सोमवार, 18 जून 2012

महिला ने न्यूड होकर की पेंटिग

बैंकाक। थाईलैड मे एक टीवी शो में न्यूड होकर एक महिला ने कैनवास पर पेंटिग बनाते दिखाए जाने से विवाद पैदा हो गया हैं। जिस पर संस्कृति मंत्रालय न आयोजकों से सफाई मांगा हैं।

संस्कृति मंत्रालय ने कल "थाईलैंड हैज गॉड टैलेंट " के एक एपिसोड में एक टीवी पर दिखाये गये दृश्यों पर हैरानी जताई हैं। संस्कृति मंत्री सुकुमोल खनप्लोएम ने आज कहा कलात्मक अभिव्यक्ति लिए सीमा होने चाहिए। उन्होने कहा कि टीवी शो आयोजकों से मिलक इस बारे स्पष्टीकरण मांगेगा।

मंत्री ने कहा कि शो को पहले रिकार्ड किया जा चुका था और यह लाइव शो नही था। इस शो में पेंटिग करते हुए महिला के शरीर के उपरी हिस्से से कपड़े उतारकर हुए दिखाया था अगर आयोजक चाहते तो इस द्वश्य को काट कर दिखा सकते थे।

इस शो कि एक क्लिप यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया हैं जिसमें दिखया गया है कि एक प्रतिभागी महिला अपने कपड़े उताकर स्तनों पर पेंट उडें लेकर उससे कैनवास पर पेंटिग बनाती हैं। तीन जजों में एक जज ने कहा कि यह देश के संस्कृति के खिलाफ हैं। दो अन्य जजों ने कहा कि महिला ने आडिशन पास कर दिया था। उसकी गतिविधि कलाकत्म अभिव्यक्ति एक अलग तरिका था। प्रतिभोगी ने जजों से कहा कि अगर वह सामान्य तरीके पेंटिग करती तो कोई खास बातनही होती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें