शुक्रवार, 22 जून 2012

पाली में आग की लपटों से घिरा बैंक

पाली में आग की लपटों से घिरा बैंक

पाली। राजस्थान के पाली स्थित तखतगढ़ थाना इलाके में शुक्रवार सुबह आगजनी की एक घटना में एक निजी बैंक सहित 2 दुकानें जल कर राख हो गई। घटना थाना क्षेत्र कोसलाव गांव की है। आगजनी के बाद करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार आग के पीछे प्रथम दृष्टया बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट का होना दिखता है। जानकारी के अनुसार आगजनी में तीन दुकाने जल कर खाक हो गई। इनमें से एक में आदर्श कार्पोटिव बैंक की शाखा का संचालन होता है। दो अन्य दुकानों में कम्प्यूटर और मशीनरी वर्क किया जाता है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आगजनी की सूचना के बाद करीब 3 घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची। दरअसल, तखतगढ़ में दमकल नहीं होने से सुमेरपुर से मंगवाई गई। प्रारंभिक तौर पर आग से नुकसान का अंदाजा करीब 50 लाख रूपए तक लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें