गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे कोजयप्रकाश नारायण पार्क में सिर्फ 3 दिनों के लिए अनशनकी अनुमति दी है। अन्ना 16 अगस्त की सुबह 8 बजे से 18अगस्त की शाम 6 बजे तक ही अनशन कर पाएंगे। इसकेसाथ ही दिल्ली पुलिस ने कई शर्तें भी रखी हैं और टीमअन्ना को हलफनामा देने को भी कहा है। टीम अन्ना ने इनशर्तों को पूरी तरह से असंवैधानिक और अस्वीकार्य बताया है।
शनिवार, 13 अगस्त 2011
क्या मुंह लेकर पीएम झंडा फहराएंगे: अन्ना..अन्ना और बाबा रामदेव साथ हो गए
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे कोजयप्रकाश नारायण पार्क में सिर्फ 3 दिनों के लिए अनशनकी अनुमति दी है। अन्ना 16 अगस्त की सुबह 8 बजे से 18अगस्त की शाम 6 बजे तक ही अनशन कर पाएंगे। इसकेसाथ ही दिल्ली पुलिस ने कई शर्तें भी रखी हैं और टीमअन्ना को हलफनामा देने को भी कहा है। टीम अन्ना ने इनशर्तों को पूरी तरह से असंवैधानिक और अस्वीकार्य बताया है।
पति बनाता है मुझसे अच्छा खाना, इसलिए चाहिए तलाक
मिस्र की एक महिला को अपने पति से इसलिए तलाक चाहिए क्योंकि वह उससे बेहतर खाना बनाता है। वैसे अच्छा खाना बनाने वाले पति कौन सी लड़की नहीं चाहेगी लेकिन इन
मोहतरमा को इससे ऐतराज है। इनके पति मोहम्मद सैयद काहिरा के एक होटल में शेफ है।
उन्होंने रमजान के शुरुआत में अपने परिवार के लिए खाना बनाने का फैसला किया, जो उनके परिवार को बहुत पसंद आया। इनके दोनों बच्चे तो पिता के खाने के इतने कायल हो गए कि उन्होंने मांग की कि रोज रात पिता ही उनके लिए खाना बनाए। बस इससे उनकी मां नाराज हो गई और उसने पति से तलाक की मांग कर डाली।
उसे लगता है कि इससे उसकी बेइज्जती हो रही है कि वो खाना अच्छा नहीं बनाती ।फिलहाल अदालत ने तलाक की मांग पर अपना फैसला रमजान के चलते टाल दिया है। अदालत को उमीद है कि शायद महिला का मन बदल जाए और वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए तलाक न ले।
मोहतरमा को इससे ऐतराज है। इनके पति मोहम्मद सैयद काहिरा के एक होटल में शेफ है।
उन्होंने रमजान के शुरुआत में अपने परिवार के लिए खाना बनाने का फैसला किया, जो उनके परिवार को बहुत पसंद आया। इनके दोनों बच्चे तो पिता के खाने के इतने कायल हो गए कि उन्होंने मांग की कि रोज रात पिता ही उनके लिए खाना बनाए। बस इससे उनकी मां नाराज हो गई और उसने पति से तलाक की मांग कर डाली।
उसे लगता है कि इससे उसकी बेइज्जती हो रही है कि वो खाना अच्छा नहीं बनाती ।फिलहाल अदालत ने तलाक की मांग पर अपना फैसला रमजान के चलते टाल दिया है। अदालत को उमीद है कि शायद महिला का मन बदल जाए और वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए तलाक न ले।
सड़क हादसों में तीन और मरे,एक ही दिन पांच की मौत
सड़क हादसों में तीन और मरे,एक ही दिन पांच की मौत
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में राखी के दिन तीन बड़े सड़क हादसों में एक महिला सहित पञ्च जानो की मौत हो गई ,पोलिस सूत्रों के अनुसार बाड़मेर जिले के राष्ट्रिय राजमार्ग १५ बाड़मेर धोरीमन्ना रोड पर स्थित बछादाऊ गाँव में सड़क पैर पैदल चल रही एक महिला को अज्ञात वहां ने टक्कर मर दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई वन्ही बायतु थाना क्षेत्र में दो वाहनों की भिडंत में दो युवको की मौत हो गई .इससे पहले भटाला में दो वाहनों की भिडंत में में दो जानो की मौत हो गई थी .
महिलाओं का बलात्कार कर मौत देने वाले 'सीरियल किलर' को होगी फांसी
लंदन.अमेरिका की एक अदालत ने 11 महिलाओं की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को शुक्रवार मौत की सजा सुनाई। यह व्यक्ति महिलाओं की हत्या कर शवों के अवशेष को अपने घर में फेंक देता था।समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार 51 वर्षीय एंथनी सोवेल को पिछले महीने ओहायो की अदालत ने हत्या, अपहरण और अन्य अपराधों के लिए दोषी पाया था।
बीबीसी के अनुसार, शुक्रवार को क्लीवलैंड की अदालत में शुक्रवार को न्यायाधीश डिक एम्ब्रोस ने सजा सुनाने से पहले प्रत्येक हत्या का विवरण पढ़ा।बीबीसी के अनुसार पुलिस अक्टूबर 2009 में बलात्कार के आरोपों में सोवेल को गिरफ्तार करने गई थी तब उसके घर से शवों को बरामद किया गया था।
सोवेल को मौत की सजा अक्टूबर 2012 में हो सकती है।
बीबीसी के अनुसार, शुक्रवार को क्लीवलैंड की अदालत में शुक्रवार को न्यायाधीश डिक एम्ब्रोस ने सजा सुनाने से पहले प्रत्येक हत्या का विवरण पढ़ा।बीबीसी के अनुसार पुलिस अक्टूबर 2009 में बलात्कार के आरोपों में सोवेल को गिरफ्तार करने गई थी तब उसके घर से शवों को बरामद किया गया था।
सोवेल को मौत की सजा अक्टूबर 2012 में हो सकती है।
सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत
,बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के भटाला गाँव के समीप एक बोल्लेरो और ट्रैक के बीच हुई भीडंत में दो जानो की मौत हो गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार बालोतरा थाना अंतर्गत भटाला के पास दो वाहनों की शनिवार दोपहर बाद भीडंत होने से दो जानो की मौत हो गई वन्ही तीन जाने घायल हो गए ,घायलों को नाहटा अस्पताल बालोतरा में उपचार के लिए भारती कराया गया हें ,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हें
,बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के भटाला गाँव के समीप एक बोल्लेरो और ट्रैक के बीच हुई भीडंत में दो जानो की मौत हो गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार बालोतरा थाना अंतर्गत भटाला के पास दो वाहनों की शनिवार दोपहर बाद भीडंत होने से दो जानो की मौत हो गई वन्ही तीन जाने घायल हो गए ,घायलों को नाहटा अस्पताल बालोतरा में उपचार के लिए भारती कराया गया हें ,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हें
और प्रेमी युगल ने एल्ड्रिन पी कर किया खुदकुशी का प्रयास
जयपुर। करणीविहार की जानकी विहार कॉलोनी में किराए से रहने वाले एक प्रेमी युगल ने शुक्रवार को खुदकुशी का प्रयास किया। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर युवती को चूरू पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जबकि युवक का उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार युवती चूरू जिले की, जबकि प्रेमी अनिल (25) झुंझुनूं का है। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे युवती के परिजनों के साथ चूरू पुलिस उनके कमरे पर पहुंची। दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़कर पुलिस भीतर गई तो दोनों अचेत थे। पास ही एल्ड्रिन की बोतल पड़ी थी। उधर, बयानों में युवती ने स्वेच्छा से घर से आने की बात कही है।
पुलिस के अनुसार युवती चूरू जिले की, जबकि प्रेमी अनिल (25) झुंझुनूं का है। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे युवती के परिजनों के साथ चूरू पुलिस उनके कमरे पर पहुंची। दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़कर पुलिस भीतर गई तो दोनों अचेत थे। पास ही एल्ड्रिन की बोतल पड़ी थी। उधर, बयानों में युवती ने स्वेच्छा से घर से आने की बात कही है।
सूबेदार ने की फांसी लगा कर आत्महत्या
सूरतगढ़। सैनिक छावनी में सूबेदार कृष्ण सिंह ने गुरुवार रात फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। वह अचिनार (हरियाणा) 170 इनफेंट्री में कार्यरत था। मेजर सत्य वीरसिंह ने मामले में शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सूत्रों ने बताया कि कृष्ण सिंह गुरुवार रात खाना खाकर नौ बजे कमरे में सोने के लिए गया। सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर राइफलमैन हाकिम सिंह उसे चाय देने गया तो वह कमरे में फंदे से झूल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव सेना अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि कृष्ण सिंह गुरुवार रात खाना खाकर नौ बजे कमरे में सोने के लिए गया। सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर राइफलमैन हाकिम सिंह उसे चाय देने गया तो वह कमरे में फंदे से झूल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव सेना अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।
ब्रिटिश अखबार ने टीम इंडिया को कुत्ता कहा
लंदन।। ऐसा लग रहा है कि ब्रिटिश मीडिया टीम इंडिया पर हमला बोलने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती। पहले उसने लक्ष्मण मामले को खूब तूल दिया, उसके बाद सहवाग पर बॉल के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। लेकिन लंदन के एक अखबार 'डेली मेल' तो इस मामले में हद ही कर दी। उसने धोनी के धुरंधरों की तुलना कुत्तों से कर दी। अखबार ने टीम इंडिया की तुलना कुत्तों से की है, जो भेड़ों की झुंड देखकर दुम दबाकर भाग जाते हैं। जाहिर है अखबार ने इंग्लैंड की टीम को भेड़ों की भीड़ बताया है।
अखबार के मुताबिक ‘ बॉर्डर कॉली ’ प्रजाति का कुत्ता वैसे तो कई पीढिय़ों से भेड़ों को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है। लेकिन उसकी एक कमजोरी यह भी है कि वह भेड़ों से डरता है। जब भेड़ें भीड़ में होती हैं तो बॉर्डर कॉली उन्हें दांत दिखाता है, गुर्राता है। पर जब इसका भेड़ों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो वह वहां से भाग खड़ा होता है।
अखबार ने कहा है कि एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल देखकर यही लग रहा था टीम इंडिया के खिलाड़ी बूढ़े बॉर्डर कॉली की तरह खेल रहे थे और इंग्लैंड टीम भेड़ों की भीड़ लग रही थी। अखबार ने यह भी कहा है कि गुरुवार को ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम गुस्साई भेड़ों की तरह टीम इंडिया को दौ़ड़ा रही थी और भारत के खिलाड़ी बूढ़े बॉर्डर कॉली की तरह भाग रहे थे।
द्रविड़ भी निशाने पर
अखबार ने राहुल द्रविड़ को भी निशाने पर लिया है। अखबार ने लिखा है अब समझ में आया कि राहुल द्रविड़ को दीवार क्यों कहा जाता है। अखबार का कहना है कि दरअसल द्रविड़ से टकराकर बॉल वापस आ जाती है, इसलिए उन्हें दीवार कहा जाता है। इस टिप्पणी के पीछे कारण यह था कि द्रविड़ ने बेल का कैच छोड़ दिया था।
सहवाग पर भी आरोप
ब्रिटिश मीडिया ने भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग पर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल से छेड़खानी का आरोप लगाया। ब्रिटिश मीडिया ने कहा कि वीरू ने मिंट टॉफी खाने के बाद बॉल पर लार टपकाई, जिससे बॉल को चमकाने में मदद मिली।
अखबार के मुताबिक ‘ बॉर्डर कॉली ’ प्रजाति का कुत्ता वैसे तो कई पीढिय़ों से भेड़ों को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है। लेकिन उसकी एक कमजोरी यह भी है कि वह भेड़ों से डरता है। जब भेड़ें भीड़ में होती हैं तो बॉर्डर कॉली उन्हें दांत दिखाता है, गुर्राता है। पर जब इसका भेड़ों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो वह वहां से भाग खड़ा होता है।
अखबार ने कहा है कि एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल देखकर यही लग रहा था टीम इंडिया के खिलाड़ी बूढ़े बॉर्डर कॉली की तरह खेल रहे थे और इंग्लैंड टीम भेड़ों की भीड़ लग रही थी। अखबार ने यह भी कहा है कि गुरुवार को ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम गुस्साई भेड़ों की तरह टीम इंडिया को दौ़ड़ा रही थी और भारत के खिलाड़ी बूढ़े बॉर्डर कॉली की तरह भाग रहे थे।
द्रविड़ भी निशाने पर
अखबार ने राहुल द्रविड़ को भी निशाने पर लिया है। अखबार ने लिखा है अब समझ में आया कि राहुल द्रविड़ को दीवार क्यों कहा जाता है। अखबार का कहना है कि दरअसल द्रविड़ से टकराकर बॉल वापस आ जाती है, इसलिए उन्हें दीवार कहा जाता है। इस टिप्पणी के पीछे कारण यह था कि द्रविड़ ने बेल का कैच छोड़ दिया था।
सहवाग पर भी आरोप
ब्रिटिश मीडिया ने भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग पर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल से छेड़खानी का आरोप लगाया। ब्रिटिश मीडिया ने कहा कि वीरू ने मिंट टॉफी खाने के बाद बॉल पर लार टपकाई, जिससे बॉल को चमकाने में मदद मिली।
लुटेरी दुल्हन गिरोह की दो लड़कियां गिरफ्तार
कानपुर।। शादी करके लोगों को ठगने वाली दो लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जब इनसे पूछताछ की गई पता चला कि इनका एक पूरा गिरोह है जो शादी के नाम पर लड़कों को फंसाता है और फिर उनसे पैसे ऐंठता है। पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में लगी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजाबाद जिले में रहने वाले राजू को दुल्हन दिलवाने के लिए उसके पड़ोस में रहने वाली ममता ने गाजीपुर में रहने वाले अपने बहनोई नंदू के साथ मिलकर 35 हजार रुपये में सौदा तय किया। राजू और उसके कुछ रिश्तेदार पड़ोसी सुरेश के साथ दुल्हन लेने लखनऊ पहुंच गए। नंदू ने 35 हजार रुपए लेकर 2 लड़कियों को दुल्हन बनाकर इनके साथ भेज दिया। लखनऊ से यह लोग बस के जरिए कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन पर शुक्रवार शाम को आ गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम बस स्टेशन पर पहुंचते ही इन दोनों कथित दुल्हनों ने भागने की कोशिश की। दूल्हे राजू ने उन्हें पकड़ना चाहा तो उन्होंने जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाकर बस स्टेशन पर मौजूद भीड़ से उसे पिटवा दिया। राजू इस डर से भाग गया कि दुल्हन खरीद कर लाने की पोल न खुल जाए।
हंगामा देखकर झकरकटी बस स्टेशन पर मौजूद पुलिस इन दोनो लड़कियों और राजू के पड़ोसी सुरेश को लेकर बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन पहुंची। पूछताछ में पता चला कि बनारस की इन लड़कियों के नाम गीता और अंजलि है। इन दोनों ने बताया कि गाजीपुर में रहने वाला नंदू इन दोनों को शादी के नाम पर भेजता था और लड़कों से पैसा भी वसूल करता था। बाद में ये दोनों लड़के वालों को जबरन भगा लाने के पुलिस केस की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलतीं और भाग जाती थीं।
पुलिस के मुताबिक इन दोनों लड़कियों ने बताया कि इससे पहले वे इटावा, आगरा मैनपुरी जैसे कई जिलों के शादी के करने वाले लड़कों को बेवकूफ बनाकर उनसे काफी पैसे लूट चुकी हैं। इन लड़कियों में से गीता एक सिक्युरिटी एजेंसी में सुरक्षा गार्ड है जबकि अंजलि एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। इनके गिरोह में नंदू-ममता समेत कई और लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन लड़कियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम गाजीपुर और बनारस भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजाबाद जिले में रहने वाले राजू को दुल्हन दिलवाने के लिए उसके पड़ोस में रहने वाली ममता ने गाजीपुर में रहने वाले अपने बहनोई नंदू के साथ मिलकर 35 हजार रुपये में सौदा तय किया। राजू और उसके कुछ रिश्तेदार पड़ोसी सुरेश के साथ दुल्हन लेने लखनऊ पहुंच गए। नंदू ने 35 हजार रुपए लेकर 2 लड़कियों को दुल्हन बनाकर इनके साथ भेज दिया। लखनऊ से यह लोग बस के जरिए कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन पर शुक्रवार शाम को आ गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम बस स्टेशन पर पहुंचते ही इन दोनों कथित दुल्हनों ने भागने की कोशिश की। दूल्हे राजू ने उन्हें पकड़ना चाहा तो उन्होंने जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाकर बस स्टेशन पर मौजूद भीड़ से उसे पिटवा दिया। राजू इस डर से भाग गया कि दुल्हन खरीद कर लाने की पोल न खुल जाए।
हंगामा देखकर झकरकटी बस स्टेशन पर मौजूद पुलिस इन दोनो लड़कियों और राजू के पड़ोसी सुरेश को लेकर बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन पहुंची। पूछताछ में पता चला कि बनारस की इन लड़कियों के नाम गीता और अंजलि है। इन दोनों ने बताया कि गाजीपुर में रहने वाला नंदू इन दोनों को शादी के नाम पर भेजता था और लड़कों से पैसा भी वसूल करता था। बाद में ये दोनों लड़के वालों को जबरन भगा लाने के पुलिस केस की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलतीं और भाग जाती थीं।
पुलिस के मुताबिक इन दोनों लड़कियों ने बताया कि इससे पहले वे इटावा, आगरा मैनपुरी जैसे कई जिलों के शादी के करने वाले लड़कों को बेवकूफ बनाकर उनसे काफी पैसे लूट चुकी हैं। इन लड़कियों में से गीता एक सिक्युरिटी एजेंसी में सुरक्षा गार्ड है जबकि अंजलि एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। इनके गिरोह में नंदू-ममता समेत कई और लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन लड़कियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम गाजीपुर और बनारस भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
बूंदी जिले में तीन की संदिग्ध मौत
बूंदी जिले में तीन की संदिग्ध मौत
जयपुर। बूंदी जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार को थाना
कापरेन में स्थित एक मकान में मां- बेटे की लाश फंदे पर लटकी मिली। बेटी का शव भी थाना केशव राय पाटन क्षेत्र में मिला। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुुलिस ने परिवार के मुखिया पर शक जताया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कबीरा बाड़ी स्थित मकान में रामदयाल अपनी पत्नी कैलाशी के साथ रहता था। शुक्रवार दोपहर को आखिरी बार रामदयाल को अपनी बेटी अनीता के साथ मकान के बाहर ताला लगाते हुए देखा गया था। मकान से करीब 25 किलोमीटर दूर केशव राव पाटन में बेटी की लाश भी बरामद हुई । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक रामदयाल का पता नहीं चला है।
जयपुर। बूंदी जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार को थाना
कापरेन में स्थित एक मकान में मां- बेटे की लाश फंदे पर लटकी मिली। बेटी का शव भी थाना केशव राय पाटन क्षेत्र में मिला। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुुलिस ने परिवार के मुखिया पर शक जताया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कबीरा बाड़ी स्थित मकान में रामदयाल अपनी पत्नी कैलाशी के साथ रहता था। शुक्रवार दोपहर को आखिरी बार रामदयाल को अपनी बेटी अनीता के साथ मकान के बाहर ताला लगाते हुए देखा गया था। मकान से करीब 25 किलोमीटर दूर केशव राव पाटन में बेटी की लाश भी बरामद हुई । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक रामदयाल का पता नहीं चला है।
बीवियों को पीटते थे ओबामा के शराबी पिता, कई पत्नियां रखने के शौकीन
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पिता की छवि शराबी, कई पत्नियां रखने वाले और अपनी पत्नियों को पीटने वाले इंसान के तौर पर थी। अमेरिकी पत्रकार सैली एच जैकब्स ने ओबामा के पिता की जिंदगी पर लिखी किताब में यह दावा किया है। ‘द अदर बराक’ नाम से लिखी यह किताब बराक ओबामा की स्मृतियों के आधार पर ही लिखी गई है।
यह किताब अफ्रीकी मूल के पिता और श्वेत मां से जन्मे बराक की पहचान के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके मुताबिक ओबामा के पिता ने उनकी मां को उस वक्त छोड़ दिया था जब ओबामा महज दो साल के थे। ओबामा के पिता को अपनी ‘प्लेबॉय’ छवि के कारण हारवर्ड विश्वविद्यालय से बाहर जाना पड़ा था। ओबामा के पिता ने चार शादियां की थीं और उनकी नौ संतानें थीं। ओबामा के पिता जिस तरीके से ह्विस्की पसंद करते थे, उसे लेकर उन्हें ‘डबल-डबल’ कहकर पुकारा जाने लगा था।
सेक्स की बीमारीः साल में 150 के साथ हम बिस्तर हो गई
40 वर्षीय डोना ग्लोवर को पिछले साल जांच में क्लेन लेविन सिंड्रोम से पीड़ित होने का पता चला। इस बीमारी को 'स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम' भी कहा जाता है। इस बीमारी में सेक्स की तीव्र इच्छा होती है। इसी से ग्रस्त महिला ने एक साल में लगभग 150 पुरूषों के साथ सेक्स किया।
इस बीमारी के कारण महिला दिन में लगभग 20 घण्टे सोती थी और नींद से जागने पर उसे सेक्स की तीव्र इच्छा होने लगती थी। सेक्स की इच्छा के साथ ही महिला को जोरों की भूख भी लगती थी।
महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर ग्रोवर के अनुसार सेक्स की तीव्र इच्छा के कारण महिला पार्कों और सुपरमार्केट में मिलने वाले अन्जान लोगों के साथ सेक्स करने से भी नहीं कतराती थी।
इस संबंध में डोना ग्लोवर कहती हैं कि "जब मुझे इसकी इच्छा होती थी तो मुझे किसी भी कीमत पर सेक्स चाहिए होता था। उस वक्त मुझे इस बात से मतलब नहीं रह जाता था कि मैं कौन हूं, किसके साथ हूं और कहां हूं।"
डोना ने बताया कि "एक बार मैं सुपरमार्केट में थी और एक पुरूष की नजरें मुझसे मिली। अगले ही कुछ मिनटों में हम पार्क में सेक्स कर रहे थे।"
इस बीमारी के कारण महिला दिन में लगभग 20 घण्टे सोती थी और नींद से जागने पर उसे सेक्स की तीव्र इच्छा होने लगती थी। सेक्स की इच्छा के साथ ही महिला को जोरों की भूख भी लगती थी।
महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर ग्रोवर के अनुसार सेक्स की तीव्र इच्छा के कारण महिला पार्कों और सुपरमार्केट में मिलने वाले अन्जान लोगों के साथ सेक्स करने से भी नहीं कतराती थी।
इस संबंध में डोना ग्लोवर कहती हैं कि "जब मुझे इसकी इच्छा होती थी तो मुझे किसी भी कीमत पर सेक्स चाहिए होता था। उस वक्त मुझे इस बात से मतलब नहीं रह जाता था कि मैं कौन हूं, किसके साथ हूं और कहां हूं।"
डोना ने बताया कि "एक बार मैं सुपरमार्केट में थी और एक पुरूष की नजरें मुझसे मिली। अगले ही कुछ मिनटों में हम पार्क में सेक्स कर रहे थे।"
दोपहर 12.32 से श्रेष्ठ मुहूर्त
दोपहर 12.32 से श्रेष्ठ मुहूर्त
जयपुर। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा शनिवार को रक्षा बंधन है। पूरे दिन पूर्णिमा होने के कारण रक्षा बंधन दिनभर मनाया जाएगा। इस अवसर पर शास्त्रों में भद्रा का निषेध बताया गया है। इस दिन दोपहर 12.07 बजे तक भद्रा रहेगी। पंचांगों के अनुसार राखी बांधने का श्रेष्ठ समय दोपहर 12.32 से सायं 5.25 तक रहेगा। इसमें चर, लाभ व अमृत के चौघडिए विद्यमान रहेंगे।
जयपुर। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा शनिवार को रक्षा बंधन है। पूरे दिन पूर्णिमा होने के कारण रक्षा बंधन दिनभर मनाया जाएगा। इस अवसर पर शास्त्रों में भद्रा का निषेध बताया गया है। इस दिन दोपहर 12.07 बजे तक भद्रा रहेगी। पंचांगों के अनुसार राखी बांधने का श्रेष्ठ समय दोपहर 12.32 से सायं 5.25 तक रहेगा। इसमें चर, लाभ व अमृत के चौघडिए विद्यमान रहेंगे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)