कुवैत की एक महिला नेता इनदिनों यहां सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल इस महिला नेता ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।सलवा -अल-मुतैरी नामक इस महिला नेता का कहना है कि 'सेक्स स्लेवरी' को कानूनी वैद्यता मिलना चाहिए।
अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार सलवा -अल-मुतैरी नामक यह महिला नेता कुवैत में संसदीय चुनावों में भी हिस्सा ले चुकी है।यही नहीं सलवा -अल-मुतैरी का तो यहां तक कहना है कि वो यह भली भांती जानती हैं कि 'सेक्स स्लेवरी' के लिए लड़कियां कहां से मिलेंगी। हालांकि सलवा -अल-मुतैरी के इस हालिया बयान की यहां काफी तीखी आलोचना हो रही है।
लेकिन सलवा -अल-मुतैरी ने शारिया कानून का हवाला देते हुए कहा है कि "जब इस्लाम को इसमें कोई आपत्ति नहीं तो इंसान को कैसी आपत्ति"।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें