शुक्रवार, 28 जून 2013

बाड़मेर पर्यवेक्षको के सामने दावेदारों ने नहीं दिखाया



राजस्थान इस साल होने वाले विधानसभा चुनावो की सरगर्मिया शरू हो गई सतारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा चुनावो की उम्मीदवारी के लिए मतदाताओं की मंशा जानने के उदेश्य से केन्द्रीय कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की सात विधानसभा सीटो पर उम्मीदवारी कर रहे लोगो के प्रति जनता मतदाता और पार्टी के कार्यकर्ता उनके बार में क्या सोचते है इस बारे में पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओ से बात कर वर्तमान विधयाक के प्रति उनका
क्या रुख है इस पर एक रिपोट तेयार कर रह है बाड़मेर जिले की बाड़मेर विधानसभा से वर्तमान कांग्रेस मेवाराम जैन ,शिव विधानसभा से वर्तमान विधायक और मंत्री अमीन खान ,हादी परिवार की और से वर्तमान चोह्टन प्रधान शमा बानो,पचपदरा विधानसभा वर्तमान विधायक मदन प्रजापत और कांग्रेस के युवा नेता ठाकराराम माली ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की शनिवार को यह पर्यवेक्षक गुढ़ामालानी,चोह्टन और सिवाना विधानसभा पर मतदाताओ की नब्ज टटोलेगे पर्यवेक्षक अपनी रिपोट को कांग्रेस हाई कमान को सोपेगे उसके बाद हाई कमान उमीदवार के नाम पर अपनी मुहर लगाएगे पर्यवेक्षक से जब मीडिया ने बातचीत करने चाही तो पर्यवेक्षक का कहना था कि हाई कमान ने इस बारे में मीडिया से बातचीतकरने पर रोक लगा रखी है इस मोके पर बाड़मेर सर्किट हॉउस में कांग्रेस के मंत्री ,विधायक,प्रधान ,सरपंच नगरपरिषद की सभापति पार्षद सहित कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ताओ का जमावड़ा नजर आया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें