बुधवार, 31 अगस्त 2011

थार में भारी बरसात का कहर बिजली गिराने से चार की मौत

थार में भारी बरसात का कहर बिजली गिराने से चार की मौत

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार देर शाम शुरू हुई भरी बारिश ने थार वाशियों का बरसात का इन्तजार ख़त्म कर दिया वन्ही आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो की जान ले ली.बाड़मेर मुख्यालय सहित चौहटन,गडरा,हरसानी ,गिराब ,भिन्याद,ऊंडू,सहित अनेक स्थानों पर बेहतरीन बरसात ने किसानो के अरमानो को संजोया खेतो में खादी फसलों को इस बरसात से भरपूर फायदा हुआ वन्ही बरसात के साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो को मौत की नींद सुला दिया प्रसासनिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के बिजराड ,मिठाडाऊ,गुदिसर और बाखासर में एक एक जने की आकाशीय बिजली गिराने से मौत हो गयी.बाड़मेर जिले में भारी बरसात से बिजली के फीडर बड़ी तादाद में जल गए

मंगलवार, 30 अगस्त 2011

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्रीमती ममता बिश्नोई द्वारा मेलास्थल का भ्रमण



जैसलमेर रामदेवरा में विश्व विख्यात ‘‘बाबा रामदेवरा मेला‘‘ का विधिवत शुभारम्भ होने के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्रीमती ममता बिश्नोई द्वारा मेला प्रभारी श्री गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के साथ हमराह होकर सम्पूर्ण मेला स्थल का भ्रमण किया एवं मेले में लगे जाब्ते को चैक कर सम्पूर्ण अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रिफिग कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी इन्तजाम देने के निर्देश दिये। मेला में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए यातायात प्रभारी श्री लालाराम उनि को निर्देशित किया गया तथा मंदिर के निज मंदिर के अंदर लगे जाब्ते को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित निर्देश दिये। मेला में लगे सादावस्त्र धारियों को गुप्त से आसूचनाओं को संकलन कर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला प्रभारी अधिकारी को मेले में आने वाले असामाजिक तत्वों,चोरो,जेबकतरांे,उठाईगरो के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा कानून कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा तालाब पर जाकर समस्त लगे जाब्ते को जेब कतरो तथा उठाईगिरो पर निगरानी रखने की हिदायत दी गई एवं तैराको को निर्देशित दिया गया कि तालाब पर किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न हो, इसलिए सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी देने के निर्देश दिये गये। मेले में आये दर्शानार्थियों को समझाईस की गई कि वह अनावश्यक रूप से तालाब पर भीडभाड न करे तथा मेला के संचालकों को भी पुलिस का सम्पूर्ण प्रकार से सहयोग करने की अपील की गई।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 30 अगस्त


रामदेवरा मेला
दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए
वाहनों की गति सीमा निर्धारित

बाडमेर, 30 अगस्त। रामदेवरा मेला अवधि के दौरान यातायात की अधिकता तथा पैदल जातरूओं की सुरक्षा एवं सडक हादसों की रोकथाम के लिए जिले में से गुजरने वाले वाहनों की गति सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही ऑवर लोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों के पीछे सीढियां हटाने की भी हिदायत जारी की गई है।
 जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर बाडमेर जिले में वर्तमान स्थिति में सडक दुर्घटनाओं को रोकने, आमजन की सुरक्षा निश्चित करने एवं रामदेवरा मेला के दौरान घटित होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सुरक्षा की दृष्टि से भारी एवं हल्के मोटर वाहनों की गति सीमा निर्धारित की है। जिला मजिस्टेªट गोयल ने बताया कि बाडमेर जिले में वर्तमान स्थिति में सडक दुर्घटनाओं को रोकने, आमजन की सुरक्षा निश्चित करने एवं रामदेवरा मेला के दौरान घटित होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सुरक्षा की दृष्टि से भारी एवं हल्के मोटर वाहनों की गति सीमा नियन्त्रित करना लोक सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से आवश्यक, उचित एवं समीचीत प्रतीत होता है। 
उन्होने एक आदेश जारी कर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112 (2) सपठित राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के अध्याय 8 के नियम 8.1 (1) के तहत बाडमेर जिले की सीमाओं में से गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय राजमार्गों तथा राज्य उच्च मार्गो, ग्रामीण मार्गो पर चलने वाले भारी वाहनों के लिए 50 एवं हल्के मोटर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घण्टा निर्धारित की है।
इसी प्रकार जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने एक अन्य आदेश जारी कर सडक दुर्घटनाओं को रोकने, आम जन की सुरक्षा निश्चित करने, ओवर लोडिंग वाहनों पर नियन्त्रण करने एवं रामदेवरा मेला के दौरान घटित होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सुरक्षा की दृष्टि से बाडमेर जिले में बारह एवं बारह से अधिक बैठक क्षमता वाले (चालक सहित) यात्री वाहनों पर लगी सीढियों को हटाने के निर्देश दिए है। उक्त आदेश 10 सितम्बर तक प्रभावशील रहेंगे।
-0-

रामदेवरा के जातरू स्कूलों 
में  विश्राम कर सकेंगे
बाडमेर, 29 अगस्त। सडक के नजदीकतम राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दशनार्थ पैदल यात्री संघ विश्राम कर सकेंगे। 
जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0शि0 पृथ्वीराज दवे ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार इस संबध में जिले के समस्त प्रधानाध्यापकों एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए है तथा शिक्षकों से अपेक्षा की गई है कि वे पैदल यात्रियों को पूर्ण सहयोग कर इस पुनित कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
-0-

-2-
कानून व्यवस्था के लिए 
क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 30 अगस्त। जिला मजिस्टेªट गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर 1 सितम्बर को गणेश चतुर्थी, 2 को संवत्सरी, 7 को रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, 11 को अन्नत चतुर्दशी तथा 28 सितम्बर को नवरात्रा स्थापना के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।
जिला मजिस्टेªट गौरव गोयल द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट  नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा ग्रामीण, गुडामालानी एवं बाडमेर ग्रामीण के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-
खेल दिवस पर विभिन्न खेल 
प्रतियोगिताएं आयोजित
बाडमेर, 30 अगस्त। स्वर्गीय मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस पर सोमवार को आदर्श स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बताया कि वालीबॉल पुरूष वर्ग में जिला वालीबॉल संघ बाडमेर प्रथम तथा आदर्श स्टेडियम प्रशिक्षणार्थियों द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार क्रिकेट छात्र वर्ग में रविन्द्रनाथ टैगोर मा0वि0 प्रथम व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक विद्यालय द्वितीय, बेडमिन्टन छात्र वर्ग में अग्रसेन उमावि प्रथम व नवकार उमावि द्वितीय, बेडमिन्टन छात्रा वर्ग में सुथारों का तला उप्रावि प्रथम व नवजीवन उप्रावि द्वितीय, टेबल टेनिस व्यक्तिगत छात्रा वर्ग में भीम वि.म. की पंकज प्रथम व लोक. बाल गंगाधर विद्यालय की लिछू द्वितीय तथा टेबल टेनिस व्यक्तिगत छात्र वर्ग में मयूर नोबल उमावि के गोविन्द प्रथम व बाल मंदिर उमावि के शेखर द्वितीय स्थान पर रहें। उन्होने बताया कि विजेताओं को जिला वालीबॉल संघ द्वारा पुरूस्कार वितरण किए गए। 
-0-

बीवी, बच्चों को छोड़ कहां गया आईएएस

बीवी, बच्चों को छोड़ कहां गया आईएएस

जयपुर। जयपुर में नियुक्त आईएएस नवीन जैन मंगलवार सुबह से ही लापता है। नवीन जैन के बारे में मंगलवार सुबह 7.30 बजे से कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक नवीन जैन जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लेकिन बीच में ही वे गायब हो गए। बताया जा रहा है कि नवीन जैन शाहजहांपुर से गायब हुए हैं। जैन शाहजहांपुर के एक रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर गायब हो गए।

जैन अपनी पत्नी और बेटे के नाम एक पत्र छोड़ गए हैं जिसमें उन्होंने पत्नी को लखनऊ जाने को कहा है। जैन ने लिखा है कि 11 साल की नौकरी में उन्हें एक आशियाना भी नसीब नहीं हुआ। पुलिस ने जैन की तलाशी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आला अधिकारियों से इस बारे में बात की है। नवीन जैन बारां में कलेक्टर रह चुके हैं। जैन 2001 के आईएएस बैच के अधिकारी हैं

बहन की मदद से बनाया युवती का एमएमएस!

बहन की मदद से बनाया युवती का एमएमएस!

छतरपुर। छतरपुर जिले के घुवारा में युवक आशीष जैन ने अपनी बहन की मदद से एक युवती का अश्लील एमएमएस बना लिया। दोनों भाई-बहन युवती को ब्लैकमेल कर रहे थे, इससे तंग आकर युवती ने खुदकुशी का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार छतरपुर में चौबे कॉलोनी निवासी युवती की 25 अगस्त को हेयर डाई पीने से तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार के बाद पुलिस ने बयान दर्ज किए। इसमें युवती ने बताया कि उसके पिता घुवारा में नौकरी करते हैं। इसलिए वह अक्सर अपने पिता के पास घुवारा आती-जाती रहती थी। वहीं उसका परिचय आशीष जैन की बहन नेहा से हुआ था। पिछले दिनों जब वह नेहा से मिलने उसके घर गई तो नेहा और उसके भाई ने नशीली चाय पिलाकर अश्लील एमएमएस बना लिया।

शंकराचार्य पर जज को रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप

चेन्नई. शंकररमन हत्याकांड में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती और उनके शिष्य विजयेंद्र सरस्वती पर मामले की सुनवाई कर रही कोर्ट के जज को रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप लगा है।

मद्रास हाईकोर्ट के जज के सुगुना ने इस मामले में एक याचिका पर सुनवाई आठ हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है। पी सुदरराजन ने इस याचिका में कहा है कि फोन पर बातचीत के हाल में सामने आए टेप में शंकराचार्य द्वारा मामले की सुनवाई कर रहे जज को रिश्वत देने की कोशिश करने के संकेत मिलते हैं।

पुडुचेरी सेशंस कोर्ट में हत्या के मामले की सुनवाई चल रही है।

कांचीपुरम के वर्दराज पेरुमल मंदिर के प्रबंधक शंकररमन की 3 सितंबर 2004 में हत्या कर दी गई थी। पांच लोगों ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए समर्पण किया था लेकिन जांच में पता चला कि वे दोषी नहीं हैं।

हत्या के दो माह बाद जयेंद्र सरस्वती को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विजयेंद्र सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि शंकररमन पहले कांची मठ में काम करता था और मठ में चल रही वित्तीय गड़बड़ियों की उसे जानकारी थी। उसकी हत्या इसलिए कर दी गई कि कहीं वह इन्हें उजागर न कर दे। शंकराचार्य ने तमिलनाडु में निष्पक्ष सुनवाई पर संदेह जताया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हत्या का मुकदमा चेंगलपेट से पुडुचेरी स्थानांतरित कर दिया था।

'अग्निपथ' के प्रोमो में देखिए ऋतिक को विजय दीनानाथ चौहान के रूप में


फिल्म 'अग्निपथ' के प्रोमो ने लोगों में इसके रीमेक होने से जुड़ी जिज्ञासा को और भी बढ़ा दिया है। एक ओर जहां यह प्रोमो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों में एक्साइटमेंट भी बढ़ा दिया है। अब देखते हैं कि संजय दत्त का कांचा छीना वाला अवतार इस फिल्म को हिट कराने में क्या भूमिका निभाता है। हालांकि संजू बाबा इससे पहले कई निगेटिव कैरेक्टर कर चुके हैं। इसके अलावा इस फिल्म का म्यूजिक धर्मा बैनर के तले बनाई गई फिल्मों से अलग हटकर है। एक समय सभी की आँखें एक चेहरे और आवाज को खोजती हैं और वह है असली विजय दीनानाथ चौहान यानि अमिताभ बच्चन। यह वास्तव में ऋतिक के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी कि वे बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के रूप में पहचाने जाने वाले बिग बी को भूलवा दें। संजय ने अपने कैरेक्टर को एक अलग लेवल पर ले गए हैं और इसमें कुछ योगदान उनके लुक भी है। प्रियंका चोपड़ा प्रोमो में ऋतिक के साथ दिखती हैं और यह माना जा रहा है कि यह लव स्टोरी ही कहानी में एक दिलचस्प मोड लाता है। प्रोमो में वो सारी चीजें मौजूद हैं जो फिल्म मेकर को को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा मुनाफा कमा कर दे सकती हैं। इसके अलावा, करन के लिए भी यह चुनौतीपूर्ण रहेगा कि वे पहले बनी अग्निपथ से बेहतर काम दिखाएं। कुल मिलाकर, 'अग्निपथ' का प्रोमो लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहा है और सभी निश्चित रूप से विजय दीनानाथ चौहान के रूप में ऋतिक रोशन को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

खुशियां बांटने का पर्व है ईद-उल-फितर


खुदा पर यकीन करना सीखाता है ईद का त्योहार
इस्लाम धर्म में पवित्र रमजान के पूरे महीने रोजे अर्थात् उपवास रखने के बाद नया चांद देखने के अवसर पर ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। यह रोजा तोडऩे के त्योहार के रूप में भी लोकप्रिय है। यह त्योहार रमजान के अंत में मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 31 अगस्त, गुरुवार (संभावित) को है।

मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए यह अवसर भोज और आनंद का होता है। 'फितर' शब्द अरबी के 'फतर' शब्द से बना। जिसका अर्थ होता है टूटना। 'फितर' शब्द का एक अन्य अर्थ भी होता है जो 'फितरह' शब्द से निकलता है। जिसका अर्थ होता है भीख। अन्य इस्लामी त्योहारों की तरह रमजान एक दिन विशेष पर नहीं आता है। यह इस्लामी केलेंडर का नौवां महीना होता है। इस प्रकार यह पूरा माह ही त्योहारों की तरह होता है। इबादत या प्रार्थना, भोजन और मेल-मिलाप इस त्योहार की प्रमुख विशेषता है।

इस दिन की रस्मों में सुबह सबसे पहले नहाना, नए कपड़े पहनना, सुगंधित इत्र लगाना, ईदगाह जाने से पहले खजूर खाना आदि मुख्य है। आमतौर पर पुरुष सफेद कपड़े पहनते हैं। सफेद रंग पवित्रता और सादगी का प्रतीक है। इस पवित्र दिन पर बड़ी संख्या में मुस्लिम अनुयायी सुबह जल्दी उठकर ईदगाह, जो कि ईद की विशेष प्रार्थना के लिए एक बड़ा खुला मैदान होता है, में इबादत और नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे होते हैं।

नमाज से पहले सभी अनुयायी कुरान में लिखे अनुसार, गरीबों को अनाज की नियत मात्रा दान देने की रस्म निभाते हैं। जिसे फितर देना कहा जाता है। फितर या एक धर्मार्थ उपहार है, जो रोजा तोडऩे के उपलक्ष्य में दी जाती है। इसके बाद इमाम द्वारा ईद की विशेष इबादत और दो रकत नमाज अदा करवाई जाती है। ईदगाह में नमाज की व्यवस्था इस त्योहार विशेष के लिए होती है। अन्य दिनों में नमाज मस्जिदों में ही अदा की जाती है।

भीलवाड़ा से 10 लाख का नकली माल जब्त


भीलवाड़ा से 10 लाख का नकली माल जब्त

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में पुलिस ने मंगलवार को करीब 10 लाख रूपए के नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जब्त कर इसका कारोबार करने के आरोप में एक थोक व्यापारी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक उमेश चन्द्र दत्ता ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शहर के नागौरी गार्डन क्षेत्र में स्थित सौंदर्य प्रसाधन के कारोबारी की दुकान और गोदाम पर पुलिस मारा तथा वहां से छापा मार कर भारी मात्रा में एक नामी कम्पनी के नाम से बेची जा रही नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जब्त की है।

पुलिस की कार्रवाई से बाजार में अफरातफरी मच गयी और कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। दत्ता ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री को ट्रक में भर कर थाने में रखवा दिया है तथा इसका कारोबार करने के आरोप में अशोक माहेश्वरी को गिरफ्तार किया है। जब्त सामान में कुछ चीन में निर्मित सौंदर्य प्रसाधन सामग्री भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिरोही में पेट्रोल पंप से सवा लाख की लूट

सिरोही में पेट्रोल पंप से सवा लाख की लूट

सिरोही। सिरोही के पिंडवाड़ा थाना इलाके में मंगलवार तड़के करीब चार बजे इंडिका कार में आए चार लुटेरों ने पेट्रोल पंप से करीब सवा लाख रूपए लूट लिए। लूट में बाधक बन रहे चार कर्मचारियों को उन्होंने बुरी तरह पीटा।

बाद में पुलिस ने उनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया है। लुटेरों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, आज सवेरे भारजा गांव के बाहर स्थित पेट्रोल पंप पर एक इंडिका कार आकर रूकी। चार पंप कर्मचारियों में से एक बाहर आया और पेट्रोल भरने के बारे में पूछने लगा। इसी दौरान इंडिका में से एक-एक कर चार बदमाश बाहर निकले और चारों पंप कर्मचारियों को लाठियों से पीटने लगे।

साथ ही आफिस में रखी तिजोरी का ताला तोड़कर तिजोरी से करीब एक लाख पच्चीस हजार रूपए लूट लिए। लूट की घटना के बाद पंप कर्मचारियों ने जैसे-तैसे पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लुटेरे फरार हो गए थे। पुलिस ने दो पंप कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप उदयपुर के किसी मार्बल व्यापारी का है। लुटेरो की तलाश के लिए सिरोही व आसपास के जिलों में नाकाबंदी की गई है।

महिलाओं को जिंदा खा जाता है यह आदमखोर पेड़ !



1881 में साउथ ऑस्ट्रेलियन रजिस्टर मैगजीन में एक आर्टिकल छपा था। कार्ले लिंचे नामक एक ट्रेवलर ने इसमें बताया था कि वह एक बार मैडागास्कर से गुजर रहा था। वहां एक स्थानीय मोडोको आदिवासी अपनी पत्नी को आदमखोर पेड़ के जरिए बली चढ़ा रहा था। महिला को पेड़ के पास छोड़ दिया गया और कुछ ही देर में पेड़ की टहनियों ने उसके गले को जकड़कर उसे अपने अंदर खींच लिया।

1924 की किताब ‘मैडागास्कर- द लैंड ऑफ मैन ईटिंग ट्रीज’ में मिशिगन के पूर्व गवर्नर चेस ऑसबोर्न ने भी कार्ले लिंचे द्वारा वर्णित पेड़ की बात लिखी थी। उनके अनुसार वहां के सभी स्थानीय लोग इस आदमखोर पेड़ के बारे में जानते थे।

क्या वाकई ऐसा कोई पेड़ था या फिर उन लोगों ने अपनी किताब की बिक्री बढ़ाने के लिए ये रोचक कहानी लिखी थी। इसके अलावा मंगोलिया और साउथ अमेरिका के जंगलों के बारे में भी कहा जाता है कि वहां आदमखोर कीड़े और पेड़ हैं। दुनिया में कई तरह के पेड़-पौधे होते हैं लेकिन इस तरह के पेड़ कैसे और कितने बड़े होते हैं, ये एक राज़ है।

अमरीका ने अरूणाचल को बताया चीन में

अमरीका ने अरूणाचल को बताया चीन में

नई दिल्ली। अमरीका के एक कदम से भारत के साथ राजनयिक रिश्तों में खटास आने की संभावना है। अमरीका ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में अरूणाचल प्रदेश को भारत और चीन के बीच के विवादित क्षेत्र के रूप में पेश किया है। वहीं पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। पेंटागन की इस रिपोर्ट में चीन की बढती सैन्य ताकत पर खुलकर चिंताएं व्यक्त की गई हैं और इस घटनाक्रम को क्षेत्रीय असंतुलन के रूप में पेश किया गया है।


अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने चीन की सैन्य ताकत पर केंद्रित अपनी रिपोर्ट में लगभग सभी मानचित्रों में अरूणाचल प्रदेश को विवादित क्षेत्र के रूप में दिखाया है। करीब 96 हजार वर्ग किलोमीटर के इस इलाके को चीन अपना बताता रहा है और भारत उसके दावे को गैर कानूनी करार दे चुका है।

इन्हीं मानचित्रों में पाक अधिकृत कश्मीर को विवादित क्षेत्र नहीं बताकार पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाया गया है। अमूमन चीन के मानचित्रों में अरूणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा और पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान के अंग के रूप में दिखाया जाता रहा है। इन मानचित्रों पर बहुत बारीक शब्दावली में एक स्पष्टीकरण भी लिखा हुआ है कि इन मानचित्र में दी गई सीमाएं अनिवार्य रूप से आधिकारिक स्थिति का प्रतिनिधित्व नहीं करती।

राजीव के हत्यारों की फांसी पर रोक

राजीव के हत्यारों की फांसी पर रोक

चेन्नई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी लोगों की फांसी की सजा पर रोक लग गई है। मद्रास हाईकोर्ट ने फांसी की सजा पर मंगलवार को अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने केन्द्र सरकार से फांसी की सजा में देरी का कारण बताने को कहा है। न्यायाधीश सी नागप्पन और न्यायाधीश एम सत्यानारायण ने केन्द्र को 8 हफ्ते में हलफनामा दाखिल कर जवाब देने को कहा है।

हत्या के दोष्ाी मुरूगन, संथन और पेरारीवलन ने मौत की सजा को चुनौती देते हुए मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में सुनवाई में 11 साल का समय लगने को आधार बनाया गया था। इन सभी को 9 सितंबर को फांसी होनी थी।


बचाव पक्ष के वकील राम जेठमलानी,आर वेगई ओर कोलिंगनसाल्वज ने अदालत में दलील दी कि मामलें की दया याचिकाओं के निपटारे में अत्यधिक विलंब हुआ है जो संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन रक्षा एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता)का उल्लंघन है। गौरतलब है कि 21 मई, 1991 को एलटीटीई ने तमिलनाडु के श्री पेरंबदूर में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

अजमेर जियारत करने पहुंची दीपिका पादुकोण


जयपुर। फिल्म अभिनेत्री और जानी मानी माडलदीपिका पादुकोण मंगलवार सुबह अजमेर स्थित दरगाह शरीफ पर जियारत करने गईं। उससे पहले वे सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां से वे टैक्सी में बैठकर सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हो गईं। दीपिका यहां पर अपने आने वाली फिल्मों की सफलता के लिए दरगाह पर जियारत करने आई हैं। अजमेर जाने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण

लोकायुक्त के मुद्दे पर संसद में हंगामा

लोकायुक्त के मुद्दे पर संसद में हंगामा

नई दिल्ली। गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनो में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी हंगामा होने के कारण तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई।

लोकसभा में भाजपा सांसद लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात सरकार की सलाह के बगैर राज्यपाल कमला बेनीवाल की ओर से लोकायुक्त की नियुक्ति का मामला उठाया। आडवाणी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह गुजरात के संघात्मक ढांचे पर पिछले कुछ वर्षो से लगातार प्रहार करती आ रही है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति के पास जाकर राज्यपाल को बुलाए जाने की मांग करेंगे।

उनके इस भाषण के बीच सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री हरेन पंडया की हत्या के आरोपियों को बरी किए जाने के मुद्दे पर टोकाटोकी शुरू कर दी। उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने सदस्यों को किसी तरह शांत कराया और आडवाणी ने अपना भाषण पूरा किया। इसके बाद कांग्रेस के जगदीश ठाकुर ने पंडया हत्याकांड का मसला उठाया और इसके लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया।

उनके संबोधन के बीच भाजपा सदस्य उठ खडे हुए और लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर पहले सरकार से जवाब देने को कहा। सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिलता देख भाजपा सदस्य उžोजित होकर हंगामा करने लगे। अंतत: उपाध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि भाजपा के हरेन पाठक ने लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर लोकसभा में नोटिस दिया था।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने शून्यकाल के दौरान गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति की प्रçRया का पुरजोर विरोध किया। उनका कहना था कि राज्यपाल ने संविधान के विरूद्ध कदम उठाया है और यदि इसे सहन कर लिया गया तो दूसरे राज्यों में भी केंद्र सरकार अपने राज्यपालों के बहाने राज्यों में प्रशासनिक नियुक्तियां करने लगेगी।

सभापति हामिद अंसारी ने नियमों का हवाला देते हुए जेटली से कहा कि उच्च अधिकार वाले पदों पर आसीन व्यक्तियों के आचरण के बारे में चर्चा सदन में नहीं की जा सकती। जेटली का कहना था कि 2007 में दी गई एक व्यवस्था के अनुसार राज्यपाल के ऎसे फैसलों पर चर्चा की जा सकती है जो राज्य की मंत्रिपरिषद की सलाह के बिना लिए गए हों।

नियमों की खींचतान में कांग्रेस के सदस्य भी खडे होकर अपनी बात कहने लगे। सभापति ने इस स्थिति को शांत करने के लिए सदन की कार्यवाही पहले दस मिनट के लिए और फिर दूसरी बार दस मिनट के लिए स्थगित की। आखिरकार तीसरी बार कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक टाली गई।