शुक्रवार, 28 जून 2013

सडको पर निकले चंदा जुटाने मानवेन्द्र सिंह



सडको पर निकले चंदा जुटाने मानवेन्द्र सिंह 


बाड़मेर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता एव पूर्व सासद मानवेन्द्र सिंह उत्तराखण्ड में आपदा पीडितों की सहायता के लिए चंदा मांगने शुक्रवार को फिर सडको पर उतरे। गुरूवार की रोज सिवाना में उन्होंने विधायक कानसिंह कोटडी के साथ सिवाना में चंदा मांगा था
सिंह ने करीब बारह बजे स्टेशन रोड पहुचे तथा पैदल कार्यकर्ताओ के साथ राहगीरों एवं दुकानदारों से चंदा देने का आग्रह किया।

बेटियां छोड़ धन ले भागी घरवाली




बेटियां छोड़ धन ले भागी घरवाली
जयपुर। राजस्थान के सीकर में 2 बेटियों को लावारिश फेंकने वाली घटना के दूसरे ही शुक्रवार को फिर राजस्थान में ममता शर्मसार हुई। जयपुर में एक विवाहित महिला अपनी दो बेटियों को घर छोड़ भाग गई और साथ में पति को भी कंगाल बना गई।

जानकारी के अनुसार राजधानी के जवाहर सर्किल इलाके में कथित महिला ने भागने से पहले पति के बैंक खाते से 1.7 लाख रूपए और लॉकर से जेवर भी निकाल ले गई। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि मामला काफी पुराना है और जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।


पुलिस के अनुसार जगतपुरा के पिनारमप अपार्टमेंट निवासी संजीव कुमार ने पत्नी रूपाली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। संजीव कुमार के दो बेटियां है जो अब मां के बिना रह रही है। संजय के अनुसार आरोपी पत्नी रूपाली ने 9 मार्च-2012 को झांसे से बैंक खाते से 1.7 लाख रूपए निकाले और बैंक लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने और सामान भी निकाल लिया और मौका मिलते हुए वह बेटियों को छोड़ फरार हो गई।

उधर,पति को तीर्थस्थल पर दिया दगा

सामोद थाने में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को एक विवाहिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि जुगराजपुरा अजीतगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया कि उसका पुत्र व पुत्रवधु सामोद स्थित वीर हनुमानजी के दर्शनों के लिए 25 जून को गए थे। दोपहर बाद वे मंदिर में जाने लगे तो पुत्रवधु ने मंदिर में जाने से इंकार कर उसका नीचे ही इंतजार करने की बात कही। जब उसका पुत्र डेढ़ घंटे बाद वापस लौटा तो पुत्रवधु नदारद थी।








सेना के जवानो ने हरीतिमा का दिया सन्देश

सेना के जवानो ने हरीतिमा का दिया सन्देश



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में सीमा की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए ग्यारह सौ पोधा रोपण कर जिले में हरित क्रांति का सन्देश दिया .107 बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा शुक्रवार को मानसुन की शुरूआत होने पर बटालियन के कार्यवाहक कमाण्डेंट श्री परमिन्दर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी एंव अन्य अधिकारी और अन्य पदाधिकारीयों द्वारा 107 बटालियन की सभी सीमा चौकियों एंव बटालियन परिसर मगरा कैम्प बाडमेर(राजस्थान) को हरा भरा बनाने के लिए लगभग 1100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

सात साल बाद पुलिस आरोपी

सात साल बाद पुलिस आरोपी
जयपुर। अभी तक पुलिस लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करती रही है, लेकिन अब पुलिस के खिलाफ ही राजकार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। मामले में अदालत ने थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए सितंबर माह में तलब किया है।

यह है मामला
गांधीनगर स्थित न्यायशिखा में प्रेम प्रसंग के मामले में वष्ाü 2006 में पुलिस ने लड़की को न्यायिक अधिकारी के घर पर पेश किया। इसी दौरान लड़की के परिजनों को भी सूचना मिल गई और उन्होंने न्यायिक अधिकारी के आवास के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भी हुड़दंगियों को सूचना देने और हंगामे में साथ देने के आरोप लगे।

पुलिस ने अपनी जांच में पुलिस की भूमिका से साफ इंकार कर दिया। मामले में अधिवक्ता अजय कुमार जैन के मुताबिक सुनवाई के बाद अदालत ने पुलिस की भूमिका पर संदेह बताते हुए तत्कालीन सीआई राजेंद्र ओझा, पुलिसकर्मी कानसिंह, कैलाश नारायण सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 332, 352 और राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न मामलों में प्रसंज्ञान लेते हुए सितंबर माह में तलब करने के आदेश दिए।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर द्वारा प्रथम चरण में जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर द्वारा प्रथम चरण में जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण
थाना एवं कार्यालयों पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, दूरसंचार, राजस्थान, जयपुर श्रीमान के. नरसिम्हा राव आर्इ.पी.एस. द्वारा दिनांक 28.06.2013 एवं 29.06.2013 को जिला पुलिस जैसलमेर का वार्षिक निरीक्षण के कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 28.06.2013 को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, जैसलमेर पधारे तथा पधारने उपरान्त निरीक्षण के प्रथम चरण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर पहूच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त उच्चाधिकारियों एवं थानाधिकारियों के साथ ''अपराध गोष्ठी'' का आयोजन किया । अपराध गोष्ठी में पंकज चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के साथ रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, कल्याणमल बंजारा, वृताधिकारी वृत पोकरण, फाउलाल उप अधीक्षक पुलिस, सुनील पंवार उप अधीक्षक पुलिस एवं जिले के समस्त थानाधिकारी उपसिथत रहे। अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के हालात एवं जिले की व बार्डर एरिया की कानून शांति व्यवस्था के बारे में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, को रूबरू किया तथा आवश्यक निर्देश प्राप्त किये। अपराध गोष्ठी के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा जिले में घटित सम्पति संबंधी अपराधों विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा जिले के स्थार्इ वारंटियों, भगोडो एवं पीओएस को गिरफतार करने के निर्देश दिये। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लावे। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, समस्त अधिकारियों को आपसी समन्यव बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बाड़मेर जिला प्रशासन .....कचहरी परिसर से आज के समाचार



अमेरिका में स्थानीय प्रशासन को परखा
जिला प्रमुख मदन कौर ढार्इ माह की अमेरिका यात्रा से लौटी

बाडमेर, 28 जून। जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर अपनी करीब ढार्इ माह की अमेरिका यात्रा के पश्चात शुक्रवार को बाडमेर लौट गर्इ तथा उन्होने जिला प्रमुख का कार्यभार पुन: ग्रहण कर लिया ।

जिला प्रमुख गत 19 अप्रेल को विदेश यात्रा के तहत अमेरिका गर्इ थी। इस दौरान उन्होने अमेरिका के 7 विभिन्न राज्यों की यात्रा की तथा वहां की प्रशासनिक तथा संवैधानिक कार्य प्रणाली का अध्ययन किया तथा विकसित देश के विभिन्न आयामों की विस्तृत जानकारी हासिल की। जिला प्रमुख इस दौरान आकोया, मिसिसिपी, मिसिगन, न्यूजर्सी, वर्जिनिया गर्इ। जिला प्रमुख ने अमेरिका में शासन पद्धति का अध्ययन किया तथा उन्होने विशेषत: स्थानीय प्रशासन की कार्य प्रणाली, निर्वाचन पद्धति तथा इसमें जन भागीदारी के विभिन्न पहलुओं का आंकलन किया। उन्होने अमेरिका की काउन्टी पद्धति की भारतीय स्थानीय शासन पद्धति से तुलना की। काउन्टी के मेयर, पार्षदों के निर्वाचन पद्धति तथा विकास के संबंध में प्रस्तावों तथा उनकी परिणिती की कार्यप्रणाली की भी जानकारी ली तथा काउन्टी की कार्यपालिका के पहलुओं की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होने अमेरिका जैसे विकसित देश में आम जन की जीवन पद्धति को भी नजदीक से देखा तथा वहां की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, न्याय पद्धति, कानून व्यवस्था, पुलिस की कार्य प्रणाली, राज्यों तथा संघ की कार्यपालिका तथा विधायिका की कार्यप्रणाली को भी बारिकी से देखा।

-0-

सतर्कता समिति की बैठक में पांच प्रकरणों का निस्तारण
बाडमेर, 28 जून। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की शुक्रवार को आयोजित बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत 14 प्रकरणों पर विस्तृत विचार विमर्श के पश्चात पांच प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने की।

इस अवसर पर समिति ने सभी प्रकरणों पर बिन्दुवार चर्चा की तथा जांच रिपोर्ट व जांच अधिकारी से प्रकरणों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक पूछताछ की। इस दौरान दानजी की होदी के हुकमाराम दर्जी द्वारा सात महिनों की पेंशन पोस्टमैन द्वारा हडपने के प्रकरण में पेंशन का भुगतान होने के बाद प्रकरण निस्तारित कर दिया गया तथा आरोपी को विभाग द्वारा आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कृष्ण कुमार जैन द्वारा गलत पटटा जारी करने के प्रकरण में शिकायत को वापिस लेने पर प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया। वहीं पांधी का निवाण के हनीफ द्वारा छल पूर्वक ऋण उठाने की शिकायत पर जांच के पश्चात आरोपी व्यवस्थापक के विरूद्ध कार्यवाही करने पर प्रकरण निस्तारित कर दिया गया। इसी तरह महावीर नगर में दुग्ध डेयरी के लिए बूथ लगाने के लिये भाखरसिंह के प्रकरण में नियमानुसार अनापति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने के कारण निस्तारित कर दिया गया। इसी तरह बायतु तहसील के सुरालिया में श्रीमती चम्पा के टांका निर्माण में भुगतान नहीं होने के प्रकरण को भुगतान हो जाने के कारण निस्तारित कर दिया गया। अन्य प्रकरणों में जांच लमिबत होने के कारण संबंधित जांच अधिकारियों को तुरन्त जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल समेत संबंधित अधिकारी तथा समिति के सदस्य उपसिथत थे।

-2-

परिवार कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 28 जून। जिला प्रशासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से जुलार्इ माह में जिले में विभिन्न स्थानों पर परिवार कल्याण शिविरों को आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविरों में परिवार कल्याण के साथ साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी।

अति0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डा. जितेन्द्रसिंह ने बताया कि 4 जुलार्इ को राणीगावं, 5 को नोखडा, 6 को कवास व बालोतरा, 7 को समदडी व बिशाला, 8 को गडरारोड, 9 को शिव व पाटोदी, 10 को बायतु, 11को रामसर व सिवाना, 12 को चौहटन व कल्याणपुर, 13 को सिणधरी व मण्डली, 14 को पचपदरा व तारातरा, 15 को भीयाड, 16 को गुडामालानी व जसोल, 17 को गिडा व गिराब, 18 को राणीगांव, 19 को नोखडा, 20 को धोरीमना व बालोतरा, 21 को कवास व समदडी, 22 को बिशाला व कितनोद, 23 को गडरारोड व नवातला, 24 को शिव व सिवाना, 25 को बायतु व जसोल, 26 को रामसर व पचपदरा, 27 को चौहटन व कल्याणपुर, 28 को गुडामालानी, 29 को सिणधरी तथा 30 जुलार्इ को धोरीमना में परिवार कल्याण शिविर का आयोंजन किया जाएगा।

-0-

बैठक 3 जुलार्इ को
बाडमेर, 28 जून। बाडमेर में 16 अगस्त से 25 अगस्त, 13 तक आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली के संबंध में व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 3 जुलार्इ को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

-0-

नुक्कड नाटकोें से समपार फाटकों के खतरे से अवगत कराया
बाडमेर, 28 जून। उतर पशिचम रेल्वे जोधपुर मण्डल के कलाकारों ने गडरारोड में आम जनता को जागरूक करने के लिए संरक्षा एवं सुरक्षा पर आधारित नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक सचिव संजीव बोराणा ने बताया कि मण्डल रेल प्रबन्धक राजेन्द्र जैन के निर्देशानुसार व डी.एस.ओ. नीरज शर्मा के मार्ग दर्शन में जोधपुर मण्डल में मानव रहित समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न रेल्वे स्टेशनों की परिसीमा में आने वाले मानव रहित समपार फाटकों के समीप के क्षेत्रों में रेल्वे की सांस्कृतिक टीम के द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन कर पेम्पलेट बांटकर व पोस्टरों की सहायता से संरक्षा एवं सुरक्षा के प्रति आम जनता को जागरूक कर दुर्घटनाओं की रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है। नाटक की तीन कडियों ''प्रथम कडी में बारात की बस, द्वितीय कडी में मोबार्इल का दुरूपयोग एवं तृतीय कडी में मजदूरों का ट्रेक्टर '' प्रस्तुत किया गया। नुक्कड नाटक में मुख्य भूमिका में देवेन्द्र व्यास (ठाकुर), दीपक सक्सेना (कडंक्टर), दिनेश चौधरी (बस ड्रार्इवर) संजीव बोराणा (ट्रेक्टर ड्रार्इवर), जय प्रकाश ( रेल ड्रार्इवर) राजेन्द्र वैष्णव (मुनीम) के साथ बन्नेसिंह, भूपेन्द्र, मंयक व्यास, प्रिन्स सोलंकी, रूपेन्द्रसिंह व रौनक पुरोहित की भूमिका एवं अभिनय सराहनीय रहा। इसमें गडरारोड के सरपंच शंकरसिंह की व्यवस्था एवं योगदान भी सराहनीय रहा।

-0-

जोन कमिश्नर 21 हजार की रिश्वत लेते धरा



जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जयपुर नगर निगम के मानसरोवर जोन के जोन कमिश्नर पंकज प्रभाकर को 21 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो टीम ने जोन कमिश्नर के साथ-साथ उनके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी अभिनव चतुर्वेदी ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि उनका मध्यम मार्ग मानसरोवर में मकान बन रहा है। नगर निगम के जोन कमिश्नर समय पर निर्माण कार्य नियमानुसार न होने की धमकी देकर पहले ही एक लाख रूपए ले लिए थे। जिसके बाद अभिनव के मकान की दूसरी मंजिल की छत पड़ रही थी,तब जोन कमिश्नर ने एक लाख रूपए की मांग की।शिकायत पर ब्यूरो टीम ने पंकज प्रभाकर को 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्रभाकर के साथ उनके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम काईवाई की जा रही है।

सावा में उपद्रव,दुकानें-वाहन फूंके

सावा में उपद्रव,दुकानें-वाहन फूंके
चित्तौड़गढ़। शहर के निकटवर्ती सावा गांव में शुक्रवार सुबह दुर्घटना में युवक की मौत के बाद तीन डम्पर फूंक दिए गए। मामले ने बाद में साम्प्रदायिक उपद्रव का रूप धारण कर लिया। बस स्टैण्ड पर दुकानों व दुपहिया वाहनों में आग के बाद दोनों समुदायों के लोग भिड़ गए। एक समुदाय के पथराव व फायरिंग में दो जनों के जख्मी होने की सूचना है।

पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को खदेड़ा। जिला कलक्टर सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर ही डटे थे। कस्बे में कर्फ्यू के हालात थे। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्नौज मार्ग पर एक डम्पर की टक्कर से सुबह बाइक सवार उदयलाल(22) पुत्र ओगड़ मेघवाल मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां एक डम्पर को आग लगा दी।

इधर,बस स्टैण्ड पर दूसरे समुदाय के लोग एकत्र हो गए। इस बीच,ग्रामीणों ने दो और डम्पर फूंक दिए और बस स्टैण्ड की ओर बढ़ गए। यहां दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए। आधा दर्जन दुकानों व दो दर्जन से अधिक दुपहिया वाहनों को आग लगा दी गई।

समुदाय विशेष की पथराव के बाद फायरिंग से दो जने जख्मी हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज व आसू गैस छोड़कर लोगों को वहां से खदेड़ा। दोपहर साढ़े बारह बजे तक शव नहीं उठाया गया और महिलाएं शव को घेरे हुए थी। मौके पर आसपास के सभी थानाधिकारियों व जाप्ता तैनात है।

बाड़मेर पर्यवेक्षको के सामने दावेदारों ने नहीं दिखाया



राजस्थान इस साल होने वाले विधानसभा चुनावो की सरगर्मिया शरू हो गई सतारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा चुनावो की उम्मीदवारी के लिए मतदाताओं की मंशा जानने के उदेश्य से केन्द्रीय कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की सात विधानसभा सीटो पर उम्मीदवारी कर रहे लोगो के प्रति जनता मतदाता और पार्टी के कार्यकर्ता उनके बार में क्या सोचते है इस बारे में पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओ से बात कर वर्तमान विधयाक के प्रति उनका
क्या रुख है इस पर एक रिपोट तेयार कर रह है बाड़मेर जिले की बाड़मेर विधानसभा से वर्तमान कांग्रेस मेवाराम जैन ,शिव विधानसभा से वर्तमान विधायक और मंत्री अमीन खान ,हादी परिवार की और से वर्तमान चोह्टन प्रधान शमा बानो,पचपदरा विधानसभा वर्तमान विधायक मदन प्रजापत और कांग्रेस के युवा नेता ठाकराराम माली ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की शनिवार को यह पर्यवेक्षक गुढ़ामालानी,चोह्टन और सिवाना विधानसभा पर मतदाताओ की नब्ज टटोलेगे पर्यवेक्षक अपनी रिपोट को कांग्रेस हाई कमान को सोपेगे उसके बाद हाई कमान उमीदवार के नाम पर अपनी मुहर लगाएगे पर्यवेक्षक से जब मीडिया ने बातचीत करने चाही तो पर्यवेक्षक का कहना था कि हाई कमान ने इस बारे में मीडिया से बातचीतकरने पर रोक लगा रखी है इस मोके पर बाड़मेर सर्किट हॉउस में कांग्रेस के मंत्री ,विधायक,प्रधान ,सरपंच नगरपरिषद की सभापति पार्षद सहित कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ताओ का जमावड़ा नजर आया