पोकरण के थानो की अपराध गोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा वृत पोकरण के थानो की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिससें पुलिस अधीक्षक के अलावा गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, विपिन कुमार वृताधिकारी वृत पोकरण, एवं वृत पोकरण के समस्त थानो के थानाधिकारी शरीक रहे। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने वृत पोकरण के समस्त थानाधिकायों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके अलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्खा क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही, ओवरलोड वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही, करने के निर्देश दिये तथा इसके साथसाथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वह अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में आने वाले एटीएम मशीनो की सुरक्षा हेतु माकुल व्यवस्था करवावे।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी समझाईश की, कि समस्त थानाधिकारी अपनेअपने थाने पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करे। उनके द्वारा दी गई परिवादो पर कार्यवाही करे तथा जनता में पुलिस की छवि बनाने की हर सम्भव कोशिश करे। जिससे जनता भी पुलिस की सहायता करने में आगे आये।
जिला परिवहन विभाग द्वारा 112.47 प्रतिशत की अधिक राजस्व वसूला
जैसलमेर के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 201112 में निर्धारित लक्ष्यों से 112.47 प्रतिशत की अधिक राजस्व प्राप्त की है। जो कि महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जबकि इससे पूर्व वर्ष 200708 से 201011 तक निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध कभी भी पूर्ण लक्ष्यो की प्राप्ति नहीं हो पायी हैं। जिसका विवरण निम्नानुसार है :
क्र.संवितिय वर्ष लक्ष्यप्राप्ति प्रतिशत
1200708836.00822.6298.39
22008-09910.00875.1596.17
32009-101069.001005.4394.05
42010-111313.001248.8495.11
52011-121424.001601.68112.47
उक्त उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए पुलिस विभाग जैसलमेर का भी पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।पुलिस विभाग द्वारा समयसमय पर परिवहन विभाग को आवश्यकतानुसार सुरक्षा मुहैया करवाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें