सोमवार, 18 जून 2012

बनारस की फिजा के दीवाने थे गालिब!

मिर्जा हबीब बेग पारस गालिब के बनारस प्रेम पर आधारित 61 शेरों की एक एग्जीबिशन 18 से 20 जून तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित होने वाले मिर्जा गालिब समारोह के दौरान लगाएंगे। इन शेरों का उन्होंने हिंदी रूपांतरण भी किया है, इस एग्जीबिशन में लोगों को समझाने के लिए हिंदी रूपांतरण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। 
गालिब के शौक भी एक से बढ़कर एक थे। बनारस शहर को भी गालिब की दीवानगी का सौभाग्य मिला। उन दिनों जब यातायात के संसाधन नहीं थे ऐसे में गालिब घोड़ागाड़ी पर महीनों की यात्रा करके बनारस पहुंचे। उन्हें बनारस का जनजीवन, यहां की आब-ओ-हवा और यहां की प्राकृतिक छटा इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस पर साठ से अधिक शेर लिख डाले।

जयपुर में गालिब के साहित्य का अकूत भंडार सहेजने वाले शायर मिर्जा हबीब बेग पारस ने गालिब के बनारस प्रेम पर लिखे 61 शेर जुटाकर उन्हें फिर से ड्राइंग शीट पर लिखकर जीवंत किया है। ये शेर उर्दू की खत-ए-शिकस्ता शैली में लिखे गए हैं। मिर्जा बताते हैं कि उर्दू की यह शैली अब लुप्त हो गई है हिंदुस्तान में इसको लिखने और पढ़ने वाले चार-पांच लोग ही रह गए हैं।

उन्होंने इस शैली को लिखने और पढ़ने की बरसों पहले ट्रेनिंग ली थी और उसके बाद से वे निरंतर गालिब के साहित्य पर शोध करते रहते हैं। उनके पास उर्दू अदब की बीस हजार से अधिक पुस्तकों का संकलन है।

चार शैलियां हैं उर्दू भाषा की

उन्होंने बताया कि उर्दू को लिखने और पढ़ने की चार शैलियां हैं। गालिब खत-ए-शिकस्ता शैली में लिखते थे। यह शैली राजा-महाराजाओं के शासन काल में शाही फरमान जारी करने में काम में ली जाती थी। रियासत काल की समाप्ति के साथ ही यह शैली भी लुप्त हो गई। वर्तमान में उर्दू की नस्तलीक शैली प्रचलन में है। इसके अलावा सुल्स और खत-ए-बहार शैली भी हिंदुस्तान से लुप्त हो गई है।

एक बानगी गालिब के बनारस प्रेम की

गालिब ने लिखा बनारस शंख फूंकने वालों की इबादत गाह है और मेरा यकीन है ये हिंदुस्तान का काबा है। यहां के बुतों यानी हसीनों का बदन शौला-ए-तूर से बना हुआ है, हर पैकर सर से पांव तक चश्मे बद्दूर यानी खुदा का नूर है। सुबहान अल्लाह चश्मे बद्दूर बनारस मसरतों की जन्नत और बहीशत का शबाब यानी पूरा फिरदौस है।

राष्‍ट्रपति चुनाव : तृणमूल कांग्रेस के सभी मंत्री इस्‍तीफा देने के लिए तैयार


 
नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस और केंद्र सरकार की दूरियां काफी अधिक बढ़ गई हैं। तृणमूल कांग्रेस ने साफ किया है कि राष्‍ट्रपति के पद के लिए उनके उम्‍मीदवार पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ही हैं और वो ही रहेंगे।


तृणमूल कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सुदीप बंदोपध्‍याय ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि अभी तक किसी भी मंत्री ने केंद्र सरकार से इस्‍तीफा नहीं दिया है लेकिन यदि जरूरी हुआ तो यह कदम भी उठाया जा सकता है। सुदीप ने कहा कि सभी मंत्री इस्‍तीफे के लिए तैयार हैं।

दूसरी ओर, देश के नए राष्ट्रपति की उम्‍मीदवारी को लेकर भाजपा जोर का झटका धीरे से लगा है। एक ओर, जहां भाजपा सांसद मेनका गांधी प्रणब के समर्थन में उतर गई हैं तो दूसरी ओर, शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे भी प्रणब के समर्थन में सामने आ सकते हैं।

यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को शिवसेना का समर्थन हासिल करने के लिए फोन करके बाल ठाकरे से बात की। माना जा रहा है कि मंगलवार को ठाकरे शिवसेना की वर्षगांठ पर किसी को समर्थन देने की घोषणा कर सकते हैं। शिवसेना भवन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति का चुनाव लडऩे के इच्छुक वरिष्ठ राकांपा नेता पी.ए. संगमा ने शिवसेना प्रमुख ठाकरे से मुलाकात का समय मांगा था। पर उन्हें मिलने का वक्त नहीं दिया गया। ठाकरे द्वारा संगमा को मुलाकात का वक्त न दिये जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि शिवसेना प्रणब मुखर्जी को समर्थन देगी। शिवसेना की ओर से ठाकरे और मुखर्जी के बीच हुई बातचीत का अधिकृत ब्यौरा तो नहीं दिया गया है, परंतु इतना जरूर बताया जा रहा है कि मुखर्जी ने ठाकरे को फोन करके समर्थन देने की अपील की है। वहीं, देश के नए राष्‍ट्रपति को लेकर भाजपा सांसद और गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी ने कहा है कि राष्‍ट्रपति का चयन आम सहमति से होना चाहिए। प्रणब मुखर्जी से मिलने के बाद मेनका गांधी ने कहा कि प्रणब अच्‍छे उम्‍मीदवार हैं।दूसरी ओर, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने सोमवार को साफ कर दिया कि वह राष्‍ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। कलाम को चुनाव में उतरने के लिए बीजेपी के नेताओं ने खूब मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने कलाम से फोन पर बात की लेकिन कलाम नहीं माने। आडवाणी के सलाहकार रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने भी कलाम से दो बार मुलाकात की। लेकिन कलाम के करीबियों ने उन्‍हें सलाह दी कि उनके पक्ष में चुनाव जीतने के लिए जरूरी वोट नहीं हैं, ऐसे में चुनाव से दूर रहना ही बेहतर होगा। कलाम ने बयान जारी कर चुनाव नहीं लड़ने का अपना इरादा जाहिर किया।

कचहरी से बाड़मेर से सरकारी समाचार

कचहरी से बाड़मेर से सरकारी समाचार 

जनजाति के लोगों को आगे लाने के लिए सार्थक पहल करे चौधरी

बाड़मेर, 18 जून। क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी ने जिले के अनुसूचित जनजाति के लोगों को विकास की मुख्य धारा मे भामिल करने के लिए सार्थक पहल करने के निर्दो दिए। वह सोमवार को कलेक्टेट कार्यालय में जिले में चल रही अनुसूचित जनजाति के विकास हेतु कार्य योजना पर समीक्षा कर रहें थें।
इस अवसर पर चौधरी ने सर्वप्रथम जिले में व्यापक सर्वे कर अनुसूचित जनजाति के चिन्हीकरण के निर्दो दिए तथा जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों की पहचान करने तथा उनके जनाकांकीय आकड़े एकत्र करने को कहा ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होनें विभिन्न योजनाओं में जनजाति के लोगों के लाभों के बारे में विचारविमार करना। साथ ही बाड़मेर जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए पिछले तीन वशोर में संचालित होने वाली योजनाओं की जानकारी ली।
सांसद ने जिले में निवास कर रहे भील वर्ग की स्थिति का विस्तृत सर्वे कराने एवं इस वर्ग की आवयकता के अनुरूप योजना बनाने की कार्यवाही करने को कहा। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार की जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं का लाभ अनुसूचित जनजाति वर्ग का नहीं मिलने पर चर्चा की।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने योजनाओं के बारे मे बताया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका समेंत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
राजीव गांधी सेवा केन्द्र िक्षित लोगों के लिए बहुत ही अधिक उपयोगी खान
बाडमेर, 18 जून। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत इन्द्रोई का लोकार्पण अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं वल्फ राज्य मंत्री अमीन खान के मुख्य अतिथ्य एवं सांसद हरीा चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वक्फ मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र की महत्ता से अवगत करवाया एवं महात्मा गांधी राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी से लोगों के जीवन स्तर में आए सुधार को केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए इसे और अधिक सक्रिय एवं क्रियाील बनाने की महत्ता को स्पश्ट किया। मुख्य अतिथि एवं राज्य मंत्री अमीन खां ने िक्षा पर बल देते हुये कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र िक्षित लोगों के लिए बहुत ही अधिक उपयोगी है। वर्तमान में अल्पसंख्यक वर्ग एवं अनुसूचित जाति एवं जन जाति के लोग पाई के प्रति रूझान रख रहे हैं। दो, राज्य एवं जिले के विकास में पे लिखे लोगों की ही सहभागिता रहती है। वर्तमान में सरकार द्वारा गरीब एवं कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए नि:ाुल्क दवाईयों का वितरण, जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना जैसी महत्वकाांी योजनाओं के साथ लागू किया गया है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सांसद हरीा चौधरी ने समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ मिलजुल कर लेने की बात पर बल दिया। जिले में पानी के भयंकर संकट से उभरने के लिए राज्य सरकार एक तिहाई बजट स्वीकृत जिले को राहत दी हैं। सांसद ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से वर्तमान में जिला हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।
समारोह की विश्ट अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर, श्रीमती धाईदेवी प्रधान पंचायत समिति बाड़मेर, मेताबसिंह उज्जवल उपखण्ड अधिकारी, आईदानसिंह सोलंकी विकास अधिकारी, उपस्थित थे।
3-
जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा
बाड़मेर, 18 जून। जिले में जिला परिशद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्दो दिए। उन्होंने योजनाओं में स्वीकृत कार्यो तथा पूर्ण कार्यो की व्यापक चर्चा की तथा बकाया सी सी व यूसी तुरन्त जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो को पुरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वीकृत पैसे का सदुपयोग होना चाहिए तथा स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंध्िोत ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विवादित कार्यो के स्थान पर अन्य कार्य स्वीकृत कर उन्हे पूर्ण किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को हरित राजस्थान के स्वीकृत कार्य शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही एमआईएस फीडिग का कार्य भाीध्र पूर्ण करने को कहा।
बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल, उपवन संरक्षक बी ़आर ़भादू, वरिश्ठ लेखाधिकारी सांवरमल समेत विकास अधिकारी तथा संबंध्िोत अधिकारी उपस्थित थे।
0-
ग्राम सचिवालय व्यवस्था के प्रभावी कि्रयान्वयन के निर्दो
बाडमेर, 18 जून। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम सचिवालय व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होने पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय व्यवस्था के प्रभावी कि्रयान्वयन के निर्दो दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सचिवालय मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है तथा इसे मंत्रिमण्डल ने अनुमोदन किया है इसलिए इसे प्र्रभावी बनाने के पूरे प्रयास किए जाए। उन्होने कहा कि ग्राम सचिवालय में कार्मिकों की उपस्थिति सुनिचत करवाई जाए तथा ग्राम सचिवालय व्यवस्था के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया जाए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम सचिवालय व्यवस्था की प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा प्रत्येक माह ग्राम पंचायत वार प्रगति की सूचना संकलित कर भिजवाने के निर्दो दिए।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल ने कहा कि ग्राम सविचालय योजना के तहत प्रत्येक महिने की 5, 12, 20 और 27 तारीख को ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारी ग्राम प्रभारी, पटवारी, ग्राम सेवक, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, ग्राम रोजगार सहायक, कृशि पर्यवेक्षक, रान डीलर, व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति, जलदाय विभाग के पम्प ऑपरेटर, इत्यादि ग्राम सचिवालय के माध्यम से पंचायत स्तर के समस्त कार्य मौके पर ही सम्पन्न होना सुनिचत करें। उन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान होगा तभी योजना की सार्थकता सिद्ध होगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सर्व िक्षा अभियान की मासिक बैठक आज
बाडमेर, 18 जून। मंगलवार को 12:30 बजे कॉन्फ्रेस हॉल में सर्व िक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक रखी गई है। बैठक में कंपोनेन्ट्स प्रभारियों एवं खण्ड संदर्भ केन्द्र प्रभारियों को निर्दोित किया जाता है कि आप अपने से संबंधित प्रभार का लक्ष्य एवं इसके विरूद्ध भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि के साथ बैठक में आवयक रूप से भागे ले।

योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचेचौधरी

सांसद ने की विकास कार्यो की समीक्षा

 योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे चौधरी

बाडमेर, 18 जून। क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया है ताकि सरकारी धन का सदुपयोग हो सकें। वह सोमवार को सांसद की जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जन हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की सार्थकता इसी बात में निहित है कि उनका वास्तविक लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए जिनके लिए वे योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जनहित तथा जन सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी वित का प्रावधान किया जाता है लेकिन उनका कि्रयान्वयन बेहतर ंग से नहीं हो पाने के कारण योजनाओं का असली लाभ नहीं मिल पाता है।
चौधरी ने जनता से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अपने दायित्वों के प्रति गम्भीरता बरत कर अपने कार्यो में जन हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्दो दिए। उन्होने अधिकारियों से नैतिकता के नाते अपने कर्तव्यों को जनता की सेवा के लिए समर्पित करने की अपील करते हुए कहा कि वे जनता को पानी, बिजली, चिकित्सा, सडक आदि मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने में सवेदनाीलता का परिचय दे। उन्होने व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा इनमें मानवीयता का रूप देने के निर्दो दिए।
उन्होने नरेगा में अधुरे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने इस योजना के बेहतर कि्रयान्यन के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग को आवयक बताते हुए इसे कार्यकारी एजेन्सीयों तथा जन प्रतिनिधियों के तालमेल से संचालित करने के निर्दो दिए। चौधरी ने कहा कि नरेगा का मूल मकसद लोगों को रोजगार मुहैया कराना है इसलिए यह सुनिचत कर लिया जाए कि कहीं पर भी रोजगार के अभाव में ग्रामीणों का पलायन न हो । उन्होने विोशकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बाखासर में नमक के व्यापार में लगे अनुसूचित जन जाति परिवारों का सर्वे कराने के निर्दो दिए।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में नरेगा के तहत कार्य स्वीकृत नहीं है जिसके अभाव में लोगों को रोजगार मुहैया करवाना संभव नहीं होगा इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।
जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने नरेगा को गम्भीरता से लेने के निर्दो देते हुए निर्धारित प्रपत्र में सूचना नहीं करने तथा बकाया राि का समायोजन नहीं करने वाले अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी सुनिचत करते हुए एक हजार रूपये का जुर्माना लगाने के निर्दो दिए। बैठक में राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, विधायक मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल ़आर ़गुगरवाल समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

यहां हुआ चमत्कार! हनुमान जी की आंखों से छलकने लगे आंसू!



मिर्जापुर। क्या आप विश्वास करेंगे कि पवनसुत हनुमान की प्रतिमा से आंसू निकलने लगे। जी हां, ऐसा यूपी के मिर्जापुर के बूढ़ेनाथ मंदिर में हुआ।

 

जैसे ही आंसू निकलने की खबर फैली। हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो लगी। जैसे तैसे पुलिस प्रशासन को बुलाया गया। प्रशासन ने भीड़ को काबू में किया। आलम ये था कि लोगों ने अपनी झोलियां खोल दी। दान देने लगे।



बताया जा रहा है कि बूढ़ेनाथ मंदिर के पुजारी ने जैसे ही बजरंगबली की प्रतिमा पर घी और सिन्दुर लगाकर पूजा की। उसके कुछ ही देर बाद प्रतिमा से आंसू निकलने लगे।



करीब एक घंटे बाद आंसू बंद हो गया। लोगों का मानना है कि यह सिन्दूर एवं घी की वजह से था लेकिन आस्था के आगे वैज्ञानिक कारण भी फीके पड़ गए थे। जितनी मुंह उतनी बात थी।

पति को मां की बांहों पड़े रहने का उलाहना देना महंगा पड़ा महिला को

 

जोधपुर। अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाने वाली महिला को अपने पति को एक पत्र लिखना महंगा पड़ गया। इस पत्र में महिला ने पति को लिखा कि 'अब अपनी मां को ही पत्नी बना लेना व यह भी लिखा था कि पड़े रहना अपनी मां की बांहों में।'
इस पत्र को पेश करने के बाद अदालत ने न केवल महिला की ओर से दायर दहेज प्रताडऩा व घरेलू हिंसा के मामले को खारिज किया बल्कि उसके पति, सास व अन्य रिश्तेदारों को आरोपों से बरी कर दिया। साथ ही पति ने भी इस पत्र के माध्यम से अब पत्नी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की कवायद शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार फलौदी निवासी सीमा ने अपने पति रामकिशोर, सास जानकी देवी, जेठ रामेश्वर व जेठानी स्नेहलता के खिलाफ धारा 406 व 498 ए भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें ससुराल वालों की ओर से दहेज की मांग करने व स्कूटर मांगने का भी आरोप लगाया गा।



पति ने कोर्ट में पेश किया पत्र



इस पर पति की ओर से अदालत में पत्नी की ओर से मायके जाते समय उसके पति को लिखा गया एक पत्र पेश किया गया, जिसमें उसने अपने पति को लिखा था कि ''अब अपनी मां को ही पत्नी बना लेना व यह भी लिखा था कि पड़े रहना अपनी मां की बांहों में। 'अधिवक्ता ने यह भी कहा कि स्वयं परिवादिया ने भी यह स्वीकार किया है कि उसका पति अपना अधिक समय अपनी मां व भाईयों के साथ बिताता था, जिसकी उसे शिकायत थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की साक्ष्य से यह स्पष्ट है कि परिवादिया अपनी सास व अन्य ससुराल वालों से रंजिश रखती थी तथा अपने पति का उनके पास जाना बर्दाश्त नहीं था।

महिला ने न्यूड होकर की पेंटिग

बैंकाक। थाईलैड मे एक टीवी शो में न्यूड होकर एक महिला ने कैनवास पर पेंटिग बनाते दिखाए जाने से विवाद पैदा हो गया हैं। जिस पर संस्कृति मंत्रालय न आयोजकों से सफाई मांगा हैं।

संस्कृति मंत्रालय ने कल "थाईलैंड हैज गॉड टैलेंट " के एक एपिसोड में एक टीवी पर दिखाये गये दृश्यों पर हैरानी जताई हैं। संस्कृति मंत्री सुकुमोल खनप्लोएम ने आज कहा कलात्मक अभिव्यक्ति लिए सीमा होने चाहिए। उन्होने कहा कि टीवी शो आयोजकों से मिलक इस बारे स्पष्टीकरण मांगेगा।

मंत्री ने कहा कि शो को पहले रिकार्ड किया जा चुका था और यह लाइव शो नही था। इस शो में पेंटिग करते हुए महिला के शरीर के उपरी हिस्से से कपड़े उतारकर हुए दिखाया था अगर आयोजक चाहते तो इस द्वश्य को काट कर दिखा सकते थे।

