बुधवार, 30 मार्च 2016

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम रिदवा मंे रत्रि चैपाल में सुने अभाव अभियोग

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम रिदवा मंे रत्रि चैपाल में सुने अभाव अभियोग
वंचित घरों में शौचालय निर्माण कराने की दी सीख


जैसलमेर, 30 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत हमीरा के ग्राम रिदवा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव - अभियोग सुने एवं जन सम्सयाआंे से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किये एवं उनसे ही प्रार्थना पत्रों के संबंध क्या व कितने दिन में कार्यवाही हो सकती उसकी जानकारी ग्रामीणांे को मौकेे पर ही प्रदान कराई। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही अन्य सरकारी सेवाओं की ग्रामीणों से जानकारी भी ली।
जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों की ग्रामीणों को जानकारी दी एवं कहा कि जिन घरों में अभी शौचालय का नियमित नहीं कराया। उन लोगो को शौचालय की जीवन की आवष्यकता महसूस करते हुए शीध्र ही घरों में शौचालय का निर्माण की सीख दी एवं पूरी पंचायत को बेहतरीन बनाने की सलाह दी। रात्रि चैपाल मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, कैलाष चंद्र शर्मा, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, सरपंच हमीरा आनंद सिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष श्रीमती आरती पटिन स्वर्गीय दुर्जनराम जो की विद्युत वितरण निगम का कर्मचारी था एवं उसकी मृत्यु 19 जनवरी 2010 को हो गई। जिसके संबंध में उसके परिजनों ने विधवा आरती को अनुकम्पा नोकरी दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उसने बताया कि विधवा आरती अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय में शैक्षणिक योेग्यता के साथ दस्तावेज पेष कर दे ताकि उसको अनुकम्पा नोकरी दिलाने के संबंध में कार्यवाही की जा सके।
इसी प्रकार बेलदार की ढाणी के वांसिदांे ने विद्युत पोल के ताण वाले तार में करंट आने की बात कही। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एक सप्ताह इंसूलेंटर लगाने की व्यवस्था कर दी जायेगी बाद में यह समस्या नही आयेगी। वही मेघवालो के वास में लोगो ने वार्ती के बीच विद्युत ट्रांसर्फारमर को हटाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसकी जांच कर ट्रांसफार्मर षिफ्ट की कार्यवाही कराई जाएगी।
इन्हांेने रखी समस्याएं
जिला कलक्टर के समक्ष सवाई सिंह ने हमीरा से रिदवा सडक का नवीनीकरण कराने, बेलदारो की ढाणी के लोगो ने रिदवा से ढाणी तक सडक निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी ने बताया कि हमीरा से रिदवा व राष्ट्रीय मार्ग तक सडक का नवीनीकरण क प्रस्ताव लिया गया है स्वीकृति मिलने पर इस सडक का नवीनीकरण करवा दिया जायेगा।
नकताराम मेधवाल ने घर के आगे बरसाती पानी के निकासी का स्थाई समाधान कराने, अगराराम व जीवणाराम ने बीपीएल सूची में नाम जुडवाने , रिदवा के ग्रामीणों ने उच्च प्राथमिक विधालय को माध्यमिक विधालय में क्रमोन्नत कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। इस संबंध में विकास अधिकारी ने सरपंच को नाली के प्रस्ताव लेकर उसका निर्माण कर पाकर बरसाती पानी की निकासी का स्थाई समाधान कराने से कहा। जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिदवा मंे माध्यमिक विधालय क्रमोन्नत का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चूका हैै।
अधिकारियों ने दी योजनाआंे की जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता चैहान, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, डीईओ प्रारंभिक प्रतापसिंह कसवा ने अपने - अपने विभाग की संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका ग्रामीणों का लाभ उठाने का आग्रह किया।
---000---

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई विविध प्रतियोगिताएं
जैसलमेर, 30 मार्च/राजस्थान स्थापना दिवस 2016 के अवसर पर अमर षहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में भाषण एवं ड्राईंग-पेटिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में महेषदान प्रथम व जितेन्द्र माली द्वितीय रहे। महिला वर्ग में रोनक व्यास प्रथम व पुजा सारस्वत द्वितीय रहे। चित्रकला (ड्राईंग-पेटिंग) महिला वर्ग में आफरीन प्रथम व हस्तु द्वितीय। क्विज प्रतियोगिता मे तुलसीदास प्रथम व बलदेव द्वितीय स्थान पर रहें। सयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री नवलकिषोर गोयल ने सभी संयोगियों केा राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई देते हुए प्रतियोगिता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें