शुक्रवार, 10 जून 2011

"दिग्विजय को पागलखाने भेज दो अन्ना हजारे

नई दिल्ली । भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल बिल को को पास करवाने के लिए लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी अन्ना हजारे ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है। अन्ना ने शुक्रवार को कहा कि दिग्विजय को पुणे के पागलखाने भेज देना चाहिए।

गौरतलब है कि दिग्विजय अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा था कि अन्ना के अनशन के पीछे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हाथ है। और संघ ही अन्ना के अनशन को उकसा रहा है।

दिग्विजय को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए अन्ना ने कहा कि दिग्विजय को पुणे के मेंटल असाइलम में लॉक कर देना चाहिए। बाबा रामदेव के अनशन पर अन्ना ने कहा कि सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए और रामदेव से बातचीत करनी चाहिए। 

बीएसएफ के पूर्व डीआईजी राव को जमानती वारंट से तलब किया


जोधपुर। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश जोधपुर महानगर अनूप सक्सेना ने 4 पाक व 7 अफगानी आतंकियों की सुनवाई के लिए बार बार बुलाए जाने के बावजूद पेशी पर नहीं आने वाले बीएसएफ के पूर्व डीआईजी सी वी राव को जमानती वारंट जारी कर तलब किया है। शुक्रवार को अदालत में हुई आतंकियों की सुनवाई के दौरान जम्मू एवं कश्मीर सरकार की ओर से नियुक्त लोक अभियोजक भी नहीं पहुंचे जबकि पाक आतंकियों के गवाह नायक सूबेदार समुद्र सिंह सुनवाई के दौरान पेश हुए व अदालत में बयान दिए।


लोक अभियोजक की अनुपस्थिति में स्वयं पीठासीन अधिकारी ने चार पाक आतंकियों से संबंधित गवाह समुद्र सिंह के बयानों का परीक्षण किया जबकि न्यायमित्र अधिवक्ता मनीष व्यास ने गवाह से जिरह की। बाद में अदालत ने सात अ$फगानी आतंकियों के भी बयान दर्ज किए। अदालत ने सुनवाई की तारीख पर लोक अभियोजक के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया तथा जम्मू कश्मीर सरकार को इस बाबत एक पत्र भेज कर कड़ा एतराज भी जताया।

कुवैत की महिला नेता ने 'सेक्स' को लेकर ये क्या कह डाला...




कुवैत की एक महिला नेता इनदिनों यहां सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल इस महिला नेता ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।सलवा -अल-मुतैरी नामक इस महिला नेता का कहना है कि 'सेक्स स्लेवरी' को कानूनी वैद्यता मिलना चाहिए।

अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार सलवा -अल-मुतैरी नामक यह महिला नेता कुवैत में संसदीय चुनावों में भी हिस्सा ले चुकी है।यही नहीं सलवा -अल-मुतैरी का तो यहां तक कहना है कि वो यह भली भांती जानती हैं कि 'सेक्स स्लेवरी' के लिए लड़कियां कहां से मिलेंगी। हालांकि सलवा -अल-मुतैरी के इस हालिया बयान की यहां काफी तीखी आलोचना हो रही है।

लेकिन सलवा -अल-मुतैरी ने शारिया कानून का हवाला देते हुए कहा है कि "जब इस्लाम को इसमें कोई आपत्ति नहीं तो इंसान को कैसी आपत्ति"।

सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे रामदेव के समर्थक


Baba Ramdev's health worsens, moved to hospital in Dehradun

हरिद्वार. भ्रष्‍टाचार और काले धन के विरोध में अनशन कर रहे बाबा रामदेव के समर्थक शुक्रवार को भड़क गए। वे सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

बाबा ने 4 जून से अपना अनशन शुरू किया था। तब उन्‍होंने कहा था कि वह 30 दिन आराम से अनशन कर सकते हैं, लेकिन शुक्रवार को उनकी हालत काफी बिगड़ गई। आज अनशन का सातवां दिन था। डॉक्‍टर तीन दिन से बता रहे थे कि उनकी हालत बिगड़ रही है। उन्‍हें अस्‍पताल ले जाने की जरूरत है। आज सुबह भी डॉक्‍टरों ने यही रिपोर्ट दी।

दोपहर में बाबा अचानक बेसुध से हो गए। जिला प्रशासन को यह खबर मिली तो हरिद्वार के डीएम, एसपी मेडिकल टीम को लेकर बाबा के आश्रम में पहुंचे और उन्‍हें एंबुलेंस में अस्‍पताल ले गए।

इस बीच बाबा के समर्थकों का गुस्‍सा बढ़ता गया और वे केंद्र सरकार और सोनिया गांधी के विरोध में नारे लगाने लगे।केंद्र सरकार ने बाबा रामदेव की मांगें मानने से तो एक तरह से इनकार कर ही दिया है, शुक्रवार को उनकी सेहत को लेकर जिम्‍मेदारी से भी पल्‍ला झाड़ लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह उत्‍तरखंड सरकार की जिम्‍मेदारी है। अन्‍ना हजारे और स्‍वामी अग्निवेश का कहना था कि मानवीय आधार पर केंद्र सरकार को दखल देकर बाबा का अनशन तुड़वाना चाहिए।

बाबा का अनशन तुड़वाने के लिए आध्‍यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने देहरादून के अस्‍पताल में बाबा से मुलाकात की। समझा जाता है कि कानून मंत्री वीरप्‍पा मोइली ने श्री श्री से अनुरोध किया था कि वह बाबा को अनशन तोड़ने के लिए राजी करें।

रामदेव की हालत नाजुक: चढ़ाया गया ग्‍लूकोज, अस्‍पताल में भर्ती

हरिद्वार. बाबा रामदेव को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने अस्‍पताल में भर्ती करा दिया। उनकी हालत ज्‍यादा बिगड़ने के बाद यह कदम उठाया गया। बाबा का पल्‍स रेट और ब्‍लड प्रेशर काफी कम हो गया था। शरीर के सभी अहम तंत्र कमजोर हो गए हैं।

शुक्रवार को बाबा के अनशन का सातवां दिन है। आज डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करने और अनशन खत्‍म करने की आवश्यकता बताई। हरिद्वार के सीएमओ योगेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने बाबा को आईसीयू में भर्ती करने की सलाह दी है। उन्हें देहरादून के हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

आज सुबह डॉक्टरों ने बाबा रामदेव का परीक्षण किया और बाद में बताया कि उनकी हालत बिगड़ रही है। उनका वजन अभी ५८.५ किलो है। अनशन शुरु होने के बाद से उनका वजन करीब साढ़े पांच किलो गिरा है। उनका ब्लड प्रेशर भी १०४/७० बताया गया, जो सामान्य से कम है।  डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें ग्लूकोज दिया जाना जरूरी है। उन्होंने बाबा को तुरंत अनशन तोड़ने की सलाह दी, लेकिन बाबा इसके लिए राजी नहीं हुए।

समाजसेवी अन्‍ना हजारे और स्‍वामी अग्निवेश ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह बाबा रामदेव का अनशन तुड़वाने के लिए पहल करें। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि बाबा के स्‍वास्‍थ्‍य की जिम्‍मेदारी उत्‍तराखंड सरकार की है। बाबा की बिगड़ती सेहत को देखते हुए उत्तराखंड की भाजपा सरकार उनका अनशन समाप्त कराने में जुट गई है। गुरुवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी ने बाबा से मिल कर अनशन खत्‍म करने का आग्रह किया था।

हरिद्वार के जिलाधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम ने बाबा से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया था कि बाबा रामदेव अनशन समाप्त करने के लिए राजी नहीं हुए। तब हमने ये आग्रह किया कि वो कम से कम ग्लूकोज लेना शुरु कर दे। ग्लूकोज  की कमी से बाबा के शरीर को नुकसान पहुंच रहा है। हमने उन्हें यह समझाने की कोशिश की है कि बाद में इस नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी।

बाबा ने हमारे कई बार आग्रह के बाद भी ग्लूकोज लेने से इंकार कर दिया लेकिन वो नींबू पानी और शहद लेने के लिए राजी हो गए हैं। बाबा का कहना है कि उन्हें शहद से ग्लूकोज मिल जाएगा। लेकिन बाबा के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के बाद अगर जरूरी हुआ तो हम उन्‍हें ग्‍लूकोज चढ़वाएंगे। बाबा रामदेव की जान बचाना इस समय हमारे सामने मूल प्रश्न है। हम ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम उनकी जान बचाना चाहते हैं।

बाबा रामदेव ने दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ चार जून को अनशन शुरु किया था। दिल्ली पुलिस ने चार जून की रात को बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर 
हरिद्वार पहुंचा दिया था जिसके बाद से ही बाबा रामदेव हरिद्वार में अपने आश्रम में ही अनशन पर बैठे  हैं। लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांग मानने के बजाय उल्‍टे उन पर शिकंजा कस कर उन्‍हें जवाब देने की तैयारी में है।

रामदेव की सेहत निरंतर बिगड़ती जा रही है। बाबा की देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने भी उन्हें अनशन तो़ड़ने की सलाह दी है।

बाबा का ब्लड प्रेशर गिरा, वजन भी घटा

अनशन पर बैठे बाबा रामदेव का स्वास्थ्य निरंतर गिरता जा रहा है। बाबा का वजन लगभग ६ किलो कम हो गया है और रक्तचाप में भी कमी आई है। यही नहीं उनके शरीर में ग्लूकोज का स्तर बेहद कम हो गया है। ग्लूकोज का स्तर गिर जाने से शरीर के अंगों को भारी क्षति पहुंचती है और जान तक जाने की संभावना बन जाती है।

दुनिया के सर्वोत्तम डांस वेन्यू में खुलेआम परोसी गई नग्नता


लंदन. सैडलर्स वेल्स को दुनिया के सर्वोत्तम डांस परफॉर्मिंग वेन्यू के तौर पर जाना जाता है. लेकिन पिछले हफ्ते यहां जो कुछ हुआ उसे देखने के बाद लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कला के नाम पर जो कुछ परोसा जा रहा है क्या उसे कला की श्रेणी में रखना उचित है?
गौरतलब, है कि इस हॉल में 'अन पेउ दी तेंद्रेसे बोर्डेल दी मेर्दे' नामक शो होने वाला था. लेकिन इस दौरान अचानक ही नैकेड डांसर्स न सिर्फ स्टेज पर आये बल्कि वो दर्शकों पर कूद पड़े. देखते ही देखते उन्होंने पूरे हाल में उसी मुद्रा में चक्कर भी लगाये. इस दौरान इन डांसर्स ने लोगो के साथ कुछ ऐसी हरकतें भी की जिन्हें बयां करना मुश्किल है. इस शो में मशहूर डांस क्रिटीक लूक जेंनिंग्स भी मौजूद थे.
डांसर्स ने जेंनिंग्स की कलम और नोटपैड लेने की कोशिश भी की. यहां जो कुछ भी हुआ उसे कला के नाम पर भद्दा मजाक ही कह सकते हैं। लेकिन इस शो ने यह सवाल जरुर पैदा कर दिया है कि कला के नाम पर इस तरह की नग्नता को परोसना कितना सही है।

आ गया सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत सिर्फ 2,200 रु.

आखिरकार वह सस्ता लैपटॉप आ गया जिसकी आपको इतने दिनों से तलाश थी। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने यह लो कॉस्ट लैपटॉप तैयार कर लिया है।

इस महीने के आखिर में ऐसे 10,000 लैपटॉप आईआईटी राजस्थान को दिए जाएंगे। अगले चार महीनों में ऐसे 90,000 और लैपटॉप शिक्षण संस्थाओं में भेजे जाएंगे। इनकी कीमत होगी महज 2,200 रुपए।

बुधवार को शिक्षा मंत्रियों की बैठक में इस बात की घोषणा की गई थी।मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक लाख लैपटॉप तैयार हो चुके हैं। इसमें से हर राज्य को तीन तीन हजार लैप टॉप दिए जाएंगे। केन्द्र सरकार इन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।

इसका मतलब यह हुआ कि हर छात्र को इसके लिए सिर्फ 1100 रुपए देने होंगे।पहले यह तय हुआ था कि ये लैपटॉप सिर्फ 1500 रुपए में दिए जाएंगे लेकिन महंगाई बढ़ने से इनकी कीमतें बढ़कर 2200 रुपए हो गईं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि अगर ज्यादा बिक्री हुई तो दाम गिराकर फिर से 1500 रुपए कर दिया जाएगा।इस लैपट़ाप का स्क्रीन सात इंच का है। इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं और इसकी बैटरी तीन घंटे चलती है और इसका मेमरी सपोर्ट 16 जीबी का है। 

तोमर ने साधा दिग्गी पर निशाना




तोमर ने साधा दिग्गी पर निशाना 
 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है। तोमर ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्गी को आड़े हाथों लिया।

योगगुरू बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तोमर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अच्छा खलनायक बनने के लिए रामदेव के खिलाफ बयानबाजी की। इसके साथ ही तोमर ने बाबा रामदेव पर हुए अत्याचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ने का भी ऎलान किया। भाजपा नेता ने कहा कि भोपाल में 23 जून से यह आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा 23 जून से भोपाल में उसके बाद जुलाई से देश भर में लोकसम्पर्क आंदोलन का आगाज करेगी। उन्होंने कहा कि देश भर के 100 से ज्यादा शहरों में भाजपा लोकसम्पर्क आंदोलन चलाएगी।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने और विदेशों में जमा काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोष्रित कर उसे भारत लाए जाने की मांग को लेकर बाबा रामदेव गत 4 जून से अनशन पर हैं। योगगुरू ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन की शुरूआत की थी। लेकिन 4-5 जून की रात को बाबा रामदेव और उनके समर्थक अनशनकारी सत्याग्रहियों पर केन्द्र सरकार के निर्देश पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की। पुलिस की ओर से आधी रात के बाद बरसाई गई लाठियों से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इसके बाद बाबा रामदेव को हरिद्वार चले आए थे और उन्होंने पतंजलि योगपीठ पर अपना अनशन जारी रखा। 

अशोक जडेजा के साथी को तीन साल की सजा





अशोक जडेजा के साथी को तीन साल की सजा 
 

नवलगढ़/झुंझुनूं । शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ईश्वरीलाल वर्मा ने कुख्यात ठग अशोक जडेजा के साथी जसवंत सिंह को तीन साल की सजा सुनाई है। जसवंत पर जिले भर में सिकराय माता के नाम पर 71 लाख की ठगी का आरोप था ।

कोतवाली थाने में ठगी के शिकार हुए मदनलाल की रिपेार्ट के आधार पर अजमेर से उसकी गिरफ्तारी तीन महीने पहले हुई थी। जिस पर सुनवाई के दौरान शुक्रवार को न्यायालय ने फैसला सुनाया। गौरतलब है कि देशभर में अशोक जडेजा ने नौ सौ करोड़ की ठगी की थी। उसके सहयोगी के रूप में जसवंत राजस्थान में ठगी करता था। 

सेक्स स्कैंडल में ब्रिटिश सांसद गिरफ्तार




लंदन। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के सांसद एंड्र्यू ब्राइडन को गुरूवार को सेक्स स्कैंडल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नॉर्थ-वेस्ट लीस्टरशायर के सांसद ब्राइडन पर आरोप है कि उन्होंने एक 29 वर्षीय महिला का यौन शोषण किया।

पीडित महिला संसद में रिसर्च कर रही थी। स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने बताया कि ब्राइडन को महिला की शिकायत के बाद गुरूवार सुबह गिरफ्तार किया गया । दो बच्चों के पिता ब्राइडन का पिछले महीने अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। ब्राइडन पर आरोप है कि उसने बुधवार की रात पीडित महिला के साथ वेस्टमिंस्टर पब में शराब पीने के बाद छेड़खानी की और उसका रेप करने की कोशिश की।

उधर ब्राइडन ने खुद पर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज किया है। ब्राइडन ने कहा है कि उन्होंने महिला के साथ शराब पीने के अलावा कुछ भी गलत नहीं किया। ब्राइडन ने आरोपों की जांच के लिए डीएनए सैंपल देने से भी इनकार कर दिया।

जयपुर में फैक्ट्री में आग,एक की मौत!

जयपुर में फैक्ट्री में आग,एक की मौत! 
 

जयपुर। जयपुर की महापौर ज्योति खंडेलवाल के घर के पास स्थित केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग में करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए। एक की मौत की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुुष्टि नहीं हो पाई है। निजी चैनलों के मुताबिक आग गैस सिलेंडर फटने की वजह से लगी। 

सूत्रों के मुताबिक चांदपोल बाजार स्थित बाबा हरिशचंद मार्ग पर महापौर ज्योति खंडेलवाल के निवास से कुछ दूरी पर स्थित केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब दस बजे आग लग गई। आग मनमोहन के घर लगी, जहां मकान की पहली मंजिल पर राजकुमार सोना इंक नाम से एक केमिकल फैक्ट्री चल रही थी। 

अग्निकांड में मनमोहन व पुत्र कन्हैया के अलावा कन्हैया की पत्नी अनीता, राजकुमार, राजकुमार की पत्नी रोहणी व बच्ची कृतिका सहित कुल सात लोग फंस गए। आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की करीब आधा दर्जन गाडियों ने मौके पर पहुंच को बुझाया। 
बताया जाता है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे तीन ड्रम भी आग की चपेट में आ गए। 

शुक्र है बाजार बंद था 

बाबा हरिशचंद मार्ग राजधानी का सबसे अधिक व्यस्तम बाजारों में से एक है। आग लगने के समय बाजार बंद होने से अधिक जन-धन की हानि नहीं हुई। यदि घटना बाजार खुलने के बाद घटना हुई होती तो बाजार में लोगों की भीड़ व अतिक्रमण को देखते हुए फायर बिग्रेड की गाडिया भी मौके पर नहीं पहुंच पातीं। इससे भारी जन क्षति हो सकती थी। 

मकान गिरने का खतरा 

आग लगने से मकान को गंभीर क्षति पहुंची है। इसको देखते हुए नगर निगम व प्रशासन मकान को खाली करवाने पर विचार कर रहा है। 
मौके पर महापौर ज्योति खंडेलवाल के साथ जिला कलक्टर नवीन महाजन, सांसद महेश, विधायक मोहनलाल गुप्ता, पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी भी मौके पर पहुंच गए। 

पाक रेंजर ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी

पाक रेंजर ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी 
 





इस्लामाबाद। पाकिस्तानी रेंजर द्वारा एक 19 वर्षीय युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भून देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजी रेंजर्स और सिंध प्रांत के आईजी व मुख्य सचिव को मुख्य सचिव को समन भेजा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान ने बुधवार को एक पार्क में दिनदहाड़े 19 वर्षीय युवक सरफराज शाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस वक्त यह घटना हुई पार्क में कई लोग मौजूद थे और एक टीवी चैनल का कैमरामैन भी मौजूद था। गोली मारने की घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया था। सूत्रों की मानें तो युवक पर मोबाइल चोरी करने का संदेह था। घटना के बाद सरफराज को घासयल अवस्था में वहीं पर छोड़ दिया गया।

इस खबर को मीडिया में दिखाए जाने पर घटना को कैमरे में कैद करने वाले कैमरामैन को भी जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले पर पाक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजी रेंजर्स और सिंध प्रांत के आईजी व मुख्य सचिव को मुख्य सचिव को समन भेजा व पूरी जांच के आदेश दिए। जिसके बाद गुरूवार को दो रेंजर्स को गिरफ्तार किया गया था।

उधर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। 

अमेरिकी कोर्ट ने राणा को मुंबई हमलों के आरोप से किया बरी, भारत में रोष


शिकागो. अमेरिकी अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा को मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपों से बरी कर दिया है। राणा पर मुंबई अटैक में डेविड कोलमैन हेडली की मदद के आरोप थे। हालांकि जूरी ने उसे लश्कर-ए-तैय्यबा की मदद और डेनमार्क के एक अखबार पर नाकाम हमले के मामले में दोषी करार दिया।

शिकागो में 12 सदस्यीय जूरी ने 2 दिन के विचार-विमर्श के बाद अपना यह फैसला सुनाया। राणा के खिलाफ मुकदमे की शुरुआत 23 मई को हुई थी।

राणा पर 2008 के मुंबई हमले की साजिश में भागीदार होने का आरोप था। मुंबई हमलों में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिसमें छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे।

सजा पर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं की गई है। उसे इन दो आरोपों में 30 साल की जेल हो सकती है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि 'जूरी इस बात से सहमत थी कि राणा डेनमार्क हमले की साजिश रचने में शामिल था और उसने लश्कर- को सामान पहुंचाने में भी मदद की थी।

हालांकि जूरी उस पर लगे मुंबई हमले के लिए सामान मुहैया कराने के आरोप से सहमत नहीं हुई।

भारत सरकार ने कहा, झटका नहीं

भारत सरकार के आंतरिक सुरक्षा सचिव यूके बंसल ने कहा कि यह भारत के लिए झटका नहीं है। हम नए सिरे से सारे सबूत जुटाएंगे और फिर कोई निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय एजेंसियां अभी निर्णय को देख रही हैं।

भारत में नाराजगी

वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जवल निकम ने इस फैसले से हैरानी जताई है और कहा है कि भारत सरकार को इस फैसले के खिलाफ अपील करनी चाहिए। वरिष्ठ वकील माजिद मेनन ने कहा है कि एक तरफ अदालत ने माना है कि राणा आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा की मदद करता रहा है और भारतीय अदालतों में मुंबई हमलों में इसी संगठन का हाथ पाया गया है। फिर शिकागो कोर्ट ने राणा का हाथ मुंबई हमलों में कैसे नहीं पाया गया, यह आश्चर्यजनक है।  


 

युवती का अश्लील फेसबुक प्रोफाइल बनाने के आरोप में इंजिनियर गिरफ्तार

इंदौर ।। पुलिस ने एक युवती का फेसबुक अकाउंट हैक करके उसका अश्लील प्रोफाइल बनाने के आरोप में एक कम्प्यूटर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले वह युवती की मां का सोशल नेटवर्किग अकाउंट भी हैक कर चुका है।

इंदौर पुलिस के साइबर क्राइम प्रभारी और उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपी को प्रदेश के गुना से पकड़ा गया, जिसकी पहचान विनय सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि 25 वर्षीय विनय ने इंदौर के एक निजी कॉलेज से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उसने अपनी परिचित काजल (बदला हुआ नाम) का फेसबुक अकाउंट कथित तौर पर हैक किया। फिर उसमें अश्लील तस्वीरें लगा दीं। आरोप है कि वह युवती के फेसबुक अकाउंट से उसके दोस्तों को न केवल भद्दे मैसेज भेजने लगा, बल्कि अवांछित लोगों के फ्रेंडशिप आग्रह को मंजूर भी कर लिया।

पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि युवा कम्प्यूटर इंजीनियर काजल की मां का अकाउंट भी हैक कर चुका है, जो एक अन्य सोशल नेटवर्किग साइट पर था। सिंह ने बताया कि विनय का पहले काजल के घर आना-जाना था। लेकिन जब उसके परिवार वालों ने किसी वजह से उसे अपने घर आने से मना किया तो वह जल-भुन गया और उन्हें परेशान करने की ठानी। पुलिस ने कम्प्यूटर इंजीनियर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

एकतरफा प्यार, चढ़ा दी तीन लड़कियों पर कार

भोपाल।। एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने अपने ही कॉलेज की तीन छात्राओं को कार से रौंद दिया। इसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने के बाद इंजीनयरिंग का छात्र कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक इटारसी की दीपाली पटेल, सिंगरौली की आरती शर्मा और बरेली की संचिता रघुवंशी टीआईटी कॉलेज में बीई के छठे सेमेस्टर की छात्रा हैं। गुरुवार को कॉलेज बस से उतरने के बाद छात्राएं पैदल हॉस्टल जा रह थी। इसी बीच टीआईटी कॉलेज के ही छात्र महेंद्र यादव ने रॉन्ग साइड से आकर उन्हें इंडिका कार से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से तीनों छात्राएं सड़क पर गिर गईं। इसके बाद महेंद्र ने कुछ दूर जाकर कार रोकी और फिर रिवर्स कर तीनों छात्राओं को रौंदने की कोशिश की। दीपाली और संचिता किसी तरह रोड से से हटने में कामयाब हो गई, लेकिन आरती कार के नीचे आ गई।

छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां आरती की हालत गंभीर है। दीपाली और संचिता के सिर और हाथ पैर पर गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताहिक आरोपी एक छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था और पिछले कई महीनों से उसे परेशान कर रहा था। छेड़छाड़ की शिकायत पर कॉलेज मैनेजमेंट ने महेंद्र को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद उसने हैवानियत भरा कदम उठाया।