इस शो कि एक क्लिप यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया हैं जिसमें दिखया गया है कि एक प्रतिभागी महिला अपने कपड़े उताकर स्तनों पर पेंट उडें लेकर उससे कैनवास पर पेंटिग बनाती हैं। तीन जजों में एक जज ने कहा कि यह देश के संस्कृति के खिलाफ हैं। दो अन्य जजों ने कहा कि महिला ने आडिशन पास कर दिया था। उसकी गतिविधि कलाकत्म अभिव्यक्ति एक अलग तरिका था। प्रतिभोगी ने जजों से कहा कि अगर वह सामान्य तरीके पेंटिग करती तो कोई खास बातनही होती।

जैसलमेर में शांतिभंग के आरोप में पांच जाने गिरफतार


जैसलमेर में शांतिभंग के आरोप में पांच जने गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में अलगअलग जगह पर शांतिभंग के आरोप में पांच जानो को गिरफतार किया गया। जिसमें दूर्गाराम उनि मय जाब्ता द्वारा आम्बाराम पुत्र पोकरण भील उम्र 60 नि0 बासनपीर को बासनपीर से शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। इसी तरह पुलिस थाना जैसलमेर के ही हल्खा क्षैत्र में हैड कानि0 ओमाराम पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा विरेन्द्रसिंह पुत्र सवाईसिंह निवासी पिथला को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

जैसलमेर में 60 हजार की अवैध शराब बरामद, 01 गिरफतार


जैसलमेर में 60 हजार की अवैध शराब बरामद, 01 गिरफतार 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद की हें .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह को जरिये खास मुखबीर सूचना मिली कि इन्द्रा कोलोनी जैसलमेर में अवैध शराब की बेची जा रही। जिस पर थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह मय हैड कानि0 किशना राम, रमेश कुमार, कानि0 माधो सिंह, गंगा सिंह, बालेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, गणपत सिंह के रवाना होकर इन्द्रा कोलोनी जैसलमेर पहुंच भूर सिंह पुत्र श्री माणक सिंह उर्फ मान सिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल नि0 माधोपुरा पुलिस थाना सांकडा हाल इन्द्रा कोलोनी जैसलमेर के कब्जा से हरियाणा, चण्डीग व राजस्थान निर्मित अवैध शराब के कुल 13 कार्टुन जिसमे 94 बोतल बीयर, 26 बोतल, 130 पव्वे व 08 अध्धे अग्रेजी शराब के बरामद किये जाकर मुलजिम भूर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस डायरी ..बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार


पुलिस डायरी ..बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार 

परिचालक ने कराया मारपीट का मामला


बाड़मेर रमेश कुमार पुत्र हीरालाल जाट हाल परिचालक रा0रा0प0 परिवहन निगम बाड़मेर ने मुलजिम निम्बाराम पुत्र मानाराम जाट नि. कपूरड़ी हाल सणफा मानजी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा चौहटन चोराया पर मुस्तगीस के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाना व रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


खेत में अवेध प्रवेश का मामला
बाड़मेर जिले के सिवाना थाणे में हरीराम पुत्र अचलाजी बागरी नि. सिवाना ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम भीमाराम पुत्र हकमाजी बागरी नि. सिवाना वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा हमलावर होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट कर वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

हथकड़ी शराब सहित दो गिरफ्तार


हथकड़ी शराब सहित दो  गिरफ्तार 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट जिला बाड़मेर द्वारा अवेध शराब की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री ज्येष्टदान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पीडीयारों की ढाणी के पास मुलजिम मांगूसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत नि. पिडियारों की ढाणी के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की पांच बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.इधर जोगाराम हैड कानि. पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद वीलो की ़ाणी के पास मुलजिम कालुसिंह पुत्र फतहसिंह राजपूत के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता सफलता हासिल की।

समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने पर छबीस पंचो के खिलाफ मामला दर्ज


समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने पर छबीस पंचो के खिलाफ मामला दर्ज 
 
बाड़मेर सिवाना ठाणे में एक जाने ने समाज के छबीस पंचो के खिलाफ मामला दर्ज कराया की पंचो ने मनमाना फैसला कर उसके परिवार को समाज से बाहर कर हुक्का पानी बंद कर दिया.पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की शंकरसिंह पुत्र मूलसिंह राजपुरोहित नि. महिलावास ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम लालसिंह पुत्र भीमिंसह राजपुरोहित निवासी इन्द्राणा वगेरा 26 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस व उसके परिवार को समाज से बहिस्कृत कर हुका पानी बन्द कर गाली गलोच करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारूति वैन पलटी, 2 मरे, 5 घायल


सांचौर। जालोर के सांचौर के सरनाऊ गांव में सोमवार को मारूति वेन पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा 5 घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जैसलमेर बेटियों ने बढ़ाया पिता का गौरव

बेटियों ने बढ़ाया पिता का गौरव

जैसलमेर। पापा हर कश्ती के पतवार होते हैं, अब्बू दिल से मददगार होते हैं, उनके सानिध्य में ही तो जीवन मे सफलता आई है और जीवन की हर खुशी पाई है...। आज भी ये उद्गार पिता को लेकर बेटियो के दिल से निकलते हैं। उनके हौसलो ने उड़ान भरी और छुआ सफलता की उन बुलंदियो को, जिसने उनके पिता के सीने को गर्व से चौड़ा कर दिया है। जैसाणे की बेटियां जहां अपने मुकाम से उत्साहित हैं, वहीं उनके पिता को भी नाज है। पर्दा-प्रथा की रूढिवादी परम्परा में जी रहे जिले की बिटियाएं प्रशासनिक, बैंक, चिकित्सा और इंजीनियरिंग पेशे में अपनी छाप छोड़ जिले के लोगों को बेटियों के प्रति अपना सोच बदलने का संदेश दे रही हैं।

जिले में बेटियो की शिक्षा को लेकर आया बदलाव समाज की दशा को बदलने का शुभ संके त दे रहा है, लेकिन यह बात भी सही है कि उनके पिता का भरोसा और दी हुई बेहतरीन परवरिश ने उन्हे जीवन मे विशेष करने का मौका दिया। कन्या भू्रण हत्या व कन्या हत्या की कुछ घटनाओं के चलते भले ही जिले की छवि पर असर पड़ा हो, लेकिन इसी जिले के कई परिवार ऎसे भी हैं, जिन्होंने बेटियों को अच्छी तालिम देकर आगे बढ़ाया और उन्हीं बेटियों ने न केवल अपने पिता, बल्कि जिले का भी मान बढ़ाया।

मिला माहौल तो हासिल की सफलता
जैसलमेर के सवाईसिंह भाटी बैंक में नौकरी करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं जिसमें से दो बेटियां सुश्री पूर्णिमा और अनामिका भाटी हैं। उन्होंने उनको अच्छी तालिम दी। पूर्णिमा भाटी ने एमबीए किया और वर्तमान में राष्ट्रीकृत बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर चयनित हुई हैं। अनामिका भाटी भी बैंक में नौकरी कर रही है। जैसलमेर के ही आनंद पुरोहित की बड़ी बेटी कीर्ति पुरोहित का आरपीएमटी में चयन हुआ है। उनसे छोटी बेटी बारहवीं गणित में अध्ययनरत है जबकि छोटी बेटी छठीं में पढ़ रही है। उन्हें फक्र है कि उन्होंने बेटियों को अच्छी तालिम दी। अंकिता माहेश्वरी ने भी आरपीएमटी में जिले का नाम रोशन किया।

इसी तरह रश्मि बिस्सा ने आरएएस बनकर पिता पुरूषोतम बिस्सा के नाम को गौरवान्वित किया है। रश्मि के अलावा पंकज कंवर भी आरएएस बनकर वर्तमान मे उदयपुर मे   सेवा मे कार्यरत है। जैसलमेर के व्यवसायी राजन भाटिया को नाज है कि उनकी बेटी गीतिका भाटिया ने सीए व सीएस दोनो परीक्षाओ मे सफलता हासिल की। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आरवी सिंह की बेटी आशिमा सिंह आज डॉक्टर है। जैसलमेर की अन्य बेटियां गार्गी पालीवाल सीए, संगीता हठीला व सरिता हठीला पीएमटी, पिंकी पालीवाल क्लेट मे सफल हो चुकी है। ऎसी ही जैसलमेर की दर्जनो बेटियो ने यह साबित कर दिया है कि सही तालीम व मार्गदशन मिले तो वे सफलता की नई ऊंचाइयां छू सकती है।

गांवों में भी बदल रही सोच
जैसलमेर मे शहरी क्षेत्र की ही तरह ग्रामीण क्षेत्रो मे भी बेटियों की शिक्षा को लेकर सोच बदल रही है। रामगढ़ की बालिका मंजु बांभणिया ने अजा वर्ग में पीएमटी परीक्षा में 397 वां स्थान हासिल कर गौरव बढ़ाया। उनके पिता केशराराम प्रधानाध्यापक है। उनके अनुसार बेटी और बेटे में भेद की जरूरत नहीं है, ना ही उसे बोझ समझने की जरूरत। हमे सोच बदलने की जरूरत है।

महिलाओ ने भी बढ़ाया मान
शिक्षा को लेकर सोच बदलने में यहां की महिलाओ ने भी अहम भूमिका निभाई है। यहां श्रीमती सुनीता सज्जनसिंह (सत्याया) लिटिल हार्ट स्कूल और नर्सरी टीचर्स प्रशिक्षण केन्द्र संचालित कर रही हैं। इन्हे हाल ही में अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। इसी तरह सुनीता भाटी ने भी राजनीति क्षेत्र में महिला जनप्रतिनिधियों को रास्ता दिखाया है। वह वर्तमान में कांग्रेस की प्रदेश महासचिव है। उनकी तरह जैसलमेर की कई महिलाओ ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और विभिन्न क्षेत्रो मे सफलता हासिल की है।

अभावों में अव्वल की चाह
जिले में शिक्षा की स्थिति चिंतनीय है। ऎसे माहौल में बेटियों को शिक्षा के उचित माहौल के अभाव में अव्वल रखने की चाह ने उनके परिजनों को हौसला दिया। उन्होंने अपनी बेटियों को कोटा, जोधपुर और जयपुर जैसे बड़े शहरों में शिक्षा दिलवाई जिससे वे कुछ कर दिखाएं। यहीं कारण है कि यहां की बçज्जयां आगे बढ़ रही हैं। जैसलमेर जिले के लिए यह स्थिति सुखद हो सकती है कि वर्तमान में माध्यमिक व उज्ज माध्यमिक विद्यालयों में 6574 बालिकाएं पढ़ रही हैं।

मां ने अपने यार से करवाया बेटी का रेप

मां ने अपने यार से करवाया बेटी का रेप
मदुरै। तमिलनाडु में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। मदुरै जिले में एक मां ने अपनी 11 वर्षीय बेटी का अपने कथित प्रेमी से रेप करवाया।

बच्ची ने जब दर्द की शिकायत की तो सामाजिक कल्याण अधिकारी जयलक्ष्मी और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त सचिव गोपालकृष्णन उसे राजाजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में बच्ची का मेडिकल परीक्षण हुआ। मेडिकल टेस्ट में बच्ची से रेप की पुष्टि हुई।

अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 15 मई को बच्ची की मांग ने अपने प्रेमी रवि से बेटी से रेप करने को कहा था। आरोपी महिला मदुरै के नजदीक सकीममंगलन की रहने वाली है।