शनिवार, 4 जून 2011

बाड़मेर में तेल रिफाइनरी जल्दी नहीं तो आंदोलन


समता पार्टी ने राजभवन में दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन


जयपुर. समता पार्टी राजस्थान ने शनिवार को राजभवन में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रदेश में तेल रिफाइनरी जल्दी लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि इसे जल्दी नहीं लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।


समता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश केदावत के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने के लिए राजभवन पहुंचा। केदावत ने बताया कि राज्य के हित में बाड़मेर में तेल रिफाइनरी जल्दी लगनी चाहिए। फिलहाल तेल कंपनी व राज्य सरकार के बीच रियायतों को लेकर मतभेद चल रहा है। कंपनी ज्यादा रियायत चाहती है और राज्य सरकार देना नहीं चाहती। केदावत ने ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की कि वे इस मामले में दखल देकर इसे जल्दी सुलझाएं। ताकि राजस्थान की उन्नति में यह रिफाइनरी एक बड़ा कदम साबित हो सके। उन्होंने कहा कि इस रिफाइनरी से राज्य के करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे कई परिवारों को फायदा होगा।

प्रशिक्षु आईएएस व सेना से सेवानिवृत्त कर्नल भिड़ गए।


कोटा।  विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में स्थित सिटी मॉल में गुरूवार रात एक प्रशिक्षु आईएएस व सेना से सेवानिवृत्त कर्नल भिड़ गए।
जरा सी बात पर हुई 'बड़ों' की यह जंग थाने पहुंच गई। देर रात पुलिस ने प्रशिक्षु आईएएस की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कर्नल को गिरफ्तार कर लिया। प्रशिक्षु आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल वर्तमान में बारां जिले के शाहाबाद उपखण्ड अधिकारी लगे हुए हैं।
 थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि अग्रवाल ने रात करीब 11 बजे थाने पर आकर आदित्य आवास निवासी सेवानिवृत्त कर्नल पीयूष अग्रवाल, उनके बेटे व एक अन्य के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज करने की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में अग्रवाल ने बताया कि रात को वे सिटी मॉल स्थित एक फास्टफूड रेस्त्रां में कतार में लगे हुए थे। इसी बीच, कर्नल अग्रवाल का बेटा दौड़ता हुआ आया और उन्हें धक्का मारकर आगे जाने लगा।
 उन्होंने टोका तो वह अभद्रता से पेश आया और फिर बाहर जाकर अपने पिता कर्नल अग्रवाल को भी बुला लाया। इसके बाद दोनों व एक अन्य ने मिलकर उनके साथ मारपीट की।पुलिस ने प्रशिक्षु आईएएस का चिकित्सा परीक्षण कराया और रात को दबिश देकर कर्नल अग्रवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि कर्नल अग्रवाल को निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए रात को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया था। सुबह मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। आईएएस की ओर से दर्ज कराए गए मामले का अनुसंधान किया जा रहा है, जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई होगी।
मारपीट हुई ही नहीं
उधर, कर्नल अग्रवाल की पत्नी सपना अग्रवाल ने बताया कि हम सभी परिवार सहित मॉल गए थे। सभी लौटकर बाहर पार्किग में आ गए थे। तभी उनके चौदह वर्षीय बेटे ने बर्गर लाने को कहा और वह मॉल में ऊपर चला गया। बच्चे से मामूली कहासुनी हुई और उसने आकर सारा मामला अपने पापा को बताया तो वे बात करने के लिएउसकेसाथ गए और लौटकर सभी घर आ गए। मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई। रात करीब एक बजे 20 पुलिसकर्मियों का लवाजमा उनके घर आया और किसी अपराधी की तरह उनके पति को थाने ले गया।

आईएसआई भेज रही घुसपैठिए


आईएसआई भेज रही घुसपैठिए 





 बाड़मेर अति संवदेनशील मानी जाने वाली पश्चिम राजस्थान से सटी अंतरराष्ट्रीय सरहद पर दो साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई ने एक बार अपनी कुदृष्टि गड़ा दी है। इस बार आईएसआई ने राजस्थान से सटे बॉर्डर पर फोकस कर बड़े स्तर पर घुसपैठ की तैयारी की है। इसका खुलासा हाल ही खुफिया रिपोर्टो में हुआ है।
इसके लिए गत 15 मई को गडरा सेक्टर के बाड़मेरवाला क्षेत्र में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को आईएसआई ने रैकी कराने के इरादे से भेजा था। सीमा पर पहले रेंजर्स वर्दी में पाक फौजियों की हलचल और अब आईएसआई की इस तैयारी से खुफिया व सुरक्षा एजेन्सियां अधिक सतर्क हो गईं है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार सितम्बर 2009 में बाड़मेर के निकट मारूड़ी गांव में आरडीएक्स व हथियारों का जखीरा मिला था। यह सामान बब्बर खालसा ने आईएसआई के सहयोग से सीमा के इस पार पहंुचाया था। इसके बाद आई.एस.आई. की गतिविघियां कुछ समय के थम गई थी। गत दो मई को पाकिस्तान में अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद आईएसआई ने पुन: अपना ध्यान राजस्थान से सटी सीमा पर केन्द्रित किया।
इसके तहत श्रीगंगानगर व बाड़मेर क्षेत्र में एक-एक घुसपैठिया पकड़ा गया था। इनमें से बाड़मेर में गत 15 मई को पकड़े गए पाकिस्तान के शाकर जिले के नियाज मोहम्मद शेख ने संयुक्त पूछताछ में कई खुफिया जानकारियां दी। इसी तरह बाड़मेर के गडरा रोड के निकट गत 26 मई को चटगांव (बांग्लादेश) निवासी मोहम्मद आलम हुसैन पुत्र सना अलाहा तथा कोलकाता निवासी सैफूल पुत्र बावल निवासर पकड़ गए थे। आलम के पास 90 हजार ईरानी व इजरायली मुद्रा मिली थी। दोनों पाकिस्तान जाने की फिराक में थे।
घुसपैठियों के पास संदिग्ध सामान
एक माह में पकड़े गए घुसपैठियों के पास तारबंदी काटने का कटर, विदेशी मुद्रा, करंट जांच का टेस्टर व मिट्टी हटाने के उपकरण मिले थे। एजेन्सियों को अंदेशा है कि घुसपैठियों को तैयार कर यहां भेजा जा रहा है।
अलर्ट के बावजूद घुसपैठ
ओसामा की मौत के बाद सीसुब ने विशेष अलर्ट जारी कर रखा है। इसके बावजूद घुसपैठ की दो तीन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
एक माह में दो बार घुसपैठ
-15 मई: बाड़मेर के गडरा सेक्टर में बाड़मेर वाला के पास पाकिस्तान के शाकर जिला निवासी नियाज मोहम्मद शेख पकड़ा तारबंदी फांदकर भारत में आ गया था। सगुरालिया गांव में उसे ग्रामीणों पकड़ कर सीसुब को सौंपा था।
-19 मई: हिन्दूमल कोट क्षेत्र में मदनलाल चौकी के पास पाकिस्तान के गुजरांवाला निवासी जेतूरहमान तारबंदी पार कर भारत आया।

स्वामी ने जैसलमेर जिला कलक्टर पद का कार्यभार संम्भाला


स्वामी ने जैसलमेर जिला कलक्टर पद का कार्यभार संम्भाला

जैसलमेर, 4 जून/ महावीर प्रसाद स्वामी ने शनिवार -4 जून को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट जैसलमेर के पद का कार्यभार संम्भाल लिया है। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव सिंह उज्जवल से कार्यभार ग्रहण किया है। श्री स्वामी इससे पूर्व निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान जयपुर के पद पर कार्यरत थे। 
श्री स्वामी ने सोमवार को जिला कलक्टर पद के साथ ही जिला कोषाधिकारी के पद का भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री स्वामी इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर , अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट जयपुर, निदेशक हॉर्टीकल्चर जयपुर के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे है। श्री स्वामी चुरू जिले के मूल निवासी है। 
सरकारी योजनाओं का लाभ हकदार व्यक्ति तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता
नव नियुक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर जिले में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ हकदार व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यटन मानचित्रा पर विशिष्ट स्थान अर्जित कर चुके जैसलमेर जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के साथ ही संवेदनशील,पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन पर पूरा अमल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिले के चहुंमुखी विकास के लिए कारगर प्रयास किए जाएगें। 
योजनाओं की ली जानकारी 
नव नियुक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एच.एस.मीना ने जिला परिषद के अन्तर्गत महानरेगा योजना के साथ ही अन्य संचालित विविध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवल एवं उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर नाथु सिंह राठौड़ से जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों के साथ विकासकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। 
पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें
नव नियुक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता से जिले में पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कहीं पर पीने के पानी की समस्या हो तत्काल वहां पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएंॅ। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के साथ ही किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता विद्युत घनश्याम चौहान से विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि ऑंधियों के दौरान जहां पर भी विद्युत लाईने खराब होती है उन्हें तत्काल ही दुरूस्त करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल योजनाओं में विद्युत आपूर्ति पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। 
श्री स्वामी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित से जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि गर्मी में मौसमी एवं लू-तापघात की बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएॅं। नव नियुक्त जिला कलक्टर को अधिकारियों ने अपनी ओर से बधाई दी।                                    --000--

अरविंद डीसिल्वा और सनत जयसूर्या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच फिक्सिंग में शामिल

अरविंद डीसिल्वा और सनत जयसूर्या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच फिक्सिंग में शामिल 



कोलम्बो. श्रीलंकाई मीडिया में प्रकाशित एक रपट के मुताबिक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने ने कहा है कि अरविंद डीसिल्वा और सनत जयसूर्या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच फिक्सिंग में शामिल रहे हैं।

वेबसाइट 'लंका न्यूज वेब' के मुताबिक तिलकरत्ने ने दो पूर्व कप्तानों-डीसिल्वा और जयसूर्या के अलावा क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) के पूर्व अध्यक्ष थिलंगा सुमतिपाला को भी मैच फिक्सिंग में शामिल बताया है।

वेबसाइट ने लिखा है कि तिलकरत्ने ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाकात कर उनके सामने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंकाई क्रिकेट को बदनाम करने वाली हस्तियों के नाम रखे।

तिलकरत्ने ने कहा कि सुमतिपाला, डिसिल्वा और जयसूर्या ने एक पाकिस्तानी व्यापारी के साथ मिलकर मैच फिक्सिंग के कारनामों को अंजाम दिया है। इस काम में इन तीनों के अलावा कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टार शामिल रहे हैं।

सुमतिपाला का परिवार चलता है सट्टेबाजी का धंधा

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुमथिपाला का परिवार कोलंबो में सट्टेबाजी का धंधा चलाता है। हालांकि सुमथिपाला इस बात से कई बार इंकार कर चुके हैं कि वो भी इस बिजनेस में संलिप्त हैं, लेकिन कई बार उनके घर से सट्टेबाजी से जुड़े हुए सबूत मिलते रहे हैं।

गौरतलब है कि श्रीलंका में पिछले साल ही जुआ और सट्टेबाजी की वैध बनाया है।

गंगानगर व बीकानेर रेंज में 4 लोगों गिरफ्तार - होटल, शोरूम व कांप्लेक्स में हो रही थी बिजली चोरी


गंगानगर व बीकानेर रेंज में 4 लोगों गिरफ्तार - होटल, शोरूम व कांप्लेक्स में हो रही थी बिजली चोरी

जोधपुर। डिस्कॉम विजिलेंस ने गंगानगर व बीकानेर रेंज में रिमोट कंट्रोल से बिजली चोरी के एक दर्जन मामलों का भंडाफोड़ किया है। विजिलेंस अफसरों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन लोग फरार हैं। रिमोट से मीटर जाम करने की कडिय़ां खुलती जा रही है।

दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और अन्य मामले खोलने के लिए डीएसपी व एक्सईएन की टीमें वहां दबिश दे रहीं है। बिजली चोरी के इन मामलों में होटल, कांप्लेक्स, शोरूम के मालिक ही नहीं डिस्कॉम के हेल्पर का बेटा, बीएसएफ का हैड कांस्टेबल व शराब ठेकेदार भी शामिल है।

डिस्कॉम के एएसपी नवलकिशोर पुरोहित ने बताया कि पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी पंजाब-हरियाणा से रिमोट कंट्रोल से बिजली चोरी की तकनीक गंगानगर व बीकानेर में जबर्दस्त काम ली जा रही है। इस पर उन्होंने जेईएन पुनीत कुलश्रेष्ठ को गंगानगर व एक्सईएन अशोक गोयल को बीकानेर रेंज में छानबीन करने के निर्देश दिए। दोनों अभियंताओं ने सूचनाएं एकत्र कर गंगानगर में सिद्धि विनायक एनक्लेव पर छापा मार कर रिमोट कंट्रोल से बिजली चोरी पकड़ी।

एनक्लेव के मालिक नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया। नंदलाल बीएसएफ का हैड कांस्टेबल है, उसने बताया कि यह रिमोट तिलकराज और किशन कुमार ने लगाया था। इस पर विजिलेंस टीम ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह बीकानेर में खूबसूरत रेडीमेड गारमेंट शोरूम के यहां भी बिजली चोरी पकड़ कर मालिक विजय चंद बांठिया को गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि अभी और मामले खुलने वाले हैं, इसके लिए डीएसपी परबतसिंह तथा एक्सईएन यूएस चौहान दोनों रेंज में छानबीन कर रहे हैं।

खुलती रही बिजली चोरियां

मीटर में रिमोट सिस्टम लगाने वाला किशन कुमार दो दिन तक रिमांड पर है। पूछताछ में उसने महाराजा होटल में भी यह सिस्टम लगाना कबूल किया। इस पर विजिलेंस ने वहां छापा मारकर रिमोट सिस्टम व मीटर जब्त किया। होटल मालिक वली मोहम्मद शराब का ठेकेदार है, वह फरार हो गया।

उसी की पूछताछ के बाद रमेश कुमार व नरेश कुमार के घर भी इसी तरह के सिस्टम से बिजली चोरी पकड़ी। उधर बीकानेर में बांठिया के यहां देवा चौहान से रिमोट सिस्टम लगाया था, वह डिस्कॉम के हेल्पर मनोहरलाल का बेटा है। विजिलेंस टीम देवा की तलाश कर रही है।

सीमा पार से टोही विमानों से जासूसी करना अब नहीं आसान

जोधपुर. वायुसेना की दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (स्वैक) ने अति आधुनिकतम राडार अरूधरा को अपने बेड़े में शामिल किया है। इजरायल निर्मित इस राडार के लगने से सीमा पार से टोही विमानों से जासूसी करना अब आसान नहीं होगा। ना ही पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गुपचुप हवाई सीमा का उल्लंघन कर पाएंगे।

इस राडार को फिलहाल गुजरात के नलिया एयरबेस पर स्थित एक यूनिट में लगाया गया है। यह राडार सर-क्रीक इलाके में जासूसी करने वाले टोही विमानों पर नजर रखेगा। वायु सेनाध्यक्ष एयर मार्शल पीवी नाइक ने शुक्रवार को नलिया एयरबेस पर अरूधरा राडार को वायुसेना में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की। जोधपुर से नलिया शिफ्ट हुई युनिट में यह राडार ‘पीएसएम 33’ व ‘टीआरसी 2215’ की जगह लेगा।

करीब तीन किलोमीटर की दूरी तक इस राडार के दायरे में विमानों की आवाजाही का पता चल सकेगा। अब तक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और टोही विमान अक्सर काफी नीची उड़ान भरकर हवाई सीमा का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में जासूसी कर जाते थे। विशेषकर सर-क्रीक इलाके में निगरानी करना काफी मुश्किल था। अब अरूधरा से पाकिस्तानी विमानों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रहेगी। आने वालों कुछ सालों में अरूधरा को जोधपुर, उतरलाई व बीकानेर एयरबेस पर भी स्थापित किया जाएगा।

क्लब जो सिखाता है पति को संतुष्ट करने की कला


क्लब जो  मुस्लिम महिलाओं 

सिखाता है पति को संतुष्ट करने की कला


जकार्ता. यहाँ एक क्लब खोला गया है जिसमे मुस्लिम महिलाओं को अपने पति को खुश रखने की कला सिखाई जाती है.
क्लब की प्रवक्ता सीती मजनाह मोहम्मद तौफीक का कहना है कि समाज में बढ़ रहे असंतोष का एक बहुत बड़ा कारण पति-पत्नी के संबंधों में आ रहा तनाव है. उन्होंने कहा कि पत्निओं द्वारा पति की बात को न सुनना घरेलू हिंसा के बढ़ने का एक बड़ा कारण है. यह सही कि पति को अपनी पत्नी के सुख-दुःख का ख्याल रखना चाहिए लेकिन, पत्नी के लिए भी ज़रूरी है कि वह पति की बात को सुने.

पांच बच्चों कि मां बन चुकी इस ४८ वर्षीया महिला ने कहा कि अगर दोनों के बीच सेक्स सम्बन्ध अच्छे हों तो पति दूसरी महिला की ओर नहीं देखेगा. पति को खुश रखने लिए ज़रूरी है की पत्नी अपने साज-श्रृंगार पर ध्यान दे और अपना व्यवहार अच्छा करे.

गौरतलब है कि इस क्लब कि स्थापना के पीछे ग्लोबल इखवान नामक संस्था का हाथ है जो प्रतिबंधित अल-अर्काम इस्लामिक ग्रुप के सदस्यों द्वरा स्थापित किया गया है.

मजनाह का कहना है कि वह अपने पति कि पहली पत्नी के साथ बिलकुल अपनी बड़ी बहन का सा व्यवहार करती हैं. हमारे घर में १६ बच्चें है, इसके बावजूद मेरे पति हमसे बेहद खुश है.

इस इखवान पोलिगैमी क्लब के १००० सदस्य हैं, जिनमे वाइफ और हसबेंड दोनों शामिल हैं. शाम, इन परिवारों में बच्चों का औसत चार से लेकर २६ तक है.

बाड़मेर में भी बाबा के सेकड़ो अनुयायी अनसन पर बैठे

बाड़मेर दिल्ली में बाबा रामदेव द्वारा चलाये जा रहे सत्याग्रह के समर्थन में बाड़मेर में भी बाबा के सेकड़ो अनुयायी अनसन पर बैठे हे .बाड़मेर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और एनी कई संगठनो ने बाबा के सत्याग्रह के समर्थन में सद्बुधी यज्ञ कराया उसके बाद एक सौ अनुयायी अनसन पर बैठे .इन अनुयायियों का कहना हे की बाबा की मुहीम के साथ कदम से कदम चला के चलेंगे.भ्रस्टाचार को जड़ से उखड फेंकेंगे

"पीने" की उम्र पर अमिताभ को ऎतराज

"पीने" की उम्र पर अमिताभ को ऎतराज 
 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का महाराष्ट्र सरकार का पीने की उम्र बढ़ाए जाने का फैसला रास नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बीयर और वाइन के अलावा "हार्ड लिकर" के सेवन की उम्र 21 से बढ़ाकर 25 करने पर बिग बी ने आpर्च जताया है।

बच्चन ने माइक्रोब्लोगिंग साइट पर टि्वट किया है कि जब जो व्यक्ति देश के लिए वोट दे सकता है, सेना में भर्ती हो सकता है तो इसी उम्र में वह पी क्यूं नहीं सकता। बच्चन ने कहा कि वे मांस नहीं खाते, शराब नहीं पीते। लेकिन यह उनकी चॉइस है। इसके लिए कोई उन्हें मजबूर नहीं कर सकता।

वहीं कई लोगों का मानना है कि जब वोट देन और ड्राइविंग के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है तो पीने की उम्र 25 साल करने का कोई तुक नहीं है। उम्र चाहे जो भी कर दी जाए पीने वाले बाज नहीं आएंगे। 

फेसबुक पर प्यार, थाने में तकरार

फेसबुक पर प्यार, थाने में तकरार

फेसबुक पर चैटिंग के दौरान परवान चढ़े प्यार के बाद प्रेमी ने शादी नहीं की तो प्रेमिका कोतवाली में आ धमकी। उसने 
रात कासना कोतवाली में जमकर हंगामा किया। यहां भी वह शादी की जिद पर अड़ी रही। उसने पुलिस को धमकी दी कि अगर शादी नहीं कराई गई तो वह कोतवाली में ही आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद पुलिस रात में ही उसके प्रेमी को शहर से खोजकर कोतवाली ले आई। बाद में दोनों के परिजन कोतवाली बुलाए गए। रात भर के हंगामे के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सांैप दिया।

पुलिस के मुताबिक, बुलंदशहर के अनूपशहर की रहने वाली एक लड़की मंगलवार रात कासना कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस से शिकायत की कि उसका प्रेमी उससे शादी नहीं कर रहा है। लड़की ने पुलिस पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया कि उसकी शादी कराई जाए। पुलिस ने शादी कराने से मना किया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया, साथ की चेतावनी दी कि अगर प्रेमी को उससे नहीं मिलवाया गया और शादी नहीं हुई तो वह कोतवाली में ही आत्महत्या कर लेगी। लड़की से मिले एड्रेस के आधार पर पुलिस ने प्रेमी को ग्रेटर नोएडा के बीटा सेक्टर से खोज निकाला और कोतवाली ले आई। लड़की का प्रेमी ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पीजीडीएम का छात्र है जबकि लड़की दसवीं तक पढ़ी है। दोनों के बीच कई महीने से फेसबुक पर चैटिंग हो रही थी। चैटिंग के दौरान लड़के ने शादी का वादा किया। लड़की शादी के लिए तैयार हो गई, लेकिन लड़का बाद में मुकरने लगा। उसने लड़की की कॉल रिसीव करनी भी बंद कर दी। परेशान होकर लड़की ने यह कदम उठाया था।

प्रेमी ने कोतवाली में भी शादी से इनकार कर दिया। यहां दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। इस बीच पुलिस ने दोनों को फटकार लगाई और मुंशी के ऑफिस में बैठा लिया। रात भर वहां भी दोनों झगड़ते रहे। बाद में पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुलाया। लड़के के परिजन भी सूचना मिलने पर कोतवाली पहुंच गए। परिजनों के सामने भी लड़की शादी की जिद पर अड़ी रही। उसने पुलिस से कहा कि मंदिर में उसकी शादी की कराई जाए, परिजन शादी नहीं होने देंगे। वह कई बार पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गई। बुधवार सुबह पुलिस ने दोनों को परिजनों के साथ भेज दिया। एसएसआई कासना संजीव भटनागर का कहना है कि दोनों के बीच समझौता हो गया है। 

1महीने में नाबालिग लड़की से 4 बार गैंग रेप



1महीने में नाबालिग लड़की से 4 बार गैंग रेप

मुंबई एक नाबालिग लड़की के साथ पिछले एक महीने में 6 लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामलासामने आया है। 15 साल की लड़की के साथ मई में कई बार गैंप रेप किया गया। इस मामले में दादर पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि छठा आरोपी फरार है। 

पीड़ित लड़की वर्ली कोलीवाड़ा में अपने परिवार के साथ रहती है। लड़की वर्ली के एक मराठी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ती है। लड़की के पिता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चपरासी हैं।

लड़की को महेश माने एक ट्यूशन क्लास में मिला था। महेश बीएससी का स्टूडेंट है और वर्ली कोलीवाड़ा में जनता कॉलोनी के पास रहता है। दादर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अशोक उंडे ने बताया कि महेश माने और हीतेश कालोख ने उसे माने के घर पर 3 मई की खाना बनाने के लिए बुलाया। जैसे ही वह घर के भीतर घुसी, उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया। पुलिस के मुताबिक इस दोनों ने पहले से ही इसकी तैयारी कर रखी थी क्योंकि दोनों के पास कॉन्डम्स थे।

इस घटना के बाद पड़ोस में रहने वाले लड़कों को इसकी जानकारी हुई और 7 मई को महेश और हीतेश के दोस्त अश्विन मुरुडकर ने पहले बलात्कार के बारे में सबको बताने की धमकी देकर वर्ली गार्डन के करीब उसका रेप किया।

कुछ दिन बाद एक प्राइवेट कंपनी में कूरियर बॉय का काम करने वाले पवन आंग्रे ने भी ऐसी ही धमकी देकर उसका रेप किया। अगले दिन विक्की लड़की को एक टैक्सी में वर्ली के करीब एक सुनसान इलाके में ले गया और रेप किया। विक्की लड़की को जिस टैक्सी में ले गया था, उस टैक्सी के ड्राइवर आनंद उत्तम ने पूरी घटना देखी और दोनों को धमकी दी। इसके बाद विक्की और ड्राइवर ने मिल कर टैक्सी में उसका रेप किया।

इस रेप के बाद लड़की बेहद डर गई। लड़की के घर न पहुंचने पर घरवालों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया और उसे भोइवाड़ा के पास पाया। पहले तो लड़की ने कुछ नहीं बताया लेकिन मां और पड़ोस की औरतों द्वारा बार-बार पूछने पर उसने सारी घटना बयान की।

लड़की के घरवालों ने 2 जून को पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस सिलसिले में एक टैक्सी ड्राइवर आनंदलांग्रे (44) और चार छात्रों महेश माने (19), हितेश कालोख (19), अश्विन मुरुडकर (19) और पवन आंग्रे (18) कोगिरफ्तार किया है। पांचों को आईपीसी की धारा 376 (G) (गैंग रेप) और 506 (2) (धमकी देकर डराना) के तहत गिरफ्तार किया गया। 
पांचों आरोपियों को भोईवाडा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गयाहै। छठा आरोपी विक्की फरार है।

'अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया इलियास कश्मीरी'

'अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया इलियास कश्मीरी'

पेशावर।। बीबीसी उर्दू सर्विस के मुताबिक अमेरिकी ड्रोन हमले में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंट माने जाने वाले इलियास कश्मीरी की मौत हो गई है। दक्षिण वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में शुक्रवार देर रात किए गए हमले में कश्मीरी समेत 9 आतंकवादी भी मारे गए हैं। हालांकि, कश्मीरी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

स्थानीय लोगों के हवाले से बीबीसी उर्दू ने बताया कि शुक्रवार देर रात वाना से करीब 20 किलोमीटर दूर लमन इलाके में अमरीकी ड्रोनों ने आतंकवादियों पर उस समय हमला किया जब वे चाय पी रहे थे। ड्रोनों ने ठिकाने पर पहले दो मिसाइल दागे और कुछ समय के बाद दो और मिसाइल दागे गए। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ आतंकवादियों ने उन्हें बताया कि मरने वाले 9 आतंकवादियों में इलियास कश्मीरी भी हैं, जो हमले से आधा घंटा पहले इस इलाके में पहुंचा था। मरने वाले सभी पंजाबी तालिबान बताए जा रहे हैं। पेशावर में एक सरकारी अधिकारी ने ड्रोन हमलों की पुष्टि की लेकिन कहा कि कश्मीरी की मौत की आधिकारिक जानकारी नहीं है। 

इलियास कश्मीरी अल कायदा के सहयोगी संगठन हरकतुल जिहाद अल इस्लामी का प्रमुख था और उसे हाल ही में पाकिस्तान के कराची में मेहरान नौसेना एयरबेस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता था। दक्षिणी एशिया और अरब मुल्कों में खास रूप से सक्रिय कश्मीरी को अल कायदा में ओसामा बिन लादेन के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जाता था। 

26/11 में मुंबई में हुए हमले में भी इलियास कश्मीरी का नाम आया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय हरकतुल जिहाद अल इस्लामी को भारत और पाकिस्तान में हुए कई आतकंवादी हमलों का जिम्मेदार मानता है। अमेरिका ने हाल में जिन 5 मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट पाकिस्तान को सौंपी थी उसमें भी इलियास कश्मीरी का नाम था। 

चार्जशीट में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ का नाम शामिल


दारिया उर्फ दारा सिंह एनकाउंटर प्रकरण
चार्जशीट में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ का नाम शामिल

जयपुर. दारिया उर्फ दारा सिंह एनकाउंटर प्रकरण में सीबीआई ने शुक्रवार को जिले की अदालत में एडीजी एके जैन, आईजी ए पोन्नूचामी, एएसपी अरशद अली समेत 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी। चार्जशीट में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ का नाम शामिल है, पर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 173 (8) के तहत जांच लंबित रखी है।

सीबीआई ने जयपुर जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपचंद जोशी की कोर्ट में चालान पेश किया। मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होगी। सीबीआई की टीम शुक्रवार सवेरे 10 बजे अचानक कोर्ट पहुंची और मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगने के बाद 146 पन्नों की चार्जशीट पेश की। सीबीआई ने तय समय से चार दिन पहले चालान पेश किया। कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ सबूत के तौर पर एक बक्सा भरकर दस्तावेज पेश किए हैं।

फर्जी मुठभेड़ का आरोप: मानसरोवर थाना क्षेत्र में 23 जून 06 को दारा सिंह उर्फ दारिया को एसओजी ने मुठभेड़ में मार गिराया था। उसकी पत्नी सुशीला ने एसओजी पर एक भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के दबाव में पति की फर्जी मुठभेड़ में हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में मुठभेड़ को सही मानते हुए अंतिम रिपोर्ट (एफआर) पेश कर दी थी। मामला हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 23 अप्रैल 2010 से इस मामले की जांच शुरू की थी।

बस से उतारने की कहानी झूठी: चार्जशीट के मुताबिक 21 अक्टूबर की रात को विजय कुमार दारा सिंह को अपने साथ लेकर जयपुर एयरपोर्ट ले आया और एसओजी को सौंप दिया। अगले दिन से 24 घंटे तक एसओजी ने दारा सिंह को आमेर में लालवास के पास गुप्त स्थान रखा और 23 अक्टूबर को सवेरे अजमेर रोड ले जाकर मार दिया। अभी तक यह कहानी सामने आ रही थी कि दारा सिंह 23 अक्टूबर को जयपुर के सिंधी कैंप से बस में अजमेर जा रहा था। राजेन्द्र नगर में जब उसे बस से उतारा गया तो वह भागने लगा। एसओजी की टीम ने उसका तीन किमी. तक पीछा किया, जहां एक जगह वह मुठभेड़ में मारा गया।

चार्जशीट में ये बताया: 21 अक्टूबर 2006 की रात विजय कुमार दारा सिंह को अपने साथ लेकर जयपुर एयरपोर्ट गया और एसओजी को सौंप दिया। अगले दिन से 24 घंटे तक एसओजी ने दारा को लालवास (आमेर) के पास गुप्त स्थान रखा, 23 अक्टूबर को सवेरे अजमेर रोड ले जाकर मार दिया

एडीजी ए.के. जैन निलंबित: राज्य सरकार ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी एडीजी ए.के. जैन को निलंबित कर दिया है। दारिया एनकाउंटर में आरोपी जैन काफी समय से भूमिगत हैं। दो दिन पहले ही उन्हें एपीओ किया गया था।

चार्जशीट में पूर्व मंत्री के बारे में क्या?

पेज नंबर 45: एडीजी एके जैन के कहने पर 23 अक्टूबर, 06 को एनकाउंटर किया गया। जांच में पता चला है कि दारा सिंह को मरवाने के लिए राजेंद्र राठौड़ पुत्र उत्तम सिंह राठौड निवासी 802, डायमंड टावर्स सोमदत्तस अपार्टमेंट, सिविल लाइन्स जयपुर का निहित स्वार्थ व पुख्ता वजह थी। हत्या के षड्यंत्र में राजेंद्र राठौड़ की भूमिका एवं भागीदारी के बारे में अन्वेषण धारा 173(8)सीआरपीसी के अंर्तगत जारी है।

पेज नंबर 23: शराब के अवैध कारोबार में लिप्त वीरेंद्र सिंह न्यागली के ग्रुप को कथित तौर पर विधायक राजेंद्र राठौड़ का संरक्षण प्राप्त था।

पेज नंबर 35: राजेंद्र राठौड़ तथा एडीजी एके जैन के बीच 4 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2006 के बीच छह बार टेलीफोन से संपर्क हुआ था।

इन्हें बनाया आरोपी: एडीजी एके जैन, एएसपी अरशद अली, पुलिस निरीक्षक जुल्फिकार अली, राजेश चौधरी, सुभाष गोदारा, एएसआई अरविन्द भारद्वाज, हेड कांस्टेबल बद्री प्रसाद, कांस्टेबल जगराम और सरदार सिंह, ठेकेदार विजय कुमार (सभी फरार)। आईजी ए.पोन्नूचामी, पुलिस निरीक्षक निसार खान, नरेश शर्मा, एसआई सत्यनारायण गोदारा, मुंशीलाल, सुरेंद्र सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके खिलाफ धारा 120(बी), 302, 364, 346, 201, 204 में चालान पेश किया है।

गला घोंटा, बाद में धारदार हथियार से आंखें फोड़ दी


गला घोंटा, बाद में धारदार हथियार से आंखें फोड़ दी।

रायपुर..अज्ञात लोगों ने गुरुवार देर रात मिस्त्री की नृशंस हत्या कर दी। हत्यारों ने पहले उसका गला घोंटा, बाद में धारदार हथियार से आंखें फोड़ दी।
टीआई संजय पुंढीर ने बताया कि सुबह 9.30 बजे किसी ने सूचना दी कि सेक्टर-7 सड़क 40 के सामने गैरेज रोड व रेलवे पटरी के बीच नर्सरी में युवक का शव पड़ा है। मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष और हाइट लगभग 5.4 फीट है। हाथ में लगे आइल से ऐसा प्रतीत होता है कि वह मिस्त्री का काम करता होगा। दाहिने हथेली पर पिंटूराज पुष्पा लिखा हुआ है। और बाएं हथेली में दो जगह दांत के निशान हैं।इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पूर्व दो पक्षों में झूमा-झटकी भी हुई होगी। इस दौरान आरोपियों में से किसी ने उसे काट लिया। आंखों व मुंह से निकला खून सूख चुका था। इससे घटना 5-6 घंटे पूर्व की लग रही है।
अब तक शिनाख्त नहीं
शव की शिनाख्त नहीं हो पाने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि शिनाख्ती के बाद ही पुलिस को मामले के तह तक जाने में मदद मिलेगी और इस बात की पता चल सकेगा कि वह कहां काम करता था और बीती रात को वह किसके साथ था। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने मृतक की फोटो लेकर आसपास के झोपड़पट्टी इलाके में गई, लेकिन कोई भी उसे नहीं पहचान सका।