चाहती है। किसी भी काम को करने के लिए वह को-ओर्डिनेशन को अहमियत देती हैं। पिछले साल उन्होंने कुरुक्षेत्र में एसपी पद पर रहते हुए एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था।कुरुक्षेत्र आने से पहले वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में एएसपी पद पर रह चुकी हैं। उनके बाद फरीदाबाद में डीसीपी (सेंट्रल) पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।

महंगाई के विरोध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

 

जयपुर। भ्रष्टाचार और मंहगाई के विरोध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय से रैली निकाली और सिविल लाइंस फाटक पर गिरफ्तारियां दी। गिरफ्तारी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल में बनाए गए प्रतीकात्मक जेल में छोड़ा।


राज्य के विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियां दे रहे हैं। वहीं, जयपुर में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। राज्य के विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में अपनी गिरफ्तारियां दे रहे हैं।



जयपुर में भाजपा कार्यकर्ता सुबह प्रदेश कार्यालय और बड़ी चौपड़ पर इकट्ठा हुए। यहां पर उन्होंने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।



भारतीय जनता पार्टी के जन संघर्ष अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता सिविल लाइन फाटक पर धारा 144 तोड़ कर गिरफ्तारी देने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे झालावाड़ में मंगलपुरा चौराहे पर गिरफ्तारी देंगी। पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी और महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन में पार्टी ने प्रदेश से एक लाख और राजधानी से दस हजार लोगों के गिरफ्तारी का लक्ष्य रखा है।



प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि राजधानी में भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश सहप्रभारी किरीट सोमैया, सदन के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी, विधायक कालीचरण सराफ सहित अन्य विधायक, शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव व पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देंगे। पार्टी ने साफ किया कि यदि सरकार ने गिरफ्तारी के बाद बिना रजिस्ट्रेशन के दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को छोड़ा, तो वे बसों से नहीं उतरेंगे और अगर उतार दिये गए तो वहीं जाम लगा देंगे। जानकारी के मुताबिक, जयपुर शहर के भाजपाई कार्यकर्ता और पदाघिकारी प्रदेश कार्यालय में जमा हो रहे हैं और जयपुर देहात के नेता व कार्यकर्ता स्टेच्यू सर्कल पर जमा होकर मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना होंगे।



गौरतलब है कि गुरुवार को भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि जन संघर्ष अभियान के आखिरी दिन सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता महंगाई को लेकर गिरफ्तारियां देंगे। अरुण चतुर्वेदी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को किसी अन्य जगह ले जाकर ना छोडें।

करंट लगने से एक की मौत


करंट लगने से एक की मौत
हीरा की ढाणी बायतु डिस्कॉम क्षेत्र के परेऊ पंचायत में गुरुवार शाम सात बजे एक व्यक्ति की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गिड़ा थाना के कार्यकारी थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि परेऊ में बीएसएनएल टॉवर के पास बिजली की 11केवी लाइन के तार से छू जाने पर जगराम की ढाणी निवासी पेमाराम (40) पुत्र हीरा राम जाट बुरी तरह से झुलस कर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर उसने दम तोड़ दिया।पेमाराम खंडे उतारने के लिए गाड़ी पर चढ़ा था। इस बीच 11 केवी लाइन से उसका शरीर छूने से करंट लगने के साथ वह नीचे गिर गया। इस घटना में उसे गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने गिड़ा पुलिस एवं डिस्कॉम बायतु के अधिकारियों को दी। सरपंच परबत सिंह ने बताया कि दो साल पूर्व भी इसी लाइन से एक जने की मौत एवं एक जना करंट लगने से झुलस गया था। बायतु डिस्कॉम के जेईएन शिव पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

टूरिज्म को लगे पंख, किराड़ू में बनेगी आर्ट गैलेरी

टूरिज्म को लगे पंख, किराड़ू में बनेगी आर्ट गैलेरी

बाड़मेर पर्यटन को लेकर बाड़मेर में विपुल संभावनाएं होने के बावजूद अब तक इस क्षेत्र में कोई ठोस योजना अमली जामा नहीं पहन सकी है। कुछ माह पहले भारतीय पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ललित के पंवार ने बाड़मेर में पर्यटन के विकास को लेकर प्रशासन व जन प्रतिनिधियों को योजना बनाने की बात कही थी। गुरूवार को कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णय लिए गए। उन्होंने जिले के पर्यटन स्थलों का विकास कर इन्हें मूलभूत सुविधाओं से जोडऩे को कहा, ताकि जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने पर्यटन समिति में दो सदस्यों के मनोनयन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। डॉ.प्रधान ने किराड़ू, महाबार के रेतीले टीबे तथा हस्तशिल्प का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जा सकता है। इसके लिए संभावनाएं तलाश करने के लिए पर्यटन विभाग को एक प्रोजेक्ट बनाने को कहा। बनेगी आर्ट गैलेरी-अब से पहले किराड़ू मंदिर उपेक्षित अवस्था में रहा है। ऐतिहासिक पाषाण कला के कई पत्थर संरक्षण के अभाव में क्षतिग्रस्त होने के साथ उनका अस्तित्व खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका था। कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने बैठक में निर्णय लेते हुए कहा कि 12वीं शताब्दी के ऐतिहासिक महत्व के किराड़ू में एक आर्ट गैलेरी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें वहां से मिली ऐतिहासिक महत्व की मूर्तियों तथा अन्य सामग्री को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि किराड़ू जाने वाले पर्यटक वहां की प्राचीन कला एवं संस्कृति से रूबरू हो सकें।

कलेक्टर ने आर्ट गैलेरी के निर्माण के प्रस्ताव में सभी जरूरी प्रावधानों को शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार -प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि जैसलमेर आने वाले पर्यटक बाड़मेर की तरफ आकर्षित हो सकें। उन्होंने किराड़ू में खाली जगह को विकसित करने तथा वहां पर हरियाली, दूब एवं गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए।

टूरिज्म साइट डवलप करने के निर्देश: कलेक्टर ने बाड़मेर में तीन-चार पर्यटन स्थलों का विकास करने की योजना बनाने को कहा ताकि पर्यटक यहां तीन-चार दिन का पैकेज बनाकर ठहराव कर सके। इसके लिए उन्होंने महाबार, शिल्पग्राम तथा किराड़ू के अलावा एक दो अन्य टूरिज्म साइटें विकसित करने को कहा। साथ ही बाड़मेर जिले के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए।

अमेजिंग वाटर पार्क बने तो चार चांद लगे

महाबार के धोरों के बीच जोधपुर,उदयपुर व जयपुर तथा अजमेर की तर्ज पर अमेजिंग वाटर पार्क बनने से टूरिज्म में एक नए इतिहास का सूत्रपात होगा। चारों ओर रेत के ऊंचे टीबों के बीच बने वाटर पार्क में सैलानी एक नए अनुभव का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इसी क्षेत्र में सिटी पार्क व फूड कोर्ट का निर्माण होने से लोकल फेमिली के साथ-साथ डिफेंस पर्सन व तेल कंपनियों की फेमिली भी इस थीम का आनंद ले सकती है।

बाड़मेर में तीन सोनोग्राफी लाइसेंस निरस्त

बाड़मेर में तीन सोनोग्राफी लाइसेंस निरस्त


बाड़मेर शहर में तीन सोनोग्राफी मशीनों को प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस देने के बाद उनके लाइसेंस रद्द कर दिए हैं ! पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत ने बताया कि जिले के तीन सोनोग्राफी सेंटरों के पंजीकरण निरस्त किए गए हैं। जिनमें डीके रामावत, डीएचटी हॉस्पीटल व नेत्र ज्योति हॉस्पीटल भामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों सेंटर संचालकों को पूर्व में भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सलाहकार समिति की बैठक में हुए निर्णय के बाद तीनों सेंटरों के पंजीकरण निरस्त कर दिए गए। इसके बाद तीनों ही सेंटर सोनोग्राफी नहीं कर पाएंगे। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने आमजन से सहयोग लेने की बात करते हुए कहा कि यदि आमजन कन्या भू्रण हत्या के मामले में सतर्कता बरतते हुए अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों की सूचना पशासन को दे तो निचत ही जिले में एक सराहनीय पहल होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभागीय वेबसाइट हमारी बेटी डॉट कॉम पर िकायत की जा सकती है। ज्ञातव्य हैं कि आमिर खान के सत्यमेव जयते में राजस्थान में कन्या भ्रूण हत्या होने के मामले को गंभीरता से उठाये जाने के बाद बाड़मेर जिला प्रशासन लगातार सोनोग्राफी मशीनों कि जांच करवा रहा था और उसके बाद यह कर्य्वाहो अमल में लाई गई हैं !

गुरुवार, 21 जून 2012

वाहन चोरी का आरोपी डूडी गिरफ्तार

वाहन चोरी का आरोपी डूडी गिरफ्तार 

 बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने आज सुबह नाकाबंदी कर वाहन चोरी के आरोपी जसराज दूदुई को गिरफ्तार किया पुलिस सूत्रों ने बताया की जिले में वाहन चोरी के कई मामलो में वांछित जसराज डूडी निवासी जालिपा को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया सदर थाब्ने में उससे पूछताछ चल रही हें 

भंवरी काण्ड ..कैलाश को भागने का संदिग्ध आरोपी हिरासत में पीछा कर पकड़ा

भंवरी काण्ड ..कैलाश को भागने का संदिग्ध  आरोपी हिरासत में पीछा कर पकड़ा

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को प्रातः साधे दस बजे पुलिस को सूचना मिली की भंवरी काण्ड के आरोपी कैलाश जाखड को उच्च न्यायलय से फायरिंग कर भागने का एक आरोपी बाड़मेर नमे घूम रहा हें .जिस पर बाड़मेर शहर और सद्फर पुलिस ने शहत्र की नाकाबंदी कर आरोपी को घेरने का प्रयास किया जिस पर आरोपी को भनक लगने पर स्कॉर्पियो गादीद से गाडी तेज़ गाती में चलाकर भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी और उस वाहन का पीछा कर नेहरु नगर क्रोस्सिंग के पास से उसे घेर कर हिरासत में लिया अभी संदिग्ध आरोपी को सदर थाने  ले जाया गया हें जहां उससे पूछ ताछ की जा रही हें इधर सदर थाणे के थाना अधिकारी कैलाश  मीणा ने बताया की आरोपी संदिग्ध हें उससे पूछताछ की जा रही हें .कैलाश जाखड को भगाने में उसकी भूमिका हें या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हें .पूछताछ के बाद ही पता लगेगा .बहरहाल आरोपी को गिराग्फ्तार करने में पुलिस को एक बारगी पसीना आ गया शहर में तेजगति से वाहन का पुलिस को पीछ करते देख लोगो की भारी भीड़ किसान छात्रावास से तिलक बस स्टैंड तक इलात्था हो गयी .समाचार लिखे जाने तक संदिग्ध आरोपी से सदर थाणे में पूछताछ चल रही थी