रविवार को पोस्ट कार्ड अभियान की होगी शुरुआत ,
बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य निर्धारित किया
जैसलमेर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए किये जारे अखिल भारतीय भारतीय स्तर पर चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान के तहत जैसलमेर में भी अब म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान रविवार को शुरू किया जाएगा .समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविन्द्र छंगानी ने बताया की जैसलमेर के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले से मायड़ भाषा को मान्यता की हूक पोस्ट कार्ड अभियान के तहत उठेगी उन्होंने बताया की शहर के गांधी दर्शन हनुमान चौराहे से पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत की जायेगी अभियान प्रातः दस बजे आरम्भ होगा.इसके बाद प्रत्येक सप्ताह शहर के मुख्या बाजारों में अभियान चला आम जन किओ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा पोस्ट कार्ड अभियान को सग्फल बनाने के लिए वरिशाथ कार्यकर्ता आनद जगानी ,मनीष रामदेव ,डॉ अशोक तंवर .पंकज तंवर ,शिकंदर शेख ,राजेंद्र सिंह चौहान ,विजय बल्लानी सहीत कई कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी हें .उन्होंने बताया की समिति में महारावल ब्रजराज सिंह को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.पोस्ट कार्ड अभियान के प्रथम चरण में बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य रखा हे .
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें