थार में भारी बरसात का कहर बिजली गिराने से चार की मौत
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार देर शाम शुरू हुई भरी बारिश ने थार वाशियों का बरसात का इन्तजार ख़त्म कर दिया वन्ही आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो की जान ले ली.बाड़मेर मुख्यालय सहित चौहटन,गडरा,हरसानी ,गिराब ,भिन्याद,ऊंडू,सहित अनेक स्थानों पर बेहतरीन बरसात ने किसानो के अरमानो को संजोया खेतो में खादी फसलों को इस बरसात से भरपूर फायदा हुआ वन्ही बरसात के साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो को मौत की नींद सुला दिया प्रसासनिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के बिजराड ,मिठाडाऊ,गुदिसर और बाखासर में एक एक जने की आकाशीय बिजली गिराने से मौत हो गयी.बाड़मेर जिले में भारी बरसात से बिजली के फीडर बड़ी तादाद में जल गए
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार देर शाम शुरू हुई भरी बारिश ने थार वाशियों का बरसात का इन्तजार ख़त्म कर दिया वन्ही आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो की जान ले ली.बाड़मेर मुख्यालय सहित चौहटन,गडरा,हरसानी ,गिराब ,भिन्याद,ऊंडू,सहित अनेक स्थानों पर बेहतरीन बरसात ने किसानो के अरमानो को संजोया खेतो में खादी फसलों को इस बरसात से भरपूर फायदा हुआ वन्ही बरसात के साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के कहर ने चार जानो को मौत की नींद सुला दिया प्रसासनिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के बिजराड ,मिठाडाऊ,गुदिसर और बाखासर में एक एक जने की आकाशीय बिजली गिराने से मौत हो गयी.बाड़मेर जिले में भारी बरसात से बिजली के फीडर बड़ी तादाद में जल गए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें