शनिवार, 13 अगस्त 2011

लुटेरी दुल्हन गिरोह की दो लड़कियां गिरफ्तार

कानपुर।। शादी करके लोगों को ठगने वाली दो लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जब इनसे पूछताछ की गई पता चला कि इनका एक पूरा गिरोह है जो शादी के नाम पर लड़कों को फंसाता है और फिर उनसे पैसे ऐंठता है। पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में लगी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजाबाद जिले में रहने वाले राजू को दुल्हन दिलवाने के लिए उसके पड़ोस में रहने वाली ममता ने गाजीपुर में रहने वाले अपने बहनोई नंदू के साथ मिलकर 35 हजार रुपये में सौदा तय किया। राजू और उसके कुछ रिश्तेदार पड़ोसी सुरेश के साथ दुल्हन लेने लखनऊ पहुंच गए। नंदू ने 35 हजार रुपए लेकर 2 लड़कियों को दुल्हन बनाकर इनके साथ भेज दिया। लखनऊ से यह लोग बस के जरिए कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन पर शुक्रवार शाम को आ गए।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम बस स्टेशन पर पहुंचते ही इन दोनों कथित दुल्हनों ने भागने की कोशिश की। दूल्हे राजू ने उन्हें पकड़ना चाहा तो उन्होंने जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाकर बस स्टेशन पर मौजूद भीड़ से उसे पिटवा दिया। राजू इस डर से भाग गया कि दुल्हन खरीद कर लाने की पोल न खुल जाए।

हंगामा देखकर झकरकटी बस स्टेशन पर मौजूद पुलिस इन दोनो लड़कियों और राजू के पड़ोसी सुरेश को लेकर बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन पहुंची। पूछताछ में पता चला कि बनारस की इन लड़कियों के नाम गीता और अंजलि है। इन दोनों ने बताया कि गाजीपुर में रहने वाला नंदू इन दोनों को शादी के नाम पर भेजता था और लड़कों से पैसा भी वसूल करता था। बाद में ये दोनों लड़के वालों को जबरन भगा लाने के पुलिस केस की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलतीं और भाग जाती थीं।

पुलिस के मुताबिक इन दोनों लड़कियों ने बताया कि इससे पहले वे इटावा, आगरा मैनपुरी जैसे कई जिलों के शादी के करने वाले लड़कों को बेवकूफ बनाकर उनसे काफी पैसे लूट चुकी हैं। इन लड़कियों में से गीता एक सिक्युरिटी एजेंसी में सुरक्षा गार्ड है जबकि अंजलि एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। इनके गिरोह में नंदू-ममता समेत कई और लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन लड़कियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम गाजीपुर और बनारस भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें