सोमवार, 1 सितंबर 2014

रायपुर।मर्दानगी बढ़ाने के लिए यह क्या कर डाला?

रायपुर। अंधविश्वास भरी बातों में आकर अक्सर लोग अजीबो गरीब काम कर डालते हैं। लेकिन एक शख्स तो ऎसी बातों से इतना पगलाया कि उसे पूरा करने के लिए जान की बाजी ही लगा दी।
tiger killed to increase musculine power

ओशियन ऑफ वेब पर दी गई खबर के मुताबिक एक शख्स पर अपनी मर्दानगी बढ़ाने का ऎसा भूत सवार हुआ कि उसने अपनी इस सनक के लिए एक शेरनी को ही मार डाला।

इस शख्स को इसके एक दोस्त ने कहा था कि शेरनी की मूंछ के बाल से मर्दानगी बढ़ती है।

शेरनी के मूंछ का बाल हासिल करना था
इस शख्स ने पुलिस तहकीकात में शेरनी को मारने का अनोखा कारण प्रस्तुत किया। उसका कहना था कि हालांकि दोस्त ने उसे शेरनी को मार डालने को नहीं बोला था लेकिन वह इस बात को भली भांति जानता था कि किसी जिंदा शेरनी की मूंछ का बाल हासिल करना असंभव है। इसलिए उसने उस शेरनी की जान ले ली।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 48 वर्षीय वीर सिंह नामक यह शख्स छत्तीसगढ़ के रायपुर में भोरामदेव वाइल्ड सेंक्चुरी में फॉरेस्ट गार्ड है। इसने इसी जगह पर इस अवैद्य शिकार को अंजाम दिया।

रविवार, 31 अगस्त 2014

डेट पर रेप से बचाएगी ये नेल पॉलिश, जाने कैसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। नेल पॉलिस अब लड़किओं के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी करेगी। चौंकिए नहीं, जी हां एक ऎसी खास नेल पॉलिश ईजाद की गई है, जो डेट रेप ड्रग्स के संपर्क में आते ही रंग बदल लेगी। इस तरह लड़कियों को पता चल जाएगा कि पार्टी में जो ड्रिंक उन्हें पीने के लिए दी गया है, उसमें कोई नशीली दवा मिली हुई है और वह ड्रिंक पिलाकर कोई गलत नीयत से उनकी आबरू लूट सकता है । Nail polish to prevent sexual assault
भारतीय मूल के एक छात्र और अमेरिका के कुछ छात्रों ने मिलकर एक ऎसी नेल पॉलिस बनाई है, जो यौन हमलों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। जिन यौन उत्पीड़न या यौन हमलों के दौरान पीडिताओं को धोखे से नशीली दवा (डेट रेप ड्रग्स) पिलाई जाती है उन्हें रोकने में यह खासा कारगर होगा। किसी ड्रिंक में यदि नशीली दवा होगी तो ड्रिंक की कुछ बूंदे इस नेल पॉलिस पर छिड़कने के बाद इसका रंग बदल जाएगा । इससे महिला को पहले ही पता चल जाएगा कि उसके खिलाफ कोई साजिश रची गई है और वह सतर्क हो जाएगी। अमेरिकी-भारतीय छात्र अंकेश मदान इस दल का हिस्सा हैं जिसने "अंडरकवर कलर्स" नाम की इस नेल पॉलिश का अविष्कार किया है।

नेल पॉलिश के असर की जांच के लिए महिला को अपनी उंगली से पेय पदार्थ को हिलाना होगा। पेय पदार्थ में रोहिप्नोल, जानक्स या जीएचबी (गामा-हाइड्रोक्सीबुटिरिक एसिड) जैसे डेट रेप ड्रग्स के मौजूद होने पर उनके संपर्क में आने पर नेल पॉलिश का रंग बदल जाएगा । अंडरकवर कलर्स के चारों संस्थापकों ने कहा कि वह ऎसे किसी ना किसी इंसान को जानते हैं जो यौन शोषण का शिकार रहा है।

मदन ने कहा कि हम अपने समाज में मौजूद बड़ी समस्याओं के बारे में सोच रहे थे और मादक पदाथरें की मदद से किए जाने से यौन अपराध का विषय हमारे सामने आया । उन्होंने कहा कि इसके बाद डेट रेप ड्रग्स का पता लगाने वाली नेल पॉलिश के निर्माण का विचार हमारे मन में आया । डेट रेप ड्रग्स वे होती हैं, जिन्हें लेने के बाद इंसान नींद जैसी स्थिति में पहुंच जाता है। वैसे तो इन्हें डॉक्टरों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, लेकिन अक्सर इनके दुरूपयोग की खबरें आती रहती हैं। पार्टी या अन्य जगहों पर ड्रिंक्स में इन्हें मिलाकर लड़कियों से रेप या छेड़छाड़ किए जाने के कारण ही इन्हें डेट रेप ड्रग्स कहा जाता है।

इनका न तो रंग होता है, न गंध और न ही अपना कोई स्वाद। इस वजह से इनकी आसानी से पहचान नहीं होती। भारत में भी रेप के लिए डेट रेप ड्रग यूज किए जाने के मामले सामने आ रहा हैं। पिछले दिनों जयपुर में भी बड़ी मात्रा में ऎसे ड्रग्स को पकड़ा गया था ।  

पाकिस्तान में 6 तीव्रता का भूकंप



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में रविवार की शाम जोरदार भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 आंकी गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिमी प्रांत ख्ौबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबायली इलाकों में स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4:48 बजे भूकंप महसूस किया गया।
Earthquake measuring 6 on richter scale rocks Pakistan

खबरों में बताया गया है कि भूकंप के झटके उत्तर पश्चिमी प्रांत की राजधानी पेशावर, स्वात, मलकंद, चित्राल, स्वात और निचले दीर एवं अफगानिस्तान से सटे इलाकों में महसूस किया गया।

भूकंप के कारण घबराहट फैल गई और लोग अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों से बाहर खुली जगह की ओर भाग निकले। क्षेत्र से हालांकि अभी तक किसी किस्म के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

भूाकंप का केंद्र हिंदू कुश पर्वत में 200 किलोमीटर की गहराई में माना जा रहा है। यह पर्वत संघीय राजधानी इस्लामाबाद से करीब 214 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम में पाकिस्तान अफगानिस्तान की सीमा पर स्थिता है।

पाकिस्तान दुनिया में भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील माना जाता है। अक्टूबर 2005 में 7.5 की तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आने से बड़े पैमाने पर तबही मची थी। करीब 80,000 लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघरबार हो गए थे। - 

बाड़मेर करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत एक अन्य घायल

बाड़मेर करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत एक अन्य घायल

न्यूज़ रिपोर्टर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना


बाड़मेर धोरीमन्ना न्यूज़ धोरीमन्ना थानांतर्गत बामणोर ग्रिडसबस्टेशन में
कार्यरत कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगता के राजस्व गांव दूधिया में बिजली लाइन
ठीक करते वक्त लाइनमेन गोपीराम पुत्र जोधाराम निवासी कल्याणपुर की मौके
पर ही मौत हो गयी एवं उसकी मदद कर रहे ग्रामीण खेताराम पुत्र भेराराम
घायल हो गया जिसको धोरीमन्ना चिकित्सालय में लाया गया गंभीर घायल होने के
कारण जोधपुर रेफर किया गया इस सम्बन्ध में जब घटनास्थल से लेकर
ग्रिडसबस्टेशन तक पड़ताल की गई तो बिजली विभाग के अधिकारियो व् कार्यरत
कर्मचारियों की लापरवाई सामने आई कार्यरत कर्मचारी ने शटडाउन होते हुए भी
उसने बिजली सप्लाई चालू कर दी गई एवं घटना के तीन चार घंटो तक कोई
अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा धोरीमन्ना चिकित्सालय के बाहर ग्रामीणो की
जमा हुई भीड़ ने संबंधित विभागीय कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
है

कब्र से निकाला महिला का शव, काट ले गए सिर

सीकर। सीकर जिले के खण्डेला के कब्रिस्तान से अज्ञात लोग कब्र से महिला के शव की गर्दन काटकर ले गए तथा घटना से क्षुब्ध लोगों ने बाद में जाम लगा दिया। woman body pulled from the grave and took off head
पुलिस ने कब्र को फिर से खुदाई की जांच करने का आश्वासन दिया लेकिन बारिश के कारण कब्र की खुदाई नहीं हो पा रही है।

सूत्रों के अनुसार कब्रिस्तान में कुछ दिन पूर्व ईंट भट्टे पर काम करने वाली महिला को दफनाया गया था। उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला के परिजन इस घटना के बाद यहां से चले गए।

किसी अन्य को दफनाने आए लोगों ने कब्र को अस्त व्यस्त देखा और वहां पर चाकू एवं बालों के गुच्छे देखे तो माजरा कुछ संदिग्ध लगा और समाज के लोगों ने कब्रिस्तान से लगती सड़क पर बाद में जाम लगा दिया।

पुलिस ने आकर मामले की जांच का आश्वासन दिया तथा इस बारे में मामला भी दर्ज किया गया है।

प्रेम प्रसंग के चलते पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या

चितौडगढ़। राजस्थान में चितौडगढ़ जिले के निम्बाहेडा में बीती रात प्रेम प्रकरण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगडे में एक युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई तथा आरोपी फरार हो गए।

youth killed because of the love affair

कोतवाली थानाधिकारी शिवप्रकाश टेलर ने बताया कि बीती रात करीब बारह बजे नगर के प्रतापगढ़ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक पत्थर कारखाने पर झगड़ा होने की सूचना मिलने पर मौके पर गई पुलिस को एक व्यक्ति मेहबूब खां रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला।

जिसे उपचार के लिए निम्बाहेडा अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर चितौडगढ़ रैफर कर दिया गया जहां रविवार सवेरे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने थाने पर दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका पति उक्त कारखाने पर चौकीदारी का काम करते है और रात को बारह बजे वहां कच्ची बस्ती निवासी दिनेश व नाना भील नामक युवक अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आए और उसके पति के साथ मारपीट करने लगे।

इसी दौरान उन्होंने उसके पति को नीचे पटककर उस पर वहां पडे पत्थर पटकने शुरू कर दिए जिससे वे गंभीर रूप से घाायल हो गया। हल्ला करने पर पास ही बस्ती में रहने वाला उसका भाई व अन्य वहां आए तो हमलावर भाग निकले।

पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग व आत्महत्या का मामला जुड़ा हुआ है। बताया गया कि मृतक के पडौस में ही रहने वाली मंजू भील के बस्ती के ही एक मुस्लिम युवक के साथ प्रेम संबंध थे जिसकी भनक उसके पति गोपाल को लग गई थी और दोनों के बीच झगड़े होते थे।

इसी दरम्यान सात अगस्त को गोपाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और उसके मरने के पीछे मृतक के भाई एवं परिजन मेहबूब खां व उसकी पत्नी जेबुनिशां को जिम्मेदार मान रहे थे और इसी कारण रात को दोनों पति पत्नी पर हमला किया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 जातरूओं की मौत

पाली। राजस्थान के पाली जिले के समीप मंडिया बाईपास पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में नौ जातरूओं की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए। tuck and bus accident in pali many people killed
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को बागड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के शिकार ये सभी लोग उदयपुर जिले के सम्लुंबर तहसील के उथादा गांव के रहने वाले है।

जानकारी के अनुसार लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब 6.30 बजे मेडिया बाईपास पर सामने आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल के आस-पास खून ही खून बिखर गया। हादसे में बस में सवार एक बच्चे सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

घायलों को जिले के बागड़ अस्पताल में चल रहा है। जहां से दस गंभीर रूप से घायल लोगों को जोधपुर रैफर कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक के मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। घायलों से मिलने के लिए स्थानीय विधायक ज्ञानचंद पारख अस्पताल पहुंचे है।

भाई ने बहन का 5 लाख में किया सौदा, कई बार हुआ रेप

बांसवाड़ा। पाटन थाना पुलिस ने शनिवार को तलाकशुदा महिला को पांच लाख में बेचने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उसके भाई-भाभी सहित 12 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। brother and bhabhi sold sister at five lakh in rajasthan
पुलिस के अनुसार विवाहिता का 7 अगस्त को तलाक हुआ और उसी दिन भाई-भाभी ने उसका सौदा कर दिया। पुलिस उप निरीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला का मई 2014 में मोटापाड़ा निवासी सुदेश से विवाह हुआ।

इसके आठ दिन बाद ही चरित्र शंका को लेकर सुदेश पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडित करने लगा और सात अगस्त को विवाहिता को तलाक दे दिया।

पीडिता घर आई तो उसी दिन उसके भाई चतर सिंह और उसकी पत्नी ने मिलकर तलाकशुदा का पांच लाख में पाटन क्षेत्र के लक्ष्मण कटारा, अमरा निनामा और रामेंग कटारा को बेच दिया।

कई बार दुष्कर्म का आरोप
पुलिस के अनुसार पहले तो अमरा और लक्ष्मण ने पीडिता से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपितों ने महिला को मध्यप्रदेश के माखनपुरा, अमरपुरा, बहरपाड़ा, जानकरा, महिमाता क्षेत्र के अज्ञात लोगों को बेचा। इन्होंने पीडिता को खेड़ी गांव में दो दिन तक रखा।

यहां से पीडिता मौका देखकर भाई की ससुराल आई तो बहन के ससुर ने आरोपित अमरा और लक्ष्मण को फोन कर दिया। इस पर आरोपित वहां पहुंचे और उसको मारपीट कर वापस ले गए।

पुलिस के अनुसार इसके बाद भी आरोपितों ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया इसके लिए उसको कई जगह रखा गया। कई दिनों के बाद पीडिता 19 अगस्त को मौका देखकर जंगलों में होकर बाजना पहुंची। वहां से बांसवाड़ा अपने परिचित से रूपए लेकर गांव पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया।

मुंबई से आकर अजमेर में करने लगीं देह व्यापार

अजमेर। भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव यादव ने शनिवार को क्लार्क टॉवर सिनेमा के पास एक गेस्ट हाउस में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त तीन युतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। ajmer police busts a sex racket in guest house
यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपराह्न बाद गेस्ट हाउस में कार्रवाई कर वैश्यावृत्ति में लिप्त तीन युवतियों, दलाल, दो ग्राहक और गेस्ट हाउस के मालिक तथा प्रबंधक को दबोच लिया।

पुलिस पांचों आरोपितों समेत होटल मालिक चूल्हाराम, मैनेजर रमेश कुमार, दलाल सूरज निवासी माधव कॉलोनी को लेकर थाने आ गई। पूछताछ में युवतियों ने अपना नाम खतीजा, नीला तथा गुलशन बताया। इनमें खतीजा व नीला मुम्बई के कांदीवाली इलाके की तथा गुलशन मलाड़ की रहने वाली है। जो दलाल के मार्फत देह व्यापार के लिये यहां आई हैं। उन्होंने बताया कि युवतियां यहां अलवर गेट थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहीं थीं।

पुलिस ने ऎसे घेरा

प्लाजा सिनेमा के निकट स्थित सी.आर. गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार की सूचना क्लॉक टावर थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह हाड़ा को मिली। उन्होंने इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को दी। यादव के निर्देश पर थाने के सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। ग्राहक ने देह व्यापार चलने की पुष्टि की। यादव ने मय जाप्ता गेस्ट हाउस में दबिश दी। दबिश के दौरान तीन युवतियां व दो ग्राहक आपत्तिजनक अवस्था में मिले।

सुबह पकड़ा, फिर छोड़ दिया

जिन युवतियों को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति के आरोप में शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया। उन्हीं तीन युवतियों को सुबह अलवर गेट थाना पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। आम का तालाब क्षेत्र के लोगों ने सुबह एकत्र होकर अलवर गेट थाना पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का आरोप था कि पुलिस ने तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। लेकिन उन्हें छोड़ दिया। बाद में पुलिस के समझाने पर क्षेत्रवासी शांत होकर लौटे। एएसपी यादव ने बताया कि तीन युवतियों के सम्बंध में सुबह अलवरगेट थाने पर सूचना मिली थी।

आम का तालाब क्षेत्र के लोगों ने इत्तला की थी कि एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। अलवर गेट थाना पुलिस ने दबिश देकर तीन युवतियों तथा एक युवक को पकड़ा। युवतियों व युवक ने पुलिस को बताया कि वह मुम्बई के रहने वाले हैं और काम की तलाश में अजमेर आए हैं। पुलिस ने उनके पहचान पत्र की जांच के बाद युवतियों व युवक को छोड़ दिया। बाद में वह क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में पकड़े गए। यादव ने बताया कि अलवर गेट थाना पुलिस ने मकान की जांच भी की थी। लेकिन वहां कोई संदिग्ध बात नजर नहीं आई।

आपत्तिजनक सामान मिला

पुलिस को मौके पर शक्तिवर्घक दवाएं तथा अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। एसएचओ रमेन्द्र सिंह ने बताया कि सामान जब्त कर लिया गया है।

दो हजार में सौदा

आरोपी दलाल सूरज ने पूछताछ में बताया कि एक ग्राहक से वह दो हजार रूपए लेते हैं। इनमें पांच सौ रूपए युवती, पांच सौ दलाल तथा एक हजार रूपए मैनेजर व मालिक के होते हैं।

इनका कहना है

क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तीन युवतियों, दलाल, ग्राहक, गेस्ट हाउस के मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह सही है कि तीन युवतियों को आम का तालाब स्थित एक मकान से पकड़ा था। लेकिन वहां पुलिस को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई, इसलिए युवतियों के पहचान पत्र की जांच करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
महेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक