शनिवार, 4 जून 2011

"पीने" की उम्र पर अमिताभ को ऎतराज

"पीने" की उम्र पर अमिताभ को ऎतराज 
 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का महाराष्ट्र सरकार का पीने की उम्र बढ़ाए जाने का फैसला रास नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बीयर और वाइन के अलावा "हार्ड लिकर" के सेवन की उम्र 21 से बढ़ाकर 25 करने पर बिग बी ने आpर्च जताया है।

बच्चन ने माइक्रोब्लोगिंग साइट पर टि्वट किया है कि जब जो व्यक्ति देश के लिए वोट दे सकता है, सेना में भर्ती हो सकता है तो इसी उम्र में वह पी क्यूं नहीं सकता। बच्चन ने कहा कि वे मांस नहीं खाते, शराब नहीं पीते। लेकिन यह उनकी चॉइस है। इसके लिए कोई उन्हें मजबूर नहीं कर सकता।

वहीं कई लोगों का मानना है कि जब वोट देन और ड्राइविंग के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है तो पीने की उम्र 25 साल करने का कोई तुक नहीं है। उम्र चाहे जो भी कर दी जाए पीने वाले बाज नहीं आएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें