गुरुवार, 23 जून 2011

चोरों ने डिप्टी सेक्रेटरी का घर किया साफ




चोरों ने डिप्टी सेक्रेटरी का घर किया साफ 
 

जयपुर। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत डिप्टी सेक्रेटरी राजेश यादव का घर बुधवार दोपहर चोरों ने साफ कर दिया। मुख्य द्वार का दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने घर के तमाम सेफ, अलमारी और कमरे छान मारे। रात करीब आठ बजे बाद जब राजेश यादव घर पहुंची तो घर साफ मिला। मामला जवाहर सर्किल थाने में दर्ज कराया गया है। देर रात ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और साथ ही फोरेंसिंक विशेष्ाज्ञों को भी बुलाया गया।

पुलिस के अनुसार राजेश यादव बुधवार सवेरे घर के ताले लगाकर ऑफिस गई थीं। ऑफिस जाने से पहले घर के तमाम कमरे और मुख्य द्वार को भी ताला लगाया गया था। देर शाम करीब आठ बजे जब वे घर पहुंची तो पाया कि घर का मुख्य द्वार टूटा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो तमाम कमरे और अलमारियां खुली पड़ी थी। घर से गए कीमती सामान, जेवर और नगदी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस भी चोरी गए सामान के बारे में राजेश यादव से जानकारी जुटा रही है। 

प्रेम प्रसंग.....एक युवक की हत्या




 हत्या कर शव सड़क पर फेंका, आरोपी फरार
धारदार हथियार से गले सहित शरीर के अन्य भागों में वार करने से हुई युवक की मौत 

 भीनमाल बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने शहर के एक युवक की हत्या कर उसका शव जुंजाणी गांव में सड़क पर फेंक दिया। घटना की जानकारी बुधवार अल सवेरे लगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवक और एक युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। युवती की शादी हो जाने के बाद भी दोनों के बीच बातचीत होती थी। पुलिस के अनुसार इसी कारण से उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और साथ ही पुलिस दल गठित कर आरोपियों की तलाश में अलग अलग जगहों पर दबिश दी गई।
थाना प्रभारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार रात्रि को अज्ञात लोगों ने घांचियों का चौहटा भीनमाल निवासी अमृतलाल (20) पुत्र सोना राम माली की हत्या कर शव निकटवर्ती जुंजाणी गांव में निंबावास जाने वाली ग्रेवल सड़क पर डाल दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार अल सुबह मिली। जिस पर पुलिस उप अधीक्षक जयपाल सिंह यादव, थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी, चौकी प्रभारी हजूर खां और एएसआई रेवत सिंह मय पुलिस दल मौका स्थल पहुंचे। जहां युवक का शव पड़ा हुआ था।
हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग का मामला

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है। जिसके कारण युवक की हत्या की गई। मृतक अमृतलाल का जालोर निवासी हॉल भीनमाल की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था। जिसकी शादी इसी माह जालोर में हुई है। इसके बाद भी दोनों के बीच बातचीत का दौर जारी था। जिसके कारण युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार पूरी घटना का अभी खुलासा होना बाकी है, लेकिन आरोपी जालोर के बताए जा रहे हैं। घटना से पूर्व आरोपी मंगलवार को दिनभर मोटरसाइकिल पर मृतक के साथ शहर में घूमते देखे गए। जो मृतक के पहचान वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतक अमृतलाल पिछले 3-4 साल से मदुराई में प्राइवेट नौकरी करता था। करीब दो माह पूर्व भीनमाल आया था। बुधवार को पुन: मदुराई जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन इससे पूर्व ही उसकी हत्या कर दी गई।

अब गर्भधारण पर मिलेंगे 4000 रूपए



उदयपुर। 19 वर्ष की आयु के बाद गर्भधारण पर भारत सरकार प्रोत्साहन स्वरूप 4000 रूपए की राशि देगी। केन्द्र सरकार ने देश के 52 जिलों में इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। राजस्थान के दो जिलों में योजना चलेगी, जिनमें उदयपुर और भीलवाड़ा शामिल किए गए हैं।
समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय ने दोनों जिलों में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अघिकारी को योजना लागू करने के लिए बेस लाइन सर्वे कराने को कहा है। महिलाओं में अल्पपोषणता, खून की कमी दूर करने के लिए 19 वर्ष की आयु के बाद गर्भधारण करने पर, विकलांग महिला के 21 वर्ष की आयु के बाद गर्भधारण करने पर उनकी समुचित देखरेख के लिए 4000 रूपए प्रोत्साहन राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। गर्भधारण के छह माह में 1500 रूपए, प्रसव के तीन माह के दौरान 1500 रूपए तथा प्रसव के छह माह बाद 1000 रूपए लाभार्थी महिला के बैंकखाते में जमा कराए जाएंगे।
यह होंगी विशेष शर्ते
गर्भधारण के चार माह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम पंजीकरण करेगी। दो टीके टिटनेस के लगेंगे, तीन बार स्वास्थ्य जांच होगी। आयरन की 100 गोलियां खानी होंगी, मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को परामर्श सत्रों में आना होगा, संस्थागत प्रसव कराना होगा। बच्चों को एक घंटे में कॉलोस्ट्राम सहित मां का दूध पिलाना होगा। छह माह तक केवल मां का दूध पिलाना होगा। बच्चे का जन्म पंजीकरण होगा, समय पर सभी टीके लगेंगे, हर माह केन्द्र पर बच्चे की वृद्धि निगरानी होगी।
बैंक खाते खोलने की तैयारी
बेस लाइन सर्वे में आई महिलाओं के बैंक खाते नजदीकी बैंक शाखाओं, पोस्ट ऑफिसों में खोलने के विभाग ने जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं। उदयपुर जिले में 2770 आंगनबाड़ी केन्द्र, 370 मिनी केन्द्र कुल 3140 केन्द्र हैं। सभी केन्द्रों पर पंजीकृत होने वाली पात्र महिला के बैंक खाते खोले जाएंगे।
बेस लाइन सर्वे पूरा हो गया है। जल्द प्रशिक्षण देकर काम शुरू किया जाएगा।

बारां में बाढ़ के हालात, एक की मौत

बारां में बाढ़ के हालात, एक की मौत 
 

कोटा/बारां। राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है। झालावाड़ के रास्ते मानसून ने राज्य में दस्तक दी है। मानसून की पहली ही बारिश ने कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। बारां में बुधवार शाम से जारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। बारां के ऊनी में भारी बारिश के कारण एक मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई।

बारां शहर में आसपास के गांवों का पानी घुस गया है। करीब आधा दर्जन से ज्यादा मकान ढहने की खबर है जबकि सौ से ज्यादा दुकानों और मकानों में पानी घुस चुका है। सूत्रों के मुताबिक नदी-नालों की सफाई नहीं होने के कारण कोटा में भी बीती रात से बारिश जारी है। कोटा में अब तक 3 ईंच बारिश हो चुकी है। भारी बारिश के कारण कोटा बैराज के गेट खोल दिए गए हैं। 

बीकानेर से पाक के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार

बीकानेर से पाक के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार
 

बीकानेर। बीकानेर के छतरगढ़ से एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आईबी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।इस व्यक्ति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। खुफिया एजेंसियों की ओर से की गई पूछताछ में पता चला है कि इस व्यक्ति ने कई सामरिक दस्तावेज पाकिस्तान पहुंचाए हैं।

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति आईएसआई के लिए काम कर रहा था। यह व्यक्ति दो बार पाकिस्तान जा चुका है। गौरतलब है कि हाल ही में बाड़मेर के गडरा रोड से भी एक पाकिस्तान नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। उसने खुलासा किया था कि 1200 रूपए में पाकिस्तानी दलाल घुसपैठ करवाते हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आईएसआई ने बाड़मेर और बीकानेर में जासूसों का नेटवर्क तैयार कर लिया है। ये लोग सामरिक महत्व की कई अहम जानकारियां पाकिस्तान पहुंचाते हैं।

सुरक्षा से समझौता,1000 करोड़ का घोटाला




सुरक्षा से समझौता,1000 करोड़ का घोटाला 
 

नई दिल्ली। पहले से ही घोटाले में घिरी यूपीए सरकार के शासन में अब एक और नया घोटाला सामना आया है। एक निजी चैनल ने सीएजी की रिपोर्ट के हवाले से नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ)में एक हजार करोड़ रूपए के घोटाले की बात कही है।

गौर करने वाली बात यह है कि एनटीआरओ सीधा प्रधानमंत्री कार्यालय के अंतर्गत आता है। सूत्रों के मुताबिक एनटीआरओ ने यूएवी खरीद, कर्मचारियों की नियुक्ति समेत कई मामलों में मनमानी की। एनटीआरओ की ओर से यूएवी की खरीद में ही करीब 450 करोड़ रूपए का घपला हुआ है। बताया जा रहा है कि एनटीआरओ ने जो यूएवी खरीदे थे वे काम के ही नहीं निकले जबकि 150 कर्मचारियो की नियुक्ति भी बिना किसी कमेटी की मंजूरी के कर दी गई।

एनटीआरओ की ऑडिट का अधिकार किसी को नहीं है। जब प्रधानमंत्री ने पहली बार इस संस्थान की ऑडिट करवाई तो यह घोटाला सामने आया। एनटीआरओ को सरकार से अब तक 8000 करोड़ रूपए मिले हैं लेकिन इसका कोई हिसाब किताब नहीं है। गौरतलब है कि पूर्व सीवीसी को इस संस्थान में हो रहे फर्जीवाड़े के संबंध में कुछ शिकायतें मिली थी। उन्होंने इस संबंध में जवाब भी मांगा था लेकिन तब उन्हें संतोषजनकर जवाब नहीं मिला। 

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत


ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

बाड़मेर सिणधरी चौराहा के पास ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे सिणधरी चौराहा के पास नेहरों की ढाणी निवासी देदाराम पुत्र कोसलाराम (25) पैदल जा रहा था। इसी बीच वह ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बीच सड़क पर लड़ रहे दो आवारा सांडों में से एक ने उसे टक्कर मारी। इससे वह उछलकर सड़क पर जा गिरा। वह संभल पाता इससे पहले उसे वहां से गुजर रहे ट्रक ने उसे चपेट में लिया।

पहले भी हुई हैं घटनाएं

आवारा पशुओं के कारण शहर में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। अभी हाल ही में निर्जला एकादशी के दिन स्टेशन रोड पर आवारा सांडों ने आतंक मचाया था। इससे पहले वार्ड संख्या तीन में आवारा सांडों ने तीन महिलाओं को चोटिल किया था। 

कुख्यात तस्कर कल्ला खां पकड़ा गया,25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था


कुख्यात तस्कर कल्ला खां पकड़ा गया,25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था


बाड़मेर बब्बर खालसा के लिए सीमा पार से भेजे गए आरडीएक्स व हथियारों का जखीरा लाने वाले कुख्यात तस्कर लूणिया का साथी कल्ला खां बुधवार को पकड़ा गया। वह दो साल से फरार चल रहा था , उस पर एटीएस ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। बाड़मेर पुलिस ने बुधवार को उसे हिरासत में लेकर एटीएस को सूचित कर दिया है। अब एटीएस टीम उससे पूछताछ करने आएगी। 

बब्बर खालसा ने दो साल पहले पश्चिमी सीमा पर रहने वाले पुराने तस्करों को सक्रिय कर पाकिस्तान से हथियारों व विस्फोट का जखीरा भेजा था। यह जखीरा मारुड़ी गांव के धोरों में छुपा कर रखा था। बब्बर खालसा के आतंकी यह खेप ले जाते उससे पहले पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस, एसओजी व इंटेलीजेंस ने कुल 15 किलो आरडीएक्स, 12 विदेशी पिस्टल और 1000 से ज्यादा कारतूस आदि बरामद किया था। इस मामले में लूणिया, नजीर पुत्र जीया और नजीर पुत्र मीरा गिरफ्तार हुआ था, मगर उनका एक साथी कल्ला खां फरार हो गया था। अब एटीएस टीम उससे गहन पूछताछ कर पाकिस्तान से हथियारों व विस्फोटक की तस्करी के नए राज खोलने का प्रयास करेगी। 

दस दिन बाद पकड़े गए दो आतंकी 

हथियारों, आरडीएक्स, कारतूस, डेटोनेटर व टाइम मशीनों का जखीरा पकड़े जाने के दस दिन बाद 25 सितंबर को बब्बर खालसा के दो आतंकी जगमोहन और हरप्रीतसिंह भी पकड़े गए थे। ये दोनों लंदन में बैठे पम्मा के लिए काम करते थे और उनके निशाने पर सिख संप्रदाय का बड़ा धर्मगुरू था।

जय श्री राधेजय, जय श्री कृष्णा ,श्रीधामवृंदावन श्रीकुंजविहारीका निज धाम




जय श्री राधेजय, जय श्री कृष्णा ,श्रीधामवृंदावन श्रीकुंजविहारीका निज धाम

महापुरु वृंदावन श्यामा जू और श्रीकुंजविहारीका निज धाम है। यहां राधा-कृष्ण की प्रेमरस-धाराबहती रहती है। मान्यता है कि चिरयुवाप्रिय-प्रियतम श्रीधामवृंदावन में सदैव विहार में संलग्न रहते हैं। यहां निधिवनको समस्त वनों का राजा माना गया है, इसलिए इनको श्रीनिधि वनराज कहा जाता है। पंद्रहवींशताब्दी में सखी-संप्रदाय के प्रवर्तक संगीत सम्राट तानसेनके गुरु स्वामी हरिदासजब वृंदावन आए, तब उन्होंने निधिवनको अपनी साधनास्थलीबनाया।
किंवदंती है कि स्वामी हरिदासनिधिवनमें कुंजबिहारीको अपने संगीत से रिझाते हुए जब तानपूरे पर राग छेडते थे, तब राधा-कृष्ण प्रसन्न होकर रास रचाने लग जाते थे। यह रास-लीला उनके शिष्यों को नहीं दिखती थी। विहार पंचमी को लेकर कथा है कि अपने भतीजे और परमप्रिय शिष्य वीठलविपुलजीके अनुरोध पर उनके जन्मदिवस मार्गशीर्ष-शुक्ल-पंचमी के दिन स्वामी जी ने जैसे ही तान छेडी, वैसे ही श्यामा-श्याम अवतरित हो गए। स्वामीजीने राधा जी से प्रार्थना की वे कुंजविहारीमें ऐसे समा जाएं, जैसे बादल में बिजली। स्वामी जी के आग्रह पर प्रियाजीअपने प्रियतम में समाहित हो गई। इस प्रकार युगल सरकार की सम्मिलित छवि बांकेबिहारीके रूप में मूर्तिमान हो गई और अगहन सुदी पंचमी (मार्गशीर्ष शुक्ला पंचमी) विहार पंचमी के नाम से प्रसिद्ध हो गई। कहा जाता है कि स्वामी हरिदासने अपने जीवनकाल में ही अपने भाई स्वामी जगन्नाथजीको दीक्षा देकर श्रीविहारीजीकी सेवा सौंप दी थी। ये श्रीनिधिवनराजमें ही रहते थे, लेकिन उनके वंशजों ने वर्तमान बिहारीपुरानामक स्थान पर एक मंदिर बनाकर उसमें श्रीबांकेबिहारीको स्थानांतरित किया। ऐसा सुना जाता है कि विक्रम संवत् 1779(सन् 1722ई.) के लगभग उसका पुनर्निर्माण किया गया। मंदिर का वर्तमान स्वरूप सन् 1864ई. में तैयार हुआ था।
निधिवनमें श्यामा-श्यामसुंदर के नित्य विहार के विषय में स्वामी हरिदासजीद्वारा रचित काव्य ग्रंथ केलिमाल पर्याप्त प्रकाश डालता है। 110पदों वाला यह काव्य वस्तुत:स्वामीजीके द्वारा समय-समय पर गाये गए ध्रुपदोंका संकलन है, जिनमें कुंजबिहारीके नित्य विहार का अतिसूक्ष्मएवं गूढ भावांकनहै।
षों से श्रीकृष्ण धीरे से अपी तुलना कर देते हैं कि मैं भी एक महापुरुष हूं। 

बुधवार, 22 जून 2011

प्रोफेसर द्वारा अश्लील वेबसाइट चलाने का मामला प्रकाश में आया




न्यूजर्सी.अमेरिका के न्यूजर्सी में एक प्रोफेसर द्वारा अश्लील वेबसाइट चलाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि फैर्लेइघ डिकिन्सन यूनिवर्सिटी  में फिजिक्स के प्रोफेसर डेविड फ्लोरी को छह महीने के बेहद गुप्त तरीके से चलाए गए मिशन के तहत पकड़ा गया है।
इस वेबसाइट के जरिए डेविड ने अब तक 200 महिलाओं और 1400 के लगभग ग्राहकों की एक फ़ौज खड़ी कर ली थी।पुलिस को जब इस गोरखधंधे का पता चला तो वह भी आश्चर्य में डूब गई।
फ्लोरी के अनुसार उसने यह वेबसाइट अपनी हॉबी के तौर पर शुरू की थी। पुलिस पूछताछ में फ्लोरी ने बताया है कि वह लड़कों के लिए एक सुरक्षित जगह बनाना चाहता था जहां वो अपना मनपसंद पार्टनर चुन सकें।

