बाड़मेर, मोतीसरा के कलाकारांे ने देखी राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी
बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे आयोजित प्रदर्शनी का बुधवार को मोतीसरा से आए गेर दल के कलाकारांे ने अवलोकन किया। इस दौरान सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी ने राजस्थान की स्थापना एवं विकास से जुड़े विविध पहलूआंे से अवगत कराया।
सूचना केन्द्र मंे मोतीसरा टीम लीडर तगाराम मेघवाल की अगुवाई मंे पहुंचे कलाकारांे ने राजस्थान की स्थापना, महापुरूषांे, ऐतिहासिक महत्व, महापुरूषांे एवं महानायकांे एवं अब तक हुए विकास के सफर के बारे मंे जानकारी ली। कलाकारांे ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बताया कि उनको पहली बार एक स्थान पर राजस्थान से संबंधित जानकारी देखने को मिली।
पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 5 अप्रेल को
बाड़मेर, 30 मार्च। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 5 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे उनके चेम्बर मंे रखी गई है।
सहायक निदेशक ने बताया कि इस बैठक मंे पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें