शनिवार, 13 अगस्त 2011

क्या मुंह लेकर पीएम झंडा फहराएंगे: अन्ना..अन्ना और बाबा रामदेव साथ हो गए










नई दिल्ली।। शर्तों के साथ सिर्फ 3 दिन तक अनशनकरने की इजाजत मिलने के बाद अन्ना हजारे ने साफ कर दिया है कि इजाजत मिले या न मिले अनशन के अपने फैसले पर वह अटल हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस की सभीशर्तों को नामंजूर कर दिया है। अन्ना ने प्रधानमंत्रीमनमोहन सिंह को चिट्ठी भी लिखी है। साथ ही पीएम सेसवाल पूछा है कि 15 अगस्त को क्या मुंह लेकर आप झंडाफहराएंगे ? इस बीच कांग्रेस ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा है कि अन्ना सरकार को ब्लैकमेल करना चाहते हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि अन्ना को अगर जेल जाने का शौक है तो वह जाएं जेल। दूसरी ओर पुराने मतभेद भुलाते हुए अन्ना और बाबा रामदेव साथ हो गए हैं। बाबा ने अन्ना के अनशन को पूरा समर्थन दिया है तो टीम अन्ना ने भी उनके समर्थन का स्वागत किया है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे कोजयप्रकाश नारायण पार्क में सिर्फ 3 दिनों के लिए अनशनकी अनुमति दी है। अन्ना 16 अगस्त की सुबह 8 बजे से 18अगस्त की शाम 6 बजे तक ही अनशन कर पाएंगे। इसकेसाथ ही दिल्ली पुलिस ने कई शर्तें भी रखी हैं और टीमअन्ना को हलफनामा देने को भी कहा है। टीम अन्ना ने इनशर्तों को पूरी तरह से असंवैधानिक और अस्वीकार्य बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें