शनिवार, 13 अगस्त 2011

ब्रिटिश अखबार ने टीम इंडिया को कुत्ता कहा

लंदन।। ऐसा लग रहा है कि ब्रिटिश मीडिया टीम इंडिया पर हमला बोलने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती। पहले उसने लक्ष्मण मामले को खूब तूल दिया, उसके बाद सहवाग पर बॉल के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। लेकिन लंदन के एक अखबार 'डेली मेल' तो इस मामले में हद ही कर दी। उसने धोनी के धुरंधरों की तुलना कुत्तों से कर दी। अखबार ने टीम इंडिया की तुलना कुत्तों से की है, जो भेड़ों की झुंड देखकर दुम दबाकर भाग जाते हैं। जाहिर है अखबार ने इंग्लैंड की टीम को भेड़ों की भीड़ बताया है।

अखबार के मुताबिक ‘ बॉर्डर कॉली ’ प्रजाति का कुत्ता वैसे तो कई पीढिय़ों से भेड़ों को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है। लेकिन उसकी एक कमजोरी यह भी है कि वह भेड़ों से डरता है। जब भेड़ें भीड़ में होती हैं तो बॉर्डर कॉली उन्हें दांत दिखाता है, गुर्राता है। पर जब इसका भेड़ों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो वह वहां से भाग खड़ा होता है।

अखबार ने कहा है कि एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल देखकर यही लग रहा था टीम इंडिया के खिलाड़ी बूढ़े बॉर्डर कॉली की तरह खेल रहे थे और इंग्लैंड टीम भेड़ों की भीड़ लग रही थी। अखबार ने यह भी कहा है कि गुरुवार को ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम गुस्साई भेड़ों की तरह टीम इंडिया को दौ़ड़ा रही थी और भारत के खिलाड़ी बूढ़े बॉर्डर कॉली की तरह भाग रहे थे।

द्रविड़ भी निशाने पर
अखबार ने राहुल द्रविड़ को भी निशाने पर लिया है। अखबार ने लिखा है अब समझ में आया कि राहुल द्रविड़ को दीवार क्यों कहा जाता है। अखबार का कहना है कि दरअसल द्रविड़ से टकराकर बॉल वापस आ जाती है, इसलिए उन्हें दीवार कहा जाता है। इस टिप्पणी के पीछे कारण यह था कि द्रविड़ ने बेल का कैच छोड़ दिया था।

सहवाग पर भी आरोप
ब्रिटिश मीडिया ने भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग पर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल से छेड़खानी का आरोप लगाया। ब्रिटिश मीडिया ने कहा कि वीरू ने मिंट टॉफी खाने के बाद बॉल पर लार टपकाई, जिससे बॉल को चमकाने में मदद मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें