शुक्रवार, 28 जून 2013

जोन कमिश्नर 21 हजार की रिश्वत लेते धरा



जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जयपुर नगर निगम के मानसरोवर जोन के जोन कमिश्नर पंकज प्रभाकर को 21 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो टीम ने जोन कमिश्नर के साथ-साथ उनके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी अभिनव चतुर्वेदी ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि उनका मध्यम मार्ग मानसरोवर में मकान बन रहा है। नगर निगम के जोन कमिश्नर समय पर निर्माण कार्य नियमानुसार न होने की धमकी देकर पहले ही एक लाख रूपए ले लिए थे। जिसके बाद अभिनव के मकान की दूसरी मंजिल की छत पड़ रही थी,तब जोन कमिश्नर ने एक लाख रूपए की मांग की।शिकायत पर ब्यूरो टीम ने पंकज प्रभाकर को 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्रभाकर के साथ उनके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम काईवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें