बुधवार, 18 अप्रैल 2012

रामकथा में पहुंचे कल्बे सादिक, बोले इस्लाम रास्ता रोकता नहीं, बनाता है

राजकोट। प्रख्यात रामायणी संत मोरारी बापू की रामकथा के दौरान प्रतिदिन सुबह होने वाले प्रवचनों में मंगलवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस्लाम का सही मतलब आज बहुत बड़ा हो गया है।
 
इस्लाम कहता है कि किसी को परेशानी न हो इस तरह से काम करो। रास्ते में नमाज भी पढ़ रहे हो तो किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस्लाम रास्ता रोकता नहीं है, बनाता है। कल्बे सादिक ने आगे कहा कि राजनीति मानव को अलग करती है, जबकी मजहब जोड़ता है। राजनीति दीवार खड़ी करती है, मजहब सेतु बनाता है।


रामायणी संत मोरारी बापू के लिए मुझे सेतु के अलावा और कोई शब्द नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि मुसलमान हो गए तो इस्लाम पर चलना ऐसा नहीं है। वैसे तो पड़ोसी देश का नाम पाकिस्तान है, जिसका मतलब होता है पवित्र स्थान, लेकिन वह तो विश्व की सबसे अपवित्र जगह बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि रामायणी संत मोरारी बापू करबला में रामकथा करना चाहते हैं। करबला की धरती पर रामधुन होनी ही चाहिए

 

इस शनिवार--21 अप्रैल,2012 को शनिश्चरी अमावस्या पर शनिदेव को करें प्रसन्न---


इस शनिवार--21 अप्रैल,2012 को शनिश्चरी अमावस्या पर शनिदेव को करें प्रसन्न---

शास्त्रों के मुताबिक दण्डाधिकारी शनिदेव शुभ व मंगल विचार, व्यवहार और कर्मों को अपनाने वाले का मंगल ही करते हैं। जिससे शनि की इंसान पर ऐसी कृपा होती है कि सफलता, सुख, वैभव, भाग्य में आने वाली सारी बाधाओं का अंत होता है। इस तरह शनि की प्रसन्नता रंक को राजा बनाने वाली भी होती है।

यही कारण है कि 21 अप्रैल ,2012 को शनिश्चरी अमावस्या यानी शनिवार-अमावस्या के संयोग में शनि दशाओं जैसे साढ़े साती, ढैय्या में या शनि दोष से दु:ख-दुर्भाग्य से बचने और दूर करने के लिये शास्त्रों में बताए इस शनि मंगल मंत्र का पाठ बहुत ही अचूक फल देने वाला होगा।

जानिए, इस शुभ संयोग पर यह छोटे-सा शनि मंगल स्त्रोत व सरल शनि पूजा विधि ----

- शनिवार को सुबह व शाम जल में काले तिल डालकर स्नान के बाद यथासंभव काले या नीले वस्त्र पहन शनि मंदिर में शनि की काले पाषाण की चार भुजा युक्त मूर्ति का पवित्र जल से स्नान कराकर तिल या सरसों का तेल अर्पित करें।

काले तिल, काले या कोई भी फूल, काला वस्त्र, तेल से बने पकवान का भोग लगाकर नीचे लिखें शनि मंगल मंत्र स्त्रोत को नीले आसन पर बैठ सुख, यश, वैभव, सफलता व शनि पीड़ा से मुक्ति की कामना के साथ बोलें -

मन्द: कृष्णनिभस्तु पश्चिममुख: सौराष्ट्रक: काश्यप:

स्वामी नक्रभकुम्भयोर्बुधसितौ मित्रे समश्चाङ्गिरा:।

स्थानं पश्चिमदिक् प्रजापति-यमौ देवौ धनुष्यासन:

षट्त्रिस्थ: शुभकृच्छनी रविसुत: कुर्यात् सदा मंङ्गलम्।।

- यह मंत्र स्तुति बोलने के बाद धूप, तेल के दीप व कर्पूर से आरती करें व तेल के पकवान का प्रसाद ग्रहण करें व शनि का समर्पित किया काला धागा दाएं हाथ की कलाई या गले में पहने।

===============================

दशरथकृत शनि स्तोत्र-------

नम: कृष्णाय नीलाय शितिकण् निभाय च। नम: कालाग्निरूपाय कृतान्ताय च वै नम: ॥1॥

नमो निर्मांस देहाय दीर्घश्मश्रुजटाय च । नमो विशालनेत्रय शुष्कोदर भयाकृते॥2॥

नम: पुष्कलगात्रय स्थूलरोम्णेऽथ वै नम:। नमो दीर्घायशुष्काय कालदष्ट्र नमोऽस्तुते॥3॥

नमस्ते कोटराक्षाय दुख्रर्नरीक्ष्याय वै नम: । नमो घोराय रौद्राय भीषणाय कपालिने॥4॥

नमस्ते सर्वभक्षाय वलीमुखायनमोऽस्तुते। सूर्यपुत्र नमस्तेऽस्तु भास्करे भयदाय च ॥5॥

अधोदृष्टे: नमस्तेऽस्तु संवर्तक नमोऽस्तुते। नमो मन्दगते तुभ्यं निरिस्त्रणाय नमोऽस्तुते ॥6॥

तपसा दग्धदेहाय नित्यं योगरताय च । नमो नित्यं क्षुधार्ताय अतृप्ताय च वै नम: ॥7॥

ज्ञानचक्षुर्नमस्तेऽस्तु कश्यपात्मज सूनवे । तुष्टो ददासि वै राज्यं रुष्टो हरसि तत्क्षणात् ॥8॥

देवासुरमनुष्याश्च सि ् विद्याधरोरगा: । त्वया विलोकिता: सर्वे नाशंयान्ति समूलत:॥9॥

प्रसाद कुरु मे देव वाराहोऽहमुपागत । एवं स्तुतस्तदा सौरिर्ग्रहराजो महाबल: ॥10॥

===================================

स्वामी विशाल चैतन्य(पंडित दयानंद शास्त्री )

मोब.—-09711060179(DELHI), Mob.No.-09024390067(RAJ.),

जोधपुर में बस-डंपर की टक्कर, 5 मरे

जोधपुर में बस-डंपर की टक्कर, 5 मरे

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा गांव के बेनन गांव में बुधवार को रोडवेज बस और डंपर की टक्कर होने से पांच लोगों की मौके पर ही मौैत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।

मौके वारदात पर मौजूद लोगों के अनुसार रोडवेज बस और डंपर की बीच टक्कर का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद घटनास्थल पर एंबुलेस की सात से आठ गाडियां तुरंत ही पहुंच गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने इस घटना के बारे में मामला दर्ज कर लिया हैं।

एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा का शव बरामद

एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा का शव बरामद
 
इलाहाबाद/मुंबई। बॉलीवुड में जूनियर कलाकार के रूप में काम कर चुक नेपाली मूल की अभिनेत्री मीनाक्षी थापा का सिर कटा इलाहाबाद से बरामद कर लिया गया है। मीनाक्षी का शव आरोपी प्रीति एल्विन सुरीन के घर के पास एक टैंक में पड़ा मिला। ज्ञातव्य है कि थापा की मुंबई से इलाहाबाद लाकर हत्या कर दी गई थी और उनके सिर को प्रीति और दूसरे आरोपी अमित जायसवाल ने इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर चलती बस से फेंका दिया था।

आरोपियों ने मीनाक्षी का सिर कलम कर दिया था। उन्होंने सिर को कुचल भी दिया ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। हत्यारे दो दिन तक सिर को लेकर घूमते रहे। पुलिस के अनुसार जूनियर कलाकार मीनाक्षी उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली थी और कुछ माह पहले ही बालीवुड में करियर बनाने का सपना लेकर मुंबई आई थी। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उसकी अमित और प्रीति से मुलाकात हुई थी और बाद में वे करीबी मित्र बन गए। मीनाक्षी ने उन्हें बताया था कि वह देहरादून के एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखती है और वह फिल्मों में सिर्फ शौकिया काम करती है।

मीनाक्षी को धनवान समझ कर इन दोनों ने उसका अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाईऔर उसी योजना के तहत दोनो ने मीनाक्षी का अपहरण कर लिया। अमित और प्रीति गत 13 मार्च को घूटिंग के नाम पर मीनाक्षी के साथ इलाहाबाद के लिए रवाना हुए थे और दूसरे दिन इलाहाबाद पहुंच गए।

फिर वहां से वे मीनाक्षी को लेकर गोरखपुर चले गए जहां दोनो ने उसकी हत्या कर दी और सिर धड़ से अलग कर उसे दफना दिया। मीनीक्षी की हत्या करने के बाद इस युगल ने उसकी मां को फोन करके 15 लाख रूपये की फिरौती मांगी। धमकी से घबरायी मीनाक्षी की मां ने उसके बैंक खाते में दो बार 30-30 हजार रूपए जमा कराए और अपने बेटे को घटना की जानकारी दे दी।

उसके बाद मीनाक्षी के भाई ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मीनाक्षी के गायब होने की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मीनाक्षी के मोबाइल फोन की जब विस्तृत जांच की तब पता चला कि आरोपियों की मीनाक्षी के साथ जो बात हुई वह इलाहाबाद इलाके का ही था।

लाइव एनकाउंटर में इंस्पेक्टर और नागरिक की मौत, परिवार बंधक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया है। पुलिस का बदमाशों से एनकाउंटर जारी है। बदमाशों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और एक बंधक की मौत भी हो गई है।
पुलिस ने फिलहाल मकान की चारों ओर से घेराबंदी कर ली है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया है। पुलिस के लिए परिवार को किसी भी तरह के नुकसान से बचाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करना बड़ी चुनौती है।
बदमाशों के सामने स्थानीय पुलिस के पूरी तरह बेअसर होने और एक इंस्पेक्टर की मौत के बाद मंडल के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और वाराणासी से कोबरा कमांडो की यूनिट को भी हेलीकॉप्टर के जरिए लाया जा रहा है।

पुलिस को यह अंदाजा नहीं था कि बदमाशों के पास इतनी तादाद में असलाह और गोली होंगी। मऊ जिले की एसओजी टीम को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी। टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इसके बाद बदमाश एक घर में घुंस गए और परिवार को बंधक बना लिया है। फिलहाल भारी तादाद में पुलिसबल मौके पर तैनात है।

रविवार को 13 केंद्रों पर होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा



जोधपुर. कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जनरल ड्यूटी और राइफल मैन (असम राइफल्स) की परीक्षा रविवार को कराएगा। इस परीक्षा को कराने का जिम्मा आयोग ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन को दिया है। कलेक्टर ने सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।


कर्मचारी चयन आयोग, नई दिल्ली की ओर से असम राइफल्स कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 22 अप्रैल को कराई जाएगी। जोधपुर में इसके लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए आयोग ने 3 हजार 24 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी में यह परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पारी में यह परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम खोला जाएगा।

धोखाध़ड़ी के केस में फंसी अभिनेत्री जेनेलिया डीसूजा

 

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक कम्पनी से मकान खरीदने से सम्बंधित धोखाधड़ी के एक मामले में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री जेनेलिया डीसूजा को स्वयं या अपने वकील के जरिए अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। जेनेलिया उस कम्पनी की ब्रांड एम्बेस्डर थीं।


याचिकाकर्ता चट्टा तिरुपतैया के वकील बालाजी ने कहा कि न्यायालय ने कहा है कि 25 अप्रैल को पेश होकर उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनका नाम प्राथमिकी में शामिल क्यों न किया जाए।


न्यायालय, तिरुपतैया की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जो रियल एस्टेट कम्पनी अंजनीपुत्र इंफ्रास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड से एक डुप्लेक्स खरीदने से सम्बंधित था।


तिरुपतैया ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जेनेलिया और कम्पनी के पांच निदेशकों के खिलाफ, डुप्लेक्स का कब्जा देने में विफल रहने के लिए, मामला दर्ज करने के निचली अदालत के आदेश का पालन नहीं किया।


तिरुपतैया ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कम्पनी के निदेशकों के खिलाफ तो प्राथमिकी दर्ज की, लेकिन जेनेलिया को छोड़ दिया। नामपल्ली अदालत ने तिरुपतैया की याचिका पर पिछले सप्ताह सैफाबाद पुलिस को एक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।


तिरुपतैया का आरोप है कि जेनेलिया ने ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में उपभोक्ताओं को कम्पनी की तरफ आकर्षित किया और इसलिए इस धोखाधड़ी में उनकी भी एक भूमिका है।


तिरुपतैया के अनुसार, जेनेलिया ने विज्ञापन में यहां तक दावा किया था कि वह कम्पनी में एक निदेशक भी हैं और इस उपक्रम में उन्होंने भूखण्ड खरीदे हैं।


ज्ञात हो कि तिरुपतैया ने रंगारेड्डी जिले के महेश्वरम मंडल में कलवाकोलू गांव में एक भूखण्ड और उसपर एक डुप्लेक्स के निर्माण के लिए 2008 में कम्पनी को 54 लाख रुपये भुगतान किए थे। लेकिन यह भवन अभीतक निर्मित नहीं हुआ।

ब्‍वॉयफ्रेंड ने रेप किया और लड़की को बंद कर चला गया कॉलेज

 

अहमदाबाद.निरमा यूनिवर्सिटी में डिप्‍लोमा कोर्स कर रही एक लड़की के साथ बलात्‍कार के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने वारदात की कहानी बयां करते हुए कहा है कि लड़की का रेप केवल उसके ब्‍वॉयफ्रेंड ने ही किया था, न कि उसके साथियों ने भी। यानी लड़की का सामूहिक बलात्‍कार नहीं हुआ है।

पुलिस ने लड़की के बयान के हवाले से बताया है कि उसने विनय को 3-3.5 तोले का सोने का एक गहना दिया था। लड़के ने कहा था कि वह इस जेवर से दोगुना पैसे कमाएगा। नौ अप्रैल को लड़की ने विनये से गहना वापस मांगा। इस पर वह लड़की को रिजॉर्ट ले गया और वहां उसका बलात्‍कार किया। इससे पहले विनय के दो दोस्‍त भी वहां आए थे, लेकिन वे उससे मिल कर तुरंत चले गए। इस बीच, लड़की ने घर जाने की बात कही तो विनय ने उसे धमकी दी कि वह उसे उसके जेवर नहीं लौटाएगा और जान से मार भी देगा। डर के मारे लड़की को रिजॉर्ट में विनय के साथ रहना पड़ा। तड़के तीन बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को नंगा पाया।

लड़की ने पुलिस में शिकायत की धमकी दी तो विनय ने उसके बाल काट दिए और मोबाइल सिम छीन लिया। उसने उसे कमरे में बंद कर दिया और खुद कॉलेज चला गया। शाम को लौटने के बाद उसने अपने एक दोस्‍त को बुलाया। फिर तीनों दोस्‍त की बाइक पर बैठ कर चांदखेड़ा गए। वहां लड़की को जबरन गर्भनिरोधक गोली खिलाई गई। फिर वे लड़की को एलिसब्रिज पर ले जा कर नदी में कूद कर जान देने के लिए कहने लगे। पर लड़की ने मना कर दिया।

कल लड़की के सामूहिक बलात्‍कार की खबर आई थी, लेकिन पुलिस को दिए गए उसके बयान से अलग कहानी बयां हो रही है।

निर्मल बाबा ने दी सफाई, कहा फिक्स नहीं होता समागम

                                                               
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                           
                                     

नई दिल्ली. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तीन दिवसीय दरबार लगा रहे निर्मल बाबा ने अपने समागम में मीडिया में उठ रहे सवालों पर सफाई देते हुए कहा कि उनके समागम फिक्स नहीं होते हैं।
निर्मल बाबा ने यह भी साफ किया कि उनके समागम में आगे की सीटों पर बैठने के लिए किसी से कोई भी एक्सट्रा पैसा नहीं लिया जाता है। बाबा ने कहा कि टेलिविजन चैनल उनके बारे में झूठी खबरें चला रहे हैं। निर्मल बाबा ने अपने भक्तों को खड़ा करके मीडिया में आ रही खबरों पर उनकी राय भी मांगी।
गौरतलब है कि निर्मल बाबा के कृपा को कारोबार देशभर में कई जगह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। भोपाल पुलिस ने निर्मल बाबा को नोटिस जारी करके उनका पक्ष भी मांगा हैं। ऊपर वीडियो पर क्लिक कर देखिए 17 अप्रैल को दिल्ली में हुए समागम में दी गई निर्मल बाबा की सफाई। बाबा ने यह वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करा दिया है। समागम में बड़ी संख्‍या में बाबा के भक्‍त जुटे हैं और वे उनका महिमामंडन कर रहे हैं।

भक्तों ने की मीडियाकर्मी से बदसलूकी

दिल्ली में चल रहे निर्मल बाबा के समागम में शामिल होने आए भक्तों ने आज एक मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी भी की। मीडियाकर्मी का कहना है कि भक्त उसे जबरदस्ती दरबार में ले जा रहे थे और उसके साथ गाली गलौज की।

बाडमेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 18 अप्रेल


आखातीज पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु कार्यशाला आज 


बाडमेर, 18 अप्रेल। आखातीज पर होने वाले संभावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन 19 अप्रेल को सायं 4.00 बजे किया जाएगा। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त कार्यशाला जिला कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी। कार्यशाला में जिले के जन प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा संबंधित अधिकारी भाग लेंगे। सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 
0- 
सभी प्रकार की प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर रोक 


बाडमेर, 18 अप्रेल। जिले में सभी प्रकार की प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर रोक रहेगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि बाडमेर भाहर में नेशनल हैण्डलूम एवं कतिपय व्यापारियों द्वारा सेलूलोज के नाम पर प्लास्टिक से थोडी भिन्न थैलियों को कैरीबैग के रूप में उपयोग मे लिया जा रहा था। इस पर इनके बारे में राजस्थान प्रदूशण मण्डल से रिपोर्ट ली गयी जिसके तहत उक्त 5 प्रकार की मेटेरियल को केरीबैग को भी प्लास्टिक बेस्ट थैलियों में शामिल माना। अतः सर्व साधारण व व्यापारियों को आगाह किया जाता है कि उक्त सेलूलोज एवं अन्य किसी तरह की प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करें, बल्कि कपडे की थैलियों को ही कैरीबैग के रूप में इस्तेमाल करें अन्यथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के कठोर प्रावधानों के अन्तर्गत 5 वशर की सजा अथवा एक लाख रूपये की शास्ति का सामना करना पडेगा। राज्य सरकार के शुद्ध पर्यावरण संवर्द्धन प्रयासों में सहयोग करें। 
0- 
विभागों में उपस्थिति की जांच पांच कार्मिक अनुपस्थित 


बाड़मेर, 18 अप्रेल। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पांच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि दल संख्या 2 प्रभारी प्रकाचन्द्र छाजेड द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण के दौरान रामावि धनवा में विद्यार्थी मित्र ओम प्रका, आंगनवाडी केन्द्र धनवा प्रथम में कार्यकर्ता श्रीमती गोमती देवी व सहायिका श्रीमती खम्मा देवी, राप्रावि धनवा प्रथम में विद्यार्थी मित्र श्रीमती मुनि चौधरी व आंगनवाडी केन्द्र सिणेर में श्रीमति विद्या सागर अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक औशधालय सिणधरी, आंगनवाडी केन्द्र बांडा नाडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाण्डा नाडा, आंगनवाडी केन्द्र खारा महेचान, आंगनवाडी केन्द्र हेमे की ाणी, आंगनवाडी केन्द्र धनवा प्रथम, उप स्वास्थ्य केन्द्र मिठोडा तथा राजकीय आयुर्वेदिक औशधालय मिठोडा बन्द पाए गए। 
2- 
अवैध खनन/निर्गमन की रोकथाम को बैठक आज 


बाडमेर, 18 अप्रेल। अवैध खनन/निर्गमन की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने हेतु 23 अप्रेल से 15 जून तक विशोश अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान के प्रभावी संचालन एवं कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को सायं 4.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
0- 

थार की संस्कृति से गायब होता प्याऊ


थार की संस्कृति से गायब होता प्याऊ 
रेगिस्तान से बेहतर पानी का मौल कौन समझ सकेगा? समूचा थार पानी को लेकर जितना विपन्न है उसकी पानी वाली संस्कृति उतनी ही संपन्न है। लेकिन अब थार पानी की अपनी लोक परम्परा व संस्कृति को भूलता जा रहा है. कभी गर्मी आती थी तो सड़कों, चौराहों व घरों के सामने प्याऊ भी पैदा हो जाते थे जो आते जाते राहगीरों को पानी पिलाते थे. लेकिन भीषण गर्मी में शहर तथा गाँवो में राहगीरों के लिए प्याऊ लगाने की परंपरा अब लगभग ख़तम सी हो गयी है. प्लास्टिक की बोतलों और पानी के पाउचों ने आम आदमी की पहुँच प्याऊ तक समाप्त कर दी है.

बाड़मेर व जैसलमेर में अक्सर गर्मी का मौसम शुरू होते ही आम राहगीरों के लिए पानी की प्याऊ लगाने के लिए होड़ सी मच जाती थी. प्याऊ पर दस बारह पानी से भरी मटकिया राखी जाती थी तथा लोग बारी बारी से अपनी सेवाए इन प्याऊ पर देकर अपने हाथो से राहगीरों को पानी पिला कर उनके हलक तट करते थे. पूरे शहर में जगह जगह पर प्याऊ दिखाई देते थे. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म मन जाता था, इसलिए हर व्यक्ति प्याऊ लगा कर पुण्य कमाना चाहता था. शहर के धन्ना सेठ ऐसे पुनीत कार्यो में सदा आगे रह कर बड़ी तादाद में प्याऊ खुलवाते थे. विशेषकर वैशाख और जेठ माह में तो लोगों को प्याऊ में पानी के टैंकर डलवाने के लिए कई दिनों तक इंतज़ार करना पड़ता.

लेकिन अब समय के साथ प्याऊ लगाने की परंपरा खत्म होती जा रही है. आज बाड़मेर या जैसलमेर शहर में एक भी प्याऊ नहीं दिखाई देता. बाजारों में पानी की बोतलों तथा पाउच के बढ़ाते प्रचलन से लोगों तथा धर्मावलम्बियों ने भी प्याऊ लगाने से मूंह मोड़ लिया है. ऐसा नहीं है कि लोग अब शहर में प्यासे नहीं होते. प्यासे होते हैं लेकिन उनकी प्यास अब आठ आना एक रूपये वाले पानी के गिलास या पाउच से बुझती है. जो लोग प्याऊ लगाना चाहते हैं उनके लिए मुश्किल यह है कि शहर अब उनको इतनी जगह और अवसर दोनों नहीं देता कि वे प्याऊ लगाकर पुण्य कमा सकें.

बड़े शहरों से प्याऊ का गला न जाने कब का घोट दिया गया, लेकिन दुर्भाग्य से बाड़मेर और जैसलमेर शहर भी अब बड़े शहरों की तर्ज पर वही कर रहे हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए.

मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

मंत्री को गाली देने वाला विधायक निलंबित

जयपुर। चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा को विधानसभा में गाली देने वाले विधायक हनुमान बेनीवाल को मंगलवार को विधानसभा से निलंबित किया गया है। उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने बेनीवाल को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पारित होने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने बेनीवाल को निलंबित कर दिया। सोमवार को सदन में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान बेनीवाल ने चिकित्सा राज्य मंत्री के खिलाफ गाली गलौच की थी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी के कारण बेनीवाल को भाजपा से भी निलंबित कर दिया गया था। home news 
समिति ने पाया दोषी
विधानसभा उपाध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। समिति ने विधानसभा की कार्यवाही की फुटेज देखने के बाद बेनीवाल को दोषी पाया। समिति में संसदीय कार्य मंत्री शांतिलाल धारीवाल, पर्यटन मंत्री बीना काक, कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अमराराम, भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी, गुलाब चन्द कटारिया एवं दिगम्बर सिंह, विधायक रतन देवासी, रामहेत यादव, जीवाराम चौधरी तथा पेमाराम शामिल थे।

भाजपा ने किया बहिष्कार

बेनीवाल ने खुद को विधानसभा से निलंबित किए जाने के फैसले को एकतरफा कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकर को इस कार्रवाई के लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। भाजपा ने बेनीवाल के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया है। भाजपा ने एकतरफाई कार्रवाई के विरोध में सदन से बहिष्कार किया। पूर्व मंत्री गोलमा देवी और माकपा विधायकों ने बेनीवाल को निलंबित करने का विरोध करते हुए सदन से बहिष्कार किया।

चार बार हुई कार्रवाई स्थगित
विधानसभा में मंगलवार को बेनीवाल के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते न तो प्रश्न काल हुआ न ही शून्यकाल। हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही चार बार के लिए स्थगित हुई। हंगामे के दौरान तीन मंत्री और संसदीय सचिव वैल में आकर उपाध्यक्ष से व्यवस्था देने की मांग करने लगे। इस दौरान भाजपा विधायकों ने भी नारेबाजी की।

दूसरी बार कार्यवाही शुरू होते ही प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सदन की गरिमा को तार-तार करने वाले सदस्य के खिलाफ कार्रवाई के बाद ही सदन को चलाया जाए। उन्होंने कहा कि दोष का निर्धारण होने तक ऎसे सदस्य का कार्यवाही में शामिल होना उचित नहीं है। संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सोमवार को जो घटनाक्रम हुआ वह निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि जनता के लिए कानून बनाने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ाए,यह न्याय की दृष्टि से अनुचित है। तिवाड़ी ने कहा कि प्रतिपक्ष सरकार का पूर्ण सहयोग करने को तैयार है लेकिन सदन की कार्यवाही फिर से शुरू करने से पहले फुटेज दिखा कर निर्णय कर लिया जाए। धारीवाल ने कहा कि
हमारी गंभीरता पर शक नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सदन में कल जैसे अमर्यादित आचरण को देख कर लगता है कि सदन भिण्डी बाजार बन जाएगा। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि फुटेज देख कर फैसला कर लिया जाएगा। भाजपा के देवी सिंह भाटी ने कहा कि सदन की कार्यवाही गरिमामय वातावरण में चलाने के लिए विपक्ष के उपनेता की राय को मान लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें आसन की ओर से ढिलाई बरती गई तो उचित नहीं होगा। इस बीच गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने कहा कि इस मुद्दे पर वोटिंग करा लेनी चाहिए।

बाडमेर...17 अप्रेल मिड डे मील योजना की समीक्षा


मिड डे मील योजना की समीक्षा 

बाडमेर, 17 अप्रेल। जिले में संचालित मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में योजना के तहत खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण की विस्तार के साथ समीक्षा की गई।   
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती कौर ने मिड डे मिल में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहें। उन्होने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने विद्यालयों में पोशाहार आपूर्ति के दौरान कांटा साथ में रखने तथा पोशाहार तोलकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने विद्यालयों में पोशाहार तोलकर लेने हेतु शिक्षकों को पाबन्द करने को कहा। उन्होने पोशाहार वितरण की नोडल अधिकारियों को सूचना देने के भी निर्देश दिए। 
बैठक के दौरान जिला प्रमुख ने विद्यालयों में गैस कनेकनों का समुचित उपयोग सुनिचत करने के निर्देश दिए। उन्होने पूर्ण हो चुके किचन शौडों के उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 दिवस में भिजवाने को कहा। 
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने मिड डे मील की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) गोरधनलाल पंजाबी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
अवैध खनन की रोकथाम को 
विशोश अभियान चलाया जाएगा 
बाडमेर, 17 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश जारी कर जिले में अवैद्य खनन एवं निगर्मन की प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस, खान, वन, परिवहन, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित कर विशोश अभियान चलाने के निर्देश दिए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले में अवैद्य खनन एवं निगर्मन की रोकथाम हेतु 23 अप्रेल से 15 जून तक विशोश अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि इसके लिए पुलिस, खान, वन, परिवहन, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए जांच दलों का गठन किया गया है। उक्त दलों के प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट होंगे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह में कम से कम तीन बार अवैध खनन एवं निगर्मन संबंधी आकस्मिक जांच करेंगे जिसमें परिवहन एवं खनन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उनके लिए निर्धारित दिवस को आवयक रूप से आकस्मिक जांच में भामिल होंगे। उन्होने संबंधित विभागों को अभियान के दौरान अवैध खनन में लिप्त पाये जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 
0- 


विशोश आवयकता वाले बालकों पर विोश ध्यान की जरूरत पुरोहित 


बाडमेर, 17 अप्रेल। विोश आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं पर विशोश ध्यान दिया जावे जिससें इनमें आत्मविवास जागृत होगा और आगे बने की प्रेरणा मिलेंगी। यह बात अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि विोश आवयकता वाले बालकों में कभी हीन भावना नहीं पैदा हो, इस बात का विश ोश ध्यान रखा जावे। उन्होने कहा कि िक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतित निजी विद्यालयों में प्रवेश किये गये बालकों पर विोश मॉनिटरिंग की जाये तथा उन बच्चों के साथ किसी भी प्रकार से दोहरा व्यवहार नहीं किया जावें। उन्होने विभिन्न गतिविधियों की यूसी व सीसी समय पर भिजवाने के साथ राशि का शीध्र समायोजन कराने के निर्दो दिए। 
बैठक के प्रारम्भ में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजन भार्मा ने सर्व शिक्षा अभियान की विभिन्न गतिविधियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में विभिन्न कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों ने अपने अपने कम्पोनेन्ट्स की ब्लॉक वार समीक्षा की। 
0- 

पोकरण के थानो की अपराध गोष्ठी का आयोजन


पोकरण के थानो की अपराध गोष्ठी का आयोजन

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा वृत पोकरण के थानो की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिससें पुलिस अधीक्षक के अलावा गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, विपिन कुमार वृताधिकारी वृत पोकरण, एवं वृत पोकरण के समस्त थानो के थानाधिकारी शरीक रहे। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने वृत पोकरण के समस्त थानाधिकायों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके अलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्खा क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही, ओवरलोड वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही, करने के निर्देश दिये तथा इसके साथसाथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वह अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में आने वाले एटीएम मशीनो की सुरक्षा हेतु माकुल व्यवस्था करवावे।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी समझाईश की, कि समस्त थानाधिकारी अपनेअपने थाने पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करे। उनके द्वारा दी गई परिवादो पर कार्यवाही करे तथा जनता में पुलिस की छवि बनाने की हर सम्भव कोशिश करे। जिससे जनता भी पुलिस की सहायता करने में आगे आये।




जिला परिवहन विभाग द्वारा 112.47 प्रतिशत की अधिक राजस्व वसूला

जैसलमेर के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 201112 में निर्धारित लक्ष्यों से 112.47 प्रतिशत की अधिक राजस्व प्राप्त की है। जो कि महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जबकि इससे पूर्व वर्ष 200708 से 201011 तक निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध कभी भी पूर्ण लक्ष्यो की प्राप्ति नहीं हो पायी हैं। जिसका विवरण निम्नानुसार है :

क्र.संवितिय वर्ष लक्ष्यप्राप्ति प्रतिशत

1200708836.00822.6298.39

22008-09910.00875.1596.17

32009-101069.001005.4394.05

42010-111313.001248.8495.11

52011-121424.001601.68112.47

उक्त उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए पुलिस विभाग जैसलमेर का भी पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।पुलिस विभाग द्वारा समयसमय पर परिवहन विभाग को आवश्यकतानुसार सुरक्षा मुहैया करवाई गई।

बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य निर्धारित किया


रविवार को पोस्ट कार्ड अभियान की होगी शुरुआत ,


बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य निर्धारित किया

 जैसलमेर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए किये जारे अखिल भारतीय भारतीय स्तर पर चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान के तहत जैसलमेर में भी अब म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान रविवार को शुरू किया जाएगा .समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविन्द्र छंगानी ने बताया की जैसलमेर  के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले से मायड़ भाषा को मान्यता की हूक पोस्ट कार्ड अभियान के तहत उठेगी उन्होंने बताया की शहर के गांधी दर्शन हनुमान चौराहे से पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत की जायेगी अभियान प्रातः दस बजे आरम्भ होगा.इसके बाद प्रत्येक सप्ताह शहर के मुख्या बाजारों में अभियान चला आम जन किओ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा पोस्ट कार्ड अभियान को सग्फल बनाने के लिए वरिशाथ कार्यकर्ता आनद जगानी ,मनीष रामदेव ,डॉ अशोक तंवर .पंकज तंवर ,शिकंदर शेख ,राजेंद्र सिंह चौहान ,विजय बल्लानी सहीत कई कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी हें .उन्होंने बताया की समिति में महारावल ब्रजराज सिंह को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.पोस्ट कार्ड अभियान के प्रथम चरण में बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य रखा हे .
--