वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पिता की छवि शराबी, कई पत्नियां रखने वाले और अपनी पत्नियों को पीटने वाले इंसान के तौर पर थी। अमेरिकी पत्रकार सैली एच जैकब्स ने ओबामा के पिता की जिंदगी पर लिखी किताब में यह दावा किया है। ‘द अदर बराक’ नाम से लिखी यह किताब बराक ओबामा की स्मृतियों के आधार पर ही लिखी गई है।
यह किताब अफ्रीकी मूल के पिता और श्वेत मां से जन्मे बराक की पहचान के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके मुताबिक ओबामा के पिता ने उनकी मां को उस वक्त छोड़ दिया था जब ओबामा महज दो साल के थे। ओबामा के पिता को अपनी ‘प्लेबॉय’ छवि के कारण हारवर्ड विश्वविद्यालय से बाहर जाना पड़ा था। ओबामा के पिता ने चार शादियां की थीं और उनकी नौ संतानें थीं। ओबामा के पिता जिस तरीके से ह्विस्की पसंद करते थे, उसे लेकर उन्हें ‘डबल-डबल’ कहकर पुकारा जाने लगा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें