बुधवार, 30 मार्च 2016

झालावाड़ की ख़बरें झालावाड़ जिले से आज की ख़बरें

झालावाड़ की ख़बरें झालावाड़ जिले से आज की ख़बरें 
पालनहार लाभार्थियों की सूचना भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जायेगी
झालावाड़ 30 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही पालनहार योजना के लाभार्थियों की सीडिंग भामाशाह प्लेटफार्म से करने के निर्देश दिये हैं।

उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री आर एस बैरवा ने बताया कि जिला कलक्टर ने इस कार्य को त्वरित गति से सम्पन्न करने के लिये समस्त उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को निर्देश दिये हैं कि वे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन की प्रगति से जिला कलक्टर को अवगत करायें।

---00---

राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन
झालावाड़ 30 मार्च। राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार 30 मार्च को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में किया गया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं अवलोकन के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान का निर्माण अपने आप मंे अद्भुत एवं बडी घटना थी जिसके पीछे हमारे देश के नेताओं का अतुल परिश्रम एवं बड़ी सोच निहित है। उन्होंने स्वतंत्राता सेनानियों को स्मरण करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी मंे उनके चित्रा भी सम्मिलित किये गये हैं जिससे हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्र्यांे के महत्वपूर्ण चित्रा प्रदर्शनी मंे सम्मिलित करने के लिये भी प्रशंसा की। ज्ञातव्य है कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान के निर्माण के विभिन्न चरण, राजस्थान उद्घाटन के चित्रा, स्वतंत्राता सेनानियों के चित्रा तथा झालावाड़ जिले में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई है। साथ ही राजस्थान के सम्बन्ध में विभिन्न तथ्यों की भी जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी 5 अप्रेल तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आमजन के लिये खुली रहेगी।

इस अवसर पर पिड़ावा प्रधान श्री कन्हैया लाल पाटीदार, झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, एसबीबीजे के सहायक महाप्रबन्धक श्री एच पी सुमन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक जैन, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, असनावर तहसीलदार श्रीमती मनीषा तिवारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी, वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श अधिकारी विजय माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

--00--

आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रमा गौतम ने बताया कि 1 अप्रेल से 30 सितम्बर 2016 तक जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

------

पोलीटेक्निक महाविद्यालय के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। राजकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान का ग्रीष्मकालीन समय 1 अप्रेल 2016 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है।

उन्होंने बताया कि समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का समय संस्थान समय से आधा घण्टा पूर्व प्रातः 7.30 बजे रहेगा।

------

एसआरजी चिकित्सालय एवं जनाना अस्पताल के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय झालावाड़ के अधीक्षक ने बताया कि एसआरजी चिकित्सालय एवं श्रीमती हीराकुंवर बा महिला चिकित्सालय झालावाड़ मंे आउटडोर मंे रोगियों को देखने का समय 1 अप्रेल 2016 से प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा एवं समस्त राजकीय अवकाशों के दिनों मंे प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

------

झालावाड़ चिकित्सक कुपोषित बच्चों के इलाज पर समुचित ध्यान दें - जिला कलक्टर



झालावाड़ चिकित्सक कुपोषित बच्चों के इलाज पर समुचित ध्यान दें

- जिला कलक्टर

सीटी स्कैन मशीन तुरन्त ठीक करवाने के निर्देश


झालावाड़ 30 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में नियुक्त चिकित्सकों का आह्वान किया है कि वे कुपोषित बच्चों के उपचार पर ध्यान केन्द्रित करें।

जिला कलक्टर आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में झालावाड हॉस्पीटल तथा मेडिकल कॉलेज सोसाइटी की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं उनसे आशा की जाती है कि वे मरीजों के हित को सर्वोपरि ध्यान में रखकर सेवा करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में विगत कुछ दिन से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन को तुरंत ठीक करायें।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र का उपयोग फील्ड में कार्यरत एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं के लिये प्रशिक्षण, व्याख्यान आदि के लिये करें तथा चिकित्सा क्षेत्र के अनुभवी विद्वानों, शिक्षकों एवं चिकित्सकों के व्याख्यान आयोजित करवायें। एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता खण्ड मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आकर ये व्याख्यान सुन सकती हैं।

जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पतालों में सुलभ शौचालय अथवा अन्य संस्थाओं द्वारा चल रहे शौचालय एवं सुविधाएं 24 घण्टे चालू रहें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में प्रतिवर्ष होने वाले लगभग 36 हजार प्रसवों में बेबीकिट अनिवार्य रूप से दें। इसके लिये बाजार से कपड़ा खरीदकर महिला स्वयं सहायता समूहों से किट तैयार करवायें तथा उसे सरकारी अस्पताल में ही ऑटोक्लेव करायें।

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिये जो बजट घोषणा की गई हैं तथा 28 मार्च को जिले में हुए उनकी यात्रा के दौरान जो निर्देश दिये गये हैं, उनकी अनुपालना के लिये त्वरित कदम उठायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में एबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है। इसके लिये समस्त आवश्यक तैयारियां अभी से पूरी करें साथ ही पीजी हॉस्टल निर्माण, कॉटेज वार्ड निर्माण तथा रिहायशी क्वार्टरों के निर्माण के लिये बजट आवंटन हेतु सरकार को चिट्टी लिखें तथा बजट प्राप्त होते ही टेण्डर जारी करने की प्रक्रिया आरम्भ करें।

आज की बैठक में अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर. के. आसेरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. के. शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, कोषाधिकारी गुप्ता सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।

बाड़मेर, मोतीसरा के कलाकारांे ने देखी राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी



बाड़मेर, मोतीसरा के कलाकारांे ने देखी  राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी
बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे आयोजित प्रदर्शनी का बुधवार को मोतीसरा से आए गेर दल के कलाकारांे ने अवलोकन किया। इस दौरान सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी ने राजस्थान की स्थापना एवं विकास से जुड़े विविध पहलूआंे से अवगत कराया।

सूचना केन्द्र मंे मोतीसरा टीम लीडर तगाराम मेघवाल की अगुवाई मंे पहुंचे कलाकारांे ने राजस्थान की स्थापना, महापुरूषांे, ऐतिहासिक महत्व, महापुरूषांे एवं महानायकांे एवं अब तक हुए विकास के सफर के बारे मंे जानकारी ली। कलाकारांे ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बताया कि उनको पहली बार एक स्थान पर राजस्थान से संबंधित जानकारी देखने को मिली।

पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 5 अप्रेल को
बाड़मेर, 30 मार्च। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 5 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे उनके चेम्बर मंे रखी गई है।

सहायक निदेशक ने बताया कि इस बैठक मंे पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

जालोर भजन संध्या में लोक भजन गायकों ने बनाया भक्तिमय माहौल



जालोर भजन संध्या में लोक भजन गायकों ने बनाया भक्तिमय माहौल
जालोर 30 मार्च - राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को वीरम मंच पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भजन संध्या में जालोर जिले के अनेक लोक भजन गायकों ने विभिन्न देवी देवताओं के लोक भजन तथा गुरू वन्दनाओं आदि की आकर्षक प्रस्तुतियाॅं देकर माहोल को भक्तिमय बना दिया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, उप पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, नगर परिषद के आयुक्त अर्जुनदान देथा तथा उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी की उपस्थिति में आयोजित भजन संध्या में माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल्लन कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारभ्भ किया गया तत्पश्चात जालोर जिले के ख्याति प्राप्त लोक भजन गायक जोग भारती ने गुरू की महिमा पर आधारित ‘‘ कुण गुरू, कुण चेला....... कुण है ठाकर कुण है चाकर...... पांच तत्व री बनी पोटली, एक दिन जासी आदि लोक भजन सुनाकर कार्यक्रम को ऊॅचाईयाॅ प्रदान की वही श्रीमती मधु शर्मा के साथ उन्होनें चैसठ जोगणी देवरिये रम जाये...... आकर्षकक युगल भजन की प्रस्तुती की।

भजन संध्या में सांचैर तहसील क्षेत्रा के सरनाऊ के बाल कलाकर सुरेश लौहार ने अपनी बाल मंडली के साथ ‘‘ ओ मन मारूो कागा सरूपी.......भजन की बेहत्तर प्रस्तुती देकर उपस्थित श्रौताओं का मन मोह लिया वही सामतीपुरा से आये लोक गायक वालाराम चैधरी ने सतगुरू की आराधना, रामा ग्राम के भजन गायक सुखदेव सेन ने गणपति व गुरू वन्दना, जालोर के राजू वैष्णव ने चालो सतसंग में..... एवं जालोर के ही ललित वैष्णव ने कृष्ण भक्ति पर तथा फारूख शेख दीवाना ने खम्मा खम्मा म्हारी रूणिचे रा धणी.....आदि भजन सुनाये जबकि जालोर फुटरमल शर्मा ने भी लोक भजन की प्रस्तुति दी। भजन सन्ध्या के अन्त में लोक भजन गायकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर जालोर के जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, पार्षद श्रीमती रेखा माली, साहित्यकार परमानन्द भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

----000----

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम रिदवा मंे रत्रि चैपाल में सुने अभाव अभियोग

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम रिदवा मंे रत्रि चैपाल में सुने अभाव अभियोग
वंचित घरों में शौचालय निर्माण कराने की दी सीख


जैसलमेर, 30 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत हमीरा के ग्राम रिदवा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव - अभियोग सुने एवं जन सम्सयाआंे से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किये एवं उनसे ही प्रार्थना पत्रों के संबंध क्या व कितने दिन में कार्यवाही हो सकती उसकी जानकारी ग्रामीणांे को मौकेे पर ही प्रदान कराई। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही अन्य सरकारी सेवाओं की ग्रामीणों से जानकारी भी ली।
जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों की ग्रामीणों को जानकारी दी एवं कहा कि जिन घरों में अभी शौचालय का नियमित नहीं कराया। उन लोगो को शौचालय की जीवन की आवष्यकता महसूस करते हुए शीध्र ही घरों में शौचालय का निर्माण की सीख दी एवं पूरी पंचायत को बेहतरीन बनाने की सलाह दी। रात्रि चैपाल मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, कैलाष चंद्र शर्मा, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, सरपंच हमीरा आनंद सिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष श्रीमती आरती पटिन स्वर्गीय दुर्जनराम जो की विद्युत वितरण निगम का कर्मचारी था एवं उसकी मृत्यु 19 जनवरी 2010 को हो गई। जिसके संबंध में उसके परिजनों ने विधवा आरती को अनुकम्पा नोकरी दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उसने बताया कि विधवा आरती अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय में शैक्षणिक योेग्यता के साथ दस्तावेज पेष कर दे ताकि उसको अनुकम्पा नोकरी दिलाने के संबंध में कार्यवाही की जा सके।
इसी प्रकार बेलदार की ढाणी के वांसिदांे ने विद्युत पोल के ताण वाले तार में करंट आने की बात कही। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एक सप्ताह इंसूलेंटर लगाने की व्यवस्था कर दी जायेगी बाद में यह समस्या नही आयेगी। वही मेघवालो के वास में लोगो ने वार्ती के बीच विद्युत ट्रांसर्फारमर को हटाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसकी जांच कर ट्रांसफार्मर षिफ्ट की कार्यवाही कराई जाएगी।
इन्हांेने रखी समस्याएं
जिला कलक्टर के समक्ष सवाई सिंह ने हमीरा से रिदवा सडक का नवीनीकरण कराने, बेलदारो की ढाणी के लोगो ने रिदवा से ढाणी तक सडक निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी ने बताया कि हमीरा से रिदवा व राष्ट्रीय मार्ग तक सडक का नवीनीकरण क प्रस्ताव लिया गया है स्वीकृति मिलने पर इस सडक का नवीनीकरण करवा दिया जायेगा।
नकताराम मेधवाल ने घर के आगे बरसाती पानी के निकासी का स्थाई समाधान कराने, अगराराम व जीवणाराम ने बीपीएल सूची में नाम जुडवाने , रिदवा के ग्रामीणों ने उच्च प्राथमिक विधालय को माध्यमिक विधालय में क्रमोन्नत कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। इस संबंध में विकास अधिकारी ने सरपंच को नाली के प्रस्ताव लेकर उसका निर्माण कर पाकर बरसाती पानी की निकासी का स्थाई समाधान कराने से कहा। जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिदवा मंे माध्यमिक विधालय क्रमोन्नत का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चूका हैै।
अधिकारियों ने दी योजनाआंे की जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता चैहान, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, डीईओ प्रारंभिक प्रतापसिंह कसवा ने अपने - अपने विभाग की संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका ग्रामीणों का लाभ उठाने का आग्रह किया।
---000---

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई विविध प्रतियोगिताएं
जैसलमेर, 30 मार्च/राजस्थान स्थापना दिवस 2016 के अवसर पर अमर षहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में भाषण एवं ड्राईंग-पेटिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में महेषदान प्रथम व जितेन्द्र माली द्वितीय रहे। महिला वर्ग में रोनक व्यास प्रथम व पुजा सारस्वत द्वितीय रहे। चित्रकला (ड्राईंग-पेटिंग) महिला वर्ग में आफरीन प्रथम व हस्तु द्वितीय। क्विज प्रतियोगिता मे तुलसीदास प्रथम व बलदेव द्वितीय स्थान पर रहें। सयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री नवलकिषोर गोयल ने सभी संयोगियों केा राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई देते हुए प्रतियोगिता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।
---000---