पाक में ऑनरकिलिंग, महिला को पत्थरों से मारा



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक गांव में एक महिला को उसके पति सहित गांव के लोगों ने इज्जत के नाम पर पत्थर मारे और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बैरूच गांव में हुई। यहां एक पहाड़ी पर शाजिया नाम की इस महिला का शव बरामद हुआ।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पुलिस अधिकारी मुहम्मद ताहिर ने कहा, 'शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था। महिला को पत्थर मारे गए थे और फिर गोली मार दी गई।'
शाजिया की मां नूरजहां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी मुहम्मद सईद से हुई थी, लेकिन वह पति से झगड़ा होने के बाद अलग रह रही थी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, दो दिन पहले शाजिया के पति ने अपनी पत्नी पक्ष के लोगों से कहा था कि वे विवाद समाप्त करने के लिए जिरगा में शामिल होने बैरूच गांव आएं।
नूरजहां ने बताया कि गांव पहुंचने पर सईद और दर्जनों अन्य लोगों ने शाजिया को पकड़ लिया और उसे पत्थर मारकर खत्म करने का फरमान सुना दिया। उन्होंने बताया कि वह खुद तो वहां से भाग निकलने में सफल रहीं, लेकिन उन लोगों ने बेटी को मार दिया

चिदंबरम दोषी, मंत्री पद से हटाया जाए : मुरली मनोहर जोशी




जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पीएसी के अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि कृष्णा गोदावरी बेसिन मामले में दोषी तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को मंत्री परिषद से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बेसिन के विकास के लिए 12,000 करोड़ की राशि 45,000 करोड़ रुपए होने और संबंधित कंपनियों से गैस की खरीद की दर 1.20 रुपए प्रति बीटीजीएल से बढ़ाकर 4.20 रुपए क्यों किया गया। इसके लिए चिदंबरम ही दोषी हैं। डॉ. जोशी बुधवार को यहां भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
डॉ. जोशी ने कहा कि इस तरह अनाप शनाप पैसा बढ़ाने का सीधा असर आम आदमी के चूल्हे पर आता है। असलियत यह है कि तीनों कंपनियां तीन चार साल से मुनाफे में है, ऐसे में घाटे की पूर्ति का तर्क बेमानी है।
डॉ. जोशी ने कहा कि पीएसी 2 जी स्पेक्ट्रम के मामले की रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लौटाने के बाद अब इस रिपोर्ट को फिर से कमेटी के सदस्यों के बीच रखा जाएगा। उनकी राय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अकेले इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं।
ऐसी संवैधानिक संस्था की ओर से की गई सिफारिशों को सरकार को माननी चाहिए। अगर नहीं मानी गई तो संसद में मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और सॉलिसिटर उंगली उठाई गई है।
सीबीआई एक्ट बने : डॉ. जोशी ने कहा कि सीबीआई अभी दिल्ली पुलिस के एक्ट के तहत काम कर रही है। इसके लिए अलग से एक्ट बनना चाहिए। साथ ही हर छह माह में इसके क्रियाकलाप की रिपोर्ट संसद में पेश होनी चाहिए ताकि इसकी पारदर्शिता बनी रहे।
कालाधन : एक सवाल के जवाब में डॉ. जोशी ने कहा कि भाजपा के शासन में कालाधन वापस लाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन उस समय अंतरराष्ट्रीय ट्रीटी आड़े आ गई थी। अब नियमों में बदलाव हो चुके हैं, ऐसे में कालाधन देश में आना चाहिए।
आधी रात को डंडे बरसाने की निंदा :उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव या अन्ना हजारे के आंदोलन में भाजपा का कोई हाथ नहीं है, अलबत्ता उनके द्वारा उठाए मुद्दों को समर्थन जरूर है। उन्होंने बाबा के साथ शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे लोगों पर आधी रात को डंडे बरसाने की निंदा की।
रिटायर अफसरों की नौकरी पर रोक लगे : डॉ. जोशी ने कहा कि सरकार सेवा से रिटायर होने वाले अधिकारियों के निजी कंपनियों में नौकरी करने पर कम से कम तीन साल के लिए रोक लगाई जानी चाहिए। ये अफसर उन कंपनियों को नाजायज फायदा पहुंचाने के लिए अपने प्रभाव और जानकारियों का इस्तेमाल करते हैं।

दहेज की रकम लौटानी होगी- : हाईकोर्ट



जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को दहेज प्रताडऩा मामले में एक निचली अदालत द्वारा जारी आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दिया। आदेशानुसार लड़की वालों को दहेज की रकम 21 हजार रुपए 26 जून 2011 तक लौटाने अथवा जमानत रद्द करने के आदेश दिए। यह आदेश अवकाश कालीन न्यायाधीश एनके जैन ने प्रार्थी प्रेमनगर बनाड़ रोड निवासी बाबूलाल, भंवरी देवी तथा अमित देवासी की ओर से दायर फौजदारी विविध प्रार्थना पत्र की सुनवाई में दिए।
जानकारी के अनुसार याचिका कर्ताओं ने दहेज प्रताडऩा के मामले में महिला थाना की ओर से दायर 120/2011 मामले में जिला व सेशंस न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने दहेज के नाम पर 21 हजार रुपए खर्च करने की बात कही।
इस पर न्यायाधिकारी महेन्द्र माहेश्वरी ने 7 जून 2011 को सशर्त जमानत आदेश जारी करते हुए प्रार्थीगणों से 15 दिन में दहेज की रकम 21 हजार रुपए जमा कराते हुए अदालत में रसीद पेश करने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट में प्रार्थियों ने निचली अदालत के आदेश निरस्त करते हुए उन्हें बिना शर्त जमानत जारी रखने की याचिका दायर की जिसका सरकारी अधिवक्ता महीपाल विश्नोई ने विरोध किया।

महिला आरक्षण बिल पर नहीं बनी सहमति

महिला आरक्षण बिल पर नहीं बनी सहमति 
 

नई दिल्ली। महिला आरक्षण विधेयक पर कुछ राजनीतिक दलों का गतिरोध जारी है। विधेयक पर आमराय बनाने के लिए लोकसभा स्पीकर द्वारा बुधवार को बुलाई बई सर्वदलीय बैठक में कोई सहमति नहीं बन सकी।

बैठक के बाद स्पीकर मीरा कुमार ने बताया कि महिला आरक्षण विधेयक पर
कई राजनीति दलों में मतभेद है जिसके चलते बैठक में कोई सहमति नहीं बन सकी। उन्होंने कहा कि अगर बिल के कुछ्र प्रावधानों में संशोधन करना पड़े तो इसके लिए जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी।
बिल के मौजूदा स्वरूप का विरोध करने वाली पार्टियों बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
संविधान संशोधन की प्रक्रिया से गुजरने वाले इस विधेयक को मार्च 2010 में राज्य सभा में पारित कर दिया गया लेकिन लोकसभा में कुछ राजनीतिक दलों के तीखे विरोध के कारण इसे पारित नहीं किया जा सका है। सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा बिल के पक्ष में हैं जबकि समाजवादी पार्टी, आजेडी, जेडीयू दलों ने बिल के मौजूदा स्वरूप को नकारते हुए इस पर रोड़ा अटकाया हुआ है। इन दलों की मांग है कि महिलाओं के लिए जारी 33 फीसदी आरक्षण कोटे में भी पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। 

6 सप्ताह की नन्हीं बेटी को माइक्रोवेव में भुना, मां गिरफ्तार!



वाशिंगटन. अमेरिकी पुलिस ने एक 29 साल की महिला को अपनी 6 सप्ताह की बच्ची को माइक्रोवेव में जिंदा जलाने के संदेह में गिरफ्तार किया है। बच्ची मिराबेल थाओ लो 17 मार्च को घर में मृत अवस्था में मिली थी। पुलिस ने उसकी मां का यांग को गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बच्ची की मौत ज्यादा तापमान में जलने के कारण हुई है। पुलिस अधिकारी लौरा पेक ने कहा कि मां को गिरप्तार करने में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि पुलिस पूरी तरह से यकीन कर लेना चाहती थी कि बच्ची की मौत की असली वजह क्या है।
पुलिस ने इस तरह की घटनाओं की फाइलों का विस्तार से अध्ययन किया और बाद में मां को गिरफ्तार किया। अमेरिका में माइक्रोवेव में बच्चों को जलाने वाली घटना के अब तक केवल तीन मामले सामने आए हैं। ये मामले ओहियो, टेक्सास औऐर वर्जीनिया में पाए गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी घटनाएं काफी कम होती हैं। लेकिन इन घटनाओं में जलने के निशान इस वर्तमान घटना से मिलते जुलते हैं। हालांकि पुलिस को इस घटना के उद्देश्य का पता नहीं चला है कि आखिर क्यों मां ने अपनी बेटी को जलाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि मां की मानसिक हालत का पता लगाना कोर्ट का काम है। यांग के तीन बच्चे और हैं, और सभी सात साल से कम उम्र के हैं। बच्ची की मौत के बाद उन्हें रिश्तेदारों के घर भेज दिया गया है।